How to Talk to Your Child About Porn in Hindi: पॉर्न को लेकर अपने बच्चों से खुलकर ऐसे करें बात। बच्चों से पॉर्न के बारे में बात करना पैरंट्स के लिए थोड़ा अजीब और मुश्किल भरा काम हो सकता है। आज के समय में इंटरनेट पर बच्चों के हाथ अश्लील सामग्री लगना बहुत आम बात है। आजकल सेक्स की जानकारी लेने के लिए बच्चे इंटरनेट का सहारा लेते हैं और अपनी सेक्सुअल जिज्ञासाएं शांत करते हैं। ऐसे में बच्चों को सेक्स की तो सही जानकारी नहीं मिल पाती है लेकिन वह इंटरनेट पर पॉर्न को देखने लगते हैं।
एक सर्वे में पाया गया है कि कम उम्र में ही माता पिता अपने बच्चों को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने देने लगते हैं। ज्यादातर बच्चे औसतन 10 की उम्र में ही स्मार्टफोन और लैपटॉप का यूज करना शुरू कर देते हैं। इस तरह बच्चों को इंटरनेट पर पोर्न वीडियो मिल जाता है और यंग एज में बच्चे ऑनलाइन पोर्न देखने लगते हैं।
वास्तव में इंटरनेट की प्रकृति ऐसी होती है कि अगर बच्चा बॉडी के कोई साइंटिफिक इंफॉर्मेशन या इलुस्ट्रेशन ढूंढ रह है या वह बॉडी फंक्शन के बारे में या यह ढूंढ रहा हो कि बच्चे कैसे इस दुनिया में आते हैं, तो पोर्न पहले या दूसरे नंबर पर सर्च में आ जाता है।
एक्सपर्ट का मानना है कि 11 साल की उम्र में आते तक बच्चे इंटरनेट पर ऑनलाइन सेक्सुअल कंटेट देखने लगते हैं। और स्कूल और घर में सेक्स एजुकेशन के अभाव में छिपकर पोर्न देखते हैं और अपनी बॉडी को एक्सप्लोर करते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा भी पोर्न या एडल्ट वीडियोज देखता है तो इस आर्टिकल में हम यह बताने जा रहे हैं कि बच्चे से पॉर्न के बारे में कैसे बात करें इन टिप्स के माध्यम से आप अपने बच्चे को पॉर्न के बारे में बता सकते हैं।
विषय सूची
- बच्चे के साथ दोस्ताना व्यवहार करके उससे पोर्न के बारे में करें बात – Be friendly while talking to child about porn in Hindi
- बच्चा पोर्न देखता है तो उसे सेक्स एजुकेशन देकर समझाएं – Porn ke baare mein bachhe se baat karne ke liye sex education de in Hindi
- पोर्न के बारे में बात करते समय बच्चे के प्रति क्रूर ना बनें – don’t be rude while talking to child about porn in Hindi
- बच्चा पोर्न देखे, इससे पहले ही उसे इसके बारे में बता दें – bachhe se porn ke baare mein early age mein baat kare in Hindi
- बच्चे से पोर्न के बारे में बात करते समय टोन को नॉर्मल रखें – Keep your tone normal talking to child about porn in Hindi
- पोर्न के बारे में बच्चे को समझाएं कि यह अनरियल वर्ल्ड है – Make understand your child Porn sex isn’t real in Hindi
- बच्चा पोर्न देखता है तो समझाएं कि रियल सेक्स इमोशन से आता है – Ask your child Real sex comes with emotions in Hindi
बच्चे के साथ दोस्ताना व्यवहार करके उससे पोर्न के बारे में करें बात – Be friendly while talking to child about porn in Hindi
बेशक, अपने बच्चे से पोर्न के बारे में बात करना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। लेकिन यदि आप और आपका बच्चे एक दूसरे से रोजाना सेक्स, सहमति, बॉडी एक्सेप्टेंस, सेक्सुअल सेफ्टी, यौन आनंद, प्रेगनेंसी सहित अपने शरीर और ओवरऑल हेल्थ के बारे में बात करें तो फिर पोर्न के बारे में भी उसे समझाना आसान हो सकता है। अगर आपका बच्चा पोर्न देखते हुए पकड़ा जाता है तो उसकी पिटाई ना करें बल्कि उसके साथ फ्रेंडली बिहेव करें और उसी दिन से उसको इंसान की एनाटॉमी के बारे में बताना शुरू करें और फिर उसे सेक्स एजुकेशन दें। इस तरह से जब आप दोनों एक दूसरे के साथ खुलेंगे तो उससे पोर्न के बारे में बात करना आसान हो जाएगा।
(और पढ़े – बच्चों को सेक्स के बारे में कब और कैसे बताएं…)
बच्चा पोर्न देखता है तो उसे सेक्स एजुकेशन देकर समझाएं – Porn ke baare mein bachhe se baat karne ke liye sex education de in Hindi
जिन बच्चों को पोर्न और सेक्स के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है, आजकल इंटरनेट पर उनके हाथ भी पोर्न लगना बहुत आसान है। हो सकता है कि उसे किसी दोस्त ने इसके बारे में बताया हो या फिर उसने किसी को बात करते हुए सुना हो और इस वजह से वह पोर्न देखता हो। वास्तव में ज्यादातर स्कूलों में बायोलॉजी में रिप्रोडक्शन के चैप्टर को टीचर नहीं पढ़ाते हैं और बच्चों को बहुत ही कम स्कूलों में सेक्स एजुकेशन दी जाती है। जिसके कारण उनके मन में बहुत सारे सवाल होते हैं। यदि बच्चा पोर्न देखता हुआ पाया जाता है तो आप उसे बड़े आराम से समझाएं और उसे उसके शरीर को समझने में हेल्प करें। उसके हर सवालों का जवाब दें और जिस तरीके से वह समझता है उसी तरीके से समझाने की कोशिश करें। इसके बाद बच्चा पोर्न नहीं देखेगा।
(और पढ़े – सेक्स एजुकेशन (यौन शिक्षा))
पोर्न के बारे में बात करते समय बच्चे के प्रति क्रूर ना बनें – Don’t be rude while talking to child about porn in Hindi
ज्यादातर घरों में बच्चे पढ़ाई के लिए इंटरनेट की हेल्प लेते हैं और उनका स्टडी रुम अलग होता है। जिससे मां बाप हमेशा यह देख नहीं पाते हैं कि बच्चा इंटरनेट पर क्या कर रहा है। अगर वह पोर्न देखते हुए पाया जाता है तो मां बाप बहुत स्ट्रिक्ट हो जाते हैं और इंटरनेट का कनेक्शन कटवा देते हैं। हालांकि यह इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन नहीं है। बच्चे ने जब पोर्न देखा तो पर्याप्त नॉलेज ना होने के कारण उसके मन में कई सवाल आएंगे, वह कुछ चीजें खुद पर ट्राई करेगा और फिर से वो चीज देखने के लिए कोई ना कोई जुगाड़ करेगा या फिर अपने दोस्तों के घर जाकर उन्हें बताएगा और उनके साथ इंटरनेट पर पोर्न देखेगा। इससे उसके साथ और भी बच्चे बिगड़ सकते हैं।
इसलिए जब आप अपने बच्चे को ऐसा करते हुए देखें तो इंटरनेट ब्लॉक ना करवाएं बल्कि उसे समझाएं कि यह गलत है और तुम्हारे काम की चीज नहीं है।
(और पढ़े – किशोरावस्था की शुरुआत और पैरेंट्स की ज़िम्मेदारियाँ…)
बच्चा पोर्न देखे, इससे पहले ही उसे इसके बारे में बता दें – Bachhe se porn ke baare mein early age mein baat kare in Hindi
एक्सपर्ट कहते हैं कि आपका बच्चा पोर्न देखे, इससे पहले ही आप उससे इसके बारे में बात करें। ज्यादातर पैरेंट्स मानते हैं कि बच्चों को पोर्न के बारे में बताने के लिए 13 से 14 साल की उम्र बेहतर है। लेकिन इस टॉपिक के बारे में बच्चों को चार पांच साल पहले ही परिचित करा देना चाहिए। वास्तव में जब भी आप अपने बच्चे के हाथ में मोबाइल देते हैं या फिर वह इंटरनेट का यूज करना शुरू कर देता है तब आपको उसे पोर्न के बारे में बताना चाहिए। बच्चे से बात करते समय यह ध्यान रखें कि आपको सिर्फ यह नहीं बताना है कि इंटरनेट पर पोर्न होता ही है बल्कि यह भी बताना है कि यह क्या है। बच्चे से कंसेंट, प्लेजर और सेक्स के बारे में विस्तार से बात करें। आपका बच्चा बहुत आसानी से समझ जाएगा।
(और पढ़े – महिला पुरुष के गुप्तांगों की जानकारी और कार्य…)
बच्चे से पोर्न के बारे में बात करते समय टोन को नॉर्मल रखें – Keep your tone normal talking to child about porn in Hindi
अगर आपको शक है कि आपका बच्चा पोर्न देखता है तो उसके ऊपर बहुत ज्यादा भड़के नहीं बल्कि आप जैसे उससे रोज बात करते हैं उसे उसी टोन में समझाएं। लेकिन हां आपकी टोन में एक ऑर्डर होना चाहिए कि अब कभी नहीं देखना है तो नहीं देखना है। आप बच्चे को समझाएं कि यह एक एडल्ट फिल्म है जो वयस्कों के लिए ही है। यह लीगल नहीं है और अपने घर में एकदम इसकी परमिशन नहीं है। इस बात को नॉर्मल होकर लेकिन थोड़ी सख्ती दिखाते हुए बोलें। इससे बच्चा डर जाएगा और शर्मिंदगी महसूस करेगा। फिर आप उसे समझाएं कि यह एक नैचुरल डिजायर है लेकिन इसकी भी एक उम्र होती है। इसलिए उसे इस तरह की चीजें नहीं देखनी चाहिए।
(और पढ़े – गलती करने पर बच्चे को ऐसे दें सजा…)
पोर्न के बारे में बच्चे को समझाएं कि यह अनरियल वर्ल्ड है – Make understand your child Porn sex isn’t real in Hindi
बच्चा अगर पोर्न देखता है तो उसके सेक्सुअल डिजायर, शारीरिक संरचना और रिप्रोडक्शन ऑर्गन आदि के बारे में बताएं। उसे बहुत आसान शब्दों में बताएं कि वयस्क होने के बाद कुछ चीजें वैध होती हैं। सेक्स रिलेशनशिप का एक पार्ट है लेकिन सिर्फ एडल्ट के लिए। पोर्न सिर्फ एक भ्रम है और एक अनरियल वर्ल्ड है। इसमें जो कुछ भी होता है वह रियल लाइफ में नहीं होता है। इसलिए पोर्न देखकर कुछ भी सीखने की या फिर वैसा सोचने की जरूरत नहीं है। बच्चे को बताएं कि एडल्ट होने के बाद जब तुम्हें मैच्योरिटी आ जाएगी तो बहुत सी चीजें अपने आप समझ में आ जाएंगी लेकिन अभी यह सब तुम्हारे लिए ठीक नहीं है।
(और पढ़े – यौन क्रिया व लैंगिकता की शिक्षा…)
बच्चा पोर्न देखता है तो समझाएं कि रियल सेक्स इमोशन से आता है – Ask your child Real sex comes with emotions in Hindi
आपका बच्चा चोरी चोरी पोर्न देखता है तो वह गलत चीजें ना सीखने लगे। इसके लिए बच्चे से रोजाना बातें करें और जब वह आपके साथ बात करने में कंफर्टेबल फील करे तो उसे बताएं कि पोर्न वीडियो लोग पैसे के लिए बनाते हैं। इससे कुछ भी सीखा नहीं जा सकता और इसमें बहुत सी चीजें फेक होती हैं। रियल सेक्स इमोशन से पैदा होता है इसलिए तुम्हें इसे देखना बंद कर देना चाहिए या फिर इसे देखकर कुछ गलत हरकतें नहीं करनी चाहिए। जब आप बच्चे को पोर्न के बारे में भ्रमित करेंगे तो फिर उसे समझाना बहुत आसान हो जाएगा।
अपने बच्चे से पोर्न के बारे में बात करने के लिए आप ऊपर दिए गए तरीकों को आजमा सकते हैं। उम्मीद है कि आप अपने बच्चे के साथ सही व्यवहार करते हुए उसे पॉर्न के बारे में समझाने में सफल होंगे।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
- सेक्स और उम्र का आपस में संबंध
- लंबा जीवन जीने के लिए सेक्स का महत्व
- पोर्न वीडियो देखने की लत से खुद को कैसे रोकें
- कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाने के फायदे और नुकसान
- पोर्न देखने वाली महिलाएं होती है रियल इंटिमेसी से अनजान!
- जानिए क्या है रिवेंज पोर्न और इससे निपटने एवं बचने के उपाय
- शादी के बाद पार्टनर के साथ पोर्न देखने के फायदे और नुकसान
- लड़कियों में किशोरावस्था (टीनएज) में दिखने लगते हैं ये लक्षण
- शादी से पहले हर किसी को होनी चाहिए सेक्स की इन बातों की जानकारी
- क्या आप जानते हैं शादी के बाद पोर्न देखने का दिमाग पर क्या होता है असर?
Leave a Comment