Home Remedies For Eye Allergy in Hindi आंखों की एलर्जी दूर करने के उपाय, दुनिया भर में लोग आजकल आंखों की एलर्जी से ग्रसित हैं। एक रिपोर्ट के आधार पर दुनिया भर की आबादी का लगभग 20 प्रतिशत लोग एलर्जी का शिकार होते हैं। आंखों में एलर्जी को दूर करने के घरेलू उपाय भी मौजूद हैं। मुख्य रूप से आंखों की एलर्जी पर्यावरण के घटकों पर निर्भर करती है। आंखों की एजर्ली में आंखे लाल होना, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी आना, पलकों की सूजन आदि लक्षण हो सकते हैं। इस लेख में आप आंखों की एलर्जी को दूर करने के घरेलू उपाय जान सकते हैं। लेकिन यदि एलर्जी गंभीर हो तो इसका चिकित्सकीय इलाज किया जाना चाहिए। आइए जाने आंखों की एलर्जी के कारण और लक्षण क्या हैं।
विषय सूची
1. आंख की एलर्जी के कारण – The Causes Of Allergic Eyes in Hindi
2. आंखों की एलर्जी के लक्षण – Eye Infection Symptoms in Hindi
3. आंखों की एलर्जी दूर करने के उपाय – Eye Allergy Home Treatment In Hindi
- आंख की एलर्जी का इलाज ठंडी सिकाई से – Cold Compress For Treating Allergic Eye in Hindi
- आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय कैमोमाइल चाय – Aankhon Ki Allergy Ke Upay Chamomile Tea in Hindi
- आंखों में खुजली का इलाज नमक और पानी – Aankhon ki khujli ka ilaj namak aur pani in Hindi
- आंख में एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा हल्दी – Aankhon Ki Allergy Ka Ilaj Haldi in Hindi
- आंखों की एलर्जी दूर करने का उपाय गुलाब जल – Remove Eye Allergy With Rose Water in Hindi
- आईज एलर्जी ट्रीटमेंट एलो वेरा इन हिंदी – Eye Allergy Home Treatment Aloe Vera in Hindi
- आंखों की समस्याओं का समाधान है ककड़ी – Aankhon Ki Allergy Ke Liye Cucumber in Hindi
- आंखों में खुजली का इलाज दही और ऑरेंज – Itchy Eyes Cure At Night Curd And Orange in Hindi
4. आंखों की एलर्जी से बचने के लिए टिप्स – Tips For Protecting Eyes From Allergies in Hindi
आंख की एलर्जी के कारण – The Causes Of Allergic Eyes in Hindi
हमारी आंखें हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक हिस्सा हैं। आंख की एलर्जी अक्सर आंखों में मौजूद श्लेष्म झिल्ली की परत को प्रभावित करती है। यह श्लेष्म झिल्ली हमारी आंखों के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है। आंखों की एलर्जी के निम्न कारण हो सकती हैं :
- पेड़, घास, खरपतवार आदि के कारण आंखों में एलर्जी का होना।
- आंखों की एलर्जी का कारण हो सकते हैं धूल के कण, और वायु प्रदूषण।
- पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली से भी हो सकती है आंखों की एलर्जी।
- फफूँद के कारण भी आंखों की एलर्जी होना है संभव।
पेड़ और फूल से आमतौर पर बसंत के मौसम में निकले पराग कण (Pollen grains) हमारी आंखों में एलर्जी उत्पन्न कर सकते हैं। घास गर्मियों के मौसम में आंखों की एलर्जी उत्पन्न करती है। ये सभी लक्षण आमतौर पर कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं। लेकिन इन लक्षणों की गंभीरता को देखते हुए समय पर इनका इलाज किया जाना चाहिए। आइए जाने आंखों की एलर्जी के लक्षण क्या हैं।
(और पढ़े – कंजंक्टिवाइटिस एलर्जी (आँख आना) के कारण, लक्षण और ठीक करने के घरेलू उपाय…)
आंखों की एलर्जी के लक्षण – Eye Infection Symptoms in Hindi
जिन लोगों को आंख की एलर्जी होती हैं उन्हें व्यक्तिगत जीवन में बहुत सी असुविधाएं हो सकती है। आंखों की एलर्जी के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:
- आंखों में लाली आना।
- आंखों में खुजली होना।
- आंखों से पानी आना।
- आंख आना या श्लेष्म निकलना।
- आंखों के चारो ओर सूजन होना।
- आंख में जलन होना।
(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप…)
आंखों की एलर्जी दूर करने के उपाय – Eye Allergy Home Treatment In Hindi
आइए जाने आंखों की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं।
आंख की एलर्जी का इलाज ठंडी सिकाई से – Cold Compress For Treating Allergic Eye in Hindi
आप अपनी आंखों की एलर्जी को दूर करने के लिए ठंडी सिकाई का उपयोग कर सकते हैं। यह आंख की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपायो में से एक है जो आंखों को तत्काल राहत दिला सकता है। आप किसी मखमली या कोमल कपड़े के एक या एक से अधिक टुकड़ों का उपयोग कर सकते हैं। इन कपड़ों को बर्फ के ठंडे पानी में डुबो दें। बर्फ के अतिरिक्त पानी को निचोड़कर निकाल दें और इस कपड़े से अपनी आंखों की सिकाई करें। कपड़े की ठंडक बाहारी प्रभाव के कारण आंखों में होने वाली खुलजी और सूजन को दूर करने में मदद करती है।
आंख की खुजली दूर करने के घरेलू उपाय के रूप में आप इस विधि को 5-10 मिनिट के अंतराल में दोहरा सकते हैं। संक्रमण से बचने के लिए आपको दोनों आंखों में अलग-अलग कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
(और पढ़े – आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय…)
आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय कैमोमाइल चाय – Aankhon Ki Allergy Ke Upay Chamomile Tea in Hindi
आयुर्वेद में ऐसी बहुत सी औषधीयां और जड़ी बूटी हैं जो आंखों की एलर्जी को दूर करने में आपकी मदद करती हैं। कैमोमाइल चाय भी एक ऐसी ही औषधी है। कैमोमाइल चाय से की जाने वाली ठंडी सिकाई आंख की एलर्जी को प्रभावी रूप से ठीक कर सकती है। इसके लिए आप कैमोमाइल चाय के दो टी बैग का प्रयोग कर सकते हैं। आप इन टी बैग को गर्म पानी के 1 कप में 5 मिनिट के लिए छोड़ दें और इसके बाद इन टी बैग को बाहर निकाल कर फ्रिज में ठंडा करें। इन ठंडे टी बैग से अपनी आंखों की सिकाई करें। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इस उपचार को 2-3 दिन तक प्रतिदिन 3-4 बार दोहराएं। कैमोमाइल चाय में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण एलर्जी को दूर करने में प्रभावी होते हैं।
(और पढ़े – कैमोमाइल चाय के फायदे और नुकसान…)
आंखों में खुजली का इलाज नमक और पानी – Aankhon ki khujli ka ilaj namak aur pani in Hindi
क्या आप आंख की एलर्जी से परेशान हैं? यदि ऐसा है तो आंख की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय के रूप में नमक और पानी का उपायोग करें। नमकीन पानी से अपनी आंख धोने से आप आंख आने (conjunctivitis) की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा नमक वाले पानी का उपयोग आंखों की सूजन और जलन को भी दूर करने में मदद करता है। लेकिन नमक को गर्म पानी के साथ उपयोग करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह आपकी आंखों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकता है।
(और पढ़े – शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए सी-साल्ट से बने स्क्रब का करें इस्तेमाल…)
आंख में एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा हल्दी – Aankhon Ki Allergy Ka Ilaj Haldi in Hindi
आंखों की समस्याओं के समाधान औषणीय गुणों से भरपूर एक मसाला होने के साथ ही जड़ी बूटी भी है। हल्दी पाउडर में बहुत से उपचार गुण भी होते हैं जो आंखों की एलर्जी को दूर करने में मदद करते हैं। हल्दी पाउडर का उपयोग करने पर यह आंखों की सूजन को कम करने में मदद कर सकती है। हल्दी में जीवाणु रोधी गुण होते हैं जो आंखों के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोक सकते हैं। आंखों की एलर्जी को दूर करने के लिए आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और इसमें हल्दी पाउडर को घोल दें। इस गर्म पानी में किसी छोटे कपड़ें को भिगो दें। इस कपड़े से अपनी आंखों की सिकाई करें। यह आंख आने की समस्या या अन्य किसी प्रकार की आई एलर्जी को दूर करने का घरेलू उपाय है। हल्दी के औषधीय गुण आपको लाभ पहुंचाने में मदद करते हैं।
(और पढ़े – हल्दी के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)
आंखों की एलर्जी दूर करने का उपाय गुलाब जल – Remove Eye Allergy With Rose Water in Hindi
रोज वॉटर में एंटी-इंफ्लामेटरी (सूजन रोकने के) गुण होते हैं जो आंखों की सूजन और अन्य समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। यदि आपकी आंखें संक्रमित हैं तो नियमित रूप से 2-3 दिनों तक गुलाब जल की कुछ बूंदे आंखों में डालें। यह आंख आने जैसे संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा आप गुलाब जल में रूई को भिगो कर अपनी आंखों के ऊपर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपकी आंखों की जलन को शांत किया जा सकता है। यह आपकी आंखों को ठंडक दिलाने और आंखों की एजर्ली दूर करने का घरेलू उपाय है।
(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे…)
आईज एलर्जी ट्रीटमेंट एलो वेरा इन हिंदी – Eye Allergy Home Treatment Aloe Vera in Hindi
शीतल प्रकृति होने के कारण एलोवेरा हमारी आंखों की एलर्जी को दूर करने में प्रभावी योगदान देता है। इसके अलावा एलोवेरा में बहुत से खनिज और अमोडिन जैसे यौगिक होते हैं। इन सभी यौगिकों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसलिए एलोवेरा प्रभावी रूप से आंख की एलर्जी का इलाज कर सकता है। इसके अलावा यह धूल के कारण होने वाली आंखों की एलर्जी से भी हमारी आंखों की रक्षा कर सकता है। इस तरह से आंख की एलर्जी दूर करने के लिए आप घरेलू उपाय के रूप में एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे…)
आंखों की समस्याओं का समाधान है ककड़ी – Aankhon Ki Allergy Ke Liye Cucumber in Hindi
आप अपनी आंखों की एलर्जी को दूर करने के लिए ककड़ी का उपयोग कर सकते हैं। वैसे भी ककड़ी को शीतलन प्रभाव के लिए जाना जाता है। यह आपकी आंखों की एलर्जी को दूर करने का प्रभावी इलाज हो सकती है। आंख की एलर्जी दूर करने के लिए आप ककड़ी को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इसे पतले स्लाइस के रूप में काट लें। इन टुकड़ों को अपनी आंखों में रखें और लगभग 10 मिनिट तक अपनी आंखें बंद रखें। ककड़ी में कैफिक एसिड और विटामिन सी होता है जो कि जल प्रतिधारण को कम करता है। इस तरह से यह आपकी आंखों की एलर्जी को दूर करने में मदद करता है।
(और पढ़े – खीरा के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)
आंखों में खुजली का इलाज दही और ऑरेंज – Itchy Eyes Cure At Night Curd And Orange in Hindi
आंखों में खुजली के उपचार के रूप में ऑरेंज विटामिन सी की उच्च मात्रा होने के कारण हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आंखों की एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए आप दही और ऑरेंज के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। एक अध्ययन से पता चलता है कि दही और संतरे का सेवन करने से धूल और मौसम से होने वाली आंखों की एलर्जी को दूर किया जा सकता है। नियमित रूप से दही और संतरे का सेवन आंखों की खुजली, लाली और सूजन को ठीक कर सकता है। इस तरह से आप आंखों की एलर्जी को दूर करने के लिए दही और ऑरेंज के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
(और पढ़े – संतरा खाने के फायदे और नुकसान…)
आंखों की एलर्जी से बचने के लिए टिप्स – Tips For Protecting Eyes From Allergies in Hindi
यदि आप आंख की एलर्जी से परेशान हैं तो किसी भी उपचार को करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि आपकी आंखें बहुत अनमोल हैं। इसके अलावा आप इन टिप्स का भी उपयोग कर सकते हैं।
- अपना चेहरा धोलें – यदि आपकी आंखों में खुजली, सूजन या जलन हो रही है तो आप अपनी आंखों को ठंडे पानी से बार – बार धोएं। इससे आपकी आंखों में मौजूद एलर्जी को दूर करने में मदद मिल सकती है।
- अपनी आंखों में पानी के छीटे मारें – आंखों की एलर्जी और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी आंखों में ठंडे पानी के छीटे मार सकते हैं। यह आपकी आंखों के अंदर एलर्जी की पकड़ को कमजोर कर सकता है।
- एलर्जी ड्रॉप का उपयोग करें – आंख की एलर्जी होने पर आप आंखों के ड्रॉप का उपयोग करें। इसके लिए आप अपने स्वास्थ्य सलाहकार से सलाह ले सकते हैं। इसके लिए आपका नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास जाना अधिक फायदेमंद हो सकता है।
(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और घरेलू उपचार…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment