C

Combiflam Tablet in hindi कॉम्बिफ्लेम टैबलेट की जानकारी

Combiflam Tablet in hindi कॉम्बिफ्लेम टैबलेट एक तरह का नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लामेट्री ड्रग (NSAID) होता है जो सिर दर्द, बुखार के अलावा सर्दी जुखाम में भी इस्तेमाल होता है. कॉम्बीफ्लेम का मेटाबोलिज्म लीवर होता है जिससे यह आसानी से आपके मूत्र के माध्यम से बाहर निकल जाता है. कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के उपयोग, साइड इफ़ेक्ट और यह कैसे काम करता है, इस बारे में थोड़ा विस्तार से बात करते हैं.

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के उपयोग: Uses of Combiflam Tablet in hindi

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित समस्याओं के लिए किया जा सकता है.

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के साइड इफेक्ट्स: Side effects of Combiflam teblet in hindi

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट के इस्तेमाल करने से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. हालांकि ये साइड इफेक्ट्स हमेशा नहीं होते हैं लेकिन अगर इसे खाने से आपको नीचे बताये गये साइड इफ़ेक्ट महसूस होते हैं तो आप डॉक्टर से सलाह जरुर लीजिये.

  • पेट दर्द
  • डायरिया
  • कब्ज़
  • गैस
  • मिचली
  • उल्टी
  • चेहरे में सूजन
  • अपच

 कॉम्बिफ्लेम टैबलेट कैसे काम करता है: How does Combiflom Tablet work in hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कि कॉम्बिफ्लेम एक तरह का नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लामेट्री ड्रग होता है जो प्रोस्टाग्लैंडीन के बनने की क्रिया को ब्लॉक करता है जोकि दर्द और बुखार के लिए जिम्मेदार होते हैं.

कॉम्बिफ्लेम टैबलेट की सामग्री : Composition of Combiflam teblet in hindi

  • आइबूप्रोफेन 400mg
  • पैरासिटेमॉल 325 mg

कॉम्बिफ्लेम की पारस्परिक क्रिया: Drug interaction of Combiflam tablet in hindi

कॉम्बिफ्लेम के साथ अगर आप कोई दूसरी दवा ले रहें हैं तो हो सकता है कि कॉम्बिफ्लेम का असर प्रभावित होता है जिससे वजह से या तो इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जायेंगे या फिर यह ठीक से काम ही नहीं करेगा. इस स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह जरुर लें. निम्नलिखित ड्रग्स के साथ कॉम्बिफ्लेम की क्रिया प्रभावित हो सकती है.

  • एल्कोहल
  • एस्प्रिन
  • कोर्टिकोस्टेरॉयड
  • साइक्लोस्पोरिन
  • थियाजाइडस
  • और बीटा ब्लॉकर

कॉम्बिफ्लेम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: Frequently asked question about Combiflam Tablet in hind

1-  क्या कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है?

 जी हाँ, कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के इस्तेमाल से आपको एलर्जी हो सकती है. इससे आपके चेहरे, मुंह और गले में सूजन हो सकती है, लाल रंग के चकत्ते पड़ सकते हैं या फिर खुजली हो सकती है. इसलिए अगर ऐसा हो रहा है तो आप तुरंत ही इसका इस्तेमाल बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें.

2- क्या कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल गर्भवती महिलायें कर सकती हैं?

 नहीं, अगर गर्भवती महिलाओं को सिर दर्द या फिर बुखार आ रहा है तो उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह लिए कॉम्बिफ्लेम टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनपर बुरा असर हो सकता है.

3- क्या ब्रेस्ट फीडिंग या स्तनपान के दौरान महिलायें कॉम्बिफ्लेम का इस्तेमाल कर सकती हैं ?

 जी नहीं, अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो ऐसी महिलायें अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें क्योंकि ऐसा करने से कॉम्बिफ्लेम के साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं.

4- क्या कॉम्बिफ्लेम टेबलेट को खाली पेट लिया जा सकता है ?

 वैसे तो कॉम्बिफ्लेम को खाना खाने के बाद ही लेना चाहिए क्योंकि खाली पेट लेने से पेट में दिक्कत हो सकती है. अगर आप इसे खाली पेट लेना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा बताये गये निर्देशों के अनुसार ही इसे लें.

5- क्या कॉम्बिफ्लेम टेबलेट को पेट दर्द में इस्तेमाल कर सकते हैं ?

 नहीं, आप इसे पेट से संबंधित दर्द में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह लें.

6- क्या कॉम्बिफ्लेम के इस्तेमाल से वजन कम होता है ?

 जी नहीं, इसका वजन कम होने से कोई संबंध नहीं होता है. अगर आपको इसके इस्तेमाल के दौरान ऐसा लग रहा है कि आपका वजन कम हो रहा है तो इसके लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें.

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration