आज के समय में भी दुनिया में ऐसी कई जगह है जहां लड़की की जल्दी शादी करना ही सही माना जाता है। हमारे भारत में भी लड़की के 18 साल के होते ही शादी करवा दी जाती है और उसके 2-3 साल बाद लड़की को बच्चे पैदा करने के लिए कहा जाता हैं। परन्तु एक शोध द्वारा बताया गया है की आजकल देर से बच्चे पैदा करने से आपका बच्चा ज्यादा स्मार्ट और सेहतमंद होता है। पर जहां इसके कई फायदे है तो कहीं बहुत सारे नुकसान भी है। इसलिए आज इस लेख में हम जानेंगे की क्या सच में ज्यादा उम्र में माँ बनने से होने वाला बच्चा स्मार्ट और स्वस्थ होता है, और बड़ी उम्र में बच्चा पैदा करने के क्या फायदे है और क्या नुकसान है।
विषय सूची
1. किस उम्र में माँ बनना है सही – Right Age To Become A Mother In Hindi
2. देर से पैदा होने वाले बच्चे होते है स्मार्ट और सेहतमंद – Late born babies are smart and healthy in Hindi
3. देर से माँ बनने के फायदे पर किया गया शोध – Research for becoming late mother in Hindi
4. देर से बच्चा पैदा करने के क्या फायदे होते है – Benefits of late pregnancy in hindi
- यह आपके मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ाता है – It may boost your brain power in Hindi
- बच्चे को चोट लगने का जोखिम कम हो सकता है – Your child may have a reduced risk of injury in Hindi
- आप भावनात्मक रूप से अधिक तैयार हो सकती हैं – You might be more prepared emotionally in Hindi
- बच्चें के अधिक शिक्षित होने की संभावना होती है – Your child is better educated in Hindi
- आप आर्थिक रूप से अधिक स्थिर हो सकते हैं – You might be more financially stable in hindi
- बड़ी उम्र में माँ बनने वाली महिलायें ज्यादा लंबे समय तक जीती हैं – You may live even longer in Hindi
5. देर से बच्चा पैदा करने के नुकसान – Disadvantage of late pregnancy in hindi
किस उम्र में माँ बनना है सही – Right Age To Become A Mother In Hindi
अगर कोई पूछें की एक औरत के लिए माँ बनने की सही उम्र क्या होती है तो अधिकतर लोग यही कहेंगे की 20-25 के बीच की उम्र सबसे सही होती है और जी हाँ यह बिलकुल सही भी है पहले के समय में नियमित जीवनशैली और अच्छे आहार की वजह से माँ बनने में और बच्चा पैदा करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी, परन्तु अब लोगों की अनियमित जीवनशैली की वजह से उम्र और सही खानपान बहुत ही महत्वपूर्ण कारण बन गया है माँ बनने के लिए, परन्तु एक शोध में पता चला है की ज्यादा उम्र में माँ बनने से होने वाला बच्चा स्मार्ट और स्वस्थ होता है।
(और पढ़े – जानें गर्भधारण करने का सही समय क्या है…)
देर से पैदा होने वाले बच्चे होते है स्मार्ट और सेहतमंद – Late born babies are smart and healthy in Hindi
आज के समय में देर से शादी और देर से बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है एक अध्ययन में यह पता चला है की देर से पैदा होने वाले बच्चे बहुत ही स्मार्ट होते है और उनका स्वास्थ्य भी एकदम सही रहता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है 40 साल पहले की स्थिति की तुलना में, आज के समय में बड़ी उम्र की महिलाओं के द्वारा पैदा हुए बच्चे, छोटी उम्र की महिलाओं के बच्चों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
ऐसा इसलिए है क्योकि बड़ी उम्र की माताएं, छोटी उम्र की माताओं की तुलना में अधिक खुश रहती हैं क्योकि वह महिलायें अच्छी तरह से शिक्षित हैं और इनमें से ज्यादातर महिलाएं कामकाजी होती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक रहती है और वह निश्चिंत होकर बच्चे को जन्म देने के बारे में सोच सकती है।
(और पढ़े – जानें गर्भावस्था में कितने सप्ताह, महीने और ट्राइमेस्टर होते हैं…)
देर से माँ बनने के फायदे पर किया गया शोध – Research for becoming late mother in Hindi
अमेरिका में किये गए एक नए शोध में यह पता चला है की शोध में बताई गयी उम्र में माँ बनने से होने वाला बच्चा होशियार और सेहतमंद होता है। इस शोध के अनुसार महिलाओं की माँ बनने की सही आयु 30 साल है, क्योकि इस अध्ययन से यह पता चला है की जो महिलाएं 30 साल की होने के बाद बच्चा प्लान करती है उन महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर (uterus cancer) होने की संभावना बहुत कम होती है। इस शोध से यह भी पता चला है की 30 साल की उम्र तक आते आते महिलायें मानसिक और शारीरिक रूप से बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हो जाती है और इस उम्र तक महिलाएं आर्थिक रूप से भी और ज्यादा सशक्त हो जाती है जिससे उनके मन में होने वाले बच्चे के भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं रहती है।
इसलिए इस शोध में यही पाया गया है की जो महिला हर समय खुश और सेहतमंद रहती है उसका बच्चा भी उतना ही होशियार और सेहतमंद होता है।
(और पढ़े – 30 के बाद गर्भधारण करने के फायदे और नुकसान…)
देर से बच्चा पैदा करने के क्या फायदे होते है – Benefits of late pregnancy in Hindi
यदि आप भी उन महिलाओं में से एक हैं जो देर से बच्चा पैदा करना चाहतीं हैं तो हम आपको बता रहें हैं की देर से बच्चा पैदा करने के क्या फायदे होते है।
यह आपके मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ाता है – Benefits of late pregnancy It may boost your brain power in Hindi
अध्ययन यह बताते हैं कि जिन महिलाओं को देर से बच्चे होते है वह उम्र के अनुसार मानसिक रूप से दूसरी महिलाओं से ज्यादा तेज होती हैं। अमेरिकन गेरिएट्रिक्स सोसाइटी के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में 830 मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं का परीक्षण किया गया। यह परीक्षण यह निर्धारित करने के लिए किया गया की क्या ज्यादा उम्र में बच्चा पैदा करने और मस्तिष्क की शक्ति के बीच में कोई संबंध है। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में पाया कि जिन महिलाओं को 35 वर्ष की उम्र के बाद बच्चा हुआ उनमें तीव्र अनुभूति (sharper cognition) और मौखिक स्मृति (verbal memory) की खासियत थी।
उन्होंने शोध में यह भी पाया कि जिन महिलाओं का पहला बच्चा 24 साल की उम्र के बाद हुआ है, वे अपने साथियों की तुलना में समस्या-समाधान करने में बेहतर थीं।
(और पढ़े – याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके…)
बच्चे को चोट लगने का जोखिम कम हो सकता है – Benefits of late pregnancy Your child may have a reduced risk of injury in Hindi
कई अध्ययनों में यह पाया गया है छोटी उम्र की महिलाओं के मुकाबले बड़ी उम्र की महिलाओं से अनजाने में अपने बच्चे को चोट लगने की संभावना कम होती है। हालांकि शोधकर्ताओं अनजाने में चोट लगने से बचने का स्पष्ट कारण पता नहीं कर पाएं है परन्तु उनका मानना है की बड़ी उम्र की महिलायें अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग और सावधान रहती है जिससे बच्चों को चोट लगने की संभावना कम होती है।
(और पढ़े – किशोर गर्भावस्था (टीनेज प्रेगनेंसी) क्या है, कारण, लक्षण, खतरे और बचाव…)
आप भावनात्मक रूप से अधिक तैयार हो सकती हैं – Benefits of late pregnancy You might be more prepared emotionally in Hindi
यह सही कहा जाता है की उम्र के साथ परिपक्वता आ ही जाती है। मार्च 2017 में यूरोपियन जर्नल ऑफ डेवलपमेंट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 7, 11 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के दो समूहों के मनोवैज्ञानिक विकास पर ध्यान देने के लिए कुछ शोध किये। बच्चों के एक समूह का जन्म 31 वर्ष की आयु के माताओं से हुआ था और दूसरे समूह के बच्चों का जन्म 31 से कम उम्र की माताओं से हुआ था। जब इन बच्चों के मनोसामाजिक विकास का विश्लेषण किया गया, तो शोधकर्ता यह जानकर आश्चर्यचकित हुए कि बड़े उम्र की माताओं द्वारा अपने बच्चों को डांटने या शारीरिक रूप से अनुशासित करने की संभावना कम पाई गयी थी।
(और पढ़े – बिना हाथ उठाए, बच्चों को अनुशासन कैसे सिखाएं…))
बच्चें के अधिक शिक्षित होने की संभावना होती है – Benefits of late pregnancy Your child is better educated in Hindi
जितनी देर से आपका बच्चा पैदा होगा, उतनी ही अधिक संभावना बढ़ेगी कि आपका बच्चा प्रौद्योगिकी के स्तरों को अधिक समझेगा। बड़ी उम्र के माता-पिता के बच्चे शैक्षिक, तकनीकी और सामाजिक प्रगति से परिपूर्ण होते हैं।
(और पढ़े – छोटे बच्चों को पढ़ाने के अनोखे तरीके…)
आप आर्थिक रूप से अधिक स्थिर हो सकते हैं – Benefits of late pregnancy You might be more financially stable in Hindi
शोध में यह पाया गया है की देर से पैदा होने वाले बच्चों के माता पिता दूसरे बच्चों के माता पिता से ज्यादा आर्थिक रूप से संपन्न और सुखी होते है और उनके बच्चे भी पैसों का महत्व ज्यादा बेहतर तरीके से समझते है।
(और पढ़े – अगर बच्चों को बनाना है कामयाब तो इन चीजें को करें फॉलो…)
बड़ी उम्र में माँ बनने वाली महिलायें ज्यादा लंबे समय तक जीती हैं – Benefits of late pregnancy You may live even longer in Hindi
कुछ बड़ी उम्र की महिलाएं यह सोचती है की देर से बच्चे पैदा करने का मतलब यह होता है की आपके पास छोटे बच्चों के साथ रहने की ऊर्जा नहीं रहती या आप उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं के लिए आस-पास नहीं होंगे, जैसे कि शादी या उनके बच्चों को पैदा होते हुए देखना, लेकिन शोध से पता चला है कि जो महिलायें बड़ी उम्र में बच्चे पैदा करती है वह लम्बे समय तक जीती है और ज्यादा स्वस्थ भी रहती है। जिस तरह बड़ी उम्र में बच्चे पैदा करने के कई फायदे होते है उसी तरह कुछ नुकसान भी होते है।
(और पढ़े – गर्भधारण कैसे होता है व गर्भधारण की प्रक्रिया क्या होती है…)
देर से बच्चा पैदा करने के नुकसान – Disadvantage of late pregnancy in Hindi
बड़ी उम्र की महिलाओं को देर से बच्चा पैदा करने से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, जैसे –
- मधुमेह (diabetes)
- प्रीमैच्योर डिलीवरी (premature delivery)
- प्रीक्लेम्पसिया (preclampsia)
- उच्च रक्तचाप (high blood pressure)
जैसी बीमारियाँ हो सकती है जिससे बड़ी उम्र की महिलाओं को विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
बड़ी उम्र की महिलाओं द्वारा पैदा हुए बच्चों में भी कभी कभी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है,जैसे-
- डाउन सिंड्रोम (Down syndrome)
- मानसिक विकार (mental disorder)
- हृदय रोग (heart problems)
- संचार संबंधी बीमारियां (circulatory diseases)
- जन्मजात विकृतियां (congenital malformations)
जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती है जिससे जान का जोखिम भी हो सकता है।
(और पढ़े – जेस्टेशनल डायबिटीज (गर्भकालीन मधुमेह) के कारण, लक्षण, निदान और इलाज…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment