महिला स्वास्थ्य की जानकारी

गर्भपात (एबॉर्शन) के प्रकार की जानकारी – Abortion Types in Hindi

Types of Abortion In Hindi माँ बनना हर महिला का सपना होता है और जो महिलायें गर्भवती होती है उनकी ख़ुशी का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है परन्तु कभी कभी किसी कारणवश गर्भवती महिला को गर्भपात यानि की एबॉर्शन करवाना पड़ता। आज के समय में अनियमित जीवनशैली और खानपान की वजह से महिलाओं में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएँ पैदा होने लगती है उन्ही में से एक गंभीर समस्या है एबॉर्शन की, जिसमें महिला को किसी शारीरिक समस्या की वजह से डॉक्टर द्वारा एबॉर्शन की सलाह दी जाती है या कभी कभी महिला को पता भी नहीं चल पता और उनका गर्भपात हो जाता है। जिसकी वजह से वह महिला केवल शारीरिक रूप से कमजोर ही नहीं मानसिक तौर पर भी अवसादग्रस्त हो जाती है।

परन्तु गर्भपात के कारण के बारे में जानना जरुरी है कि ऐसा होता क्यों है साथ ही इसके विभिन्न प्रकारों के बारे में भी जानना बहुत जरुरी है। इसलिए आज इस लेख में हम आपको गर्भपात क्या होता है और एबॉर्शन के कितने प्रकार होते है इनके बारे में बतायेंगे। तो आईये जाने एबॉर्शन के बारे में –

विषय सूची

  1. गर्भपात क्या होता है – What is Abortion in Hindi
  2. गर्भपात के प्रकार – Types of Abortion in Hindi

गर्भपात क्या होता है – What is Abortion in Hindi

गर्भपात एक गर्भावस्था को समाप्त करने की चिकित्सा प्रक्रिया होती है जिसका परिणाम यह होता है की बच्चे का जन्म नहीं हो पाता है। आप कितने सप्ताह की गर्भवती हैं, इस पर निर्भर करते हुए हुए ही गर्भपात की प्रक्रिया निर्धारित की जाती है की गर्भवस्था को दवा के द्वारा समाप्त करना है या सर्जिकल प्रक्रिया द्वारा समाप्त किया जा सकता है। एक गर्भपात जो बिना जानकारी के होता है, उस तरह का गर्भपात मिसकैरिज (miscarriage) या सहज गर्भपात (spontaneous abortion) के रूप में जाना जाता है। और जब गर्भावस्था को सोच समझ कर समाप्त किया जाता है तो उस तरह के गर्भपात को प्रेरित गर्भपात (induced abortion) कहा जाता है।

इसी तरह गर्भपात के कई प्रकार भी होते है जिनके द्वारा गर्भावस्था को ख़त्म किया जाता है। तो आईये जाने एबॉर्शन के प्रकार के बारे में- 

(और पढ़े – गर्भपात (मिसकैरेज) के कारण, लक्षण और इसके बाद के लिए जानकारी…)

गर्भपात के प्रकार – Types of Abortion in Hindi

वैसे तो गर्भपात के कई प्रकार होते है परन्तु यह प्रकार इस बार पर निर्भर करते है की महिला की गर्भावस्था का कौन सा महिना चल रहा है क्योकि गर्भावस्था के पहले तिमाही के दौरान ही ज्यादातर गर्भपात होते हैं। गर्भावस्था की पहली तिमाही (first trimester) का मतलब है गर्भावस्था के 12 सप्ताह। परन्तु कुछ देश 24वें हफ्ते में गर्भपात करने की अनुमति देते है जो दूसरी तिमाही ख़त्म होने से पहले का समय होता है पर कुछ देशो में 20वें हफ्ते के बाद गर्भपात प्रतिबंधित है। परन्तु अगर ऐसी कोई स्थिति होती है की जिसमे माँ और बच्चे की जान को खतरा हो तो 24वें हफ्ते के बाद गर्भपात कराया जा सकता है जो तीसरी तिमाही में शामिल होता है।

गर्भपात के दो मुख्य प्रकार हैं:

  • चिकित्सा गर्भपात (“गर्भपात की गोली”) – गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए दवा लेना
  • सर्जिकल गर्भपात – गर्भावस्था को हटाने के लिए एक छोटी सर्जिकल प्रक्रिया

इन सभी स्थितियों की जानकारी होने के बाद हम जानेंगे गर्भपात के प्रकार, जिनमें शामिल है-

चिकित्सा गर्भपात – Medical abortion in Hindi

इस प्रकार के गर्भपात में गोली के रूप में दो दवाएं ली जाती है जिसके माध्यम से एक चिकित्सा गर्भपात किया जाता है। एबॉर्शन में उपयोग होने वाली दोनों दवाईयों का नाम है मिफेप्रिस्टोन (मिफेप्रैक्स) mifepristone (Mifeprex)और मिसोप्रोस्टोल (साइटोटेक) misoprostol (Cytotec)। यह दोनों दवाईयां  गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए एक साथ काम करती हैं। कोई भी गर्भवती महिला गर्भावस्था के 10 वें सप्ताह तक इस विधि का उपयोग कर सकती हैं। परन्तु डॉक्टरों का कहना है की चिकित्सा गर्भपात सभी महिलाओं के लिए नहीं है।

कुछ गर्भवती महिलायें जिनको निम्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्या है उन्हें इस विधि से बचना चाहिए, जिनमें शामिल है-

  • यदि आपकी गर्भावस्था को गर्भाशय के बाहर प्रत्यारोपित किया गया हो (ectopic pregnancy)
  • यदि आपको मिफेप्रिस्टोन (mifepristone) या मिसोप्रोस्टोल (misoprostol) से एलर्जी हो।
  • आपको किसी प्रकार का ब्लड डिसऑर्डर हो या आप रक्त को पतला करने की कोई दवा ले रही होआपको लीवर, किडनी, या फेफड़ों की कोई गंभीर बीमारी हो।
  • यदि आपने अपने अंदर कोई अंतर्गर्भाशयी डिवाइस (intrauterine device) (IUD) इम्प्लांट करवाया हो
  • यदि आप लंबे समय से कॉर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स ले रही हो।

(और पढ़े – गोली द्वारा गर्भपात (मेडिकल एबॉर्शन) कैसे किया जाता है, तरीका, नुकसान और कानून…)

चिकित्सा गर्भपात की प्रक्रिया – Medical Abortion Procedure in Hindi

चिकित्सा गर्भपात की प्रक्रिया में डॉक्टर या नर्स आपको क्लिनिक में सबसे पहले आपको मिफेप्रिस्टोन देगा। यह दवा आपके शरीर में हार्मोन प्रोजेस्टेरोन को अवरुद्ध करती है, जो भ्रूण को आपके गर्भाशय में प्रत्यारोपित करने और विकसित करने में मदद करता है। इसके बाद आपको अपने साथ घर ले जाने के लिए मिसोप्रोस्टोल दिया जाता है। पहली गोली के 4 घंटे बाद तक आप इसे ले सकती हैं। आप इस दवा को या तो मौखिक रूप से ले सकती हैं या गोलियों को अपनी योनि में भी डाल सकती हैं। मिसोप्रोस्टोल आपके गर्भाशय से गर्भावस्था के ऊतकों को बाहर निकालने में मदद करता है। मिसोप्रोस्टोल लेने के बाद आपको  क्रेम्पिंग शुरू हो जाएगी और 1 से 4 घंटे बाद भारी खून बहने लगेगा।

गोलियां लेने के बाद आपको अन्य लक्षणों भी दिखाई देते है जिनमें शामिल हैं-

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान दस्त के कारण और उपचार…)

चिकित्सा गर्भपात के बाद रिकवरी – Medical Abortion Recovery in Hindi

ज्यादातर महिलाओं को गोलियां लेने के 4 से 5 घंटे के भीतर गर्भावस्था हट जाती है। परन्तु किसी किसी को 2 दिन तक भी लगते हैं। आपका गर्भपात होने के लगभग 4 से 6 सप्ताह बाद आपके पीरियड्स फिर से शुरू होने लगेंगे। दवा लेने के लगभग 3 सप्ताह बाद आप ओव्यूलेट करना शुरू करेंगी। एक बार जब आप ओव्यूलेट करने लगेंगी, तो आप फिर से गर्भवती हो सकती हैं। आपका डॉक्टर आपको यह सलाह भी  दे सकते है कि आप गर्भपात के बाद एक या दो सप्ताह तक सेक्स करने की प्रतीक्षा करें। चिकित्सा गर्भपात का भविष्य में आपके गर्भवती होने की क्षमता पर कोई असर नहीं होता है।

(और पढ़े – गर्भपात के बाद होने वाली समस्‍याएं…)

मेथोट्रेक्सेट और मिसोप्रोस्टोल गर्भपात – Methotrexate and Misoprostol Abortion in Hindi

मेथोट्रेक्सेट और मिसोप्रोस्टोल (MTX) भी एक तरह की गर्भपात विधि है जिसका उपयोग आप गर्भावस्था के पहले 7 हफ्तों में कर सकती हैं। मेथोट्रेक्सेट एक प्रकार की कैंसर की दवा है। जिस तरह यह दवा कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है, वैसे ही यह भ्रूण में कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।

यह विधि मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल की प्रक्रिया से अधिक समय लेती है, और इसका उपयोग ज्यादातर नियोजित गर्भपात (planned abortions) के लिए किया जाता है। इस विधि का उपयोग डॉक्टर मुख्य रूप से उन महिलाओं के लिए करते हैं जिनकी गर्भावस्था गर्भाशय के बाहर होती है, जिसे अस्थानिक गर्भावस्था (ectopic pregnancy) कहा जाता है। यदि अस्थानिक गर्भावस्था ज्यादा लम्बे समय तक जारी रहती है तो यह जानलेवा हो सकती है।

उन महिलाओं को यह विधि नहीं अपनानी चाहिए जिन्हें-

  • लीवर, किडनी, या सूजन आंत्र रोग (inflammatory bowel disease) हो।
  • यदि आपको सप्ताह में एक बार से अधिक बार दौरे आते हो।
  • यदि आप ब्लड थिनर लेती हो।
  • अगर आपको मेथोट्रेक्सेट या मिसोप्रोस्टोल से किसी प्रकार की एलर्जी हो।
  • अगर आपको रक्त के थक्के जमने की समस्या हो।
  • यदि आपको गंभीर एनीमिया की बीमारी हो।

(और पढ़े – मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल गोली द्वारा गर्भपात कैसे किया जाता है तरीका और सावधानियां…)

मेथोट्रेक्सेट और मिसोप्रोस्टोल गर्भपात की प्रक्रिया – Methotrexate and Misoprostol Abortion procedure in Hindi

इस प्रक्रिया में डॉक्टर आपको मेथोट्रेक्सेट का डोस देता है। यह दवाई एक शॉट या एक गोली के रूप में आती है जिसे आप मुंह से भी ले सकती हैं। आप मिसोप्रोस्टोल की गोलियां घर पर 4 से 6 दिन बाद या तो मुंह से या अपनी योनि में डालकर भी ले सकती हैं। यह दवा लेने के 1 से 12 घंटे के भीतर गर्भपात शुरू हो जाएगा। आपको ऐंठन महसूस होगी और खून बहने लगेगा। आपको 4 से 8 घंटे तक भारी रक्तस्राव

हो सकता है।

(और पढ़े – गर्भपात के बाद ब्लीडिंग रोकने के उपाय…)

मेथोट्रेक्सेट और मिसोप्रोस्टोल गर्भपात के बाद रिकवरी – Methotrexate and Misoprostol Abortion Recovery in Hindi

आपके गर्भपात को खत्म होने में कुछ दिन या हफ्ते लग सकते हैं। कुछ महिलाओं को एक महीने तक का समय लगता है। 1 से 2 प्रतिशत महिलाओं पर यह दवा असर नहीं। इसलिए यदि यह दवा काम नहीं करती है, तो आपको एक सर्जिकल गर्भपात की आवश्यकता हो सकती है।

मेथोट्रेक्सेट और मिसोप्रोस्टोल के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है जिनमें शामिल हैं-

  • मतली और उल्टी आना
  • दस्त लगना
  • सिरदर्द होना
  • चक्कर आना
  • बुखार आना
  • ठंड लगना

आपका गर्भपात होने के एक या दो महीने बाद आपके पीरियड्स फिर से शुरू होने लगेंगे। गर्भपात भविष्य में गर्भवती होने की आपकी क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। आपका डॉक्टर आपको दोबारा सेक्स करने से पहले एक या दो हफ्ते इंतजार करने की सलाह भी दे सकता है।

(और पढ़े – ऐसे दूर रहें वायरल फीवर से…)

वैक्यूम एस्पिरेशन गर्भपात – Vacuum Aspiration Abortion in Hindi

वैक्यूम एस्पिरेशन गर्भपात गर्भावस्था के पहले तिमाही (पहले 12 सप्ताह) या प्रारंभिक दूसरी तिमाही (12 से 16 सप्ताह) के दौरान की जाती है। इस विधि को सक्शन एस्पिरेशन (suction aspiration) भी कहा जाता है। कुछ महिलाएं गर्भपात करवाने के लिए मुख्य विधि के रूप में वैक्यूम एस्पिरेशन का चयन करती हैं। इस विधि का उपयोग महिलाएं मेडिकल गर्भपात के फेल होने (अपूर्ण गर्भपात) के बाद करती है ताकि वह गर्भावस्था को समाप्त कर सके। अगर आपको निम्न में से कोई समस्या है तो इस विधि का उपयोग ना करें, इसमें शामिल है-

  • असामान्य रूप से आकार या कार्य करने वाला गर्भाशय होना
  • रक्त के थक्के जमने का विकार (blood clotting disorders)
  • पैल्विक संक्रमण होना
  • गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होना

(और पढ़े – गर्भावस्था में योनि में दर्द के कारण और उपचार…)

वैक्यूम एस्पिरेशन गर्भपात की प्रक्रिया – Vacuum Aspiration Abortion procedure in Hindi

वैक्यूम एस्पिरेशन गर्भपात की विधि में भ्रूण और नाल को गर्भाशय से बाहर खींचने के लिए कोमल सक्शन का उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया डॉक्टर द्वारा क्लिनिक में की जाती है। वैक्यूम एस्पिरेशन कोई दर्दनाक विधि नहीं है, लेकिन आप कुछ ऐंठन महसूस कर सकती हैं क्योंकि आपका गर्भाशय ऊतक को हटा देता है। यह प्रक्रिया केवल 5 से 10 मिनट तक रहती है। गर्भपात पूरा होने के बाद आपको कुछ घंटों के लिए क्लिनिक में रहने की सलाह दी जा सकती है।

वैक्यूम एस्पिरेशन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है जिनमें शामिल है-

  • रक्तस्राव या धब्बे दिखाई देना
  • ऐंठन होना
  • घबराहट होना
  • पसीना आना
  • चक्कर आना

(और पढ़े – इंप्लांटेशन ब्लीडिंग (आरोपण रक्तस्राव) क्या है, लक्षण, कितने दिन तक होती है…)

वैक्यूम एस्पिरेशन गर्भपात की रिकवरी – Vacuum Aspiration Abortion recovery in Hindi

इस प्रक्रिया के बाद अस्वस्थता के कारण आपको कम से कम एक या दो दिन आराम करने की आवश्यकता हो सकती है। इस प्रक्रिया के बाद कम से कम एक सप्ताह तक सेक्स से बचें। इस प्रक्रिया के बाद आपके पीरियड्स लगभग 4 से 6 हफ्ते बाद आ जाते है। इस प्रकार के गर्भपात होने से भविष्य में गर्भवती होने की आपकी क्षमता प्रभावित नहीं होती है। आपके डॉक्टर आपको गर्भपात के बाद पहले कुछ हफ्तों में गर्भावस्था को रोकने के लिए जन्म नियंत्रण का उपयोग करने की सलाह दे सकते है।

(और पढ़े – गर्भनिरोधक के सभी उपाय और तरीके…)

निष्कासन और निकासी गर्भपात – Dilation and Evacuation Abortion in Hindi

Dilation and evacuation (D & E) एक भी एक तरह की गर्भपात प्रक्रिया है जिसका उपयोग दूसरी तिमाही में किया जाता है, आमतौर पर गर्भावस्था के 14 वें सप्ताह के बाद। यह विधि आमतौर पर ऐसी महिलाओं द्वारा चुनी जाती है जिसने गर्भपात कराने में देरी कर दी हो, या किसी ऐसी महिला के लिए जो गर्भावस्था को समाप्त करने का विकल्प इसलिए चुनती है अगर भ्रूण में कोई गंभीर असामान्यता या चिकित्सा समस्या उत्पन्न हो गयी हो।

निष्कासन और निकासी गर्भपात की प्रक्रिया – Dilation and Evacuation Abortion procedure in hindi

डी एंड ई (Dilation and evacuation) विधि में वैक्यूम एस्पिरेशन, संदंश (forceps), और फैलाव और इलाज (dilation and curettage) (डी और सी) के संयोजन का उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया दो दिन की अवधि में की जाती है। इस प्रक्रिया में पहले दिन, गर्भावस्था के ऊतक को हटाने के लिए डॉक्टर आपके गर्भाशय ग्रीवा को पतला (या चौड़ा) करते हैं। दूसरे दिन, डॉक्टर भ्रूण और नाल को हटाने के लिए संदंश (forceps) का उपयोग करता है, गर्भाशय के बाहर सक्शन करने के लिए एक ट्यूब लगाया जाता है  और गर्भाशय के अस्तर को अलग करने के लिए एक स्कूप जैसा उपकरण जिसे मूत्रवर्धक कहा जाता है उसका उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया अस्पताल या क्लिनिक में ही होती है।

डी एंड ई की प्रक्रिया दर्दनाक हो सकती है, इसलिए आपका डॉक्टर असुविधा को रोकने के लिए आपको अनेस्थिसिया दे सकता है। इस प्रक्रिया में 30 मिनट से कम समय लगता है। आप उसी दिन घर जा सकती हैं।

D & E के कुछ साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं-

  • खून बहना
  • ऐंठन होना
  • जी मिचलाना

(और पढ़े – सर्जिकल गर्भपात की प्रकिया, देखभाल और कमजोरी होने पर क्या खाएं…)

निष्कासन और निकासी गर्भपात के बाद रिकवरी – Dilation and Evacuation Abortion recovery in hindi

इस प्रक्रिया के बाद इसके दुष्प्रभाव दो सप्ताह तक रह सकते हैं। आपको प्रक्रिया के बाद यौन संबंध बनाने के लिए लगभग दो सप्ताह तक इंतजार करने की सलाह दी जाती है। एक सप्ताह के लिए भारी व्यायाम करने से बचें। इस प्रक्रिया के 4 से 8 सप्ताह बाद आपके पीरियड्स फिर से शुरू हो जायेंगे। D & E भविष्य में गर्भवती होने की आपकी संभावनाओं को प्रभावित नहीं करता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था के बाद पहला पीरियड कब आता है…)

इंडक्शन गर्भपात – Induction Abortion in Hindi

इंडक्शन गर्भपात का उपयोग गर्भावस्था के दूसरे तिमाही में किया जाता है। यह प्रक्रिया एक विकल्प हो सकता है यदि आप गर्भावस्था के 24 वें सप्ताह से पहले एबॉर्शन नहीं करवा पायी है और यदि अब आप D & E प्रक्रिया का भी उपयोग नहीं कर सकती हैं।

इंडक्शन गर्भपात की प्रक्रिया – Induction Abortion procedure in Hindi

इस प्रक्रिया में आपको एक दवा दी जाती है जिससे आपको प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है। आपका गर्भाशय सिकुड़ जायेगा और गर्भावस्था को रोक देगा। आपका डॉक्टर सक्शन या एक चम्मच जैसे उपकरण का उपयोग भी कर सकता है जिससे आपके गर्भाशय को साफ किया जायेगा। यह प्रक्रिया अस्पताल या विशेष क्लिनिक में की जाती है। अब आप अपने गर्भाशय में तीव्र ऐंठन महसूस करेंगे जब आपका गर्भाशय सिकुड़ने लगेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने में एक दिन से कई घंटे या अधिक समय लग सकता है।

इंडक्शन एबॉर्शन के कुछ साइड इफेक्ट भी है जैसे-

  • दर्द होना
  • खून बहना
  • ऐंठन होना
  • मतली और उल्टी आना
  • दस्त लगना
  • ठंड लगना
  • सिरदर्द होना

(और पढ़े – लेबर पेन लाने के उपाय…)

इंडक्शन गर्भपात के बाद रिकवरी – Induction Abortion recovery in Hindi

इस प्रक्रिया से उबरने में आपको कम से कम एक-दो दिन का समय लगेगा। आपको इस प्रक्रिया के बाद 2 से 6 सप्ताह तक सेक्स से बचना चाहिए। इस प्रक्रिया के बाद आप कुछ हफ़्ते के भीतर ही अपनी नियमित गतिविधियों में वापस जा सकती है। इस प्रक्रिया के बाद आपके पीरियड्स एक या दो महीने के भीतर फिर से शुरू हो जायेंगे। इस प्रक्रिया का भविष्य में आपके गर्भवती होने की क्षमता पर कोई असर नहीं होगा।

(और पढ़े – गर्भपात होने के बाद क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Akansha

Share
Published by
Akansha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago