Accumass in Hindi एक्युमास का उपयोग वजन बढ़ाने के लिए, बॉडी बनाने के लिए, दुबले – पतले लोगों को फिट करने के लिए और सामान्य कमजोरी को दूर करने में किया जाता है। यह एक शक्तिवर्धक पाउडर है। आइये इस पाउडर के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होता है, कैसे काम करता है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे Accumass के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और साइड इफेक्ट्स, नुकसान के बारें में।
1. Accumass Uses in hindi – एक्युमास का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
2. Ingredients of Accumass in hindi – एक्युमास में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
3. How Accumass works in hindi – एक्युमास कैसे काम करता है
4. Accumass Side effect in hindi – एक्युमास के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
5. Drug Interaction of Accumass in hindi – एक्युमास की पारस्परिक क्रिया
6. Accumass Precautions in hindi – एक्युमास के इस्तेमाल में सावधानियां
7. Accumass overdose symptoms in hindi – एक्युमास अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
8. Accumass frequently asked question in hindi – एक्युमास के बारे में पूछे गये सवाल
Accumass Uses in hindi – एक्युमास का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
आइये जानते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।
- वजन बढ़ाने के लिए
- बॉडी बनाने में
- सामान्य कमजोरी दूर करने में
- दुर्बल लोगों को हेल्दी बनाने
- दुबले – पतले लोगों को फिट करने के लिए
- यह दवा शरीर को शक्ति देकर बलशाली बनाती है।
यह दवा अन्य उपयोगों के लिए भी निर्धारित की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
Ingredients of Accumass in hindi – एक्युमास में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- वाराही प्रकंद
- सेब फल
- मारीच फल
- पिप्पली
- मूसली जड़ ( और पढ़े – सफेद मूसली के फायदे और नुकसान)
- जीरा
- द्राक्षा
- सूखे प्रकंद शुण्ठी
- इला फल
- सराला
- आमलकी फल
- वाटडा फल
- विदारी रूट
- गोखरू
- शतावरी
- अश्वगंधा
- कदली
- खजूर
How Accumass works in hindi – एक्युमास कैसे काम करता है
इस दवा में पायी जानी वाली जड़ -बूटी के कारण आपके शरीर का एनाबोलिक रेट बढने लगता है, जिससे आपका शरीर विकास करने लगता है और यह दवा आपके पूरे शरीर को पोषण प्रदान करके उसे हेल्दी बनाती है।
एक्युमास के सेवन करने की विधि –
- इस दवा को (12 बर्ष से बड़े) बच्चो को 200ml गुनगुने दूध में 10 gram(एक स्कूप) लेना चाहिए।
- वयस्कों को 200ml गुनगुने दूध में 10-10 gram(2 स्कूप) लेना चाहिए।
और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
यहाँ से खरीदें एक्युमास सबसे कम दामों में
Accumass Side effect in hindi – एक्युमास के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
एक्युमास का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- इस दवा के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है, यदि दवा को सही मात्रा में लिया जाये तो। और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें
Drug Interaction of Accumass in hindi – एक्युमास की पारस्परिक क्रिया
अगर आप इस पाउडर के साथ कोई अन्य दूसरी टैबलेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो। निम्नलिखित पाउडर के साथ पारस्परिक क्रिया हो सकती है।
- क्रप्या इस जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या दवा विक्रेता से सम्पर्क करें।
Accumass Precautions in hindi – एक्युमास के इस्तेमाल में सावधानियां
- इस दवा को बच्चों की पहुँच से दूर रखना चाहिए।
- इस दवा को अधिक मात्रा में न लें।
- यदि आप अतिसंवेदनशीलता से पीड़ित हैं, तो इस दवा का प्रयोग न करें।
- अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- इस पाउडर को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें।
- स्तनपान के समय इस पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
Accumass overdose symptoms in hindi – एक्युमास अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इस पाउडर इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे
- इस दवा के कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है, यदि दवा को सही मात्रा में लिया जाये तो। और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें
यदि आपको लगता है कि आपने गलती से इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों को बताये।
Accumass frequently asked question in hindi – एक्युमास के बारे में पूछे गये सवाल
1) क्या एक्युमास (Accumass) का इस्तेमाल स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?
अगर आप इस ड्रग को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करती हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए। इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरुर लें ।
2) क्या एक्युमास (Accumass) को प्रेगनेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं?
इस ड्रग को आप प्रेगनेंसी के दौरान इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
3) एक्युमास (Accumass) को खाली पेट सेवन किया जा सकता है?
आमतौर पर इस दवा को भोजन के बाद लेना चाहिए, और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
4) क्या एक्युमास (Accumass) को महिलाएं इस्तेमाल कर सकती है?
जी हाँ इस दवा को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है, फिर भी इस जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या दवा विक्रेता से सम्पर्क करें।
5) एक्युमास (Accumass) को इस्तेमाल करने पर मुझे इसकी आदत या लत पड़ सकती है?
जी नहीं अगर आप डॉक्टर के बताये अनुसार इस पाउडर का इस्तेमाल करते है तो इसकी लत नहीं पड़ती है।
6) एक्युमास (Accumass) को कितना इस्तेमाल करना चाहिए?
इस पाउडर को दिन में एक या दो बार निश्चित मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।
7) एक्युमास (Accumass) को कितने दिन तक इस्तेमाल कर सकते है?
इस दवा को बेहतर परिणाम के लिए कम से कम तीन महीने तक उपयोग किया जाना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या दवा विक्रेता से सम्पर्क करें।
यहाँ से खरीदें एक्युमास सबसे कम दामों में
Hlw sr mai accumass use kr raha hooo kya isse really weight gain hoga ye mujhe kb aur kaise lena chahie our kitna lena chahie our mera age 19 year and weight 43 kg hight 5foot 5inch please sr aapse request h….our accumass se any problem (side effect) please sr aapse request h ki aap mujhe information kare……
Hlw sr mai govindsada mai accumass le raha hooo lekin problem ye h ki isse to koi side effect nahi hoga