Home Remedies For Dandruff In Winter Season In Hindi: क्या आप भी सदियों के मौसम में बालों में होने वाली रूसी की समस्या से परेशान है और सर्दियों में डैंड्रफ का घरेलू उपाय जानना चाहते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको डैंड्रफ का रामबाण इलाज के बारे में बताएंगे।
सर्दियों का मौसम आते ही बालों में कई तरह की परेशानियाँ जैसे कि बालों में रूसी और सिर में खुजली होना आदि शुरू हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंड के मौसम में हमारी स्कैप ड्राई हो जाती है।
डैंड्रफ का कारण सिर की त्वचा से मृत कोशिकाओं का झड़ना हैं। सर्दियों में यह स्थिति और भी खराब हो सकती है। यदि आप रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय जानना चाहते है तो आइये डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू उपायों को विस्तार से जानते है।
विषय सूची
बालों में डैंड्रफ होने के कारण – Dandruff Causes in Hindi
ठंड के मौसम में बालों में रूसी के निम्न कारण हो सकते हैं –
- सिर की त्वचा का ड्राई होना
- स्कैल्प की अच्छे से सफाई नही करना
- बालों को नियमित रूप से ना धोना
- शैंपू का ज़्यादातर उपयोग करना
- सोरायसिस, या त्वचा का संक्रमण जैसे एक्जिमा
- कवक (सबसे विशेष रूप से मालशसेज़िया खमीर)
(और पढ़ें – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय)
सर्दियों में डैंड्रफ का घरेलू उपाय – Home remedy for dandruff in winter in Hindi
ठंड के मौसम में स्कैल्प से नमी ख़त्म होने के कारण होने वाले डेंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज को विस्तार से जानते है।
(और पढ़ें – वेट डैंड्रफ क्या है, इसके कारण और इलाज)
सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा नींबू से – Lemon For Dandruff In Winter Season In Hindi
ठंड के मौसम में नींबू का इस्तेमाल रूसी से छुटकारा पाने के लिए करना एक अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लिए आप नींबू के ताजे रस को निकालकर सीधा बालों के स्केल्प पर लगा सकती हैं।
अगर इससे आपकी स्कैल्प पर जलन हो रही है तो आप नींबू में पानी की मात्रा भी मिला सकती हैं। पांच मिनट तक इसको बालों में लगे रहने दें और इसके बाद शैम्पू से बालों को धो लें।
(और पढ़ें – नींबू के तेल के फायदे और नुकसान)
सर्दियों के मौसम में रूसी से छुटकारा पाने के लिए दही लगाएं – Yogurt to remove dandruff In Winter Season in Hindi
सर्दियों के मौसम में स्कैल्प में नमी को बनाये रखने के लिए दही आपके बालों के लिए बहुत ही उपयोगी है। अपने अम्लीय और कंडीशनिंग गुणों के कारण दही डैंड्रफ हटाने में लाभदायक है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप अपने सिर और बालों में थोड़ा सा दही लगाएं और इसे कम से कम 1 घंटे तक इसे लगा रहने देते हैं।
फिर इसे एक अच्छे शैंपू से धो लें। ऐसा करने के बाद आप अपने बालों में फर्क देखेंगे और यह प्रक्रिया आपको लगभग हफ्ते में दो से तीन बार करनी है। रूसी दूर करने के घरेलू उपाय में दही का फार्मूला अब तक बहुत अधिक कारगर साबित हुआ है।
(और पढ़े – बालों के विकास के लिए दही का उपयोग और लगाने का तरीका)
सर्दियों में डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज एलोवेरा – Aloe vera Ayurvedic treatment of dandruff in winter in Hindi
एलोवेरा को अक्सर त्वचा के मलहम, सौंदर्य प्रसाधन और लोशन में उपयोग किया जाता है। एलोवेरा के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण रूसी से बचाने में मदद कर सकते हैं।
अपने बालों में शैंपू करने से पहले सिर की एलो वेरा जेल से मालिश करें। एलोवेरा का ठंडा प्रभाव सिर की खुजली को शांत करता है। रूसी दूर करने के घरेलू उपाय में एलोवेरा का खास महत्व है।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे)
डैंड्रफ का रामबाण इलाज नारियल तेल – Coconut Oil for Dandruff in winter in Hindi
नारियल का तेल इसके कई स्वास्थ्य लाभों के लिए प्रसिद्ध है। नारियल तेल का उपयोग अक्सर रूसी के लिए एक प्राकृतिक उपचार के रूप में भी किया जाता है। यह त्वचा में नमी को रोकता और सूखापन को दूर करने में मदद कर सकता है, जो डैंड्रफ का प्रमुख कारण है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप बालों को धोने से पहले, 4-5 चम्मच नारियल तेल को लेकर अपने सिर में अच्छे से मालिश करें और लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर अपने बालो को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें। इसके अलावा आप पहले से ही नारियल तेल वाले शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे बालों के लिए)
ठंड के मौसम में रूसी के लिए लगाएं प्याज का रस – onion juice for dandruff during winter in Hindi
प्याज में सल्फर अच्छी मात्रा में उपलब्ध होता है जो बालों के निर्माण के लिए बहुत ही उपयोगी घटक है। प्याज बहुत ही अच्छा एंटी-बैक्टीरियल होता है जो आपके सिर के संक्रमण को कम करने में मदद करता है और रूसी को दूर करने भी मदद करता है। इस प्याज के रस का उपयोग आप अपने सिर (scalp) में मालिश करें। फिर 15 मिनिट के बाद इसे शैम्पू से धो लें।
(और पढ़ें – प्याज रस के ये उपाय गिरते बालों के लिए)
बेकिंग सोडा है सर्दियों में डैंड्रफ हटाने का घरेलू उपाय – Baking soda For Dandruff In Winter Season In Hindi
बेकिंग सोडा डैंड्रफ के इलाज में मदद करने के लिए एक आसान घरेलू उपाय है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के साथ-साथ स्केलिंग और खुजली को कम करने के लिए जाना जाता है। बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण भी होते हैं जो डैंड्रफ के इलाज में फायदेमंद हो सकते हैं।
आप बेकिंग सोडा को सीधे ही गीले बालों में लगाएं और इससे अपने स्कैल्प की मालिश करें। इसे एक या दो मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपने बालों में हमेशा की तरह शैम्पू करें।
बालों की रूसी हटाने का घरेलू उपाय टी ट्री ऑइल – Tea tree oil to remove dandruff In Winter Season in Hindi
टी ट्री ऑइल में शक्तिशाली एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो रूसी के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। एक अध्ययन से पता चला है कि टी ट्री आयल के साथ शैंपू की उतनी ही मात्रा को मिलकर बालों में उपयोग करने से डैंड्रफ को तीव्रता से दूर किया जा सकता है। आप अपने पसंदीदा शैम्पू में, टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदों को भी मिलाकर इसका उपयोग बाल धोने में कर सकते है।
(और पढ़ें – बालों के लिए नींबू और नारियल तेल के फायदे)
सर्दियों में रूसी दूर करने का उपाय है अंडा – Sardiyo me dandruff hatane ka tarika anda
अंडे का सेवन आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करता है लेकिन इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी बहुत ही उपयोगी है। अंडे के वाइट भाग को निकाल कर इसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में इसका लेप करें। ऐसा करने से आपके बालों की रूसी दूर हो जाएगी और सिर मे खुजली नहीं होगी। इससे आपके बालों का गिरना भी कम हो जाता है।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल)
सर्दियों में डैंड्रफ से ऐसे मिलेगा छुटकारा अपनाएं ये तरीके (Home Remedies For Dandruff In Winter Season In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment