जड़ीबूटी

स्‍टीविया के फायदे और नुकसान – Stevia Benefits And Side Effects In Hindi

स्‍टीविया के फायदे और नुकसान - Stevia Benefits And Side Effects In Hindi

Stevia in Hindi स्टेविया यानीं मीठी तुलसी, स्‍टीविया की पत्तियों में चीनी से तीन सौ गुना अधिक मीठास होती है। क्‍या आप स्‍टीविया के औषधीय गुणों से परिचित हैं अगर नहीं तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं। मानव स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए सदियों से स्‍टीविया (stevia) नामक जड़ी बूटी का उपयोग किया जा रहा है। स्‍टीविया के फायदे स्‍वास्थ्‍य संबंधी कुछ विशेष समस्‍याओं को दूर करने के लिए प्रभावी माने जाते हैं। स्‍टीविया एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो कि औषधीय गुणों के कारण विभिन्‍न प्रकार की दवाओं में व्‍यापक रूप से इस्‍‍तेमाल की जाती है। स्‍टीविया के लाभ में डाय‍िबिटीज को नियंत्रित करना, मोटापा कम करना, एलर्जी की समस्‍या को रोकना, कैंसर के लक्षणों को रोकना, हृदय और रक्‍तचाप को स्‍वस्‍थ रखना आदि शामिल हैं। स्‍टीविया जड़ी बूटी को खाद्य रूप से लिया जाता है।

आज इस आर्टिकल में आप स्‍टीविया के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेगें। आइए जाने स्‍टीविया के बारे में अन्‍य जानकारियां क्‍या हैं।

विषय सूची

  1. स्‍टीविया क्‍या है – Stevia Kya Hai in Hindi
  2. स्टीविया का हिन्दी नाम – Stevia ka hindi naam in Hindi
  3. स्‍टीविया के पोषक तत्‍व – Stevia Nutritional Value in Hindi
  4. स्‍टीविया के फायदे – Stevia Ke fayde in Hindi
  5. स्‍टीविया का उपयोग कैसे करें – Stevia ka Upyog kaise kare in Hindi
  6. स्‍टीविया के नुकसान – Stevia ke Nuksan in Hindi

स्‍टीविया क्‍या है – Stevia Kya Hai in Hindi

स्‍टीविया एक प्राकृतिक मिठास के रूप में उपयोग किया जाने वाला पौधा है। स्‍टीविया का वानस्‍पतिक नाम स्‍टीविया रेबाउडियाना (Stevia Rebaudiana) है। हालांकि कई जगहों पर स्‍टीविया को बहुत से नामों से जाना जाता है जैसे कि मीठे खरपतवार (Sweet weed), मीठे पत्‍ते और शहद की पत्‍ती आदि। स्‍टाविया पौधे की लगभग 150-300 प्रजातियां होती हैं। यह एक बारहमासी झाड़ी है। प्राकृतिक रूप से मिठास प्राप्‍त करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है। अन्‍य कृत्रिम स्‍वीटनर की तुलना में स्‍टीविया में कैलोरी की मात्रा बहुत ही कम होती है। स्‍टीविया शक्‍कर की तुलना में 2 सौ गुना अधिक मीठा होता है। यह पौधा ऊषणकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है।

स्टीविया का हिन्दी नाम – Stevia ka hindi naam in Hindi

भारत में स्‍टीविया को मीठी तुलसी के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा भारत के अन्‍य राज्‍यों में भी इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे कि

असम में मऊ तुलसी, मराठी में मधु परणी, पंजाबी में गुर्मार, तमिल में सीनि तुलसी, तेलुगु में मधु पत्री आदि। इसे संस्‍कृत भाषा में मधु पत्र के नाम से भी जाना जाता है।

स्‍टीविया के पोषक तत्‍व – Stevia Nutritional Value in Hindi

मुख्‍य रूप से स्‍टीविया का उपयोग शुगर के विकल्‍प के रूप में किया जाता है जो कि नेचुरल स्‍वीटनेस दिलाने का सबसे अच्‍छा तरीका है। इसके अलावा स्‍टीविया में एंटीऑक्‍सीडेंट जैसे कि फलेवोनोइड्स (Flavonoids), ट्राइटरपेन्‍स (Triterpen), टैनिन, कैफिक एसिड, कैफीनोल और क्वेरसेटिन आदि की अच्‍छी मात्रा मौजूद होती है। स्‍टीविया के पौधे में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, पोटेशियम, सोडियम, विटामिन ए और विटामिन सी भी होता है। स्‍टीविया के हेल्‍थ बेनिफिट्स के लिए इसमें मौजूद छोटे कार्बनिक यौगिक मुख्‍य भूमिका निभाते हैं।

