Sex Toys Side Effects in Hindi: क्या आप जानतें हैं बेडरुम में इस्तेमाल होने वाले सेक्स टॉयज (Sex toys) का आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है! यदि आप सेक्सुअली एक्टिव (sexually active) हैं और अपनी सेक्स लाइफ को और अधिक रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो आपने सेक्स टॉयज का इस्तेमाल किया होगा या आपने सेक्स टॉय (सेक्स खिलौने) का इस्तेमाल (using sex toys) करने के बारे में सोचा होगा, है ना? इसलिए आज हम सेक्स टॉयज के नुकसान और जोखिम की ही चर्चा करने वाले हैं।
सेक्स टॉयज का इस्तेमाल सिर्फ सिंगल महिला और पुरुष ही नहीं बल्कि शादीशुदा लोग (married people) भी करते हैं। हालाँकि, भारत में इसके उपयोग के प्रतिशत के बारे में कोई सटीक डेटा उपलब्ध नहीं है क्योंकि, भारत में, सेक्स टॉय के बारे में अभी भी खुलकर बात नहीं की जाती है।
वैसे, सेक्स किसी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्योंकि भूख और प्यास की तरह, यह भी एक मूलभूत आवश्यकता है। इसलिए जब भी कोई व्यक्ति यौन रूप से सक्रिय होता है, तो अपने सेक्स मूड को उत्साहित रखने (Keep excited) की बहुत आवश्यकता होती है ताकि आपकी पार्टनरआपसे बोर न हो जाए।
वे दिन गए जब सेक्स को एक ऐसा कार्य माना जाता था जिसे अंधेरे में किया जाता था और गुप्त रखा जाता था। आजकल लोग अपनी सेक्स की जरूरतों के बारे में खुले में आसानी से बात करते हैं। इसलिए बाजार में सेक्स टॉयज भी मिलने लगे और लोग अपनी सेक्स लाइफ को सुखद बनाने के लिए इन सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने लगे।
डिल्डो, वाइब्रेटर, बट प्लग, हथकड़ी, रोल प्ले कॉस्टयूम, व्हिप्स (Dildos, Vibrators, Butt Plugs, Handcuffs, Role Play Costumes, Whips) आदि कुछ लोकप्रिय सेक्स टॉय हैं। आज इस लेख में हम आपको सेक्स के लिए नियमित रूप से उपयोग किए जाने वाले सेक्स टॉयज (सेक्स खिलौनों) से होने वाले स्वास्थ्य खतरों और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं।
विषय सूची
सेक्स टॉयज के नुकसान इससे आपको चोट लग सकती है – Sex toy ke nuksan can hurt you in Hindi
कई बार सेक्स के खिलौने जैसे डिल्डो और बट प्लग को व्यावसायिक रूप से नहीं बनाया जाता है और यह खुरदुरे और तेज धार वाले भी हो सकते हैं, जिससे आपके अंगों में कट या चोट लग सकती, जलन या उस अंग की क्षति भी हो सकती है।
(और पढ़े – योनि के साथ कभी नहीं करना चाहिए ये 7 चीजें…)
सेक्स खिलौने के नुकसान संक्रमण हो सकता है – Sex toys side effects can cause infection in Hindi
सेक्स टॉयज के दुष्प्रभाव से संक्रमण हो सकता है, यदि आप नियमित रूप से सेक्स टॉयज की सफाई नहीं करते हैं (ऐसे सेक्स खिलौने जो शरीर में प्रवेश कराये जाते हैं), तो शरीर से निकलने वाला तरल पदार्थ उन पर लगा रह सकता है और यही तरल पदार्थ यौन संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
(और पढ़े – योनि में जलन के कारण और घरेलू इलाज…)
सेक्स टॉयज के इस्तेमाल से होने वाला नुकसान यौन रोग हो सकता है – Sex Toys can cause sexual dysfunctionin Hindi
सेक्स टॉयज यौन रोग का कारण बन सकते हैं, सेक्स टॉय (सेक्स खिलौने) का इस्तेमाल करने कायह सबसे बड़ा खतरा माना जाता है। संक्रमित साथी के साथ सेक्स टॉयज साझा करने से यौन संक्रमण जैसे एचआईवी, हर्पीज (HIV, herpes) आदि के कारण यौन जनित बीमारियों (Sexually transmitted diseases) के होने का खतरा होता है।
(यह भी पढ़ें – बैक्टीरियल वेजिनोसिस (योनि में बैक्टीरियल संक्रमण) के लक्षण, कारण, जांच, इलाज और बचाव)
सेक्स टॉयज के नुकसान रैशेस, जलन और सूजन हो सकती है – Sex toys can cause rashes, irritation and swellingin Hindi
कुछ पदार्थों जैसे कि पीवीसी (PVC) आदि का उपयोग सेक्स खिलौने बनाने के लिए किया जाता है जो कुछ लोगों में एलर्जी पैदा कर सकता है जो उनके प्राइवेट पार्ट में चकत्ते, जलन और सूजन पैदा कर सकता है। इसलिए कुछ लोगों में सेक्स टॉयज के इस्तेमाल से नुकसान में रैशेस, जलन और सूजन हो सकती है।
(और पढ़े – योनी में खुजली, जलन और इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज…)
सेक्स खिलौने के नुकसान कैंसर होने की अधिक संभावना – Sex toys more likely to cause cancerin Hindi
क्या आप जानतें हैंसेक्स टॉयज के इस्तेमाल से कैंसर होने की संभावना अधिक होती है, कुछ अध्ययनों से पता चला है कि सेक्स टॉय बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ पदार्थों में कैंसर पैदा करने वाले कारक होते हैं, जो लोगों सेक्स टॉयज का उपयोग बहुत अधिक करते हैं उन्हें कैंसर होने की अधिक संभावना होती है।
(यह भी पढ़ें – योनी कैंसर के लक्षण कारण जांच इलाज और बचाव)
सेक्स खिलौने से होने वाले नुकसान यह आपके अन्दर फस सकता है -Sex toys side effectsIt can get inside you in Hindi
सेक्स टॉयज इस्तेमाल करने वाले लोगों में से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें बट प्लग और डिल्डो जैसे सेक्स टॉय उनके शरीर के अंदर ही फंस गए और उन्हें निकालने के लिए डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। इसलिए सेक्स टॉयज का इस्तेमाल सोच समझकर ही करें।
(यह भी पढ़ें – बेहतर सेक्स के लिए इस चीज का उपयोग करें)
सेक्स टॉयज के नुकसान संवेदनशीलता होती है कम – Sex toy ke nuksan low Sensitivity in Hindi
इन सेक्स टॉयज के इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की इससे आपके यौन अंगों में संवेदनशीलता कम होती जाती है। सेक्स वाइब्रेटर्स (Sex vibrators) जैसे सेक्स टॉयज़ के इस्तेमाल से शरीर के उस हिस्से में सुन्नता और स्थायी असंवेदनशीलता बढ़ जाती है, खासकर महिलाओं की क्लिटोरिस (women’s clitoris) में, जिससे महिलाओं में यौन सुख (sexual pleasure) में कमी आ सकती है। हो सकता है आप बिना सेक्स टॉयज के कभी उन्हें सेक्स में संतुष्ट ही न कर पायें।
(और पढ़े – योनि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…)
सेक्स टॉय के इस्तेमाल पर है पाबंदी – Use of sex toy is banned in Hindi
भारत में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल एक अवैध माना जाता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 292 के तहत सेक्स टॉय खरीदने या बेचने पर प्रतिबंध है, क्योंकि भारत में सेक्स टॉय के इस्तेमाल को ‘अश्लील’ माना जाता है, जिसके तहत इस नियम का उल्लंघन करने पर दो साल तक की जेल हो सकती भी है।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment