Adho Mukha Vrikshasana in Hindi अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) हाथों पर खड़े होने वाला योग हैं। अधो मुखा वृक्षासन योगासन देखने में आपको बहुत ही कठिन लग सकता हैं। अगर आप किसी योगी से पूछेंगे तो वह बतायेगे की यह आसन काफी डरावना हो सकता हैं, इस आसन को करने के लिए काफी ताकत और संतुलन की आवश्यकता होती हैं। खुद को उल्टा करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती हैं पर नियमित रूप से अभ्यास करने से इसे आसानी से किया जा सकता हैं। इस आसन को करने से आपका शरीर फिट रहता हैं। अधो मुखा वृक्षासन आपके शरीर को लचीला बनाता हैं। यह आपकी थकान को दूर करने के लिए एक अच्छा आसन हैं। आइये अधो मुखा वृक्षासन करने के तरीके और उससे होने वाले लाभ को विस्तार से जानते हैं।
विषय सूची
1. अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) क्या हैं – What is Handstands in Hindi
2. अधो मुखा वृक्षासन योग करने से पहले ये आसन करें – Handstands Yoga karne se pahle ye asana Karen in Hindi
3. अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) करने के तरीके – Steps to do Handstands pose in Hindi
4. अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) से होने वाले लाभ – Benefits Of The Handstands Pose in Hindi
- आंखों के लिए रक्त प्रवाह में सुधार करे हैण्ड स्टैंड पोज़ – Handstands Pose for Improves Blood Flow To The Eyes in Hindi
- अधो मुखा वृक्षासन के फयदे ऊपरी शरीर को मजबूत करने में – Handstands Pose for Strengthening Your Upper Body in Hindi
- ध्यान को केन्द्रित करने में मदद करता हैं अधो मुखा वृक्षासन – Handstands for Increases Focus in Hindi
- पाचन शक्ति को बढ़ता हैं हैण्ड स्टैंड पोज़ – Handstands for Improves Digestion Power in Hindi
- तनाव दूर करने में लाभदायक हैण्ड स्टैंड पोज़ – Handstands for Relieves Stress in Hindi
- हैण्ड स्टैंड पोज़ के कुछ अन्य लाभ – Other benefits of Handstands in Hindi
5. हैण्ड स्टैंड (अधो मुखा वृक्षासन) के समय रखें ये सावधानी – Precautions to do Handstands Pose in Hindi
अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) क्या हैं – What is Handstands in Hindi
हैण्ड स्टैंड योग का एक उन्नत आसन हैं, इस आसन का संस्कृत में नाम अधो मुखा वृक्षासन हैं, इसमें “अधो” शब्द का अर्थ “नीचे की ओर” और दूसरा शब्द “मुखा” का अर्थ “चेहरा” हैं, और “वृक्ष” का अर्थ “पेड़” होता हैं। इसे अंग्रेजी में “हैण्ड स्टैंड पोज़” के नाम से जाना जाता हैं जिसका अर्थ हाथों के बल खड़े होना हैं। इस योग को करने वाले के हाथ नीचे फर्श पर रहते हैं और उसके पैर ऊपर की ओर रहते हैं। इस मुद्रा का उल्लेख एक प्राचीन अप्रकाशित पांडुलिपि “योगासन-जैन” में किया गया है। यह पांडुलिपि एक बहुत ही आधुनिक पाठ है। हैण्ड स्टैंड योग के हमारे शरीर के अनेक प्रकार से लाभदायक हैं। आइये इसे करने के तरीके को विस्तार से जानते हैं।
(और पढ़ें – वृक्षासन के फायदे और करने का तरीका)
अधो मुखा वृक्षासन योग करने से पहले ये आसन करें – Handstands Yoga karne se pahle ye asana Karen in Hindi
हैण्ड स्टैंड योग एक उच्च श्रेणी का आसन हैं सभी लोग इस आसन को आसानी से नहीं कर पाते हैं कुछ लोगों के लिए यह कठिन भी हो सकता हैं। इस आसन को करने से पहले आप नीचे दिए गए कुछ योग के आसन को करें जिससे अधो मुखा वृक्षासन आसन को करने में आसानी होती हैं-
(और पढ़ें – जानुशीर्षासन करने का तरीका और फायदे )
अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) करने के तरीके – Steps to do Handstands pose in Hindi
अगर आप योग में नये हैं और अभी-अभी योग को करने की शुरुआत कर रहें हैं तो अधो मुखा वृक्षासन या हैण्ड स्टैंड पोज़ आपको भले ही पहली बार देखने पर मुश्किल लगे पर आप इसे थोड़े से अभ्यास से आसानी से कर सकते हैं। नीचे हम इस योगासन को करने की सरल और आसान विधि बता रहे हैं जिससे आप इसे सरलतापूर्वक कर सकें-
- हैण्ड स्टैंड पोज़ करने के लिए आप सबसे एक योगा मैट को लेके उसे किसी दीवार के पास बिछा लें।
- अब आप दीवार की ओर पैर करके मार्जरासन में बैठ जाएं। ध्यान रखें कि इस स्थिति में आपके पैर दीवार को स्पर्श करने चाहिए।
- अपने दोनों हाथों को थोड़ा दूर-दूर रखें जिससे संतुलन बनाने में कठिनाई ना हों।
- इसके बाद अपने दोनों घुटनों को फर्श से ऊपर करें और पैरों को सीधा करें। इस स्थिति में आप अधोमुख श्वानासन के समान दिखाई देगें।
- अब अपने दाएं पैर को दीवार पर हिप्स की ऊंचाई पर रखें और उससे दीवार पर धक्का लगायें।
- पुनः यह क्रिया अपने बाएं पैर के साथ करें। इस स्थिति में आपके दोनों पैर दीवार पर हिप्स के समान्तर होंगे। इसमें आप एक उल्टे L के समान दिखाई देगें।
- L की स्थिति में रह के कम से कम 5 से 8 बार साँस लें।
- धीरे-धीरे करके दोनों पैरों को दीवार पर ऊँचा करते जाएं।
- अब अपने दोनों पैरों को दीवार के सहारे सीधा कर लें।
- इससे आपके दोनों हाथों पर शरीर का सम्पूर्ण भार आ जायेगा।
- आप इस आसन में कुछ दिन तक अभ्यास करें जिससे आप आगे की क्रिया को करने में सक्षम हो सकें।
- अब अपने हाथों पर पूरे शरीर का संतुलन बनायें और पैरों को दीवार से हटा के सीधा करें।
- इस योग को करने के लिए आप किसी मित्र या योग शिक्षक का सहारा ले सकते हैं जो आपके पैरों को पकड़ने में सहायता कर सकें। इससे आपको हैण्ड स्टैंड पोज़ करने में आसानी होगी।
(और पढ़ें – योग की शुरुआत करने के लिए कुछ सरल आसन )
अधो मुखा वृक्षासन (हैण्ड स्टैंड) से होने वाले लाभ – Benefits Of The Handstands Pose in Hindi
हैण्ड स्टैंड पोज़ करने के अनेक लाभ हैं आइये इसके लाभ को विस्तार से जानते हैं-
आंखों के लिए रक्त प्रवाह में सुधार करे हैण्ड स्टैंड पोज़ – Handstands Pose for Improves Blood Flow To The Eyes in Hindi
आँखे हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अंग हैं, इसके बिना व्यक्ति के जीवन में अंधकार छा जाता हैं, यह आसन आँखों को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा उपचार हैं। हैण्ड स्टैंड पोज़ करने की मुद्रा में जब आप उल्टे होते हैं तो खून आपके सिर में अतिरिक्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व युक्त पदार्थ को भेज देता हैं, यह आपकी आँखों में रक्त के प्रवाह को बढ़ा देता हैं। यह आसन मैक्युलर डीजेनेरेशन और आँखों से संबंधित कई प्रकार की समस्या को खत्म करने में मदद करता हैं।
(और पढ़ें – आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए योग)
अधो मुखा वृक्षासन के फायदे ऊपरी शरीर को मजबूत करने में – Handstands Pose for Strengthening Your Upper Body in Hindi
हैण्ड स्टैंड पोज़ सिर्फ आपके हाथों की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए ही नहीं हैं, यह आपके शरीर के ऊपरी हिस्से को भी मजबूत करने के लिए बहुत भी अच्छा आसन हैं। यह मुख्यतः हाथों को और कन्धों को मजबूत करता हैं। अधो मुखा वृक्षासन को करने में आपके शरीर का सम्पूर्ण भार आपके हाथों के साथ आपके ऊपरी हिस्से पर आ जाता हैं जिससें वो मजबूत होने लगते हैं। इससे आपकी हाथों की कलाई भी मजबूत होती हैं।
ध्यान को केन्द्रित करने में मदद करता हैं अधो मुखा वृक्षासन – Handstands for Increases Focus in Hindi
जब आप इस हैण्ड स्टैंड पोज़ को करने के लिए उल्टे होते हैं, तो आपके मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता हैं। यह मानसिक कार्य को बेहतर करने में मदद करता हैं। अधो मुखा वृक्षासन को करने से ध्यान केन्द्रित करने में मदद मिलती हैं। हैण्ड स्टैंड पोज़ भय और चिंता को कम करता हैं और इसके साथ यह दिमाग को तेज करता हैं।
पाचन शक्ति को बढ़ता हैं हैण्ड स्टैंड पोज़ – Handstands for Improves Digestion Power in Hindi
इस आसन को करने के लिए आप जब हाथों के बल उल्टे होते हैं तो आपके शरीर पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण भी बदल जाता हैं इसके कारण आपके पेट में फंसे हुए पदार्थो को स्थानांतरित करने में, फंसे हुए गैस को मुक्त करने में और सभी पाचन अंगों में रक्त के प्रवाह में सुधार करने में मदद करता हैं। इसेक अलावा यह पोषक तत्वों के अवशोषण करने और उसको आपकी कोशिका में भेजने में मदद करता हैं।
(और पढ़ें – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय)
तनाव दूर करने में लाभदायक हैण्ड स्टैंड पोज़ – Handstands for Relieves Stress in Hindi
हैण्ड स्टैंड पोज़ एक शीतलन मुद्रा के रूप में जानी जाती हैं, यह आपके ध्यान को तो केन्द्रित करता हैं साथ में यह आपके तनाव को भी कम कर देता हैं। यदि आप चिंता, तनाव, भय या व्यर्थ के चिंताजनक विचार कर रहे हैं तो यह मुद्रा बेहद उपयोगी है। अधो मुखा वृक्षासन तनाव में राहत के लिए आपके पास एक अच्छा नुस्खा है।
(और पढ़ें – कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) को कम करने के उपाय)
हैण्ड स्टैंड पोज़ के कुछ अन्य लाभ – Other benefits of Handstands in Hindi
- यह पेट और छाती को फैलता हैं।
- सिर और खोपड़ी के लिए रक्त प्रवाह बढ़ाता है।
- मसक्यूलोस्केलेटल स्वस्थ को बढ़ता हैं।
- यह एड्रिनल ग्रंथि को साफ करने में मदद करती हैं।
- यह कोर (core) मांसपेशियों को मजबूत करता हैं।
- लिम्फेटिक सिस्टम को उत्तेजित करता हैं।
(और पढ़ें – सुखासन करने का तरीका और फायदे)
हैण्ड स्टैंड (अधो मुखा वृक्षासन) के समय रखें ये सावधानी – Precautions to do Handstands Pose in Hindi
यह आसन योग करने में शरुआती लोगों के लिए थोड़ा कठिन हो सकता हैं, इस आसन को करते समय जो सावधानी रखनी हैं वह इस प्रकार हैं-
- अगर आपको पीठ में दर्द हैं तो आप इस आसन को ना करें।
- अगर आप कन्धों के दर्द से परेशान हैं तो आप इस आसन को ना करें।
- गर्भवती महिलाएं इस आसन को न करें या करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
- गर्दन दर्द और सिर दर्द में आप इस अभ्यास को ना करें।
- उच्च रक्तचाप के रोगी इस आसन को ना करें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment