योग

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग – Yoga To Keep Kidney Healthy in Hindi

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग - Yoga To Keep Kidney Healthy in Hindi

Yoga for kidney in Hindi किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग काफी मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि योग की मदद से किडनी को स्वस्थ्य रखा जा सकता है और इसमें होने वाले रोगों से भी बचा जा सकता है। किडनी को स्वस्थ रखना बहुत ही आवश्यक हैं क्योंकि यह शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। गुर्दे अपशिष्ट से छानकर रक्त को शुद्ध करने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। यह मूत्र प्रणाली के कामकाज, हार्मोन के स्राव और शरीर में रक्तचाप के स्तर के रखरखाव में भी मदद करती हैं। किडनी में होमोस्टैसिस का कार्य शरीर में एसिड और क्षारों के स्तर को बनाए रखना भी होता है। किडनी आपके रक्त से अतिरिक्त पानी और अपशिष्ट उत्पादों को बाहर निकालने के लिए होती हैं। ये अपशिष्ट आमतौर पर मूत्र के रूप में उत्सर्जित होते हैं।

लेकिन कभी-कभी बहुत अधिक कैल्शियम या यूरिया के कारण गुर्दे में छोटे पत्थर बन जाते हैं। यदि आपको गुर्दे की बीमारी है और व्यायाम के विभिन्न विकल्पों की तलाश है तो योग आपके लिए आदर्श हो सकता है। आइये किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग और उनको करने की विधि को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

  1. किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग बालासन – Child’s Pose for keep Kidney healthy in Hindi
  2. किडनी के लिये योग विपरीत करनी – Kidney ke liye yoga Viparita karani in Hindi
  3. किडनी में पथरी के लिए योग भुजंगासन – Bhujangasana yoga for kidney stone in hindi
  4. किडनी रोग के लिए योग पवनमुक्तासन- Pawanmuktasana Yoga for Kidney Disease in Hindi
  5. गुर्दे के लिए योग अर्धमत्स्येन्द्रासन – Kidney ke liye yoga Ardha Matsyendrasana in Hindi
  6. गुर्दे की पथरी के लिए योग नवासना – kidney ki pathri ke liye yoga Navasana in Hindi
  7. किडनी स्टोन योग अनुलोम विलोम प्राणायाम – Anulom Vilom Pranayama for Kidney in Hindi
  8. किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग उष्ट्रासन – Ustrasana Yoga to keep Kidney healthy in Hindi

योग फॉर किडनी – Yoga for kidney in Hindi

योग फॉर किडनी - Yoga for kidney in Hindi

योग किडनी को स्वस्थ रखें में मदद करते है। योग आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और तनाव से छुटकारा पाने में मदद करता है। योग उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। योग का अभ्यास करना गुर्दे की पथरी के इलाज में चमत्कार का काम कर सकता है। आइये गुर्दे के लिए इन योगासन को विस्तार से जानते हैं।

(और पढ़े – किडनी रोग क्या है कारण, लक्षण, जांच, इलाज और रोकथाम…)

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग बालासन – Child’s Pose for keep Kidney healthy in Hindi

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग बालासन - Child’s Pose for keep Kidney healthy in Hindi

चाइल्ड पोज़ किडनी में बनने वाले पत्थरों से जुड़ी समस्या को दूर करने में मदद करता है। इस आसन से गर्भ स्थान जैसे स्थिति में होने से दबाव और दर्द कम होता है। इस योग आसन को करने के लिए सबसे पहले आप किसी योगा मैट पर वज्रासन में या घुटने टेक के बैठ जाएं। अपने हिप्स को अपनी एड़ियों पर रखें, साँस को अंदर की ओर लें और अपने दोनों हाथों को सीधा ऊपर की ओर रखें, इसमें अपनी हथेली को खुली रखें तथा उंगलियों को सीधा रखना हैं। साँस को बाहर की ओर छोड़ते हुयें शरीर के ऊपर के हिस्से को को धीरे-धीरे फर्श पर झुकाते जाएं और अपने माथे (सिर) को जमीन पर रख दें। इसमें आपके दोनों हाथ भी फर्श पर सीधे रहेंगे। इस आसन को कम से कम 1 से 2 मिनिट तक करें।

(और पढ़े – बालासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां…)

किडनी के लिये योग विपरीत करनी – Kidney ke liye yoga Viparita karani in Hindi

किडनी के लिये योग विपरीत करनी – Kidney ke liye yoga Viparita karani in Hindi

विपरीत करनी पोज़ बेहद आरामदायक है। यह थकान और तनाव को कम करता है। यह रक्तचाप को भी कम करता है जिसके कारण गुर्दे की पथरी होने की संभावना खत्म हो जाती है। यह आसान आपको किडनी में पथरी के कारण होने वाले दर्द और दबाव से भी छुटकारा दिलाएगा। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर दीवार की ओर पैर करके सीधे लेट जाएं। अपने दोनों पैरों को ऊपर उठा के दीवार पर रखें और अपनी पीठ को जमींन पर ही रहने दें। इस स्थिति में आपकी कमर पर 90 डिग्री का कोण बनेगा। अपने दोनों हाथों को फर्श पर सीधा रखें। इस मुद्रा में 5 से 15 मिनट तक बने रहें।

(और पढ़े – किडनी को साफ करने के उपाय…)

किडनी में पथरी के लिए योग भुजंगासन – Bhujangasana yoga for kidney stone in Hindi

किडनी में पथरी के लिए योग भुजंगासन - Bhujangasana yoga for kidney stone in hindi

भुजंगासन या कोबरा पोज एक और प्रभावी उदर मुद्रा है। यह किडनी को स्ट्रेच करता है और ब्लॉकेज को साफ करता है। इस आसन के नियमित अभ्यास से आपको गुर्दे की पथरी से काफी राहत मिलेगी और लगातार अभ्यास से गुर्दे की पथरी की समस्या दोबारा नहीं होगी। इस आसन को करने लिए आप एक योगा मैट को बिछा के उस पर पेट के बल लेट जाएं जिसमे आपकी पीट ऊपर के ओर रहे। अपने दोनों हाथों को जमीन पर रखें। अब अपने दोनों हाथों पर वजन डालते हुयें धीरे-धीरे अपने सिर को पीछे के ओर करें और ठुड्डी को ऊपर की ओर करने का प्रयास करें। आप इस आसन में 20 से 30 सेकंड तक रुकने का प्रयास करें।

(और पढ़े – भुजंगासन के फायदे और करने का तरीका…)

किडनी रोग के लिए योग पवनमुक्तासन- Pawanmuktasana Yoga for Kidney Disease in Hindi

किडनी रोग के लिए योग पवनमुक्तासन- Pawanmuktasana Yoga for Kidney Disease in Hindi

पवनमुक्तासन अथवा विंड रिलीविंग पोज किडनी स्टोन के लिए सबसे प्रभावी योग आसनों में से एक है। यह मुद्रा रुकावटों (blockages) को दूर करने और दबाव मुक्त करने में अद्भुत काम करती है। यह आसन गुर्दे की मालिश भी करता है और गुर्दे की पथरी के लक्षणों को कम करता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर सीधे लेट जाएं। अपने दोनों पैर को घुटने से मोड़ें और घुटने को अपने मुँह की ओर कर लें। अपने कंधों को ऊपर उठायें, अपनी नाक से घुटने को छूने का प्रयास करें। इस आसन को आप 10 से 60 सेकंड के लिए करने का प्रयास करें।

(और पढ़े – पवनमुक्तासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां…)

गुर्दे के लिए योग अर्धमत्स्येन्द्रासन – Kidney ke liye yoga Ardha Matsyendrasana in Hindi

गुर्दे के लिए योग अर्धमत्स्येन्द्रासन - Kidney ke liye yoga Ardha Matsyendrasana in Hindi

अर्धमत्स्येन्द्रासन योग किडनी और लिवर को उत्तेजित करता है। यह शरीर के प्रतिरक्षा स्तर को भी सुधारता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर दण्डासन में बैठ जाएं। अपने दायं पैर को बाएं पैर के घुटने के सामने रखें। रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें अपने सिर और कमर दाहिनी ओर घुमा लें। कुछ देर इस मुद्रा में रहे और फिर यही पूरी प्रक्रिया दूसरे पैर से करें।

(और पढ़े – अर्ध मत्स्येन्द्रासन के फायदे और करने का तरीका…)

गुर्दे की पथरी के लिए योग नवासना – kidney ki pathri ke liye yoga Navasana in Hindi

गुर्दे की पथरी के लिए योग नवासना - kidney ki pathri ke liye yoga Navasana in Hindi

नवासना या बोट पोज़ पेट के अंगों को मजबूत और उत्तेजित करता है। यह पाचन में सुधार करने और तनाव को कम करने में भी मदद करता है। यह आसन किडनी में होने वाली पथरी को खत्म करता हैं। नवासना करने के लिए आप एक योगा मैट को बिछा के दण्डासन में बैठ जाएं। अब दोनों पैरों को सीधा रखें हुए ऊपर की ओर उठायें। आप थोड़ा सा पीछे की ओर झुक जाएं जिससे संतुलन बना रहे, हाथों को अपने आगे की ओर सीधा और फर्श के समान्तर रखें। इस मुद्रा में अपनी कमर पर 45 डिग्री का कोण बनाए। इस आसन को आप 20 से 60 सेकंड तक करने का प्रयास करें।

(और पढ़े – नावासन (नौकासन) करने का तरीका और फायदे…)

किडनी स्टोन के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम – Anulom Vilom Pranayama for Kidney in Hindi

किडनी स्टोन योग अनुलोम विलोम प्राणायाम - Anulom Vilom Pranayama for Kidney in Hindi

अनुलोम विलोम प्राणायाम सभी स्तरों पर जमाव को दूर करता है। किसी समस्या का इलाज करते समय श्वास अत्यंत आवश्यक है। यह प्राणायाम पूरी तरह से डिटॉक्स में मदद करता है जो कि गुर्दे की पथरी होने पर आवश्यक है। अनुलोम विलोम गुर्दे की पथरी से जुड़े दर्द को भी कम करता है। और इसका नियमित अभ्यास नए पत्थरों के गठन को रोकता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को जमीन पर बिछा कर सुखासन, सिद्धासन, पद्मासन या वज्रासन में बैठ जाएं। अब अपने दाहिने हाथ को ऊपर उठायें और अंगूठे से दाहिने नाके नथुने को बंद करके बाएं नथुने से लम्बी साँस लें अब अपने दाहिने हाथ की अनामिका से बाएं नथुने को बंद करके दाहिने नथुने से साँस को बाहर छोड़े। इस स्थिति में आपका बायां हाथ घुटने पर रहेगा।

(और पढ़े – अनुलोम विलोम प्राणायाम के फायदे और करने का तरीका…)

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए योग उष्ट्रासन – Ustrasana Yoga to keep Kidney healthy in Hindi

उष्ट्रासन या कैमल पोज किडनी के साथ-साथ सभी अंगों की मालिश करता है। यह शरीर के अंगों को ताजा रक्त भेजता है जिससे उन्हें ऑक्सीकरण और डिटॉक्सिफाई किया जाता है। यह आसन न केवल किडनी की पथरी के लक्षणों को कम करता है बल्कि उन्हें दोबारा होने से भी रोकता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर घुटनों के बल खड़े हो जाएं। अब अपनी कमर के यहाँ से पीछे की ओर झुके और अपने दोनों हाथों को पीछे ले जाएं। आपने सिर को पीछे झुका लें और दोनों हाथों को पैर की एड़ियों पर रखें। उष्ट्रासन की स्थिति में आप 30 से 60 सेकंड तक रुकने का प्रयास करें।

(और पढ़े – किडनी को ख़राब करने वाली आदतें…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration