स्ट्रेस और भागदौड़ से भरी जिंदगी में यौन शक्ति (Sexual power) का समय से पहले कमजोर होना आम हो गया है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनमें पुरुष 40 साल की उम्र तक पहुंचते ही खुद को, सेक्सुअली कमजोर (Sexually weak) महसूस करने लगते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको पांच तरह के जूस (Juice for powerful sex life in Hindi) के बारे में बताते हैं जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। साथ ही, ये जूस बहुत किफायती भी हैं।
दरअसल, युवा आमतौर पर अपनी सेक्स लाइफ और सेक्सुअल पॉवर के बारे में बात नहीं करते हैं। वे गुप्त रूप से सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं (Sexual Power Enhancer Drugs) का सेवन शुरू करते हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इन दवाओं का सेवन खतरनाक है। आपको अपना सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ाने के लिए प्राकृतिक तरीकों पर भरोसा करना चाहिए।
पावरफुल सेक्स लाइफ के लिए जूस – Juice for powerful sex life in Hindi
क्या बाजार में मौजूद सेक्सुअल पॉवर (Medicines for increase your sexual power) बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग सही हैं? क्या इन सेक्स की दवाओं के बिना भी सेक्सुअल पॉवर को बढ़ाया जा सकता है (How to Increase sex power without medicine)। तो इसका जवाब हैं हां, आप अपने आहार में कुछ विशेष बदलाव कर सेक्स लाइफ (Top Juice to Enhance Your Sex Life) बढ़ा सकते हैं। इसके लिए दवाओं की जरूरत भी नहीं होगी।
(और पढ़े – सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें…)
तरबूज का जूस
जिस तरह सर्दियों में गाजर बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाती है, उसी तरह गर्मियों में तरबूज की उपलब्धता बहुत आसान है। इसमें अमीनो एसिड होता है, जिसे एल-सिट्रीलाइन कहा जाता है। यह तत्व हमारे यौन जीवन (Sex Life) के लिए बहुत उपयोगी है। तरबूज का जूस हमारे शरीर के कमर के हिस्से के नीचे रक्त के प्रवाह को भी बढ़ाता है, जिससे यौन शक्ति बढ़ती है। इसे प्राकृतिक वियाग्रा भी कहा जाता है।
तरबूज में बीटा कैरोटीन, लाइकोपीन और सिट्रूलिन जैसे तत्व होते हैं जो आपको रिलेक्स महसूस कराएंगे और आप बिस्तर में अपने साथी के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे।
गाजर का जूस
गाजर का जूस सेक्स से जुड़ी समस्याओं में बहुत कारगर साबित हुआ है। यह बहुत किफायती भी है। इसे सर्दियों के दौरान बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। यह सेक्स से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ सेक्स की इच्छा को जगाने में बहुत प्रभावी है।
अनार का जूस
अनार का जूस कई बीमारियों के लिए रामबाण माना जाता है। अनार में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाता है और मर्दाना कमजोरी यानि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में बहुत प्रभावी है। रोजाना एक गिलास अनार का जूस पीने से आप काफी रिफ्रेश महसूस करेंगे। साथ ही आपकी यौन क्षमता (Sexual ability) में भी काफी वृद्धि होगी।
(और पढ़े – अच्छी सेक्स लाइफ के लिए खजूर और कद्दू के बीज जरुर खाएं…)
चुकंदर का जूस
मर्दाना कमजोरी को दूर करने या यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए चुकंदर का जूस भी बहुत कारगर उपाय है। इसमें अन्य सब्जियों की तुलना में 20 गुना अधिक नाइट्रेट होता है। इसके साथ ही शरीर को एक खास तरह का मिनरल मिलता है, जो सेक्स हार्मोन के लिए बहुत जरूरी है। चकुंदर के जूस के सेवन से शरीर में रक्त का प्रवाह भी सुधरता है।
(और पढ़े – पुरुषों के लिए लहसुन के फायदे किसी औषधी से कम नहीं…)
एलोवेरा जूस
आयुर्वेद में, एलोवेरा जूस को कई बीमारियों में कारगर बताया गया है। लेकिन एक ऐसी चीज है जो एक विशेष हार्मोन (टेस्टोस्टेरोन) के उत्पादन में सुधार करती है, जो कि सेक्स के लिए आवश्यक प्रोटीन है। यह पुरुषों को सेक्स करने की इच्छा (Desire to have sex) के साथ एक अतिरिक्त शक्ति देता है।
(और पढ़े – यौन शक्ति बढ़ाने के लिए प्राक्रतिक जड़ी बूटी…)
इन 5 प्रकार के जूस का सेवन कर आप अपनी सेक्स लाइफ को पावरफुल बना सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें जरुरत से ज्यादा इनका सेवन न करें बरना आपको इनके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
- मेथी करती है पुरुषों की यौन क्षमता को बेहतर
- नपुंसकता (नामर्दी, स्तंभन दोष) के घरेलू उपाय
- सेक्स ड्राइव को कमजोर कर सकते हैं ये खाद्य पदार्थ
- शीघ्रपतन को दूर करने के आसान घरेलू उपाय
- गर्मी में सेक्स पावर बढाने के घरेलू उपाय
- बिस्तर पर देर तक टिकने के लिए सबसे अच्छे सेक्स फूड्स
- सेक्स पावर कैसे बढ़ाएं, घरेलू उपाय और तरीके
- शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के आसन घरेलू उपाय
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment