Aankhon Ki Roshni Badhane Ke Liye Yoga अधिकतर लोग ये जानना चाहते हैं की आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए। तो आपको बता दें कि आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए योग बहुत मददगार होते हैं, योग आसन हमारे अंगों के कामकाज में सुधार के लिए जाने जाते हैं। आप कुछ योग आसन कर के अपनी आँखों की रोशनी को भी बढ़ा सकते हैं, इसके अलवा ये योग आपकी आँखों से संबंधित छोट छोटे रोगों को भी खत्म कर देते हैं। योग आसन से आप निकट द्रष्टि दोष और दूर द्रष्टि दोष जैसे समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं आंखों के लिए योगासन दूर का साफ दिखाई ना देना, पास का साफ दिखाई ना देना आदि में लाभदायक होते हैं। आइये आँखों की रोशनी बढ़ने वाले योगो को विस्तार से जानते हैं।
1. आँखों की बीमारियों के कारण – Reason For Eyes Diseases in Hindi
2. आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए योगासन – Yoga For Increasing Eyesight In Hindi
कंप्यूटर के सामने बैठ के लम्बे समय तक कार्य करने के बाद आँखें दर्द करने लगती हैं, उनमें और समस्या जैसे आँखों में पानी आना, उनमे खुजली होना, डबल दिखाई देना और आँखों में धुंधला दिखाई देने लगता हैं। आँखों में ग्लूकोमा और मोतियाबिंद जैसे बीमारियाँ हो जाती हैं, इसके अलावा जीवाणु संक्रमण के कारण भी कई प्रकार के विकार हो जाते हैं जिससे नेत्र सम्बन्धी समस्या हो जाती हैं। मानसिक तनाव और भावनात्मक तनाव के कारण भी आँखों की रोशनी कम हो जाती हैं। योग के द्वारा मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया जैसी समस्या को भी कम किया जा सकता हैं।
(और पढ़े – मोतियाबिंद के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव…)
आँखें हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इनके बिना व्यक्ति की जिन्दगी में अंधकार छा जाता हैं, अतः हमें अपनी आँखों का ख्याल रखना चाहिए। आँखों के स्वस्थ के लिए योग बहुत ही लाभकारी होते हैं ये आसान भी हैं। आइये आँखों की रोशनी बढ़ने वाले योगासान को विस्तार से जानते हैं-
अपनी आँखों को स्वस्थ रखने के लिए आँखों की पलकों को बार बार झपकाना आवश्यक होता हैं, यह एक बहुत ही सरल योग हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लम्बे समय तक प्रयोग जैसे दिन भर कंप्यूटर पर कार्य करना, मोबाइल चलाना आदि में हम अपनी आँखों की पलकों को झपकाना भूल जाते हैं।
(और पढ़े – आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय…)
आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए और उनको को स्वस्थ रखने के लिए पल्मिंग (Palming) एक अच्छा योग आसन हैं इसे करने के लिए-
दोनों हथेली को आपस में रगड़ने से ऊष्मा उत्पन्न हो जाती हैं जब इन हाथो से आप आँखों को स्पर्श करते हैं तो हाथों से ऊष्मा स्थानान्तरित होकर आँखों की मांसपेशियों में चली जाती हैं जिससे आँखों को आराम मिलता हैं।
(और पढ़े – आंखों की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय…)
आँखों की बिमारियों को ख़त्म करने के लिए आँखों को चारों ओर घुमाते हुए एक स्थान पर अपनी द्रष्टि रखना हैं आइये देखते आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए इस योग को करने का विधि-
इस अभ्यास में ध्यान रखें की जब आप हाथ से सर्कल बनाते हैं दो उसे दो चाप में विभाजित रखें, एक चाप जब हाथ ऊपर की ओर जाता हैं तब श्वास अन्दर लेना हैं और दूसरा चाप जब हाथ नीचे जाता हैं तो साँस को बाहर की ओर छोड़े।
(और पढ़े – चश्मा उतारने के घरेलू उपाय…)
मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया जैसे समस्या को कम करने के लिए योग बहुत ही अच्छा उपचार हैं, आइये देखते इस योग को करने की विधि विस्तार से-
इस आसन को करते समय ध्यान रखें जब अंगूठा नाक की नोक को स्पर्श करता हैं को उस स्थिति में अपने अंगूठे को कुछ सेकंड तक रखें और अपनी साँस को सामान्य रखें।
(और पढ़े – आंखों में सूखापन के कारण लक्षण और घरेलू उपाय…)
आँख की रोशनी बढ़ने के लिए आप साइड वे योग आसन को अपना सकते हैं इसे करने लिए नीचे दी स्टेप कर पालन करें
(और पढ़े – आंखों की थकान दूर करने के घरेलू उपाय…)
निकट द्रष्टि दोष और दूर द्रष्टि जैसे समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस योग को करें
ध्यान रखें इसमें जब आप नाक को देखते हैं तो साँस को अन्दर की ओर लें और जब आप दूर देखें तो साँस को बाहर छोड़े।
(और पढ़े – कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय कैसे करें आंखों की देखभाल…)
इस योगासन करने की विधि इस प्रकार हैं-
इसमें आखों को ऊपर करते समय साँस अन्दर लें और आँख से नीचे देखते समय साँस को बाहर छोड़े।
(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप…)
(और पढ़े – कंजंक्टिवाइटिस एलर्जी (आँख आना) के कारण, लक्षण और ठीक करने के घरेलू उपाय…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…