पेय

आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे – Amla Aur Aloe Vera Juice Ke Fayde in Hindi

आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे - Amla Aur Aloe Vera Juice Ke Fayde in Hindi

Amla Aur Aloe Vera Juice Ke Fayde आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होते है। एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे जानकर आप हैरान रह जाऐगें। क्‍योंकि एलोवेरा और आंवला को आयुर्वेद में विशेष औषधी और जड़ी बूटी के रूप में उपयोग किया जाता है। सामान्‍य रूप से एलोवेरा और आंवले के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक होते हैं। लेकिन आप अपने अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आंवला और एलोवेरा जूस का सेवन भी कर सकते हैं। एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे वजन कम करने, मधुमेह को नियंत्रित करने, हृदय को स्‍वस्‍थ रखने, पाचन को ठीक करने के साथ ही त्‍वचा और बालों के लिए होते हैं। आज इस आर्टिकल में आप एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे और उपयोग की जानकारी प्राप्‍त करेंगे। आइए इन्‍हें विस्‍तार से जाने।

विषय सूची

  1. एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे वजन कम करे – Aloe Vera Aur Amla Juice Ke Fayde Vajan Kam Kare in Hindi
  2. आंवला एलोवेरा जूस पीने के फायदे मधुमेह के लिए – Aloe Vera Amla Juice Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi
  3. एलोवेरा जूस और आंवला रस के लाभ लिवर के लिए – Aloe Vera Amla Juice Ka Upyog Liver Ke Liye in Hindi
  4. एलोवेरा और आंवला जूस के लाभ उपचार गुण के लिए – Aloe Vera Aur Amla Juice Ke Labh Upchar Gun Ke Liye in Hindi
  5. आंवला और एलोवेरा रस के मिश्रण का लाभ रखे दिल को स्‍वस्‍थ – Aloe Vera Aur Amla Juice Rakhe Dil Ko Swasth in Hindi
  6. एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे त्‍वचा के लिए – Aloe vera Amla juice benefits for skin in Hindi
  7. एलोवेरा और आंवला जूस बालों के लिए फायदेमंद – Aloe Vera Aur Amla Juice Balo Ke Liye Faydemand in Hindi
  8. आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये – Aloe Vera Aur Amla Juice For Boost Immunity in Hindi

एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे वजन कम करे – Aloe Vera Aur Amla Juice Ke Fayde Vajan Kam Kare in Hindi

एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे वजन कम करे - Aloe Vera Aur Amla Juice Ke Fayde Vajan Kam Kare in Hindi

जो लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं उनके लिए एलोवेरा और आंवला जूस बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। विभिन्‍न प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए इन औषधीयों का अलग-अलग प्रकार से उपयोग किया जाता है। लेकिन यदि नियमित रूप से इन औषधियों को जूस के रूप में सेवन करने पर यह वजन को घटाने में मदद कर सकते हैं। दुनिया में बहुत से फिटनेस सलाहकार भी इन प्राकृतिक उत्‍पादों का सेवन करने की सलाह देते हैं। आप भी अपने शरीर को स्‍वस्‍थ रखने और वजन घटाने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन कम करने के लिए जूस रेसिपी…)

आंवला और एलोवेरा जूस पीने के फायदे मधुमेह के लिए – Aloe Vera Amla Juice Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi

आंवला एलोवेरा जूस पीने के फायदे मधुमेह के लिए - Aloe Vera Amla Juice Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi

आयुर्वेदिक औषधी के रूप में आप एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं। इस मिश्रण का फायदा मधुमेह के लक्षणों को कम करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा नियमित रूप से आंवला और एलोवेरा जूस का सेवन कर आप श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे अस्थमा जैसे चयापचय विकारों आदि से बच सकते हैं। ये लक्षण भविष्‍य में मधुमेह जैसी बीमारियों की संभावना को बढ़ाते हैं। कुछ अध्‍ययनों से भी पता चलता है कि जो लोग इन उत्‍पादों का नियमित सेवन करते हैं उन्‍हें श्वसन और मधुमेह संबंधी समस्‍याएं नहीं होती हैं।

(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)

आंवला और एलोवेरा जूस के लाभ लिवर के लिए – Aloe Vera Amla Juice Ka Upyog Liver Ke Liye in Hindi

एलोवेरा जूस और आंवला रस के लाभ लिवर के लिए - Aloe Vera Amla Juice Ka Upyog Liver Ke Liye in Hindi

औषधीय और उपचार गुणों से भरपूर एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे लिवर को स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। यह आपके लिवर फंक्‍शन को बढ़ावा देने में सहायक होता है। नियमित रूप से सेवन करने पर एलोवेरा और आंवला जूस शरीर के संपूर्ण चयापचय में सुधार करता है। जिससे लिवर में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को तेजी से बाहर निकालने में मदद करता है। इस प्रकार आप अपने लिवर और शरीर दोनों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – लीवर की कमजोरी कारण लक्षण और दूर करने के उपाय…)

एलोवेरा और आंवला जूस के लाभ उपचार गुण के लिए – Aloe Vera Aur Amla Juice Ke Labh Upchar Gun Ke Liye in Hindi

एलोवेरा और आंवला जूस के लाभ उपचार गुण के लिए - Aloe Vera Aur Amla Juice Ke Labh Upchar Gun Ke Liye in Hindi

ऐसा माना जाता है कि एलोवेरा और आंवला जूस में उपचार गुणों की अच्‍छी मात्रा होती है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस मिश्रण में विटामिन ए, विटामिन बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन K भी होता है। इसके अलावा इस मिश्रण में बहुत से खनिज पदार्थ भी उच्‍च मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर की उपचार प्रक्रिया में सहायक होते हैं। इस तरह से आंवला और एलोवेरा जूस का सेवन करने से हमें सूजन संबंधी समस्‍याओं से छुटकारा मिल सकता है। क्‍योंकि हमारा शरीर प्राकृतिक रूप से बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो जाता है। आप भी अपनी उपचार क्षमता को बढ़ाने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

आंवला और एलोवेरा रस के मिश्रण का लाभ रखे दिल को स्‍वस्‍थ – Aloe Vera Aur Amla Juice Rakhe Dil Ko Swasth in Hindi

आंवला और एलोवेरा रस के मिश्रण का लाभ रखे दिल को स्‍वस्‍थ - Aloe Vera Aur Amla Juice Rakhe Dil Ko Swasth in Hindi

नियमित रूप से प्रतिदिन एलोवेरा और आंवला जूस का सेवन हृदय के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा और आंवला जूस के एमिनो एसिड और एंटीऑक्‍सीडेंट शरीर में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालते हैं। इसके अलावा यह मिश्रण शरीर में लिपिड के स्‍तर को भी नियंत्रित करता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि जो लोग रोजाना इन रसों का सेवन करते हैं उनके शरीर में कोलस्ट्रॉल का स्‍तर कम होता है। कोलेस्‍ट्रॉल आपके हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक होता है। इस तरह से आप अपने दिल को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस का फायदेमंद उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे त्‍वचा के लिए – Aloe vera Amla juice benefits for skin in Hindi

एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे त्‍वचा के लिए – Aloe vera Amla juice benefits for skin in Hindi

त्‍वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा और आंवला जूस का उपयोग बहुत ही प्रभावी माना जाता है। आयुर्वेद में एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है। एलोवेरा तीनो प्रकार के दोषों को दूर करने में प्रभावी होता है। प्राचीन समय से ही एलोवेरा और आंवला का उपयोग विभिन्‍न प्रकार के सौदर्य उपचार के लिए उपयोग किया जा रहा है। नियमित रूप से एलोवेरा और आंवला जूस का सेवन त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। आप भी अपनी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक का उपयोग कैसे करें…)

एलोवेरा और आंवला जूस बालों के लिए फायदेमंद – Aloe Vera Aur Amla Juice Balo Ke Liye Faydemand in Hindi

एलोवेरा और आंवला जूस बालों के लिए फायदेमंद - Aloe Vera Aur Amla Juice Balo Ke Liye Faydemand in Hindi

त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं के साथ ही एलोवेरा और आंवला जूस के फायदे बालों के लिए होते हैं। इस मिश्रण में फ्लेवोनाइड और अन्‍य घटकों के साथ ही एंटीऑक्‍सीडेंट भी होते हैं। जिसके कारण यह बालों को बढ़ने में मदद करते हैं और उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखते हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट हानिकारक रोगाणुओं को रोकने में मदद करते हैं जो आपके बालों को क्षति पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप भी अपनी सेहत के साथ ही बालों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

(और पढ़े – स्वस्थ बालों के लिए क्या खाना चाहिए…)

आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये – Aloe Vera Aur Amla Juice For Boost Immunity in Hindi

आंवला और एलोवेरा जूस के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाये - Aloe Vera Aur Amla Juice For Boost Immunity in Hindi

आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस का इस्‍तेमाल करें। क्‍योंकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका नियमित सेवन आपको कई प्रकार के संक्रमण और इनके प्रभाव से बचा सकता है। क्‍योंकि एलोवेरा और आंवला जूस में कई विटामिन, खनिज पदार्थ और एंटीऑक्‍सीडेंट अच्‍छी मात्रा में होते हैं। इन सब की उपस्थिति के कारण आप बार बार होने वाली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं जैसे सर्दी और बुखार आदि से छुटकारा पा सकते हैं।

(और पढ़े – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration