सौंदर्य उपचार

जानें एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में – Activated Charcoal Benefits in Hindi

Activated Charcoal Benefits in Hindi एक्टिवेटेड चारकोल का नाम आपने जरूर सुना होगा लोग इसे सुन्दरता बढ़ाने के साथ कई तरह से इस्तेमाल करते है। इसका उपयोग चेहरे, बाल और दांतों की देखभाल के लिए किया जाता है आज के लेख में आप जानेंगे एक्टिवेटेड चारकोल बनाने की विधि, एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे, चारकोल फेस पैक,चारकोल फेस मास्क,  चारकोल पाउडर के उपयोग और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में।

खूबसूरत त्वचा कौन नहीं चाहता है? लेकिन रोजाना का तनाव, थकान और प्रदूषण आपकी त्वचा की खूबसूरती को छीन लेते हैं। प्रदूषण के कारण त्वचा पर मुंहासे (पिंपल्स), दाग-धब्बे, झाइयां और समय से पहले झुर्रियां पड़ने की समस्या पैदा हो जाती है जिससे त्वचा की सुंदरता छिन जाती है। त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल त्वचा की इन परेशानियों को बढ़ा देता है। धूल, धूप और बाहरी वातावरण के प्रदूषण के कारण सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है और बाल तेजी से झड़ते हैं।

त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिर्फ आपको खूबसूरत बनाने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई तरह के ब्यूटी टिप्स में काम आता है। इस आर्टिकल में हम एक्टिवेटेड चारकोल के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं।

1. एक्टिवेटेड चारकोल क्या होता है –  What is Activated Charcoal in Hindi
2. सक्रिय चारकोल बनाने की विधि – How to make Activated Charcoal at Home in Hindi
3. एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कैसे करें – how to use activated charcoal in Hindi

4. एक्टिवेट चारकोल का इस्तेमाल शरीर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए – Activated charcoal for beautifull body in Hindi

5. एक्टिवेटेड चारकोल को खाने के फायदे – Activated charcoal eating benefits in Hindi

6. एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे बालों के लिए –  Activated charcoal benefits for hair in Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल क्या होता है –  What is Activated Charcoal in Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल काले रंग का एक तत्व होता है। इसकी कोई गंध नहीं होती है और ना ही कोई स्वाद होता है। यह कोयले का एक प्रकार होता है जो कि लगातार गर्म होने पर चारकोल में बदल जाता है और साथ ही इसकी अवशोषण करने की क्षमता बढ़ जाती है।

सक्रिय चारकोल बनाने की विधि – How to make Activated Charcoal at Home in Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल घर पर ही बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए साधारण कोयले को 215 डिग्री फारेनहाइट पर 3 घंटे तक गर्म करें और फिर ठंडा होने पर इसे पीस कर पाउडर बना लें। आप चाहें तो बाजार से एक्टिवेटेड चारकोल ला कर उसे पीस कर घर पर ही चारकोल पाउडर बना सकते हैं।

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कैसे करें – how to use activated charcoal in Hindi

  1. त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेट चारकोल स्क्रब – Activated charcoal Scrub for beautiful skin in Hindi
  2. चारकोल फेस पैक मुंहासों के खत्म करने के लिए – Activated charcoal face mask for pimples in Hindi
  3. एक्टिवेट चारकोल फेस मास्क साफ और सुंदर त्वचा के लिए – Activated charcoal peel off face mask for beautiful skin in Hindi
  4. चारकोल फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए – Activated charcoal face mask for oily skin in Hindi

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेट चारकोल स्क्रब – Activated charcoal Scrub for beautiful skin in Hindi

त्वचा की गंदगी को अवशोषित करने के साथ-साथ एक्सफोलिएट गुण भी एक्टिवेटेड चारकोल में होते हैं। एक्टिवेटड चारकोल का स्क्रब बनाने के लिए एक्टिवेट चारकोल का पाउडर एक कटोरी में लेकर इसमें 2 चम्मच जोजोबा ऑयल मिलाएं और इससे त्वचा पर स्क्रब करें। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें और तौलिए से पोंछ कर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए बाबा रामदेव के सौंदर्य टिप्स)

चारकोल फेस पैक मुंहासों के खत्म करने के लिए – Activated charcoal face mask for pimples in Hindi

मुंहासों को खत्म करने के लिए भी एक्टिवेट चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेता है सात ही इसमें क्लीजिंग गुण होते हैं जो मुंहासों को साफ कर खत्म करने में मदद करते हैं। मुंहासों को खत्म करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल के फेस मास्क का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में चारकोल का पाउडर, 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंद टी-ट्री ऑयल को आपस में अच्छी तरह मिलाएं और इस फेस मास्क को मुंहासों पर लगा लें।  20 मिनट बाद चेहरा धो लें और तौलिए से पोंछ कर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

(और पढ़े – मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज)

एक्टिवेट चारकोल फेस मास्क साफ और सुंदर त्वचा के लिए – Activated charcoal peel off face mask for beautiful skin in Hindi

त्वचा को निखरा और खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेट चारकोल महत्वपूर्ण होता है इसका पील-ऑफ मास्क त्वचा के रोमछिद्रों को खोलता है। यह रंग निखारने के साथ-साथ ब्लैकहेड्स को खत्म करने में भी मददगार होता है। इसका पील-ऑफ मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में एक्टिवेट चारकोल का पाउडर लें और उसमें थोड़ा सा फेविकोल और पानी डालकर अच्छे से मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद पील-ऑफ मास्क की तरह उतार लें। इससे त्वचा खूबसूरत बनने के साथ-साथ साफ और निखरी भी बनती है।

(और पढ़े – त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लगाएं फ्रूट फेस मास्क)

चारकोल फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए – Activated charcoal face mask for oily skin in Hindi

ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए भी एक्टिवेटड चारकोल लाभकारी होता है इससे बना फेस मास्क आपको ऑयली त्वचा और उसकी समस्याओं से निजात दिलाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बायोटिन क्ले,1 चम्मच एक्टिवेट चारकोल, 2 चम्मच पानी, 1 चम्मच शहद, 1-2 बूंद टी-ट्री ऑयल लेकर आपस में मिलाकर इसका फेस पैक बना लें। इसे फेस पैक को चेहरे पर लगा कर रखें और इसे 10 मिनट बाद धो लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

(और पढ़े – ऑयली स्किन होने के कारण और छुटकारा पाने के घरेलू उपाय)

एक्टिवेट चारकोल का इस्तेमाल शरीर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए – Activated charcoal for beautifull body in Hindi

  1. चारकोल का इस्तेमाल आई-लाइनर बनाने के लिए- Activated charcoal for Eyeliner making in Hindi
  2. चारकोल पाउडर बदबू दूर करने के लिए –  Activated charcoal for Body Odor Cure in Hindi
  3. सक्रिय चारकोल के फायदे एल्कोहल का नशा उतारने में- Activated charcoal for hangover in Hindi

चारकोल का इस्तेमाल आई-लाइनर बनाने के लिए- Activated charcoal for Eyeliner making in Hindi

आई-लाइनर बनाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आंखों के लिए सुरक्षित होता है। एक्टिवेटेड चारकोल से आई-लाइनर बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल का पाउडर लेकर मिलाएं। इसे एक डिब्बी में भरकर बंद करके फ्रिज में स्टोर करें और ब्रश की सहायता से आंखों पर लगाएं।

चारकोल पाउडर बदबू दूर करने के लिए –  Activated charcoal for Body Odor Cure in Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल शरीर की बदबू दूर करने के लिए भी उपयोगी होता है। यह बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स को अवशोषित करके खत्म करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च ,2 चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर आपस में मिलाकर चेहरे पर लगा लें। अब इसे फ्रिज में जमा लें और त्वचा पर डियोड्रेंट की तरह लगाएं।

(और पढ़े – पसीने की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय)

सक्रिय चारकोल के फायदे एल्कोहल का नशा उतारने में- Activated charcoal for hangover in Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल में अवशोषण की अद्भुत क्षमता होती है। इसलिए एल्कोहल पीने के बाद पानी में आधा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर मिलाकर पीएं। ऐसा करने से हैंगओवर उतर जाता है और आप फ्रेश महसूस करते हैं।

(और पढ़े – जानिए हैंगओवर उतारने के 10 घरेलु उपाय)

एक्टिवेटेड चारकोल को खाने के फायदे – Activated charcoal eating benefits in Hindi

पाचन तंत्र से टॉक्सिन्स निकालने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का सेवन लाभकारी होता है। इसलिए इसे पानी में मिलाकर पीएं या फिर योगर्ट के एक चम्मच के साथ आधा चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल का पाउडर मिलाकर पीएं।

(और पढ़े –दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे)

एक्टिवेटेड चारकोल के फायदे बालों के लिए –  Activated charcoal benefits for hair in Hindi

  1. बालों को डिटॉक्स करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल हेयर मास्क- Activated charcoal Detox mask for beautiful hair in Hindi
  2. चारकोल के उपयोग शैंपू बनाने के लिए – Activated charcoal shampoo in Hindi

बालों को डिटॉक्स करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल हेयर मास्क- Activated charcoal Detox mask for beautiful hair in Hindi

बालों को डिटॉक्स करने के साथ-साथ बालों को बढ़ाने के लिए भी एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल लाभकारी होता है। बालों के लिए एक्टिवेटेड चारकोल मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर पेस्ट बना लें और इससे स्कैल्प पर स्क्रब करें। कुछ देर तक स्क्रब करने के बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लेना लाभकारी होता है।

(और पढ़े – गर्मियों में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स)

चारकोल के उपयोग शैंपू बनाने के लिए – Activated charcoal shampoo in Hindi

स्कैल्प को साफ बनाने और रुसी को खत्म करने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने के लिए भी एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने शैंपू में एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर के 2 चम्मच और 1 चम्मच नमक मिला लें। इस शैंपू से सिर धोने पर आपके बाल खूबसूरत बनते हैं।

(और पढ़े – इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू )

Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago