Yoni Me Jalan Ke Gharelu Upay आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं को कभी न कभी योनि में जलन की समस्या होती है। यह एक असामान्य समस्या है। अक्सर पेशाब के दौरान महिलाओं को योनि के अंदर जलन या चुभन सी महसूस होती है। वास्तव में योनि में जलन की समस्या तब होती है जब योनि में किसी तरह का घाव होता है और पेशाब करते समय जब मूत्र घावों या जननांग क्षेत्र के संपर्क में आता है तो इसके कारण जलन महसूस होती है। ज्यादातर महिलाएं इस समस्या की अनदेखी करती हैं और शर्म और संकोच के कारण डॉक्टर के पास नहीं जाती है। यदि आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको योनि में जलन के कारण और इसके घरेलू उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
1. योनि में जलन के कारण – Yoni Me Jalan Kyu Hoti Hai In Hindi
2. योनि में जलन के लक्षण – Yoni Me Jalan Ke Lakshan In Hindi
3. योनि में जलन होने के घरेलू उपाय – yoni me jalan hone ke gharelu upay in Hindi
- योनि में जलन का घरेलू इलाज सेब का सिरका – Apple Cider Vinegar for vaginal burning in Hindi
- नमक का पानी योनि में जलन का इलाज – Salt Water Bath for vaginal burning in Hindi
- योनि में जलन होने का घरेलू उपाय लहसुन – Garlic yoni mein jalan ka gharelu ilaj in hindi
- वजाइनल बर्निंग के लिए दही है घरेलू उपचार – Yoni me jalan hone ka gharelu upay Yogurt in Hindi
- योनि में जलन का घरेलू नुश्खा शहद – Shahad yoni mein jalan ka gharelu ilaj in hindi
- हल्दी और दूध योनि में जलन को दूर करने का घरेलू उपाय – Turmeric and Milk for vaginal burning in Hindi
- योनि में जलन की समस्या के लिए नीम – Neem for vaginal burning in Hindi
योनि में जलन के कारण – Yoni Me Jalan Kyu Hoti Hai In Hindi
महिलाओं की योनि उनके शरीर का सबसे नाजुक और संवेदनशील अंग मानी जाती है। इसलिए उचित देखभाल न करने और अन्य कारणों से योनि में जलन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आइये जानते हैं योनि में जलन के कारण (yoni me jalan ke karan) क्या हैं-
- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) के कारण महिलाओं की योनि और मूत्राशय में संक्रमण हो जाता है जिसके कारण जलन की समस्या हो जाती है। इस दौरान पेशाब करने में जलन और दर्द होता है, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहता है और थकान होती है।
- योनि के अंदर यीस्ट इंफेक्शन होने और कैंडिडियासिस (candidiasis) के कारण योनि में जलन और खुजली होती है।
- यदि किसी महिला का इम्यून सिस्टम कमजोर है तो शारीरिक संबंध बनाने के कारण, गर्भवती होने के कारण और दवाओं का सेवन करने के कारण उसे योनि में जलन हो सकती है।
- यौन संचारित रोग (एसटीडी) जैसे हर्पिस ( herpes), क्लैमिडिया (chlamydia), गोनोरिया (gonorrhea) और अन्य यौन संबंधी बीमारियों के कारण योनि में जलन की समस्या होती है।
- मेनोपॉज के दौरान जब महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर घट जाता है तो योनि की दीवारें पतली हो जाती हैं जिसके कारण योनि के अंदर जलन होती है।
- योनि में बैक्टीरियल वेजिनोसिस के कारण योनि से बदबू आती है और भारी तरल पदार्थ निकलते हैं जिससे योनि के अंदर जलन शुरू हो जाती है।
- योनि के अंदर साबुन, सुगंधित पैड, गर्भनिरोधक फोम, वेजाइल क्रीम के रसायन चले जाने से भी योनि के अंदर जलन होती है।
- अधिक तेजी से इंटरकोर्स करने से योनि की दीवारों में घाव हो जाता है जिससे योनि के अंदर जलन की समस्या शुरू हो जाती है।
(और पढ़े – योनी में खुजली, जलन और इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज…)
योनि में जलन के लक्षण – Yoni Me Jalan Ke Lakshan In Hindi
यदि आपकी योनि में जलन होती है तो आपको ये निम्न लक्षण दिखायी देते हैं।
- सेक्स के दौरान योनि में दर्द होना।
- योनि के अंदर बहुत तेज खुजली होना।
- योनि और अंडरवियर से हमेशा तेज बदबू आना।
- अचानक से पेशाब होना और चुभन महसूस होना।
(और पढ़े – योनि से जुड़े रोग और उपचार…)
योनि में जलन होने के घरेलू उपाय – Yoni me jalan hone ke gharelu upay in Hindi
अगर आप योनि में जलन होने की समस्या से पीड़ित हैं और डॉक्टर के पास किसी वजह से नहीं जाना चाह रही हैं तो इन घरेलू उपायों को अपनाने से यह समस्या दूर हो जाती है। आइये जानते हैं योनि में जलन का घरेलू इलाज के बारे में।
योनि में जलन का घरेलू इलाज सेब का सिरका – Apple Cider Vinegar for vaginal burning in Hindi
सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होता है जो योनि में जलन की समस्या को दूर करता है। इसके अलावा यह योनि के पीएच (pH) को प्राकृतिक रूप से बनाए रखने में मदद करता है। दो चम्मच कच्चे सेब के सिरके को एक गिलास गुनगुने पानी में अच्छी तरह मिलाएं और कुछ हफ्तों तक दिन में दो बार इस पानी के योनि को धोएं। योनि में जलन की समस्या दूर हो जाएगी। आप चाहें तो एक चम्मच सेब के सिरके और एक चम्मच शहद को गर्म पानी में मिलाकर दिन में दो बार पी सकती हैं।
(और पढ़े – एप्पल साइडर विनेगर करेगा स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर…)
नमक का पानी योनि में जलन का इलाज – Salt Water Bath for vaginal burning in Hindi
महिलाओं की योनि के अंदर अक्सर रोगाणु (microbes) फैल जाते हैं जिसके कारण योनि में पहले खुजली और फिर जलन होने लगती है। वास्तव में यह माइक्रोब्स के संक्रमण के कारण होता है। इससे बचने के लिए एक चम्मच नमक को एक गिलास पानी में मिलाएं और अपनी योनि को इस पानी से धोएं। नमक योनि में रोगाणुओं को बढ़ने नहीं देता है और जलन की समस्या को खत्म कर देता है। जब तक आपको यह समस्या बनी हो तब तक नियमित रूप से नमक पानी से योनि साफ करते रहें। योनि में जलन होने का यह बहुत ही अचूक घरेलू उपाय है।
(और पढ़े – शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए सी-साल्ट से बने स्क्रब का करें इस्तेमाल…)
योनि में जलन होने का घरेलू उपाय लहसुन – Garlic yoni mein jalan ka gharelu ilaj in Hindi
लहसुन में जीवाणुरोधी और एंटीबायोटिक गुण पाया जाता है जो योनि के अंदर बैक्टीरिया और यीस्ट को नष्ट करने में मदद करता है और संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है। एक चम्मच विटामिन ई ऑयल में लहसुन के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। दस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए कुछ हफ्तों तक दिन में दो बार यह क्रिया दोहराएं। इसके साथ ही रोजाना लहसुन क तीन कलियां चबाएं। योनि में जलन से छुटकारा मिल जाएगी।
(और पढ़े – लहसुन के फायदे और नुकसान…)
वजाइनल बर्निंग के लिए दही है घरेलू उपचार – Yoni me jalan hone ka gharelu upay Yogurt in Hindi
सादे दही को योनि में जलन को दूर करने के लिए एक बेहतर घरेलू उपचार माना जाता है। यह योनि के आसपास जलन और खुजली को कम करता है और शरीर में संक्रमण फैलने से बचाता है। यह योनि के अंदर यीस्ट और खराब बैक्टीरिया को नष्ट करता है और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है। दही में टैम्पोन को डुबोएं और इसे योनि के अंदर प्रवेश कराकर दो घंटे के लिए छोड़ दें। नियमित दिन में दो बार यह उपाय करने से योनि में जलन से छुटकारा मिल जाएगा।
(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)
योनि में जलन का घरेलू नुश्खा शहद – Shahad yoni mein jalan ka gharelu ilaj Hai
स्त्री रोग विशेषज्ञों का मानना है कि माइक्रोबियल इंफेक्शन के कारण ही योनि में जलन होती है। इसे दूर करने में शहद प्रभावी तरीके से काम करता है। शहद में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो रोगाणुओं को नष्ट करता है। योनि के जिस भाग में जलन हो रही हो वहां पर शहद को मरहम की तरह लगाकर मसाज करें और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। कुछ हफ्तों तक यह क्रिया दोहराएं, योनि में जलन की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
हल्दी और दूध योनि में जलन को दूर करने का घरेलू उपाय – Turmeric and Milk for vaginal burning in Hindi
अक्सर योनि की दीवारों में ड्राईनेस के कारण योनि में जलन शुरू हो जाती है। ऐसे में हल्दी और दूध का सेवन योनि को हाइड्रेट करता है और जलन की समस्या से छुटकारा दिलाता है। हल्दी में एंटी इंफ्लैमेटरी गुण होता है। यदि आप इस समस्या से पीड़ित हैं तो रोजाना एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीएं। आपको कुछ ही हफ्तों में बेहतर परिणाम दिखेगा।
(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान…)
योनि में जलन की समस्या के लिए नीम – Neem for vaginal burning in Hindi
त्वचा संबंधी अधिकतर समस्याओं को दूर करने के लिए नीम को बहुत गुणकारी माना जाता है। इसमें बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण से प्रभावी तरीके से लड़ने की क्षमता पायी जाती है। एक गिलास पानी में नीम की पत्तियों को उबालें और फिर इसे ठंडा करके प्रभावित हिस्से को हर बार पेशाब करने के तुरंत बाद धोएं। दो हफ्तों तक यह क्रिया करने से जल्द ही राहत मिलती है। इसके साथ ही नहाते समय पानी में नीम ऑयल मिलाकर नहाने से योनि का संक्रमण दूर हो जाता है जिससे जलन नहीं होती है।
(और पढ़े – नीम के पानी में नहाने के फायदे…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
मेरी उम्र 50 वर्ष ,M C चली गई,अब स्राव नही आने से चमड़ी चिपक जाती है और सम्भोग नही कर सकतेहै कोई इलाज है क्या
Mam mujhe 2sal se yonik me Jalan hota haior me bahut parsan hogi hu
Pooja ji aap turant kisi achche gynecologist se jakar mile
Hi, yoni K hair remove kese kre
Wo reger s krne p soft nhi rhti to plz Koi trika
https://www.healthunbox.com/yoni-ke-baal-saaf-karne-ka-gharelu-upay/