एक अच्छी पत्नी कैसे बने यह सवाल हर उस लड़की जिसकी शादी होने जा रही है या उस महिला जिसकी शादी हो चुकी है के मन में जरूर आता है। हर लड़की शादी के बाद एक अच्छी जीवनसाथी (good wife) बनना चाहती। वह चाहती है कि उसका पति हमेशा उससे खुश रहे और वह भी उसके परिवार को खुश रखें। लेकिन कई बार अनेक कोशिशों के बाद भी एक लड़की पति की नजरो में अच्छी बीवी साबित नहीं हो पाती। इसके लिए कुछ ऐसी लोकप्रिय तरकीबें अपनाई जा सकती हैं, जिसके बाद हर लड़की अच्छी पत्नी का खिताब आसानी से हासिल कर सकेगी। आइये जानें एक अच्छी पत्नी बनने के लिए गुण क्या होने चाहिए।
एक आदर्श पत्नी बनना वाकई इतना भी आसान नहीं है। अच्छी बीवी बनने के लिए कई बलिदान देने पड़ते हैं, हर तरह से समझौता करना पड़ता है, सबको खुश रखना पड़ता है, पति के दुख-दर्द में साथ देना होता है और भी ऐसी कई चीजें हैं, जिसकी जरूरत एक अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए होती है। अगर इन सभी चीजों पर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में मनमुटाव आ जाता है, जिससे शादी-शुदा जिन्दगी भी खराब हो जाती है। अगर आप भी एक अच्छी बीवी या जीवनसाथी बनना चाहती हैं, तो आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गई कुछ जरूरी बातों को ख्याल रखना होगा। इतना ही नहीं, अपने पति के सामने एक आदर्श पत्नी बनने के लिए ये छोटी-छोटी तरकीबें आपको अपने जीवन में अपनानी होंगी। तो चलिए जानते हैं, अच्छी बीवी बनने के लिए क्या कर सकती हैं।
विषय सूची
- अच्छी जीवनसाथी कैसे बनें – Achhi jivan sathi kaise bane in hindi
- अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए खुश रहें – Achi biwi banane ke liye khush rahe in Hindi
- अच्छी पत्नी बनने के लिए खुद रहें खुश – Keep yourself happy to become a good wife in Hindi
- अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए पति को खुश रखें – Keep your husband happy to become a good wife in Hindi
- एक अच्छी पत्नी कैसे बने में अच्छा खाना पकाएं – Cook dinner to become a good wife in Hindi
- अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए फैमिली के लिए कुछ अच्छा करें – Do something special for family to become a good wife in Hindi
- अच्छी पत्नी बनने के तरीके पति की सेहत पर ध्यान दें – Achhi biwi pati banne ke tarike pati ki sehat ka khyal rakhe
- अच्छी वाइफ कैसे बने में जरूरत को पूरा करें – Achhi life partner pati ki jarurat ko samjhe in Hindi
- अच्छी पत्नी के लिए अच्छी साथी बनें – Achhi patni banane ke liye achi sathi bane in Hindi
- अच्छी पत्नी के गुण पति की अच्छी दोस्त बनें – Be a best friend of your husband to become a good wife in Hindi
- एक अच्छी पत्नी के गुण प्राथमिकता तय करें – Choose your priority to become a good wife in Hindi
- अच्छी वाइफ बनने के इजी टिप्स सपोर्टिव बनें – Be supportive to become a good wife in Hindi
- पति का दिल कैसे जीते में पति से फोन पर बात करें – Talk him on phone to become a good wife in Hindi
- अच्छी वाइफ बनने के इजी टिप्स पति को स्पेस दें – Give him a little space to become a good wife in Hindi
- आदर्श पत्नी की क्वालिटी पति के गोल्स को सपोर्ट करे – Support his goals to become a good wife in Hindi
- अच्छी वाइफ बनने के टिप्स “हां” कहना सीखें – learn to say yes to become a good wife in Hindi
- एक अच्छी पत्नी के गुण सुबह जल्दी उठना चाहिए – Wake up early in morning to become a good wife in Hindi
- अच्छी पत्नी बनने के लिए प्यार के लिए समय जरूर निकालें – Achhi biwi banana hai to pyar ke liye samay nikale in Hindi
- एक अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए पति के साथ डेट पर जाएं – Achi biwi banane ka tarika Go on date with husband in Hindi
- पति का दिल जीतने का आसान तरीका सेक्स जरूर करें – Achi biwi banane ka tarika Do sex in Hindi
- एक अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए एकदूजे को किस करें – Achi biwi banane ka tarika Kiss each other in Hindi
- एक अच्छी पत्नी के गुण कॉम्प्लीमेंट दें – Achi biwi banane ka tarika Give compliment to husband in Hindi
- अच्छी बीवी की क्वालिटी स्वीकारना सीखें – Achhi biwi ki quality accept karna seekhe in Hindi
- पतिव्रता नारी के गुण गलतियों को स्वीकारें – Achi patni ke lakshan Accept the things in Hindi
- आदर्श पत्नी के गुण पति को बदलने की कोशिश न करें – Adarsh patni ke gun Do not try to change husband in Hindi
- एक अच्छी पत्नी कैसे बने में हर बदलाव को स्वीकार करें – Achi patni ke gun Accept changes in Hindi
- आदर्श पत्नी के गुण आर्थिक स्थिति का सामना करें – Achi patni banne ke tips Face financial problem together in Hindi
- अच्छी पत्नी की क्वालिटी बातें शेयर करें – Sharing is best to be a good wife in Hindi
- अच्छी वाइफ बनने के टिप्स पति के साथ सुख दुख बांटें – Share happiness with husband to become a good wife in Hindi
- अच्छी पत्नी बनने के तरीके पति के साथ सही शब्दों में बात करें – Use right words to share something with husband to become a good wife in Hindi
- अच्छी वाइफ बनने के टिप्स झगड़ा करने वाली बात पर झगड़ा करें – Choose “Fight” When It Comes to “Fight to become a good wife in Hindi
- अच्छी पत्नी कैसे बने में परिवार के बारे में कुछ गलत न बोलें – Don’t say anything against husband family to be a good wife in Hindi
- अच्छी वाइफ बनने के टिप्स पति को अच्छी मसाज दें – Give massage to husband to become a good wife in Hindi
- अच्छी पत्नी बनने के लिए सुझाव – Best tips to be a good wife in Hindi
अच्छी जीवनसाथी कैसे बनें – Achhi jivan sathi kaise bane in hindi
किसी महिला का एक अच्छी जीवनसाथी बनने का सफ़र शुरू होता है अपने सुख दुःख को आपस में बाँटने से, और अपने पति की मन की बात समझने से और उसे ढेर सारा प्यार करने से, लेकिन केवल इतने सी ही आप अच्छी वाइफ नहीं बन सकतीं इसलिए हम आपको इस लेख में कुछ बहुत ही अच्छे टिप्स और तरीके बताएँगे जिसको फॉलो करके आप एक बहुत ही अच्छी जीवनसाथी और अच्छी पत्नी बन सकती हैं।
(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)
अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए खुश रहें – Achi biwi banane ke liye khush rahe in Hindi
कौन लड़की है जो अच्छी पत्नी नहीं बनना चाहेगी। शादी के बाद हर लड़की यही सोचती है कि वह अच्छी पत्नी बनकर रहें लेकिन इसके लिए खुश रहना और अपने पति के साथ घरवालों को खुश रखना आपको आना चाहिए।
(और पढ़े – पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय…)
अच्छी पत्नी बनने के लिए खुद रहें खुश – Keep yourself happy to become a good wife in Hindi
अगर आप एक अच्छी बीवी बनना चाहती हैं, तो हमेशा खुश रहें। माथे पर बल न डालें। अपना मूड सही रखें और मूड तभी सही रहेगा, जब आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगी। हेल्थ अच्छी होगी, तो आप अपने परिवार के साथ अपने पति का भी ध्यान अच्छे से रख पाएंगी।
(और पढ़े – साथ में ड्रिंक करने वाले कपल्स ज्यादा खुश रहते हैं, जाने क्या कहती है रिसर्च…)
अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए पति को खुश रखें – Keep your husband happy to become a good wife in Hindi
आपके खुश रहने का असर आपके पूरे परिवार पर दिखाई पड़ता है। इसलिए खुद खुश रहने की कोशिश करें और सबसे जरूरी बात पति को खुश रखें। पति को खुश रखने के लिए जरूरी है, कि आप उनकी हर बात मानें, उनका सम्मान करें और दूसरों के सामने उन्हें कभी भी शर्मिंदा महसूस न कराएं। अगर आपकी वजह से पति का मान सम्मान बढ़ेगा, तो पति हमेशा खुश रहेंगे और आप एक अच्छी पत्नी भी बन जाएंगी।
(और पढ़े – पति को बिस्तर पर इम्प्रेस करने के तरीके…)
एक अच्छी पत्नी कैसे बने में अच्छा खाना पकाएं – Cook dinner to become a good wife in Hindi
ये कहावत तो आपने सुनी होगी कि पति के प्यार का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। ये बात सच भी है। पति को खुश रखना है, तो उनके लिए अच्छा और लजीज खाना पकाएं। वीकेंड पर कुछ डिलीशियस या उनकी मनपसंद डिश बनाकर उन्हें खिलाएं। इससे उनका मन खुश हो जाएगा और दिल भी। अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए अपने रूटीन की खाने की चीजों से हटकर समय-समय पर कुछ नयी डिशेज ट्राई करती रहें।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए फैमिली के लिए कुछ अच्छा करें – Do something special for family to become a good wife in Hindi
एक पति की खुशी उसके परिवार में होती है। इसलिए आपको पति को खुश रखने के लिए उनके माता-पिता को भी खुश रखना पड़ेगा। फैमिली को खुश करने के लिए आप उनके पैरेंट्स को कहीं लंच या डिनर पर अपने साथ ले जा सकती हैं। मदर इन लॉ के साथ शॉपिंग पर जा सकती हैं, उन्हें कोई गिफ्ट दे सकती हैं। आपका मन हो या ना हो, आप उनके साथ एक ट्रिप भी प्लान कर सकती हैं। इससे आपके पति को समझ आ जाएगा कि आप उनके परिवार की खुशियों का ख्याल रखना जानती हैं और ऐसे ही आप पति की नजरों में अच्छी वाइफ साबित हो जाएंगी।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
अच्छी पत्नी बनने के तरीके पति की सेहत पर ध्यान दें – Achhi biwi pati banne ke tarike pati ki sehat ka khyal rakhe
जब आपके पति की सेहत अच्छी होगी, तो आप भी खुश रहेंगी। आप यदि सचमुच अच्छी पत्नी का ख्वाब देखती हैं, तो पति की हेल्थ पर ध्यान दें। उनकी डाइट को हेल्दी रखें। जरूरत लगे तो उन्हें जिम जाने के लिए प्रोत्साहित करें। बता दें कि अच्छी सेहत ही खुशहाल जीवन की कुंजी होती है।
(और पढ़े – स्वस्थ और फिट रहने के लिए अपनी दिनचर्या में क्या शामिल करें…)
अच्छी वाइफ कैसे बने में जरूरत को पूरा करें – Achhi life partner pati ki jarurat ko samjhe in Hindi
पति को खुश रखने के लिए, उनकी हर जरूरत को पूरा करें। अगर आपके पति सेक्स करना चाहते हैं, तो उनकी इस जरूरत का सम्मान करें। अगर वो ज्यादा सेक्स करने की इच्छा रखते हैं, तो अपनी सुविधाओं को भी ध्यान में रखें और सोचें कि आपका मन सेक्स करने के लिए क्यों नहीं कर रहा है। आपके पति कभी आपका कोई शौक या ख्वाइश पूरा करना चाहते हैं, तो उन्हें मना न करें। इससे उन्हें भी खुशी मिलेगी और आपका रिश्ता और खूबसूरत बन जाएगा।
(और पढ़े – रात में पति और पत्नी के बीच प्यार और शारीरिक संबंध…)
अच्छी पत्नी के लिए अच्छी साथी बनें – Achhi patni banane ke liye achi sathi bane in Hindi
ऐसी कौनसी वाइफ होगी जो उसके हसबंड के मुह से उसकी तारीफ सुनना नहीं चाहेगी लेकिन इसके लिए आपको पति पत्नी के साथ ही एक दुसरे के अच्छे दोस्त भी बनने की जरूरत होती है।
(और पढ़े – मर्दों की इन खूबियों पर मर मिटती हैं महिलाएं…)
अच्छी पत्नी के गुण पति की अच्छी दोस्त बनें – Be a best friend of your husband to become a good wife in Hindi
सबसे अच्छी शादी वही होती है, जहां पति-पत्नी दोस्त होते हैं। यह एक ऐसी दोस्ती होती है, जो गहरी और मजबूत होती है। एक अच्छी और आदर्श पत्नी बनने के लिए आपके और पति के बीच में अच्छी दोस्ती कायम होने दें।
(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)
एक अच्छी पत्नी के गुण प्राथमिकता तय करें – Choose your priority to become a good wife in Hindi
अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए प्राथमिकताएं तय करना बेहद जरूरी है। यानि की जब पति ऑफिस से आए तो उनका वेलकम मोबाइल फोन पर बात करते हुए न करें। अगर बहुत ज्यादा जरूरी नहीं हो, तो उस वक्त फोन पर बात न करें। पति के साथ बैठें, उनसे बात करें। इससे पति को रिलेक्स मिलेगा और आप पति की नजरों में अच्छी पत्नी भी बन जाएंगी।
(और पढ़े – पति का गुस्सा कम करने के उपाय…)
अच्छी वाइफ बनने के इजी टिप्स सपोर्टिव बनें – Be supportive to become a good wife in Hindi
अगर आप अपने पति की अच्छी जीवनसाथी बनना चाहती हैं, तो सबसे पहले पति की दोस्ती को सपोर्ट करना सीख लें। अक्सर शादी के बाद पति दोस्तों को छोड़ देते हैं। ऐसे में एक अच्छी पत्ती होने के नाते आपमें गुण होना चाहिए कि आप पति की दोस्ती में दूरी न आने दें। आप पति के लिए उनके दोस्तों के साथ मिलकर सरप्राइस पार्टी प्लान करें या फिर कहीं घूमने का प्लान बनाएं। यकीनन आपका ये गुण आपको पति के सामने और महान बना देगा।
(और पढ़े – नए दोस्त बनाने के तरीके…)
पति का दिल कैसे जीते में पति से फोन पर बात करें – Talk him on phone to become a good wife in Hindi
अच्छी बीवी बनने के लिए ये कतई जरूरी नहीं कि आप केवल घर में ही पति से बात करें। आप उनसे दिनभर में कभी भी फोन पर बात कर सकती हैं। उनकी सराहना कर सकती हैं। इससे आपके पति को महसूस होगा कि आप हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करती हैं। ऐसा करने से आपके पति आपको पत्नी के रूप में आपको पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करेंगे।
(और पढ़े – लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप क्या है, फायदे, नुकसान और बनाए रखने के उपाय…)
अच्छी वाइफ बनने के इजी टिप्स पति को स्पेस दें – Give him a little space to become a good wife in Hindi
महिलाएं तो अपनी हर टेंशन पति के साथ या किसी करीबी के साथ साझा कर लेती है, लेकिन इस मामले में पुरूष थोड़े शर्मीले होते हैं या यूं कहें कि वे अपनी समस्या बांटकर किसी को दुखी नहीं करना चाहते। ऐसे में आपको ये समझना होगा कि, अगर पति तनाव में है, तो उन्हें थोड़ा स्पेस दें। खुद के लिए उन्हें थोड़ा समय दें, ताकि वे अपनी उलझनों को दूर कर सकें, कुछ सोच सकें। ऐसा मौका कतई न आने दें, कि वो आपसे गुस्से में कह दें कि कभी तो सांस लेने दिया करो। पत्नी होने के नाते आपको पति की यह समस्या समझनी होगी।
(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)
आदर्श पत्नी की क्वालिटी पति के गोल्स को सपोर्ट करे – Support his goals to become a good wife in Hindi
अपने शादीशुदा रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए आपको हरदम अपने पति के लक्ष्य को सपोर्ट करना होगा। अगर आपके पति कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, एक नया फिटनेस रेजिमेंट अपनाते हैं, तो आपको उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्हें हिम्मत दें कि जो काम उन्होंने शुरू किया है, वे उसमें बहुत आगे तक जाएंगे। पत्नी का हर पल पति के लिए ढाल बनकर खड़े रहने से ही आप एक अच्छी जीवनसाथी कहलाएंगी।
(और पढ़े – लड़की में हैं अगर ये 14 गुण हैं तो उसे कभी ना छोड़े…)
अच्छी वाइफ बनने के टिप्स “हां” कहना सीखें – learn to say yes to become a good wife in Hindi
क्या आप भी अन्य पत्नियों की तरह अपने पति को हर बात के लिए ना कहती हैं। अगर ऐसा है, तो अपनी इस आदत को सुधारने पर ही आप एक अच्छी पत्नी होने का खिताब हासिल कर सकती हैं। पति अगर कुछ प्लान कर रहे हैं, तो उनके हां में आपकी हां होनी चाहिए और हमेशा उनके साथ नई गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश करनी चाहिए।
(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)
एक अच्छी पत्नी के गुण सुबह जल्दी उठना चाहिए – Wake up early in morning to become a good wife in Hindi
जो पत्नी अपने पति के ऑफिस जाने से पहले उठकर उनके लिए चाय, नाश्ता, लंच तैयार करती है, सही मायने में वो ही आदर्श पत्नी कहलाती है। बता दें कि पतियों को वो पत्नियां बिल्कुल पसंद नहीं होतीं, जो उनके ऑफिस जाने तक सोती रहती हैं। इसलिए अगर अपने पति का प्यार पाना चाहती हैं, तो सुबह जल्दी सोकर उठें।
(और पढ़े – सुबह जल्दी उठने के आसान तरीके…)
अच्छी पत्नी बनने के लिए प्यार के लिए समय जरूर निकालें – Achhi biwi banana hai to pyar ke liye samay nikale in Hindi
हर पत्नी की यही इच्छा होती है कि वो सबसे अच्छी पत्नी कहलाये साथ ही अपने पति के साथ अपने संबंध (relation) को और मजबूत बना सके ऐसे में एक अच्छी वाइफ बनने के लिए जरूरी है की आप अपने पति के लिए समय निकालें आइये जाने कैसे आप अपने पति के साथ समय बिताकर एक आदर्श पत्नी बन सकतीं हैं।
(और पढ़े – रिश्ते में सच्चे प्यार के 10 संकेत…)
एक अच्छी जीवनसाथी बनने के लिएपति के साथ डेट पर जाएं – Achi biwi banane ka tarika Go on date with husband in Hindi
व्यस्त जीवनशैली में पति-पत्नी के पास एकदूसरे के लिए तक समय नहीं है। इससे रिश्ते खराब हो रहे हैं। पति की नजरों में अच्छी पत्नी बनने के लिए प्यार करने का समय जरूर निकालें। इसके लिए सबसे अच्छा है कि पति के साथ डेट पर जाएं। पति के साथ तो अच्छे कपड़े पहनें, खासतौर से डेट पर जाने के लिए तैयार होने से पहले पति से अपनी ड्रेस के बारे में राय लेंगी, तो उन्हें अच्छा लगेगा। डेट जरूरी नहीं कि रोमांटिक हो, आप चाहें तो शॉपिंग कर सकते हैं, गेम क्लब में जा सकते हैं या फिर किसी रिसॉर्ट में एक रात बिताना भी अच्छा विकल्प है।
(और पढ़े – डेटिंग का मतलब और डेटिंग करने का तरीका…)
पति का दिल जीतने का आसान तरीका सेक्स जरूर करें – Achi biwi banane ka tarika Do sex in Hindi
आप कितने भी थके हुए क्यों न हो, अपने जीवन में सेक्स को पूरा महत्व दें। बता दें कि सेक्स पति – पत्नी के बीच की दूरियां कम कर देता और इससे जीवन में प्यार बढ़ता है। अच्छी पत्नी बनने के लिए पति के साथ उनकी इच्छानुसार सेक्स को एन्जॉय करें।
(और पढ़े – लंबा जीवन जीने के लिए सेक्स का महत्व…)
एक अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए एकदूजे को किस करें – Achi biwi banane ka tarika Kiss each other in Hindi
अगर आपके पास सेक्स करने का वक्त न हो, तो पति की बाहों में कुछ देर बैठकर आप उन्हें किस कर सकती हैं। बता दें कि किस आपकी स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। ध्यान रखें कि जब आप प्यार करें, तो सीधे सेक्स पर न पहुंचे, बल्कि शुरूआत किस से करें, क्योंकि किसिंग आपके प्यार का महत्वूपर्ण हिस्सा होता है।
(और पढ़े – किसी लड़की को किस कैसे करें…)
एक अच्छी पत्नी के गुण कॉम्प्लीमेंट दें – Achi biwi banane ka tarika Give compliment to husband in Hindi
अगर आप अपने पति के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताना चाहती हैं, तो उन्हें कॉम्प्लीमेंट दें। एक छोटा सा कॉम्प्लीमेंट आपके बीच प्यार बढ़ा सकता है। ज्यादातर पति चाहते हैं, कि पत्नी उनकी तारीफ करे, उनकी मेहनत को पहचाने, उनकी सराहना करें। अगर आप आदर्श पत्नी के नाते ये सब अपने पति के लिए करती हैं, तो आप दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग बहुत अच्छी हो जाएगी और प्यार भी बढ़ेगा।
(और पढ़े – रिलेशनशिप जिसे आप प्यार समझ रहे हैं, शायद वो प्यार नहीं धोखा हो…)
अच्छी बीवी की क्वालिटी स्वीकारना सीखें – Achhi biwi ki quality accept karna seekhe in Hindi
एक औरत तभी अच्छी बीवी बन सकती है जब वह चीजों को स्वीकार करना सीख जाए। नीचे जानते हैं किन-किन बातों को स्वीकार करने से अच्छी पत्नी का खिताब आपके नाम हो सकता है।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स जो हर महिला को जानना जरूरी है…)
पतिव्रता नारी के गुण गलतियों को स्वीकारें – Achi patni ke lakshan Accept the things in Hindi
अच्छी बीवी वही होती है, जो हर चीज को स्वीकारना जानती है। भले ही वह बदलाव हो या फिर कोई गलती। अगर आपने कोई गलती की है, तो उसे स्वीकारने से आपका कद पति के आगे और ऊंचा हो जाएगा, वहीं आप अपनी गलती से कुछ सीख भी सकेंगी। आपको पति की गलतियों को माफ करना आना चाहिए, वहीं अगर आप भी कोई गलती करें, तो माफी मांगे। अपनी गलती समय पर मान लेने से आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा।
(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)
आदर्श पत्नी के गुण पति को बदलने की कोशिश न करें – Adarsh patni ke gun Do not try to change husband in Hindi
आदर्श पत्नी वही होती है, जो खुद को बदलती है, न कि पति को बदलने के लिए कहती है। आपका पति जैसा है, उसे वैसे ही स्वीकारें। उनकी आदतों को भी आपको स्वीकारना पड़ेगा। हां, आप कुछ चीजों के लिए पति को बदलने के लिए कह सकती हैं, लेकिन उन पर कोई दबाव न डालें। आपके पति जैसे हैं, अगर आप उन्हें वैसे ही असेप्ट करेंगी, तो आपके बीच का प्यार और बढ़ेगा।
(और पढ़े – वाइफ कभी नहीं बदल पाती हैं अपने पतियों की ये आदतें…)
एक अच्छी पत्नी कैसे बने में हर बदलाव को स्वीकार करें – Achi patni ke gun Accept changes in Hindi
जिन्दगी कभी एक जैसी नहीं रहती। उतार-चढ़ाव आता ही है। बदलाव को स्वीकार करना आपको आना चाहिए। जो भी बदलाव आएं, उसका आप दोनों को मिलकर सामना करना चाहिए। यदि शादी के कुछ साल बाद आपके पति आपसे उतना प्यार नहीं करते, जितना शादी के बाद करते थे, तो चिंता न करें, ये बदलाव भी इंसान में होते हैं, जिसकी कई वजहें होती हैं। अगर आप इन बदलावों को खुशी-खुशी स्वीकार कर लेंगे, तो आप भी खुश रहेंगे और आपके पति भी।
(और पढ़े – पार्टनर गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ आपका स्वभाव बताएगा आपका रिलेशनशिप स्टेटस्…)
आदर्श पत्नी के गुण आर्थिक स्थिति का सामना करें – Achi patni banne ke tips Face financial problem together in Hindi
ऐसा होता है कि अगर पैसा है, तो पत्नी पति से खुश रहती है, लेकिन जहां पैसों में कमी होना शुरू हुई, पति से लड़ाई, झगड़े और मनमुटाव होना शुरू हो जाते हैं। ऐसा करना सही नहीं है। इस समय एक पत्नी को होशियारी और समझदारी से काम लेने की जरूरत है। कुल मिलाकर यह उसकी समझदारी की परीक्षा होती है। पैसा कभी कम या कभी ज्यादा हो जाता है, इसलिए पति से कभी भी अपार उम्मीदें न रखें, वहीं उम्मीदें रखें जिन्हें वे वास्तविकता में पूरी कर सकें। इसलिए जो आपके पास है, उसमें खुश रहें और जो नहीं है उसके लिए दुखी न हों।
(और पढ़े – पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के कारण और समाधान…)
अच्छी पत्नी की क्वालिटी बातें शेयर करें – Sharing is best to be a good wife in Hindi
एक एक अच्छी पत्नी बनने के लिए आपको अपनी काबिलयत सबको दिखनी होगी आइये जानतें हैं कैसे आप अच्छी बातों से अच्छी वाइफ बन सकतीं हैं।
(और पढ़े – पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय…)
अच्छी वाइफ बनने के टिप्स पति के साथ सुख दुख बांटें – Share happiness with husband to become a good wife in Hindi
अपने पति की अच्छी जीवनसाथी बनना चाहती हैं, तो पति के साथ अपने अपने सुख-दुख शेयर करना सीखें। अपने पति को मन की बात बताने से आपका मन हल्का हो जाता है। अगर आप खुश हैं, तो पति के साथ अपनी खुशी शेयर करने से न झिझकें और अगर आप दुखी हैं, तो अपना दुख भी सरल शब्दों से और प्यार से पति को बयां करें।
(और पढ़े – जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए…)
अच्छी पत्नी बनने के तरीके पति के साथ सही शब्दों में बात करें – Use right words to share something with husband to become a good wife in Hindi
अगर आपके पति आपकी किसी जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें इसका उलाहना न दें, या उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग न करें। ऐसा करना उन्हें अपमानजनक महसूस कराता है। बल्कि उन्हें बताए कि वह चीज आपके लिए क्यों जरूरी है। उनके भी मन की बात सुनें, ताकि उन्हें लगे कि आप उनकी बात को समझ रही हैं।
(और पढ़े – नए लोगों से कैसे मिले और कैसे बात करें…)
अच्छी वाइफ बनने के टिप्स झगड़ा करने वाली बात पर झगड़ा करें – Choose “Fight” When It Comes to “Fight to become a good wife in Hindi
शादी शुदा जिन्दगी में नोक-झोंक तो चलती रहती है। लेकिन पति से हर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने से रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं। इसलिए जो बात झगड़ा करके ही सुलझ सकती है, उसके लिए झगड़ा जरूर करें, लेकिन छोटी-छोटी चीजों पर लड़ाई झगड़ा करने से बचना चाहिए।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
अच्छी पत्नी कैसे बने में परिवार के बारे में कुछ गलत न बोलें – Don’t say anything against husband family to be a good wife in Hindi
पति से बातें शेयर करना अच्छा होता है, लेकिन भूलकर भी आप उनके परिवार की बुराई न करें। बात-बात पर अपनी समस्या के लिए उनके घरवालों को जिम्मेदार ठहराने की गलती न करें। इससे कई बार बातें शेयर करने के बजाए दोनों के बीच झगड़े की नौबत आ जाती है।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
अच्छी वाइफ बनने के टिप्स पति को अच्छी मसाज दें – Give massage to husband to become a good wife in Hindi
नॉन-सेक्सुअल टच भी आप दोनों के बीच बातें शेयर करने का अच्छा मौका हो सकता है। अगर आपको अपने मन की कोई बात शेयर करनी है, तो इससे पहले पति को मसाज देना शुरू करें। मसाज करने से शरीर की थकान दूर होगी, वहीं जब वह रिलेक्स हो जाएंगे, तो अच्छा फील करेंगे और आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे भी।
(और पढ़े – जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए…)
अच्छी पत्नी बनने के लिए सुझाव – Best tips to be a good wife in Hindi
एक औरत तभी अच्छी बीवी बन सकती है जब वह चीजों को स्वीकार करना सीख जाए। एक आदर्श जीवनसाथी बनने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं। सोचना-समझना पड़ता है, सबका ख्याल रखना पड़ता है, कठिन परिस्थितियों में परिवार को संभालना होता है और भी ऐसी कई छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातें हैं, जिनका ख्याल हमेशा रखना होता है। नीचे हमारे द्वारा दिए जा रहे कुछ सुझाव एक अच्छी बीवी बनने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- आदर्श जीवनसाथी बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, कि आपका पति जैसा हो उसे स्वीकारें और उसकी इज्जत करें।
- अपने पति में हर पल इंटरेस्ट दिखाएं। इससे आपका प्यार हमेशा यंग बना रहेगा और आप प्यार के मामले में भी अच्छी पत्नी साबित हो पाएंगी।
- अपनी बातें कहने के साथ पति की भी बातें सुननी चाहिए।
- पति -पत्नी के बीच का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है। ऐसे में एक अच्छी पत्नी वही होती है, जो अपने पति पर भरोसा बनाए रखती है।
- कई पति घर में कोई काम नहीं करते। ऐसा ज्यादातर पत्नियों के साथ होता है। अगर आपके पति की हालत भी ऐसी है, जो उनसे जबरदस्ती न करें। ऐसे में बात बिगड़ सकती है।
- अगर आपको अपने पति से कोई तकलीफ है तो किसी काउंसलर या बाहर वाले से सलाह ले सकते हैं।
- अगर सेक्स करते वक्त आपको अपने पति की कोई बात अच्छी न लगे, तो उनसे कहने में झिझके नहीं, साफ-साफ कह दें, ताकि वो आपसे जबरदस्ती न करें।
- अपने पति के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उनकी बातों को किसी के सामने काटने से बचे रहें।
(और पढ़े – प्रेम क्या है? और क्यों होता है…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment