Wearing Bra Benefits and Side effects in Hindi ब्रा लड़कियों और महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला अंडरगारमेंट है जिसे महिलाएं स्तनों का आकार सही रखने के लिए पहनती है। ब्रा पहनने के कई तरह के फायदे होते हैं लेकिन गलत साइज़ और तरीके से ब्रा पहनने पर इसके नुकसान भी हो सकते हैं। अंडरवियर की तरह ब्रा भी एक महत्वपूर्ण अंडरगारमेंट होता है जिसके बिना कपड़ों की फिटिंग अच्छी नहीं आती है। आज के लेख में आप जानेंगी ब्रा पहनने के फायदे और ब्रा पहनने के नुकसान (Bra Benefits and Side effects in Hindi) के बारे में।
ब्रा पहनने से महिलाओं को चलने-फिरने, घूमने, दौड़ने और एक्सरसाइज आदि करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। ब्रा पहनने को लेकर अक्सर कई लड़कियों में भ्रांति की स्थित बनी रहती है। कई महिलाएं अपनी सुविधानुसार ब्रा पहनना या न पहनना चुन सकतीं हैं। ब्रा पहनने का मुख्य मकसद स्तनों को सहारा देना होता है इसलिए महिलाओं को अपने स्तनों के आकार के हिसाब से सही साइज की ब्रा चुननी चाहिए। लेकिन इसके साथ ही उन्हें ब्रा पहनने के फायदे व नुकसान को भी ध्यान में रखना चाहिए।
लड़कियों और औरतों में ब्रा को पहनने से जहां स्तनों का आकार सही रहने और ब्रैस्ट स्वस्थ रहने जैसे फायदे होते हैं वहीं ब्रा को पहनने से रक्त संचार बाधित होने जैसे तमाम नुकसान भी होते हैं। कपड़ों और फैशन के साथ-साथ कंफर्ट के हिसाब से महिलाएं अलग-अलग प्रकार की ब्रा पहन सकती हैं। वायर ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा, केज़ ब्रा, पैडेड ब्रा जैसे ब्रा के अलग-अलग प्रकार मार्केट में मौजूद हैं। इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि महिलाओं के लिए ब्रा पहनना क्यों जरुरी होता है और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं ब्रा पहनने से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में।
(और पढ़े – स्तन बढ़ाने के घरेलू उपाय)
विषय सूची
1. ब्रा पहनने के फायदे – Health benefits of wearing bra in Hindi
- ब्रा पहनने के फायदे स्तन ढ़ीले नहीं होते है – Benefits of wearing bra reduce breast sagging in Hindi
- स्पोर्ट्स ब्रा पहनने के फायदे आरामदायक एहसास के लिए- Benefits of wearing a bra is comfortable in Hindi
- ब्रा पहनने के लाभ स्तनों के दर्द को कम करने में – Wearing bra Benefits reduce breast pain in Hindi
- स्पोर्ट्स ब्रा के फायदे सर्जरी के बाद – Sports bras are healers after cosmetic surgery in Hindi
- ब्रा पहनने के फायदे मुद्रा सही रहती है – Benefits of wearing bra improves posture in Hindi
- शरीर आकर्षक दिखता है ब्रा पहनने से – Benefits of wearing a bra for good looks in Hindi
2. ब्रा पहनने के नुकसान- Side effects of wearing a bra in Hindi
- ब्रा पहनने के नुकसान स्तनों में दर्द होना – Side Effects of bra can cause Breast Pain in Hindi
- रात में ब्रा पहनने के नुकसान से रक्त संचार कम होता है – Side Effects of bra reduce blood circulation in Hindi
- टाइट ब्रा पहनने के नुकसान कंधों में दर्द होता है – Wearing bra can cause shoulder pain in Hindi
- ब्रा पहनने के नुकसान से गर्मी में परेशानी होती है – Side Effects of bra make you uncomfortable in Hindi
ब्रा पहनने के फायदे – Health benefits of wearing bra in Hindi
ब्रा पहनने के क्या-क्या लाभ होते है, आइये इस लेख के माध्यम से ब्रा पहनने के फ़ायदों को ठीक से समझें ताकि इस विषय में आप अधिक जागरूक बन सकें –
ब्रा पहनने के फायदे स्तन ढ़ीले नहीं होते है – Benefits of wearing bra reduce breast sagging in Hindi
समय और उम्र के साथ-साथ महिलाओं के स्तन ढ़ीले होते जाते हैं। स्तन जैसे-जैसे ढ़ीले होते हैं वैसे-वैसे लटकने लगते हैं और उनका आकार बिगड़ जाता है। स्तनों का आकार जितना बड़ा होता है उनके ढ़ीले होने का खतरा उतना ही ज्यादा होता है। ब्रा पहनने से स्तनों को प्रभावी सपोर्ट मिलती है, फ्रांस में लम्बे समय तक ब्रा पहनने पर किए गए के अध्ययन में यह पाया गया की ब्रा पहनने से स्तनों को सहारा मिलता है जिससे वे ढ़ीले नहीं होते हैं।
स्पोर्ट्स ब्रा पहनने के फायदे आरामदायक एहसास के लिए- Benefits of wearing a bra is comfortable in Hindi
ब्रा का एक प्रकार स्पोर्ट्स ब्रा (Sports bra) भी होती है जो कि स्तनों का आकार सही बनाकर रखती है और काफी आरामदायक भी होती है। ये ब्रा पहनने से आप आसानी से एक्सरसाइज, कार्डियो, रस्सी कूदना आदि एक्सरसाइज बिना किसी परेशानी के कर सकती हैं।
सही ब्रा पहनना वास्तव में महिलाओं के लिए अधिक आरामदायक हो सकता है। यह स्तनों को शरीर के साथ मूवमेंट करने से रोकता है और स्तनों के नीचे पसीने को भी रोकता है, जो बहुत असहज हो सकता है और यहां तक कि त्वचा पर फंगल संक्रमण भी पैदा कर सकता है। व्यायाम और भारी शारीरिक म्हणत के दौरान ब्रा पहनने से वास्तव में आराम और गति बढ़ सकती है। तो ब्रा पहनने के प्राथमिक फायदों में से एक निश्चित रूप से शरीर को आरामदायक एहसास करना है।
(और पढ़े – स्तन बढ़ाने के घरेलू उपाय…)
ब्रा पहनने के लाभ स्तनों के दर्द को कम करने में – Wearing bra Benefits reduce breast pain in Hindi
ब्रा (स्पोर्ट्स ब्रा) पहनने से स्तनों की मसल्स को सहारा मिलता है जिससे एक्सरसाइज के बाद स्तनों में होने वाला दर्द कम हो जाता है। अगर एक्सरसाइज के बाद आपको स्तनों में दर्द की शिकायत होती है तो स्पोर्ट्स ब्रा पहना फायदेमंद होता है इससे आपको एक्सरसाइज करने में परेशानी नहीं होती और ना ही स्तनों में दर्द होता है।
(और पढ़े – निप्पल में दर्द के 7 बड़े कारण और घरेलू इलाज…)
स्पोर्ट्स ब्रा के फायदे सर्जरी के बाद – Sports bras are healers after cosmetic surgery in Hindi
स्पोर्ट्स ब्रा इतनी आरामदायक होती है कि स्तनों को सहारा देने के लिए सर्जरी के बाद भी आप इसे पहन सकते हैं। शिशु को जन्म देने के बाद भी महिलाएं स्पोर्ट्स ब्रा पहन सकती है जो कि स्तनों को आराम देती है। स्तनों को सहारा देकर कॉस्मेटिक सर्जरी या चोट लगने के बाद स्तनों को ठीक करने में स्पोर्ट्स ब्रा मदद करती है।
(और पढ़े – कमर पतली करने के सबसे आसान उपाय…)
ब्रा पहनने के फायदे मुद्रा सही रहती है – Benefits of wearing bra improves posture in Hindi
सही पोस्चर पाने के लिए ब्रा पहनना बहुत मददगार हो सकता है। ब्रा पहने से आपकी (posture) मुद्रा बिल्कुल सही रहती है। एक अच्छी मुद्रा में बैठने और चलने से महिलाओं को शरीर में दर्द, पीठ में दर्द और कमर में दर्द की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। विशेष रूप से बढ़ती उम्र के दौरान एक उचित पोस्चर यानी मुद्रा बनाए रखना अधिक जरूरी होता है और इसलिए 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए, ब्रा पहनना बहुत आवश्यक है।
शरीर आकर्षक दिखता है ब्रा पहनने से – Bra pahanane ke labh for good looks in Hindi
ब्रा पहनने से महिलाएं आकर्षक दिखने लगती है क्योंकि इससे स्तनों का आकार सही रहता है और कपड़ों की फिटिंग अच्छी आती है। स्तनों का आकार अच्छा दिखाने के लिए महिलाएं पैडेड ब्रा भी पहन सकती है जिससे स्तनों का आकार बड़ा लगता है।
बस्ट लाइन एक महिला के फिगर और लुक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ब्रा पहनने से आपका फिगर अधिक स्पष्ट और आकर्षक लग सकता है। यह बड़ी बस्ट लाइन वाली महिलाओं के लिए और भी अधिक प्रभावी हो जाता है, क्योंकि ब्रा स्तनों को इस तरह से स्थिति में लाने में मदद करती है जिससे लुक पतला और टोन्ड हो जाता है।
(और पढ़े – 36 24 36 फिगर के लिए एक्सरसाइज एवं डाइट…)
ब्रा पहनने के नुकसान – Side effects of wearing a bra in Hindi
जिस प्रकार हर एक चीज के फायदे और नुकसान होते हैं उसी प्रकार ब्रा पहनने के भी कई नुकसान होते हैं। आइये जानतें हैं ब्रा पहनने के नुकसान क्या हैं
- ब्रा पहनने के नुकसान स्तनों में दर्द होना – Side Effects of bra can cause Breast Pain in Hindi
- रक्त संचार कम होता है ब्रा पहनने से – Side Effects of bra reduce blood circulation in Hindi
- टाइट ब्रा पहनने के नुकसान कंधों में दर्द होता है – Wearing bra can cause shoulder pain in Hindi
- ब्रा पहनने के नुकसान से गर्मी में परेशानी होती है – Side Effects of bra make you uncomfortable in Hindi
ब्रा पहनने के नुकसान स्तनों में दर्द होना – Side Effects of bra can cause Breast Pain in Hindi
स्तनों का आकार अगर बड़ा होता है और आप टाइट ब्रा पहनती हैं तो इससे आपके स्तनों में दर्द हो सकता है। टाइट (tight) ब्रा स्तनों की मसल्स पर दबाव डालती है जिससे स्तनों में दर्द होने लगता है इसलिए स्तनों के आकार के हिसाब से सही आकार की ब्रा पहनें ना कि टाइट ब्रा पहनें।
रात में ब्रा पहनने के नुकसान से रक्त संचार कम होता है – Side Effects of bra reduce blood circulation in Hindi
ब्रा शरीर का जितना हिस्सा कवर करती है उस हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में कम हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्रा पहनने से ब्लड वैसल्स पर दबाव पड़ता है जिससे रक्त संचार सही से नहीं हो पाता है। यहीं कारण है की रात को भी बिना ब्रा के सोने की सलाह दी जाती है।
(और पढ़े – महिलाओं के लिए कितना फायदेमंद है ब्रा-लेस होना? जानें ब्रा-लेस सोने के 5 फायदे…)
टाइट ब्रा पहनने के नुकसान कंधों में दर्द होता है – Wearing bra can cause shoulder pain in Hindi
जरुरत से ज्यादा टाइट ब्रा (Tight bra) पहनने से ब्रा के स्ट्रिप्स कंधों पर काफी ज्यादा ज़ोर डालते हैं। ऐसे में कंधों में दर्द होने लगता है और त्वचा पर निशान भी पड़ जाते हैं।
(और पढ़े – बिकनी एरिया का रंग साफ करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय…)
ब्रा पहनने के नुकसान से गर्मी में परेशानी होती है – Side Effects of bra make you uncomfortable in Hindi
गर्मियों में महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी ब्रा पहनना होती है। इससे उन्हें बहुत ज्यादा गर्मी और पसीने के कारण स्तनों पर रैशेज, खुजली, जलन जैसी समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए गर्मियों में ब्रा ना पहनना ही आरामदायक होता हैं।
(और पढ़े – गर्मियों में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स…)
ब्रा नहीं पहनने के फायदे – Bra na pahanne ke labh in Hindi
ब्रा पहनने के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के बाद, आइए एक नज़र डालते हैं कि नवीनतम शोध ब्रा न पहनने के फायदे और नुकसान पर क्या कह रही है। अमेरिका में एक प्रसिद्ध चिकित्सा केंद्र में प्लास्टिक सर्जन द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, छोटी उम्र की महिलाओं में, ब्रा नहीं पहनने से स्तनों के विकास में सुधार हो सकता है और स्तनों के उभारों में भी मदद मिल सकती है।
अध्ययन ने सुझाव दिया कि कम उम्र की महिलाओं या लड़कियों में ब्रा नहीं पहनने से कोलेजन का उत्पादन बढ़ सकता है और स्तनों की प्राकृतिक लोच भी बढ़ सकती है, जिससे विकासशील स्तनों की वृद्धि में सुधार हो सकता है। ब्रा न पहनने के कारण स्नायुबंधन और संयोजी ऊतकों में तनाव वास्तव में बड़ी लड़कियों में स्तनों के ढीलेपन को रोकने के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसी अध्ययन में यह भी बताया गया है कि बड़ी और गर्भवती महिलाओं के मामले में ब्रा नहीं पहनने का प्रभाव एक जैसा नहीं होता है, क्योंकि बड़ी उम्र की महिलाओं के स्तनों में कोलेजन की मात्रा पहले से कम होती है और सहायक ऊतक युवा लड़कियों की तुलना में पहले से कमजोर होते हैं। तो ब्रा उन ऊतकों को आवश्यक सहायता प्रदान कर सकती है जो उम्र के कारण ढीले हो गए हैं। यह स्तनों के उचित आकार को बनाए रखने और झुकाव को रोकने में मदद करता है।
(और पढ़े – ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए)
महिलाओं के लिए क्यों जरुरी है ब्रा पहनना और ब्रा पहनने के फायदे व नुकसान (Wearing bra Benefits and Side effects in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment