बालो का गिरना

लड़के भी पा सकते है गुड लुकिंग बाल बस करने होगें ये 5 काम

लड़के भी पा सकते है गुड लुकिंग बाल बस करने होगें ये 5 काम

कम उम्र में भी लोगो के बाल कम होते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि वह बालों पर ध्यान नहीं देते हैं और बालों की केयर नहीं करते। बाल भी हमारे शरीर का एक अहम हिस्‍सा हैं जिन्‍हें ग्रूमिंग की आवश्‍यकता भी पड़ती है।

आप खुद ही सोच सकते है कि आप किन बाल पर स्‍टाइल करेंगे जब आपके बाल ही नहीं बचेगें। सिर पर बालों का होना बहुत जरुरी है क्‍योंकि इससे हमारे अंदर का कॉन्‍फिडेंस उभरता है।

आपको कभी भी अपने बालो पर खराब या सस्‍ते प्रोडक्‍ट को यूज़ नहीं करना चाहिये। इसके अलावा हम आपको वो खास 5 चीजें बताएंगे, जिसको ध्‍यान में रख कर आप अपने बालों को सुंदर और घना बना सकते हैं।

क्‍वालिटी स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट का यूज़ करें – Use good quality styling products in hindi

खराब और सस्‍ते स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट यूज़ करने पर बालों को नुकसान पहुंचता है।

बालों में तेल जरुर लगाएं – Apply oil in the hair in hindi

आप अपने बालों में हफ्ते मे दो या तीन बार तेल जरुर लगाएं, इससे बाल झड़ना कम होंगे।

स्‍टाइलिंग के लिये अच्‍छा हेयर ड्रेसर चुनें – Choose a good hair dresser for hair styling in hindi

आपके बालों को अच्‍छा लुक देने के लिये आपका हेयर ड्रेसर काफी मदद कर सकता है। आपका हेयर ड्रेसर अपने एक्‍सपीरियंस से आपको बताएगा कि आप अपने बालों को किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।

बालों पर उंगलियों को कंघी की तरह यूज़ कर सकते है – finger on the hair can be used like comb in hindi

कहते हैं कि यदि आप अपने बालों को कंघी से झाडेंगे तो आपके उलझे बाल सीधे टूट जाएंगे। इसलिये सबसे पहले उंगलियों से बालों को सुलझाएं और फिर कंघी घुमाए।

बालों को रोजाना धोएं – Wash hair everyday in hindi

आप चाहें तो रोजाना कंडीशनर ना लगाएं मगर बालों को रोजाना धोना बहुत जरुरी है। इससे स्‍कैल्‍प की गंदगी निकलेगी।और सिर साफ रहने से रुसी भी नहीं होगी|

Leave a Comment

3 Comments

Subscribe for daily wellness inspiration