स्‍टीविया के फायदे – Stevia Ke fayde in Hindi

स्‍टीविया के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ इसमें मौजूद पोषक तत्‍वों के कारण होते हैं। हालांकि स्‍टीविया की मिठास सामान्‍य चीनी की अपेक्षा 300 गुना अधिक होती है। लेकिन इस मिठास का स्‍वास्‍थ्‍य में किसी प्रकार का साइड इफैक्‍ट नहीं होता है। इसके अलावा यह शरीर द्वारा आसानी से अवशोषित (Absorbed) हो जाता है। यही कारण है कि स्‍टीविया का उपयोग मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। आइए विस्‍तार से जाने स्‍टीविया के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ क्‍या हैं।

स्‍टीविया के फायदे वजन कम करे – Stevia ke fayde vajan kam kare in Hindi

स्‍टीविया के फायदे वजन कम करे – Stevia ke fayde vajan kam kare in Hindi

शरीर का हेवी वेट या भारी वजन बहुत सी बीमारियों का कारण बन सकता है। लेकिन स्‍टीविया के फायदे वजन कम करने में सहायक होते हैं। अधिक वजन या मोटापा होने के बहुत से कारण होते हैं जैसे कि शारीरिक परिश्रम की कमी, अधिक मीठा और अधिक फैट वाले खाद्य पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करना आदि। एक अध्‍ययन के अनुसार शरीर की आवश्‍यकता से अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करने से लगभग 16 प्रतिशत कैलोरी अधिक प्राप्‍त होती है। जिससे शरीर का वजन अधिक तेजी से बढ़ सकता है। हालांकि ऐसी स्थिति में स्‍टीविया का सेवन करना फायदेमंद होता है। क्‍योंकि स्‍टीविया में कैलोरी बहुत ही कम होती है साथ ही यह शरीर में शुगर लेवल को प्रभावित भी नहीं करता है। इसका मतलब यह है कि जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं वे स्‍टीविया का नियमित सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन घटाने और कम करने वाले आहार…)

स्‍टीविया के लाभ हड्डियों के लिए – Stevia ke labh haddiyo ke liye in Hindi

स्‍टीविया के लाभ हड्डियों के लिए – Stevia ke labh haddiyo ke liye in Hindi

इस मामले में कोई प्रमाणि सबूत नहीं हैं फिर भी कुछ अध्‍ययन बताते हैं स्‍टीविया के लाभ हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। एक पशु अध्‍ययन के अनुसार मुर्गियों को स्‍टीविया आधारित आहार खिलाया गया। जिसके परिणाम स्‍वरूप यह पाया गया कि मुर्गियों के अंड़ों में कैल्शियम की मात्रा अन्‍य मुर्गियों से ज्‍यादा है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि नियमित रूप से स्‍टीविया की पत्तियों का सेवन करने से कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है। जिससे हड्डियों घनत्‍व औरऔर उत्‍पादन दोनों को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। यदि आप भी अपनी हड्डियों को स्‍वस्‍थ बनाए रखना चाहते हैं तो दैनिक आहार में स्‍टीविया को शामिल कर सकते हैं।

(और पढ़े – हड्डी मजबूत करने के लिए क्या खाएं…)

स्‍टीविया का फायदा मधुमेह के लिए – Stevia Ka Fayda Madhumeh ke liye in Hindi

स्‍टीविया का फायदा मधुमेह के लिए – Stevia Ka Fayda Madhumeh ke liye in Hindi

विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के अलावा मुख्‍य रूप से स्‍टीविया के लाभ डायबिटीज के लिए होते हैं। स्‍टीविया की उचित मात्रा का सेवन करने से खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। स्‍टीविया लीफ का सेवन करने से डायबिटिक रोगी के मीठा खाने की लालसा को कम किया जा सकता है। स्‍टीविया में स्‍टीविओसाइड (stevioside) होता है जो कि ग्‍लाइकोसाइड यौगिक है। जिसके कारण स्‍टीविया मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। मधुमेह रोगी इस औषधी का सेवन डॉक्टर की सलाह पर बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं क्‍योंकि यह ब्‍लड शुगर के स्‍तर को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

स्‍टीविया का लाभ रक्‍तचाप नियंत्रित करे – Stevia benefits control blood pressure in Hindi

स्‍टीविया का लाभ रक्‍तचाप नियंत्रित करे – Stevia benefits control blood pressure in Hindi

रक्‍तचाप संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए स्‍टीविया एक प्रभावी औषधी मानी जाती है। स्‍टेविओसाइड एक प्रकार का ग्‍लाइकोसाइड है लेकिन स्टीविया में अन्‍य ग्‍लाइकोसाइड भी होते हैं। जो वास्‍तव में रक्‍त वाहिकाओं को आराम दिलाने में भी सहायक होते हैं। इसके अलावा स्‍टीविया के पोषक तत्‍वों में पोटेशियम भी शामिल होता है। जिसके कारण रक्‍त वाहिकाओं की दीवारों को स्‍वस्‍थ रखने में मदद मिलती है। नियमित रूप से स्‍टीविया का सेवन करने से यह मूत्र वर्धक का काम करता है जिससे शरीर में सोडियम की अतिरिक्‍त मात्रा को विनियमित करने में मदद मिलती है। इन सभी का सीधा संबंध आपके हृदय स्‍वास्‍थ्‍य से होता है।

जिसके कारण स्‍टीविया का सेवन करने से हृदय में तनाव को कम किया जा सकता है जिससे रक्‍तचाप को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यदि आप भी रक्‍तचाप संबंधी परेशानियों से बचना चाहते हैं स्‍टीविया के औषधीय गुणों का उपभोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं क्या नहीं खाएं…)

स्‍टीविया के गुण कैंसर को रोके – Stevia prevent cancer in Hindi

स्‍टीविया के गुण कैंसर को रोके – Stevia prevent cancer in Hindi

कैंसर एक गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है जिसका शायद अब तक इलाज संभव नहीं है। लेकिन स्‍टीविया के फायदे कैंसर के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि स्‍टीविया में कई प्रकार के एंटीऑक्‍सीडेंट की अच्‍छी मात्रा होती है। जिसके कारण स्‍टीविया के गुण कैंसर को रोकने में प्रभावी होते हैं। स्टेविया में मौजूद क्वेरसेटिन, केम्पफेरोल और अन्य ग्लाइकोसाइड यौगिक शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्‍स (Free radicals) को खत्म करने में मदद करते हैं। जिससे स्‍वस्‍थ कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं में बदलने से रोका जा सकता है। इसलिए कैंसर के लक्षणों को कम करने और उपचार को गति देने में स्‍टीविया (Stevia) के फायदे होते हैं।

(और पढ़े – क्या खाने से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है…)

स्‍टीविया बेनिफिट्स फॉर स्किन – Stevia Benefits for Skin in Hindi

स्‍टीविया बेनिफिट्स फॉर स्किन – Stevia Benefits for Skin in Hindi

स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होने के साथ ही स्‍टीविया स्किन संबंधी परेशानियों को कम करने में सहायक होते हैं। स्‍टीविया में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं जिसके कारण यह एक्जिमा और डर्मेटाइटिस (Eczema and dermatitis) आदि समस्‍याओं का प्रभावी रूप से इलाज कर सकता है। स्‍टीविया का उपयोग करने पर यह बैक्‍टीरिया के प्रसार को रोकता है जिससे त्‍वचा संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। यदि आप भी हेल्‍दी स्किन चाहते हैं और त्‍वचा समस्‍याओं से बचना चाहते हैं तो स्‍टीविया पौधे का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – एक्जिमा क्या है, कारण, लक्षण, बचाव और घरेलू उपचार…)

स्‍टीविया के औषधीय गुण लिवर को स्‍वस्‍थ रखे – Stevia ke ausdhiya gun Liver ko swasth rakhe in Hindi

स्‍टीविया के औषधीय गुण लिवर को स्‍वस्‍थ रखे – Stevia ke ausdhiya gun Liver ko swasth rakhe in Hindi

स्‍टीविया का सेवन नियमित आहार के रूप में करना यकृत स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में सहायक होता है। एक अध्‍ययन के अनुसार नियमित रूप से स्‍टीविया पाउडर का सेवन करने से यृकत कोशिकाओं (Lutein cells) की क्षति और सिरोसिस जैसी समस्‍याओं को रोका जा सकता है। इसके अलावा अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से यकृत को होने नुकसान को भी कम करने में स्‍टीविया का उपयोग लाभकारी होता है।

(और पढ़े – लीवर को मजबूत करने के लिए क्या खाना चाहिए…)

स्‍टीविया पाउडर के फायदे दांत स्‍वस्‍थ रखे – Stevia powder ke fayde Healthy teeth ke liye in Hindi

स्‍टीविया पाउडर के फायदे दांत स्‍वस्‍थ रखे – Stevia powder ke fayde Healthy teeth ke liye in Hindi

अधिक मीठे खाद्य पदार्थो का सेवन करना दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। क्‍योंकि ज्यादा मीठे खाद्य पदार्थ खाने से दांतों में कैविटी (Cavity) और सड़न जैसी समस्‍याओं की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन स्‍टीविया पाउडर का उपयोग शुगर के प्रभाव से उल्‍टा होता है। यह शक्‍कर से भी अधिक मीठा होने के बाद भी दांतों को किसी प्रकार का साइड इफैक्‍ट नहीं पहुंचाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि स्‍टीविया में दांतों के सुरक्षा कवच को नुकसान पहुंचाने वाले गुण बहुत ही कम मात्रा में होते हैं। इसके अलावा चीनी में सुक्रोज होता है जो दांतों की समस्‍या का प्रमुख कारण होता है। जबकि स्‍टीविया में स्‍टेवियोसाइड होता है जो दांतों के लिए सुरक्षित है। आप भी अपने दांतों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए स्‍टीविया और स्‍टीविया के पत्‍तों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – दांतों को मजबूत करने के उपाय…)

स्‍टीविया का उपयोग पेट को स्‍वस्‍थ रखे – Stevia ka Upyog healthy stomach ke liye in Hindi

स्‍टीविया का उपयोग पेट को स्‍वस्‍थ रखे – Stevia ka Upyog healthy stomach ke liye in Hindi

पेट और पाचन समस्‍याओं को दूर करने के लिए स्‍टीविया का इस्‍तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है। यदि पेट की खराबी, बदहजमी, अपच आदि समस्‍याओं से परेशान हैं तो स्‍टीविया के अर्क (Extract) का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी में स्‍टीविया की पत्तियों को उबालें और अर्क तैयार करें। इस अर्क का सेवन करने से आपको पेट संबंधी समस्‍याओं से छुटकारा मिल सकता है।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

स्टेविया पौधों का लाभ एलर्जी दूर करे – Stevia for Cures allergies in Hindi

स्टेविया पौधों का लाभ एलर्जी दूर करे – Stevia for Cures allergies in Hindi

सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ लोगों के लिए पौष्टिक और लाभकारी होते हैं। लेकिन यही खाद्य पदार्थ  कुछ लोगों एलर्जी का कारण भी हो सकती है। लेकिन औषधीय गुणों से भरपूर स्‍टीविया का इस्‍तेमाल करने से किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है।

(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और घरेलू उपचार…)

स्‍टीविया का उपयोग कैसे करें – Stevia ka Upyog kaise kare in Hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होने के कारण स्‍टीविया का उपयोग दवा या जड़ी बूटी के रूप में किया जाता है। स्‍टीविया का उपयोग आपके पसंदीदा खाद्य पदार्थों ड्रिंक के रूप में चीनी के विकल्‍प में किया जा सकता है। स्‍टीविया पाउडर की 1 चुटकी मात्रा लगभग 1 चम्‍मच शक्कर के बराबर मीठा होता है। स्‍टीविया का उपयोग निम्‍न तरीके से किया जा सकता है।

  • कॉफी या चाय (Coffee or tea) के साथ स्‍टीविया पाउडर का उपयोग।
  • नींबू पानी (Lemon water) बनाने के दौरान चीनी की जगह स्‍टीविया का रस या पाउडर।
  • अपने खाद्य आहार को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए उपर से स्‍टीविया की पत्‍ती या पाउडर (Stevia powder) का उपयोग।
  • दूध या दही (curd) आदि के साथ स्‍टीविया पाउडर का सेवन।
  • लगभग सभी मीठे खाद्य पदार्थों में आवश्‍यकता के अनुसार स्‍टीविया का उपयोग फायदेमंद होता है।

स्‍टीविया के नुकसान – Stevia ke Nuksan in Hindi

स्‍टीविया के नुकसान – Stevia ke Nuksan in Hindi

स्‍टीविया पौधे के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं लेकिन सेवन करने के दौरान कुछ दुर्लभ दुष्‍प्रभाव या नुकसान भी देखने में मिल सकते हैं। जैसे कि :

  • अधिक मात्रा में सेवन करने के दौरान ऐंठन या सूजन होना
  • कुछ लोगों को स्‍टीविया की पत्तियों का सेवन करने पर सिर दर्द, चक्‍कर आना आदि समस्‍याएं हो सकती है।
  • अधिक मात्रा में स्‍टीविया का सेवन करने से उल्‍टी, म‍तली और पेट की समस्याएं हो सकती हैं।
  • वर्तमान शोध से यह भी पता चलता है कि गर्भवती होने पर कम मात्रा में चीनी के विकल्प के रूप में स्‍टीविया का सेवन करना सुरक्षित है।
  • अत्‍याधिक मात्रा में स्‍टीविया का सेवन करने से महिलाओं और पुरुषों में बांझपन की समस्या हो सकती है।

(और पढ़े – चक्कर आने के कारण, लक्षण, निदान और इलाज…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration