Online Dating Tips In Hindi: ऑनलाइन डेटिंग के इस मॉडर्न समय में अगर आप सिंगल हैं और किसी के साथ डेटिंग करना चाहते हैं तो यह बहुत मुश्किल काम नहीं रह गया है। इंटरनेट पर टिंडर, मैच डॉट कॉम और ट्रुली मैच जैसी कई ऑनलाइन डेटिंग साइट और ऐप उपलब्ध हैं जिनपर प्रोफाइल बनाकर आप ऑनलाइन डेटिंग कर सकते हैं। इन डेटिंग ऐप के बदौलत आजकल डेट पर जाना तो बेहद आसान हो गया है। लेकिन ऑनलाइन डेटिंग बहुत आसान भी नहीं है। जो लोग ऑनलाइन डेटिंग सक्सेसफुली कर पाते हैं, उनमें और आपमें सिर्फ इतना अंतर होता है कि उन्हें ऑनलाइन डेटिंग के तरीके मालूम होते हैं। जबकि कुछ लोग यह मानते हैं कि अगर आप लकी हैं तो आपको अपना मैच मिल जाएगा। डेटिंग साइट पर लाखों प्रोफाइल है, बस जरुरत है तो आपको भी उनमें शामिल होने की। इसके बाद आप डेटिंग शुरू कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन डेटिंग शुरू करने के तरीके बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
- ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए एक स्टेप आगे बढ़ें – Make the first move for online dating in Hindi
- डेटिंग साइट पर हर मैसेज का रिप्लाई करें – Reply on every massage to start online dating in Hindi
- ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए हाई क्वालिटी की फोटो लगाएं – Use high-quality photos to start online dating in Hindi
- ऑनलाइन डेट करने के लिए डेटिंग साइट पर डीगें ना हांकें – do not brag for online dating in Hindi
- डेटिंग करने के लिए सोशल मीडिया से उसके बारे में पता करें – Go through their social media for online dating in Hindi
- ऑनलाइन डेटिंग के लिए अपनी प्रोफाइल को शॉर्ट रखें – Keep your profile short to start online dating in Hindi
- ऑनलाइन डेटिंग के लिए भारी भरकम लिस्ट ना बनाएं – No lists to start online dating in Hindi
- डेटिंग साइट पर डिफरेंट टाइप की फोटो लगाएं – Give different types of photos for online dating in Hindi
- ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए सामने वाले से झूठ ना बोलें – Online dating ke liye jhuth na bole in Hindi
- ऑनलाइन डेटिंग करनी है तो रिजेक्शन भी स्वीकार करें – Expect rejection for online dating in Hindi
- टाइम लेकर सोचें और फिर ऑनलाइन डेटिंग शुरू करें – Take your time to start online dating in Hindi
ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए एक स्टेप आगे बढ़ें – Make the first move for online dating in Hindi
चाहे आप लड़का हों या फिर लड़की, यदि आपकी प्रोफाइल या जरूरतें किसी से मैच करती हैं तो अगले स्टेप के बारे में सोचें। इस बात का इंतजार मत करें कि सामने वाला व्यक्ति आपको मैसेज भेजेगा तब आप बात को आगें बढ़ाएंगे। इसके बजाय जिस मिनट में आप दोनों की पसंद मिल जाती है, तुरंत उसे एक क्यूट सा मैसेज भेजें। इस दौरान आपको बहुत फैन्सी या यूनिक बनने की जरूरत नहीं है। आपका गोल सिर्फ उस व्यक्ति के साथ कॉन्टैक्ट करना है। इसलिए प्रोफाइल मैच करने के बाद सीधे कॉन्टैक्ट करने के बारे में सोचें।
(और पढ़े – डेटिंग का मतलब और डेटिंग करने का तरीका…)
डेटिंग साइट पर हर मैसेज का रिप्लाई करें – Reply on every massage to start online dating in Hindi
ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए डेंटिग ऐप या साइट पर सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आप यदि किसी के साथ ऑनलाइन मैच हो जाते हैं और उधर से आपको मैसेज आता है तो कम से कम आपको शालीनता से जवाब जरूर देना चाहिए। मैच करने के बाद भी आप उन्हें कह सकते हैं कि आप इंटरेस्टडे नहीं हैं। ऐसा कहने में कोई बुराई नहीं है लेकिन रिप्लाई जरूर करें। ऑनलाइन डेटिंग बहुत आसान काम नहीं है और किसी के मैसेज को इग्नोर करना बहुत गलत है।
(और पढ़े – फर्स्ट डेट पर क्या करें…)
ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए हाई क्वालिटी की फोटो लगाएं – Use high-quality photos to start online dating in Hindi
ऑनलाइन डेटिंग करने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि जब आप किसी भी डेटिंग साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाएं तो हाई क्वालिटी की फोटो लगाएं। प्रोफाइल में सिर्फ अपना फेस की फोटो ना लगाएं बल्कि फुल साइज फोटो लगाएं। इसके अलावा फोटो को ब्लर ना करें और उसे बहुत ज्यादा एडिट भी ना करें। कहीं से भी अपने चेहरे के साथ छेड़छाड़ ना करें ताकि प्रोफाइल देखने वाले को यह ना लगे कि आप अपने आप को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बेशक, आपकी ऑनलाइन डेटिंग तभी सक्सेसफुल होगी जब आप अच्छा दिखेंगे।
(और पढ़े – दूरी नहीं बल्कि नजदीकियां बढ़ाती है लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, जानें क्या कहती है स्टडी!)
ऑनलाइन डेट करने के लिए डेटिंग साइट पर डीगें ना हांकें – do not brag for online dating in Hindi
आपने चाहे हायर एजुकेशन ली हो, आपके पास बड़ी बड़ी डिग्री हो या फिर आप किसी कंपनी के सीईओ हों, आपको ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए इसके बारे में डींगे मारने की जरूरत नहीं है। डेटिंग साइट पर जिसकी प्रोफाइल आपसे मैच करती है, आप उससे जरूर मिलिए लेकिन क्या आप अपने बारे में डींगें मारेंगे तो वह आपके लिए परफेक्ट पर्सन बन जाएगा। आप जैसे हैं, वैसे ही बने रहें, एकदम नैचुरल। प्रोफाइल में सबकुछ सही लिखें लेकिन बड़ी बड़ी बातें बोलकर डींगें ना मारें। इसके अलावा आप सामने वाले की भी प्रोफाइल बहुत अच्छी तरह देख लें कि कही इसमें कुछ फेक तो नहीं है।
(और पढ़े – फ्लर्ट करने से पहले जान लें ये फ्लर्टिंग रूल्स…)
डेटिंग करने के लिए सोशल मीडिया से उसके बारे में पता करें – Go through their social media for online dating in Hindi
वास्तव में ऑनलाइन डेटिंग कभी कभी थोड़ा स्ट्रेसफुल हो जाती है क्योंकि आप उस व्यक्ति के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। लेकिन सोशल मीडिया आपको उस व्यक्ति के बारे में बेहतर जानकारी दे सकता है। उस शख्स से मिलने से पहले एक दूसरे की सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक्सचेंज करें। जब आप उसकी प्रोफाइल को खंगालेंगे तो आपको बहुत बेहतर तरीके से समझ में आ जाएगा कि वह किस तरह का इंसान है। ऑनलाइन डेटिंग करने का यह एक बेस्ट तरीका हो सकता है।
(और पढ़े – लड़के लड़कियों की इन 10 चीजों पर फिदा होते हैं…)
ऑनलाइन डेटिंग के लिए अपनी प्रोफाइल को शॉर्ट रखें – Keep your profile short to start online dating in Hindi
आपकी ईमानदारी आपकी प्रोफाइल में दिखनी चाहिए। आप प्रोफाइल में जो कुछ भी लिखेंगे, लोग वही देखकर आपको समझेंगे। कोई व्यक्ति निबंध नहीं पढ़ना चाहता है बल्कि एक अच्छी प्रोफाइल देखना चाहता है। इसलिए जब भी ऑनलाइन डेटिंग करने की बात आती है तो अपनी प्रोफाइल को शॉर्ट और स्वीट रखें। अपनी सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं को दिखाएं और अपने बारे में जरुरी चीजें मेंसन करें। अगर वो आपमें इंटरेस्टेड हैं तो वे इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। तब आप भी उनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
(और पढ़े – नए दोस्त बनाने के तरीके…)
ऑनलाइन डेटिंग के लिए भारी भरकम लिस्ट ना बनाएं – No lists to start online dating in Hindi
अपनी प्रोफाइल में “होना ही चाहिए” वाली लिस्ट ना रखें। ज्यादातर लोग ऑनलाइन डेटिंग एप पर अपनी प्रोफाइल में इसी तरह की लिस्ट रखते हैं कि उसमें ये होना चाहिए, वो होना चाहिए। अगर आप डेटिंग के लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो आपको कुछ चीजें उसमें जैसी हैं, वैसे ही एक्सेप्ट करनी पड़ेगी। किसी भी चीज का बेसिक से ज्यादा उल्लेख ना करें। इस तरीके से आपको ऑनलाइन डेटिंग करने में आसानी होगी।
(और पढ़े – लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं…)
डेटिंग साइट पर डिफरेंट टाइप की फोटो लगाएं – Give different types of photos for online dating in Hindi
ऑनलाइन डेटिंग साइट पर कोई भी आपकी एक ही तरह की पंद्रह सेल्फी नहीं देखना चाहेगा। इसलिए अपनी प्रोफाइल में जो भी फोटो लगाएं, वह सभी अलग अलग प्रकार की होनी चाहिए। फुल पोज, सेल्फी, काम करते हुए कुछ फोटो और कुछ क्यूट एवं अट्रैक्टिव फोटो। इस तरह से आपकी प्रोफाइल काफी डिफरेंट दिखेगी और लोग उसे देखकर आपके साथ डेटिंग करना चाहेंगे। याद रखें आपकी फोटो में आपकी लाइफ का डिफरेंट एंगल दिखायी देना चाहिए।
(और पढ़े – लड़के लड़कियों में सबसे पहले क्या देखते हैं…)
ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए सामने वाले से झूठ ना बोलें – Online dating ke liye jhuth na bole in Hindi
अगर आप सच में ऑनलाइन डेटिंग करना चाहते हैं तो आपको डेटिंग साइट पर कुछ भी झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। आपकी उम्र क्या है, आप कहां के रहने वाले हैं और आप क्या काम करते हैं, इन चीजों के बारे में एकदम झूठ ना बोलें। ईमानदार रहें। अगर आपने झूठ बोला तो भले ही आप ऑनलाइन डेटिंग शुरू कर दें, लेकिन बहुत जल्द ही पकड़े जाएंगे। इसलिए झूठ ना बोलें। अगर आप किसी से झूठ बोलकर मिलते हैं, तो इतना तक तो ठीक है लेकिन झूठ के दम पर चीजों को आगे लेकर मत जाएं।
(और पढ़े – गर्लफ्रेंड से फोन पर कैसे बात करें…)
ऑनलाइन डेटिंग करनी है तो रिजेक्शन भी स्वीकार करें – Expect rejection for online dating in Hindi
यह आपको भी पता है कि डेटिंग साइट पर लाखों लोगों की प्रोफाइल होती है। जरूरी नहीं है कि इसमें से सभी लोग आपको एक्सेप्ट ही कर लें। इसलिए रिजेक्शन को स्वीकार करें और आगे बढ़ें। हर किसी को कोई ना कोई जरूर मिलता है। कुछ लोग आपकी रिक्वेस्ट को अनमैच कर देंगे या रिजेक्ट कर देगें। शुरूआत में हर्ट जरूर होता है लेकिन धीरे धीरे आप खुद देखेंगे कि आप भी कुछ लोगों को रिजेक्ट करते हैं। इसलिए दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है।
(और पढ़े – आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे…)
टाइम लेकर सोचें और फिर ऑनलाइन डेटिंग शुरू करें – Take your time to start online dating in Hindi
ऑनलाइन डेटिंग के लिए बहुत जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। कभी कभी कुछ लोग इतनी जल्दबाजी कर देते हैं कि वे उस व्यक्ति के बारे में ठीक से जान और समझ भी नहीं पाते हैं और फिर मिलने के बाद पछताने लगते हैं। इसलिए किसी चीज की जल्दी ना करें। पहले यह देख लें कि आप दोनों में कॉमन क्या है और सामने वाला बहुत अलग मिजाज का तो नहीं है। पर्याप्त टाइम लें, उसके बारे में पता करें और फिर लगे कि मिलना चाहिए तब मिलकर डेट करें।
अगर आप ऊपर दिए गए सभी तरीके बहुत ऑनेस्टली अपनाते हैं तो बेशक आप भी बहुत जल्द ऑनलाइन डेटिंग शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य बहुत से तरीके हैं। आपको सिर्फ ये देखना है कि कौन सा तरीका आप पर काम करता है।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
- प्रेम क्या है? और क्यों होता
- लड़की पटाने के आसान तरीके
- पहली डेट पर कैसे करें किस
- सेक्सटिंग क्या है, सेक्सटिंग के फायदे और नुकसान
- रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है
- शादी के लिए लड़की देखने जाएं तो क्या सवाल पूछें
- जानिए क्या है रिवेंज पोर्न और इससे निपटने एवं बचने के उपाय
- 50 प्रतिशत कपल सिर्फ डेटिंग के एक महीने बाद ही कर लेते हैं सेक्स!
- रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर
- स्टडी: प्यार या रोमांस के लिए नहीं, इस चीज के लिए डेट पर जाती हैं महिलाएं!
Leave a Comment