Ghar par cold cream banane ki vidhi सर्दियों के मौसम में तापमान गिरते ही त्वचा ड्राई होने लगती है। आमतौर पर ठंड में कम पानी पीने, बर्फ गिरने, ठंडी हवाएं चलने और कभी कभी बारिश होने के कारण त्वचा की नमी गायब हो जाती है जिसके कारण सिर्फ होंठ और चेहरा ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की त्वचा फटने लगती है। इस कारण शरीर में काफी खुजली भी होती है। ऐसी स्थिति में त्वचा को मॉश्चराइज करने अर्थात् नमी प्रदान करने की जरूरत होती है और त्वचा को नमी सर्दियों के क्रीम से ही मिलती है। वैसे तो बाजार में कई तरह के कोल्ड क्रीम मौजूद हैं लेकिन त्वचा की बेहतर देखभाल के लिए और अपनी स्किन के हिसाब से घर पर कोल्ड क्रीम तैयार करना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। तो आइये आपको बताते हैं घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि के बारे में।
विषय सूची
- कोकोआ बटर और शिया बटर से कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Cocoa butter and shea butter cold cream in Hindi
कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Ghar Par Cold Cream Kaise Banaye - घर पर टी ट्री ऑयल और एलोवेरा से कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Tea Tree Oil And Aloe Vera Cold Cream In Hindi
घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Ghar Par Cold Cream Banane Ki Vidhi - सर्दियों के लिए वनिला बॉडी लोशन बनाने की विधि – Vanilla Body Lotion For Winter In Hindi
सर्दियों के लिए बॉडी लोशन बनाने की विधि – Ghar Par Body Lotion Banane Ki Vidhi - घर पर शहद और ग्लिसरीन से मॉश्चराइजर कैसे बनाएं – Honey And Glycerine Moisturizer at home in Hindi
घर पर शहद और ग्लिसरीन से मॉश्चराइजर बनाने की विधि – Ghar Par Moisturizer Banane Ki Vidhi - कैमोमाइल के फूलों से बनाएं घर पर विंटर क्रीम – chamomile flowers winter cream in Hindi
घर पर विंटर क्रीम बनाने की विधि – Ghar Par Winter Cream Banane Ki Vidhi - घर पर बनी सर्दियों की क्रीम के फायदे – Benefits of homemade winter cold cream in Hindi
कोकोआ बटर और शिया बटर से कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Cocoa butter and shea butter cold cream in Hindi
यह कोल्ड क्रीम हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। हल्के हाथों से इस क्रीम को त्वचा पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करने से त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा स्वस्थ बनती है।
कोल्ड क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1/8 कप कोकोआ बटर
- 1/8 कप शिया बटर
- 1/4 कप नारियल का तेल
- एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल
- एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जूस
- 10 बूंद लाइम इसेंशियल ऑयल (essential oil)
(और पढ़े – इन सर्दियों में नाइट क्रीम बनाएं घर पर, जिससे त्वचा रहेगी जवान और मखमल सी कोमल!)
कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Ghar Par Cold Cream Kaise Banaye
धीमी आंच पर डबल ब्वॉयलर (double boiler) चढ़ाएं और ब्वॉयलर में नारियल का तेल डालें। जब नारियल का तेल पिघल जाए तब इसमें शिया बटर और कोकोआ बटर डालें और अच्छी तरह से मिलाकर पिघलाएं। जब तीनों सामग्री पिघल जाए तब ब्वॉयलर को आंच से उतार लें और ठंडा करें। इसके बाद इसमें लाइम इसेंशियल ऑयल और एलोवेरा जूस अच्छी तरह से मिलाएं और एक जार में बंद करके रख दें। नियमित नहाने के बाद और रात में सोने से पहले शरीर की त्वचा और चेहरे पर लगाएं।
घर पर टी ट्री ऑयल और एलोवेरा से कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Tea Tree Oil And Aloe Vera Cold Cream In Hindi
यह एक हल्का और कम चिपचिपा (nongreasy) कोल्ड क्रीम है जो सर्दियों में त्वचा की देखभाल बेहतर तरीके से करती है। यह त्वचा को शुष्क नहीं होने देती और नमी बनाए रखती है।
कोल्ड क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- एक कप एलोवेरा जेल
- आधा कप बादाम का तेल
- आधा कप मोम (beeswax)
- 15 बूंद टी ट्री ऑयल
- 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे…)
घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि – Ghar Par Cold Cream Banane Ki Vidhi
धीमी आंच पर एक बर्तन चढ़ाएं और इसमें मोम और बादाम का तेल डालें। मोम को पूरी तरह पिघलने दें और फिर आंच से नीचे उतार लें। अब ऑयल और मोम के मिश्रण को ठंडा होने दें और इसे मिक्सर (blender) में रखें और इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल डालकर मिक्सर चलाएं। जब सभी सामग्री अच्छी तरह से पीस जाए तो इसे निकालकर एक जार में रखें। अगर आप तुरंत इस कोल्ड क्रीम को इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो जार में भरकर फ्रिज में रखें। इसे कई हफ्तों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
सर्दियों के लिए वनिला बॉडी लोशन बनाने की विधि – Vanilla Body Lotion For Winter In Hindi
इस बॉडी लोशन की खुशबू बहुत अच्छी होती है और स्किन को सॉफ्ट रखती है। यह महिलाओं की पसंदीदा कोल्ड क्रीम मानी जाती है और सर्दियों में खूब इस्तेमाल होती है।
सर्दियों के लिए बॉडी लोशन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 1/4 कप मोम
- 1/4 कप नारियल का तेल
- आधा कप ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल
- एक चम्मच विटामिन ई ऑयल
- 10 बूंद वनिला ऑयल
(और पढ़े – घर पर फेस जेल कैसे बनाये तरीका, विधि और प्रकार…)
सर्दियों के लिए बॉडी लोशन बनाने की विधि – Ghar Par Body Lotion Banane Ki Vidhi
मध्यम आंच पर एक बर्तन रखें और इसमें नारियल का तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल और विटामिन ई ऑयल डालें। जब मोम पिघल जाए तो अन्य सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और आंच से नीचे उतार लें। मिश्रण ठंडा होने के बाद इसमें वनिला ऑयल मिलाएं और एक जार में भरकर रख लें। सर्दियों में नियमित रूप से यह कोल्ड क्रीम लगाएं।
घर पर शहद और ग्लिसरीन से मॉश्चराइजर कैसे बनाएं – Honey And Glycerine Moisturizer at home in Hindi
घर पर बना शहद और ग्लिसरीन का यह बॉडी लोशन शरीर को पर्याप्त नहीं प्रदान करता है और त्वचा को रूखा नहीं होने देता है।
घर पर शहद और ग्लिसरीन से मॉश्चराइजर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 3 चम्मच ग्लिसरीन
- आधा कप आसुत जल (distilled water)
- पांच बूंद लेमन इसेंशियल ऑयल
(और पढ़े – नाइट क्रीम के फायदे और इस्तेमाल करने की विधि…)
घर पर शहद और ग्लिसरीन से मॉश्चराइजर बनाने की विधि – Ghar Par Moisturizer Banane Ki Vidhi
एक बर्तन लें और सभी सामग्री को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण के गाढ़ा होने तक इंतजार करें। जब यह गाढ़ा हो जाए तब इसे चौड़े मुंह वाली एक बोतल में भरें और जरूरत पड़ने पर त्वचा पर लगाकर मसाज करें।
कैमोमाइल के फूलों से बनाएं घर पर विंटर क्रीम – chamomile flowers winter cream in Hindi
यह कोल्ड क्रीम त्वचा को हाइड्रेट करता है और स्किन का रूखापन दूर करता है।
इसे बनाना काफी आसान और सस्ता है।
घर पर विंटर क्रीम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- मट्ठी भर कैमोमाइल के सूखे फूले
- आधा कप पानी
- एक चम्मच लैनोलिन
- आधा कप मीठा बादाम का तेल
- एक विटामिन एक कैप्सूल
- एक विटामिन ई कैप्सूल
- 3 बूंद जेरेनियम इसेंशियल ऑयल (geranium essential oil)
(और पढ़े – पतंजलि स्किन केयर प्रोडक्ट्स (सौंदर्य उत्पाद) की जानकारी…)
घर पर विंटर क्रीम बनाने की विधि – Ghar Par Winter Cream Banane Ki Vidhi
आंच पर एक बर्तन में पानी गर्म करें और कैमोमाइल के सूखे फूलों को धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबालें। इसके बाद एक बर्तन में लैनोलिन को पिघलाएं, आप लैनोलिन पसंद नहीं करती हैं तो इसकी जगह मोम इस्तेमाल कर सकती हैं। पिघलाने के बाद मिश्रण को ठंडा करें और इसमें कैमोमाइल डालें। इसके बाद विटामिन ए और ई के कैप्सूल को तोड़कर इसके अंदर का लिक्विड निकालकर मिलाएं और अंत में इसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि यह क्रीम की तरह न दिखने लगे। अब इसे एक जार में भरकर किसी ठंडी जगह पर रख दें और पूरी सर्दियों भर इसका इस्तेमाल करें।
घर पर बनी सर्दियों की क्रीम के फायदे – Benefits of homemade winter cold cream in Hindi
हम सभी जानते हैं कि घर पर बनी चीजें बाजार की अपेक्षा अधिक नैचुरल होती हैं और प्रभावी तरीके से काम भी करती हैं। इसलिए जब कोल्ड क्रीम की बात आती है तो महिलाएं अपने लिए इसे घर पर ही तैयार करना पसंद करती हैं।
आइये जानते हैं घर पर बने कोल्ड क्रीम के फायदे क्या हैं।
- घर पर बने कोल्ड क्रीम, माश्चराइजर या बॉडी लोशन में किसी तरह के रसायन नहीं होते हैं जिसके कारण त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
- कोल्ड क्रीम बनाने में जितनी भी तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है, वे सभी प्राकृतिक होते हैं और चेहरे पर भी उनका नैचुरल प्रभाव पड़ता है।
- घर पर बना कोल्ड क्रीम लगाने का एक फायदा यह होता है कि आप अपनी त्वचा के अनुसार कोल्ड क्रीम बनाती हैं जिससे कि त्वचा पर साइड इफेक्ट नहीं होता और ना ही दाने या मुंहासे निकलते हैं।
- बादाम का तेल, विटामिन ऑयल, एलोवेरा सहित सभी सामग्रियों से जरूरत के हिसाब से घर पर कई बार कोल्ड क्रीम बनाया जा सकता है।
- घर पर बना कोल्ड क्रीम स्किन को बेहतर तरीके से डाइड्रेट करता है और ठंडी हवाओं के असर से स्किन की सुरक्षा करता है।
- चूंकि सर्दियों में भी सूर्य की किरणें त्वचा को प्रभावित करती हैं, ऐसी स्थिति में घर पर बना कोल्ड क्रीम त्वचा को जलने से बचाता है और सुरक्षा कवच प्रदान करता है।
(और पढ़े – सर्दियों में त्वचा को चाहिए अतिरिक्त देखभाल, इन बातों का रखें ध्यान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment