हेल्थ टिप्स

मस्तिष्क के लिए बहुत खराब हैं ये 7 फू्ड्स – Worst Foods For Your Brain In Hindi

मस्तिष्क के लिए बहुत खराब हैं ये 7 फू्ड्स - Worst Foods For Your Brain In Hindi

Worst Foods For Your Brain In Hindi: हम सभी अच्छे से जानते है कि मस्तिष्‍क हमारे शरीर का प्रमुख और महत्‍वपूर्ण अंग है। हमारे शरीर की सभी क्रियाओं को मस्तिष्‍क ही नियंत्रित करता है। लेकिन क्‍या आप अपने मस्तिष्‍क के स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत हैं। नहीं ! क्योंकि आप उन खाद्य पदार्थों का भरपूर सेवन करते हैं जो मस्तिष्‍क के लिए बहुत खराब हैं। शरीर और आपके मस्तिष्‍क को स्‍वस्‍थ रखने के लिए उचित आहार की आवश्‍यकता है। लेकिन कुछ विशेष प्रकार के आहार आपके मस्तिष्‍क पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए आपको मस्तिष्‍क के लिए बहुत खराब फूड्स की जानकारी होना आवश्‍यक है। आपके दिमाग को स्‍वस्‍थ और सक्रिय रखने के लिए उचित पोषक तत्वों और खनिज पदार्थ की आवश्‍यकता होती है। इस लेख में आप उन खाद्य पदार्थों के बारे में जानेगें जो मस्तिष्‍क के लिए बहुत खराब हैं। इन खाद्य पदार्थों से आपको बचना चाहिए।

मस्तिष्‍क के लिए हानिकारक है ट्रांस वसा – Trans fat is harmful for the brain in Hindi

मस्तिष्‍क के लिए हानिकारक है ट्रांस वसा - Trans fat is harmful for the brain in Hindi

दिमाग के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सभी वसा खराब नहीं होते हैं। हालांकि ट्रांस वसा नामक एक विशेष प्रकार का वसा मस्तिष्‍क पर हानिकारक प्रभाव डालता है। ट्रांस वसा स्‍वाभाविक रूप से मांस और डेयरी सहित पशु उत्‍पादों में पाए जाते हैं लेकिन इस प्रकार के ट्रांस वसा से भी ज्‍यादा कुछ नुकसान नहीं है। लेकिन उद्योगों में तैयार किया जाने वाला ट्रांस वसा जो विशेष रूप से कई प्रकार के खाद्य पदार्थों को तैयार करने में उपयोग किया जाता है। यह मस्तिष्‍क के लिए खराब होता है। इसे हाइड्रोजनीकृत तेल (hydrogenated oil) के रूप में जाना जाता है। इस प्रकार का ट्रांस वसा मुख्‍य रूप से बाजार से खरीदे गए डिब्‍बा बंद खाद्य पदार्थ, चिप्‍सऔर अन्‍य संसाधित खाद्य पदार्थों में होता है। बहुत अधिक ट्रांस वसा का सेवन करना मस्तिष्‍क के लिए बहुत खराब इसलिए है क्‍योंकि यह अल्‍जाइमरऔर मनोभ्रंश का कारण बन सकता है।

(और पढ़ें – एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क में सूजन) क्या है लक्षण कारण जांच इलाज और बचाव)

मस्तिष्‍क के लिए खराब हैं मीठे पेय – Sweet drinks are bad for the brain in Hindi

मस्तिष्‍क के लिए खराब हैं मीठे पेय - Sweet drinks are bad for the brain in Hindi

अधिकांश लोग अपनी प्‍यास बुझाने के लिए मीठे पेय जैसे सोड़ा पानी, स्‍पोर्टस ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक और फलों के जूस का सेवन करते हैं। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ये सभी पदार्थ आपके मस्तिष्‍क के लिए बहुत ही खराब हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इन पेय पदार्थों में पोषक तत्‍वों की कमी होती है साथ ही इनमें शर्करा की मात्रा भी उच्‍च होती है। इसलिए इन पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन शारीरिक और मानसिक दुर्बलता का कारण बन सकता है। इसके अलावा ये पेय पदार्थ मधुमेह, उच्‍च रक्‍तचाप और अल्‍जाइमर या मनोभ्रंश का भी कारण बन सकते हैं।

इन पेय पदार्थों में मौजूद फ्रुक्‍टोज का अधिक सेवन सीखने की क्षमता, स्‍मृति, समग्र मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य और मस्तिष्‍क में नए न्‍यूरॉन्‍स के गठन को कम करने में सहायक होता है। यह मस्तिष्‍क की सूजन को बढ़ाने का भी काम कर सकता है। इसलिए अपने दिमाग को बेहर रखने और मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए आप इन पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें।

(और पढ़ें – सॉफ्ट ड्रिंक के सेवन से कम हो सकती है सेक्स ड्राइव)

स्‍वस्‍थ मस्तिष्‍क के लिए परिष्‍कृत कार्ब्‍स से बचें – Avoid refined carbs for a healthy brain in Hindi

स्‍वस्‍थ मस्तिष्‍क के लिए परिष्‍कृत कार्ब्‍स से बचें - Avoid refined carbs for a healthy brainin Hindi

मस्तिष्‍क के लिए फूड ऐसे होने चाहिए जिनमें अधिक मात्रा में वसा या फैट न हो। परिष्‍कृत कार्बोहाइड्रेट वे हैं जों प्रसंस्‍कृत अनाज के साथ बनाए जाते हैं। यह जरूरी नहीं है कि वे मीठे हों लेकिन इन्‍हें खाने के बाद जल्‍दी ही ये चीनी के रूप में टूट जाते हैं। क्‍योंकि रिफाइनिंग प्रक्रिया फाइबर के सभी पोषण और मूल अनाज से बाहर निकल जाती है। परिष्‍कृत कार्ब्‍स से भरपूर भोजन एक उच्‍च ग्‍लाइसेमिक आहार होता है जो आपके रक्‍त शर्करा के स्‍तर को बढ़ा सकता है। अधिक मीठे, उच्‍च कार्बोहाइड्रेट या अन्‍य पदार्थ जो ग्‍लूकोज के स्‍तर को बढ़ाते हैं वे सभी स्‍मृति हानि, मस्तिष्‍क की सूजन, और डिमेंशिया की संभावना को बढ़ाते हैं।

अध्‍ययनों से यह भी पता चलता है‍ कि जो बच्‍चे परिष्‍कृत कार्बोहाइड्रेट की उच्‍च मात्रा का सेवन करते हैं वे अशाब्दिक बुद्धि परीक्षणों पर कम स्‍कोर करते हैं। इसके अलावा जो बृद्ध लोग अपने दैनिक कैलोरी का 58 प्रतिशत से अधिक परिष्‍कृत कार्ब्‍स लेते हैं उन्‍हें अन्‍य लोगों की तुलना में मानसिक कमजोरी और मनोभ्रंश का जोखिम अधिक होता है। इसलिए परिष्‍कृत उच्‍च कार्बोहाइड्रेट वाले आहार को मस्तिष्‍क के लिए खराब माना जाता है। आप भी इनका अधिक मात्रा में सेवन करने से बचें।

दिमाग के लिए खराब हैं प्रोसेस्‍ड और पैक्‍ड फूड – Processed and packaged foods are bad for the brain in Hindi

मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खराब है शराब - Alcohol is bad for brain healthin Hindi

हम में से अधिकांश लोग समय की कमी के कारण प्रोसेस्‍ड और पैक्‍ड फूड का अधिक सेवन करते हैं। लेकिन इस प्रकार के खाद्य पदार्थों में पोषक तत्‍वों और खनिज पदार्थ की मात्रा हटा ली जाती है साथ ही इनमें चीनी और नमक का अधिक प्रयोग किया जाता है। बहुत से लोग इसे पश्चिमी सभ्‍यता का आहार बताते हैं जिसे फास्‍ट फूड भी कहा जाता है। व्‍यस्‍त जीवन शैली के कारण बहुत से लोग अपने आहार के रूप में सॉस, ड्रेसिंग पास्‍ता और पहले से पकाए हुए खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। ये सभी खाद्य पदार्थ आपके दिमाग को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए दिमाग को शांति दिलाने और सकारात्‍मक सोच को बढ़ाने के लिए नियमित और घर का बना संतुलित आहार करना चाहिए। क्‍योंकि घर में पकाए गए भोजन में पोषक तत्‍वों और खनिज पदार्थ की उचित मात्रा होती है। जो आपके मस्तिष्‍क सहित शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आवश्‍यक हैं।

मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खराब है शराब – Alcohol is bad for brain health in Hindi

इसमें कोई संदेह नहीं कि शराब हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है। लेकिन मस्तिष्‍क के लिए सबसे खराब पदार्थों में भी शराब सबसे आगे हैं। अल्‍कोहल मस्तिष्‍क को नुकसान पहुंचा सकता है यह जानते हुए भी बहुत से लोग शराब का सेवन करते हैं। शराब का लगातार और अधिक मात्रा में सेवन करने से मस्तिष्‍क सिकुड़ जाता है और न्‍यूरोट्रांसमीटर को बाधित करता है। न्‍यूरोट्रांसमीटर का उपयोग मस्तिष्‍क संवाद करने के लिए करता है। अधिक मात्रा में शराब पीने वाले लोगों को विटामिन बी1 की कमी हो सकती है जो कोर्साकॉफ सिंड्रोम के विकास का कारण बन सकता है। यह सिंड्रोम गंभीर मस्तिष्‍क क्षति के लिए जिम्‍मेदार होता है जिसमें स्‍मृति हानि, भ्रम, अस्थिरता और देखने की क्षमता में कमी आदि शामिल हैं। इसलिए जब आप जान चुके हैं कि शराब मस्तिष्‍क के लिए बहुत ही खराब है ऐसी स्थिति में शराब का सेवन करना कम या पूरी तरह से बंद करना फायदेमंद है।

(और पढ़ें – शराब की लत कैसे छोड़े)

ब्रेन के लिए खराब आहार है अधिक मछली – Eating more fish is a bad diet for the brain in Hindi

मस्तिष्‍क के लिए खराब आहार है अधिक मछली - Eating more fish is a bad diet for the brain in Hindi

हम सभी जानते हैं कि मछली खाना स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन बी12, आयरन और जस्‍ता सहित अन्‍य पोषक तत्‍व अच्‍छी मात्रा में होते हैं। लेकिन कुछ विशेष प्रकार की मछलियों में पारा (mercury) की उच्‍च मात्रा होती है। पारा मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक होता है। इसलिए जिन मछलियों में पारा की उच्‍च मात्रा होती हैं वे मस्तिष्‍क के लिए खराब आहार मानी जाती हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ट्यूना, स्वोर्डफिश, ऑरेज रफटी, मैकेरल, शार्क और टाइलफिश आदि की बहुत ही कम मात्रा का सेवन करना चाहिए। क्‍योंकि इन मछलियों में अन्‍य पोषक तत्‍वों के साथ ही पारा की भी मौजूदगी होती है।

(और पढ़ें – मछली के तेल के फायदे और नुकसान)

मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खराब है कृत्रिम स्‍वीटनर – Artificial sweetener is bad for mental health in Hindi

मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खराब है कृत्रिम स्‍वीटनर -  is bad for mental health in Hindi

बहुत से लोग अपने स्‍वाद के लिए कई व्‍यंजनों में कृत्रिम स्‍वीटनर का उपयोग करते हैं। ऐसे उत्‍पाद बनाने वाले लोगों का मानना है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन कुछ अध्‍ययन यह बताते हैं कि कृत्रिम स्‍वीटनर से बने खाद्य पदार्थ मस्तिक के लिए सबसे खराब उत्‍पादों में से एक हैं। इस प्रकार के भोज्‍य पदार्थ संज्ञानातमक समस्‍याओं का कारण बनते हैं। ऐसे खाद्य पदार्थ और इनके रासायनिक प्रभाव मस्तिष्‍क में तनाव पैदा करते हैं साथ ही सीखने और समझने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। एक अन्‍य अध्‍ययन के अनुसार जो लोग अधिक मात्रा में इस प्रकार के आहार का सेवन करते हैं उनमें अधिक मानसिक थकान, चिड़चिड़ापन और उदासी जैसे लक्षण होते हैं। इस तरह कृत्रिम स्‍वीटनर से बने उत्‍पाद लोगों में मनोभ्रंश या स्‍ट्रोक जैसी समस्‍याओं को भी जन्‍म दे सकते हैं। यदि आप अपने मस्तिष्‍क को स्‍वस्‍थ रखना चाहते हैं तो अधिक मात्रा में कृत्रिम स्‍वीटनर का सेवन करने से बचें।

(और पढ़ें – ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण, प्रकार, निदान, उपचार और बचाव)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

  1. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3649104/
  2. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/22412070
  3. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3649104/
  4. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/25242636
  5. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4555146/pdf/nutrients-07-05307.pdf
  6. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/22153053
  7. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24376410
  8. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/21568955
  9. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/18651634
  10. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4555146/pdf/nutrients-07-05307.pdf
  11. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24700203
  12. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24313163
  13. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/17894202

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration