Machar Se Bachne Ke Prakratik Gharelu Upay: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता हैं। मच्छर का काटना कई प्रकार की बिमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया आदि को जन्म देता हैं। बाजार में अनेक प्रकार की मच्छर मारने की रासायनिक दवा, मच्छर मारने का स्प्रे, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती और मच्छर मारने की मशीन उपलब्ध हैं, परन्तु यह बाद में व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं।
कई व्यक्तिओं को मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन से एलर्जी होती है इसलिए वह मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय खोजते है। घरों में मच्छर मारने की दवा छिड़कना छोटे बच्चों के खतरों को बढ़ा सकता हैं, इसलिए आप मच्छर मारने के घरेलू उपाय को अपनाएं। नीचे मच्छर मारने के सबसे आसान तरीके दिए जा रहें है जो मच्छर भगाने में आपकी मदद करेंगे।
विषय सूची
मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय – Machar se bachne ke gharelu upay in Hindi
घर हो या बाहर मच्छरों से बचने के लिए नीचे कुछ आसन घरेलू उपाय दिए जा रहें है जिससे आप मच्छर के काटने से और उससे होने वाले बीमारियों से बच सकते है।
मच्छरों से बचने का तरीका नीम और नारियल का तेल – Macharo se se bachen ka tarika Neem aur nariyal ka tel in Hindi
नीम का तेल, नीम के पेड़ के बीजों और फलों से प्राप्त होता है। ऐसा माना जाता है कि इसकी संरचना और मजबूत सुगंध में प्राकृतिक मच्छर निरोधक (mosquito repelling) गुण होते हैं। जो मच्छरों से बचने का आसान तरीका माना जाता है, एक अध्ययन ने साबित किया है कि नारियल तेल में 2% नीम तेल मिला कर उपयोग करने से मच्छरों की विभिन्न प्रजातियों से महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। मच्छर से बचाव के लिए आप नीम के तेल की 10 बूंदें और 30 ml नारियल तेल को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को बिना ढके या शरीर के उजागर क्षेत्रों में लगायें।
(और पढ़े – नीम तेल के फायदे और नुकसान…)
मच्छर से बचने का उपाय पेपरमिंट ऑयल और नारियल तेल – Machar se bachne ke upay Peppermint And Coconut oil in Hindi
पेपरमिंट ऑयल एक अन्य आवश्यक तेल है जो मच्छरों को दूर करने में अच्छा काम करता है। पेपरमिंट ऑयल में नारियल तेल मिलाने से इसकी मच्छर निरोधक क्षमता बढ़ती है। इसकी तेज गंध मच्छरों को दूर रखती है। जबकि पेपरमिंट में लिमोनिन (limonene) और मेन्थॉल (menthol) जैसे यौगिक होते हैं जो मच्छरों को दूर भगाते है। नारियल के तेल में असंतृप्त फैटी एसिड (unsaturated fatty acids) होता हैं। मच्छरों से बचने के घरेलू उपाय में आप पुदीना तेल की 12 बूँदें और 30 ml नारियल तेल को मिला लें। अब आप इस मिश्रण को सीधे अपने हाथों और पैरों पर लगाएं। आप इसका प्रयोग बाहर जाने से पहले 2-3 बार करें।
(और पढ़े – पुदीना के तेल के फायदे और नुकसान…)
मच्छरों से कैसे बचें का उपाय नीलगिरी का तेल – Machar se kaise bache ka upay nilgiri ka tel in Hindi
नीलगिरी के तेल में साइट्रोनियल (citronellal) और पी-मीथेन 3,8-डायोल (p-methane 3,8-diol) जैसे यौगिक होते हैं। जबकि माना जाता है कि साइट्रोनियल मच्छरों को भगाने का कार्य करते हैं, PMD इन मच्छरों के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है। नीलगिरी के तेल को 10ml लेकर उसे किसी भी वाहक तेल जैसे जैतून या नारियल तेल में 90 ml मिला लें। अब इस नीलगिरी तेल के मिश्रण को सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं। इस मिश्रण को घर से बाहर जाते समय जरूर लगायें।
(और पढ़े – नीलगिरी तेल के फायदे और नुकसान…)
मच्छरों से बचने का घरेलू उपाय टी ट्री ऑयल और नारियल तेल – Machar se bachne ka gharelu upay Tea Tree Oil And Coconut tel in Hindi
टी ट्री ऑयल का उपयोग औषधीय गुणों के कारण किया जाता है। इसके शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते है जो मच्छरों के काटने को जल्दी से रोकने और ठीक करने के लिए जाना जाता है। टी ट्री ऑयल की मजबूत सुगंध मच्छर को दूर भागती है। यह तेल काफी हार्ड है इसलिए इसे नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसका प्रयोग करने के लिए आप टी ट्री ऑयल की 10 बूंदों में 10 ml नारियल का तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को बिना ढके या शरीर के उजागर क्षेत्रों में लगायें। आप इसका प्रयोग बाहर जाने से पहले 2-3 बार कर सकते हैं।
मच्छर से बचने के लिए घरेलू उपाय सेब का सिरका और एसेंशियल आयल स्प्रे – Machar se bachne ke liye gharelu upay Apple Cider Vinegar aur Essential Oils Spray in Hindi
मच्छर से बचने के लिए एप्पल साइडर सिरका बहुत ही प्रभावी हैं। जब आप एसेंशियल आयल के साथ एप्पल साइडर सिरका को मिला कर प्रयोग करते हैं तो यह मच्छर को दूर भगाने में मदद करता है। एप्पल साइडर सिरका आपकी त्वचा की सतह पर आवश्यक तेलों के साथ मिलाकर थोड़ा अम्लीय pH बना देता हैं।
जो मच्छर को दूर करने की गतिविधि को बढ़ावा देता है और इसका प्रयोग करने से मच्छर आपसे दूर रहते है। इसके लिए आप 50 ml सेब साइडर सिरका लेकर उसमे 10-12 बूंदें एसेंशियल आयल और 50 ml पानी को अच्छे से मिला लें। इस घोल को आप पंप वाली बोतल में स्टोर करें और घर से बाहर जाने पर अपने ऊपर स्प्रे करें।
(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)
मच्छर काटने का घरेलू उपाय दालचीनी तेल स्प्रे – For Mosquito Bites Cinnamon Oil Spray in Hindi
दालचीनी का तेल दालचीनी की छाल से निकाला जाता है और इसका उपयोग मच्छर से बचाने वाली क्रीम बनाने में किया जाता है। दालचीनी के तेल के चार घटकों दालचीनी एसीटेट (acetate), यूजेनॉल (eugenol), सिनमल्डिहाइड (cinnamaldehyde) और एनेहोल (anethole) में एडीज एजिप्टी मच्छरों के खिलाफ सबसे मजबूत मच्छर निरोधक गुण हैं।
और इनमें से सिनामाल्डिहाइड मच्छर को भगाने में सबसे अधिक लाभदायक होता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप 10 बूँदें दालचीनी के तेल की लें और इसमें 30-40 ml पानी मिला लें। अब इस मिश्रण को आप घर से बाहर जाने से पहले बिना ढके या शरीर के उजागर क्षेत्रों में लगायें।
मच्छर से बचने का उपाय नींबू के साथ लौंग – Machar se bachne ka upay nimbu ke sath long in Hindi
नींबू के साथ लौंग का प्रयोग मच्छर भगाने के घरेलू उपायों में सबसे अधिक प्रसिद्ध है। लौंग एक जड़ी बूटी है जो मच्छरों और विभिन्न कीटों को दूर करने में काफी प्रभावी है। लौंग की मजबूत सुगंध और यूजेनॉल (eugenol) नामक एक यौगिक की उपस्थिति मच्छर को भगाने में मदद करती है। कई अध्ययनों ने भी लौंग के तेल को सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक कीट विकर्षक अर्थात कीड़ों को दूर करने के लिए बताया है।
इसके लिए आप एक नींबू लें और उसे आधा काट लें। अब नींबू के प्रत्येक आधे भाग में 5-6 लौंग डालें। इसे अपने कमरे में या जहाँ भी बहुत सारे मच्छर हैं वहाँ रख दें। इसके अलावा आप लौंग के तेल को किसी अन्य तेल में मिलाकर अपने बिना ढके या शरीर के उजागर क्षेत्रों में लगायें।
(और पढ़े – लौंग के तेल के फायदे और नुकसान…)
मच्छरों के काटने से बचने के लिए लहसुन का स्प्रे – Garlic Spray for Mosquito Bites in Hindi
लहसुन में एलिसिन (allicin) नामक एक यौगिक होता है जो मच्छरों को दूर भगाने वाले गुणों को प्रदर्शित करता है। इसके अतिरिक्त लहसुन में एक मजबूत सुगंध भी होती है जो मच्छरों को बुरी लगती है। इसका उपयोग एक प्राकृतिक कीट विकर्षक (repellent) के रूप में किया जाता है। नींबू के रस की अम्लीय प्रकृति लहसुन से मच्छरों को दूर भगाने वाले गुणों को बढ़ाती है।
इस उपचार के लिए आप 5-6 लहसुन की लौंग को एक चम्मच मिनिरल ऑयल में मिला कर रात भर के लिए रख दें। सुबह इस तेल को दो कप पानी में मिलाकर उसमें एक चम्मच निम्बू का रस मिला लें। फिर अपने घरों के आसपास पौधों पर इस घोल का छिड़काव करें। इसके अतिरिक्त आप अब इस मिश्रण को घर से बाहर जाने से पहले बिना ढके या शरीर के उजागर अंगों में लगायें।
मच्छर काटने से बचने का सबसे आसान तरीका सिरका के साथ बेकिंग सोडा – For Mosquito Bites Baking Soda With Vinegar in Hindi
सिरका के साथ बेकिंग सोडा का प्रयोग मच्छर मारने का अच्छा घरेलू उपाय है। जब बेकिंग सोडा सिरके के संपर्क में आता है तो दोनों के बीच होने वाली प्रतिक्रिया कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ती है। कार्बन डाइऑक्साइड मच्छरों को आकर्षित करता है और इसलिए उन्हें फंसाने और मारने के लिए सिरका के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है।
इस उपाय के लिए आप एक खाली बोतल लें और उसे आधा काट लें। बोतल के निचले हिस्से में 1/4 कप बेकिंग सोडा भर दें। बोतल के शीर्ष भाग को उल्टा करें ताकि यह एक कीप की तरह दिखे। अब इसमें एक कप पानी डाले और इसे अपने कमरे के बाहर रख दें। इससे कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है जो मच्छर को फ़साने के लिए आकर्षित करती है।
मच्छरों से बचाव के उपाय लेमनग्रास और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल – Lemongrass And Rosemary Essential Oil for Mosquito in Hindi
लेमनग्रास और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मच्छर को दूर भगाने का आश्चर्यजनक घरेलू उपाय है। लेमनग्रास के तेल में लिमोनेन (limonene) और सिट्रोनेला (citronella) जैसे मच्छर भगाने वाले घटक होते हैं, जबकि रोजमेरी एसेंशियल ऑयल में एउकल्यप्टॉल (eucalyptol), कपूर, और लाइमीन (limonene) जैसे यौगिकों की उपस्थिति के कारण इसके मच्छरों को हटाने के गुण होते हैं।
इसके लिए आप 10 बूँदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और 10 बूँदें लेमनग्रास के तेल की लेकर मिला लें। अब इसमें 60 ml किसी भी वाहक तेल को मिलाएं। आप अब इस मिश्रण को घर से बाहर जाने से पहले बिना ढके या शरीर के उजागर अंगों में लगायें। आप ऐसा रोजाना कम से कम दो बार करें।
(और पढ़े – रोजमेरी तेल के फायदे गुण लाभ और नुकसान…)
मच्छरों को भगाने का तरीका प्याज – Machar bhagane ka tareka pyaj in Hindi
प्याज फाइटोकेमिकल (phytochemical) और फ्लेवोनोइड्स (flavonoids) यौगिकों का एक समृद्ध स्रोत हैं, जो उनके एंटी इन्फ्लामेट्री और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण काफी लोकप्रिय हैं। प्याज में एक मजबूत गंध होती है जो मच्छर से बचाने वाली क्रीम के रूप में काम करती है।
प्याज के एंटी इन्फ्लामेट्री गुण मच्छरों के काटने से खुजली से बचाते है। इसका उपयोग करने के लिए आप एक प्याज लें और इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दिन में 1-2 बार मच्छर के काटने पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
(और पढ़े – प्याज के फायदे और नुकसान…)
मच्छरों से बचने का प्राकृतिक उपाय तुलसी – Machar bhagane ka achuk upay tulsi in Hindi
तुलसी को मीठी तुलसी (sweet basil) के रूप में भी जाना जाता है। यह एसीटोन और पेट्रोलियम ईथर की उपस्थिति के कारण शक्तिशाली एंटी इन्फ्लामेट्री, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों का प्रदर्शन करता है।
तुलसी के यह गुण खुजली और सूजन वाली त्वचा को सुखाने में काफी सहायक होते हैं। तुलसी की मजबूत सुगंध मच्छर दूर भगाने का काम करती है। आप तुलसी के पत्तों को मसल कर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं।
(और पढ़े – तुलसी के फायदे और नुकसान…)
मच्छर के काटने का इलाज एलोवेरा जेल – Aloe Vera gel For Mosquito Bites in Hindi
एलोवेरा जेल मच्छर के काटने का इलाज करने में बहुत ही प्रभावी है। यह चिकित्सीय जड़ी बूटी आपकी त्वचा को शांत कर सकती है और इसके एंटी इन्फ्लामेट्री गुण मच्छर के काटने से तत्काल राहत प्रदान कर सकते है। एलोवेरा मच्छर के काटने और जलने के इलाज में भी फायदेमंद है।
आप इसे अपने फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं क्योंकि ठंडा एलोवेरा जेल अधिक सुखदायक होता है। थोड़ा एलोवेरा जेल लें और इसकी एक पतली परत मच्छर के काटने पर लगाएं और सूखने दें। इस उपाय को तब तक करना जब तक आपको राहत न मिले।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान…)
मच्छर के काटने पर विक्स वापोरब लगाएं – For Mosquito Bites Vicks Vapo Rub in Hindi
विक्स वेपोरब में मेन्थॉल (menthol) और नीलगिरी के तेल होते हैं, यह दोनों एंटी इन्फ्लामेट्री गतिविधियों को प्रदर्शित करते हैं। इसलिए, यह मच्छर के काटने से होने वाली सूजन और खुजली का इलाज करने में मदद कर सकता है। आप कुछ विक्स वेपोरब लें और इसे सीधे मच्छर के काटने पर लगाएं। आप इसे 2-3 बार कर सकते हैं।
(और पढ़े – विक्स वेपोरब के हैरान करने वाले फायदे बजन कम करने और स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए…)
मच्छर काटने के निशान को दूर करने के लिए शहद – For Mosquito Bites Honey in Hindi
शहद विभिन्न बीमारियों के लिए सबसे अच्छे उपचारों में से एक है। शहद मच्छर के काटने के इलाज में लाभदायक होता है। जबकि शहद के रोगाणुरोधी गुण संक्रमण को रोक सकते हैं, इसके एंटी इन्फ्लामेट्री गुण और घाव भरने की क्षमता आपको उस खुजली वाले मच्छर के काटने से छुटकारा पाने में मदद कर सकते है। अपनी उंगलियों पर थोड़ा शहद लें और इसे मच्छर के काटने पर लगाएं। आप इसे 1-2 बार कर सकते हैं जब तक आपको आराम न मिले।
(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
मच्छरों से बचने के प्राकृतिक घरेलू उपाय (Machar Se Bachne Ke Prakratik Gharelu Upay In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Reference
- Abiy, E., Gebre-Michael, T., Balkew, M., & Medhin, G. (2015, May 3). Repellent efficacy of DEET, MyggA, neem (Azedirachta indica) oil and chinaberry (Melia azedarach) oil against Anopheles arabiensis, the principal malaria vector in Ethiopia. Malaria Journal, 14, 187
malariajournal.biomedcentral.com/articles/10.1186/s12936-015-0705-4 - Aromatherapy. (2016, October 5)
fda.gov/Cosmetics/ProductsIngredients/Products/ucm127054.htm - Cheng, S-S., Liu, J-Y., Tsai, K-H., Chen, W-J., & Chang, S-T. (2004). Chemical composition and mosquito larvicidal activity of essential oils from leaves of different Cinnamomum osmophloeum provenances [Abstract]. Journal of Agriculture and Food Chemistry, 52(14), 4395-4400
pubs.acs.org/doi/abs/10.1021/jf0497152 - Choi, W. S., Park, B. S., Ku, S. K., & Lee, S. E. (2002). Repellent activities of essential oils and monoterpenes against Culex pipiens pallens. Journal of the American Mosquito Control Association, 18(4), 348-351
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/12542193 - Cox., C. (n.d.). Mosquito protection. Journal of Pesticide Reform, 25(3), 6-7
pesticide.org/mosquito_protection - Frances, S. P., Rigby, L. M., & Chow, W. K. (2014, March). Comparative laboratory and field evaluation of repellent formulations containing DEET and lemon eucalyptus oil against mosquitoes in Queensland, Australia. Journal of the American Mosquito Control Association, 30(1), 65-67
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24772681 - Gkinis, G., Michaelakis, A., Koliopoulos, G., Ioannou, E., Tzakou, O., & Roussis, V. (2014). Evaluation of the repellent effects of Nepeta parnassica extract, essential oil, and its major nepetalactone metabolite against mosquitoes. Journal of Parasitology Research, 113(3), 1127-1134
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24449446 - Greive, K. A., Staton, J. A., Miller, P. F., Peters, B. A., & Oppenheim, V. M. J. (2010, February 16). Development of melaleuca oils as effective natural-based personal insect repellents. Austral Entomology, 49(1), 40-48
onlinelibrary.wiley.com/doi/10.1111/j.1440-6055.2009.00736.x/full - Maiia, M. F., & Moore, S. J. (2011, March 15). Plant-based insect repellents: A review of their efficacy development and testing. Malaria Journal, 10(1), S11
ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3059459/ - Mosquito bites: Ease the itch. (2015, June 16)
mayoclinic.org/diseases-conditions/mosquito-bites/in-depth/health-tip/art-20048579 - Nasci, R. S., Robert, A. W., Brogdon, W. G. (2015, July 10). Protection from mosquitos, ticks and other arthropods
wwwnc.cdc.gov/travel/yellowbook/2016/the-pre-travel-consultation/protection-against-mosquitoes-ticks-other-arthropods - Peterson, C. J., & Coates, J. R. (2011, December 13). Catnip essential oil and its nepetalactone isomers as repellents for mosquitoes. ACS Symposium Series, 1090, 59-65
pubs.acs.org/doi/abs/10.1021/bk-2011-1090.ch004 - Phasomkusolsil, S., & Soonwera, M. (2011, September). Efficacy of herbal essential oils as insecticide against Aedes aegypti (Linn.), Culex quinquefasciatus (Say) and Anopheles dirus (Peyton and Harrison). The Southeast Asian Journal of Tropical Medicine and Public Health, 42(5), 1083-1092
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/22299433 - Rutledge, C. R., & Day, J. F. (n.d.). Mosquito repellents
mosquito.ifas.ufl.edu/Mosquito_Repellents.htm
Leave a Comment