- क्या आप अपने वजन को लेकर चिंतित हैं?
- क्या आप वजन कम करने के लिए सिर्फ डायट को काफी मानते हैं?
- अगर हां, तो आपको अपनी सोच बदलने की जरूरत है।
जी हां, सिर्फ डायट को कंट्रोल कर वजन कम करना संभव नहीं है।
आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपका वजन कंट्रोल नहीं हो पा रहा।
रिसर्च के मुताबिक, पेट के कुछ ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो वजन को बढ़ाने और कम करने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं।
कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के न्यूट्रिशन, एक्सरसाइज और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के शोधकर्ताओं के अनुसार,
हमारे शरीर में गट बैक्टीरिया का एक हिस्सा ये भी तय करता है कि व्यक्ति किन परिस्थितियों में कितना वजन कम कर सकता है।
इसका मतलब ये हुआ कि डायटिंग के जरिए फिट होने का फंडा जरूरी बहोई की हर बार काम करे|
स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने 62 अधिक वजन वाले लोगों पर शोध किया।
शोध के दौरान प्रतिभागियों को न्यू नॉर्डिक डायट (साग, जामुन और साबुत अनाज सहित) और औसत डेनिश डायट (मांस, अंडे, सलाद, कॉफी लेकिन अनाज नहीं) खाने को दिया गया।
कैसे किया अदनान सामी ने अपने 200 किलो वजन को 70 में कनवर्ट
- इन प्रतिभागियों को इनके शरीर में मौजूद दो अलग-अलग बैक्टीरिया प्रीवोटेला और बैक्टेरॉइड्स के आधार पर दो ग्रुपों में बांटा गया।
- शोध में पाया गया कि जिन बैक्टेरॉइड्स वाले ग्रुप में प्रीवोटेला बैक्टीरिया ज्यादा थे उन्होंने न्यू नॉर्डिक डायट के जरिए अधिक वजन कम किया।
- स्टडी के को-आर्थर प्रोफेसर आर्ने एस्ट्रुप के अनुसार
- इंसान के शरीर में मौजूद इंटेस्टाइनल बैक्टीरिया को अधिक वजन और मोटापे से जोड़कर देखा गया है।
- जबकि कुछ बैक्टीरिया के प्रदर्शन से यह पता चलता है कि
- कुछ बैक्टीरिया वजन कम करने और वजन रेगुलेट करने में मदद करते हैं।
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि कई गट बैक्टीरिया डायट के जरिए शरीर के असंतुलन को ठीक करते हैं।
जैसे- शुगर कम करने, शराब या कॉफी पीने की मात्रा में कमी करने से ऐसा संभव है।
इसके साथ ही प्री और प्रोबायोटिक्स डायट सप्लीमेंट्स के साथ लेने से भी ऐसा संभव है।
Leave a Comment