आयुर्वेदिक उपचार

बढ़ती उम्र (एजिंग) के लक्षण कम करने के उपाय – Aging Ke Lakshan Kam Karne Ke Upay In Hindi

Aging in Hindi यदि आप उम्र बढ़ने (एजिंग) के शुरुआती लक्षणों से परेशान हैं? तो एजिंग यानि बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने के आयुर्वेदिक उपाय मौजूद हैं। जिनका उपयोग कर आप बढ़ती उम्र के लक्षण को कम कर सकते हैं। अक्सर उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति के शरीर में एजिंग के लक्षण दिखायी देने लगते हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि बाल सफेद होना एजिंग का सबसे बड़ा लक्षण है जबकि कुछ लोग यह मानते हैं कि एजिंग का सबसे बड़ा लक्षण व्यक्ति के चेहरे पर दिखायी देता है। वास्तव में यह सच भी है, हमारे चेहरे की त्वचा बढ़ती उम्र के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियों से एजिंग को पहचाना जाता है। माना जाता है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं बढ़ती उम्र या एजिंग को छुपाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाती हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बढ़ती उम्र यानि एजिंग के लक्षण क्या होते है और एजिंग कम करने के घरेलू उपाय क्या हैं।

विषय सूची

1. एजिंग (बढ़ती उम्र) के कारण – Causes of Aging in Hindi
2. एजिंग (बढ़ती उम्र) के लक्षण – Symptoms of Aging in Hindi
3. एंटी एजिंग के प्राकृतिक घरेलू उपाय और उपचार – Anti Aging ke gharelu upay in hindi

एजिंग (बढ़ती उम्र) के कारण – Causes of Aging in Hindi

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से समय से पहले ही एजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं। आइये जानते हैं एजिंग के कारण क्या हैं।

(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)

एजिंग (बढ़ती उम्र) के लक्षण – Symptoms of Aging in Hindi

एजिंग के लक्षण बहुत आम होते हैं और आमतौर पर सभी व्यक्तियों में एक जैसे ही दिखायी देते हैं। आइये जानते हैं एजिंग के लक्षण क्या हैं।

  • चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां पड़ने लगती हैं।
  • स्किन ढीली हो जाती है और ग्लो खत्म होने लगता है।
  • त्वचा पर मुक्त कणों का उत्पादन अधिक होने के कारण त्वचा क्षतिग्रस्त होने लगती है।
  • माथे पर लाइन्स आ जाती हैं।
  • आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने लगते हैं।
  • त्वचा का रंग फीका पड़ने लगता है और चमक खत्म होने लगती है।

(और पढ़े – चेहरे पर ग्लो लाने के घरेलू उपाय…)

एंटी एजिंग के प्राकृतिक घरेलू उपाय और उपचार – Anti Aging ke gharelu upay in Hindi

आइये जानते है कि आप किस प्रकार से अपने चेहरे पर पड़ने वाले एजिंग के लक्षणों को कम कर सकती हैं।

एजिंग के लक्षण कम करने के लिए अंडे का पैक लगाएं – Egg Pack anti aging face pack homemade in Hindi

एक स्टडी में पाया गया है कि अंडे की सफेदी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए पावर हाउस का काम करती है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन और जिंक पाया जाता है जो चेहरे को टाइट रखने का काम करता है। एक अंडे को तोड़कर सफेदी निकालें और इसमें आधा चम्मच ताजे दूध की क्रीम और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन तीनों को मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना लें और चेहरे पर इस पैक को लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। एंटी एजिंग के लिए यह एक बेहतर घरेलू उपाय है।

(और पढ़े – अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)

बढ़ती उम्र के लक्षण कम करने के लिए एवोकैडो मास्क लगाएं – Avocado Homemade Anti-Aging Face Mask in Hindi

एवोकैडो त्वचा की चमक को बढ़ाने और बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर पड़ी झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में प्रभावी तरीके से काम करता है। एवोकैडो में कैरोटिनॉयड और विटामिन ई पाया जाता है तो त्वचा को फ्री रेडिकल से क्षतिग्रस्त होने से बचाता है और विटामिन सी त्वचा पर कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है जिसके कारण चेहरे की त्वचा ढीली नहीं पड़ती है। एक एवोकैडो को अच्छी तरह से छिलकर इसे पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करके ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने पर आपको जल्दी ही बढ़ती उम्र के लक्षणों से छुटकारा मिल जाएगा।

(और पढ़े – एवोकाडो खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)

अरंडी का तेल दूर करता है बढ़ती उम्र के लक्षण – Castor Oil for anti aging treatment in Hindi

बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए अरंडी का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है त्वचा की नमी भी कम होती जाती है जिसके कारण स्किन ड्राई दिखती है और चेहरे पर फाइन लाइन और झुर्रियां साफ दिखायी देती हैं। इन्हें कम करने के लिए हाथ पर अरंडी का तेल लें और हल्के हाथों से गर्दन और चेहरे पर मसाज करें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। संभव हो तो यह क्रिया रात को सोते समय रोजाना करें और सुबह उठने के बाद चेहरा धोएं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र का लक्षण नहीं दिखायी देगा।

(और पढ़े – अरंडी के तेल के फायदे त्वचा और बाल में…)

घर का बना एंटी एजिंग फेस मास्क केले का पैक – Banana anti aging face pack homemade in hindi

केले में एंटी एजिंग गुण पाया जाता है और यह प्राचीन काल से ही बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके अलावा केले में विटामिन ए, बी, ई पाया जाता है और यह जिंक, पोटैशियम और आयरन का बढ़िया स्रोत भी होता है जो हमेशा जवान दिखने में मदद करता है। एक पके केले को अच्छी तरह मसलें और इसमें एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए यह एक अचूक उपाय है।

(और पढ़े – रोज सुबह केला और गर्म पानी के सेवन के फायदे जानकर दंग रह जाएगे आप…)

जवान दिखने के लिए फूलों का एंटी एजिंग फेस मास्क – aging ke lakshan kam karne ke liye Flower Mask in Hindi

एक मुट्ठी गेंदे के फूल की पंखुड़ियां, एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां और एक मुट्ठी कैमोमाइल की पंखुड़ियां लें और इन्हें अच्छी तरह से पीसकर इसमें चार बूंद जैतून का तेल और थोड़ा सा पानी मिलाकर फेस मास्क बनाएं। इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और फिर चेहरे पर टोनर या मॉश्चराइजर लगाएं। यह विधि आजमाने से बढ़ती उम्र के लक्षण गायब हो जाते हैं। गेंदे की पंखुड़ियों में पोषक तत्व पाया जाता है और गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन ई पाया जाता है जो चेहरे को नमी प्रदान करता है। कैमोमाइल की पंखुड़ियां त्वचा को लटकने नहीं देता है और त्वचा पर कसाव लाता है।

(और पढ़े – गुलाब के फूल (पंखुड़ियों) के फायदे और नुकसान…)

बढ़ती उम्र के लक्षण दूर करने के लिए शिलाजीत का सेवन करें – Shilajit for Aging symptoms in Hindi

शिलाजीत में चिकित्सकीय गुण पाया जाता है जो कई तरह के विकारों को दूर करने का काम तो करता ही है साथ में बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी दूर करने में मदद करता है। शिलाजीत काले भूरे रंग का एक चिपचिपा पदार्थ है जो हिमालय के आसपास के क्षेत्रों में पाया जाता है। शिलाजीत में एंटी एजिंग गुण पाया जाता है और रोजाना कैप्सूल के रूप में शिलाजीत का सेवन करने से चेहरा जवान दिखता है।

(और पढ़े – शिलाजीत के फायदे गुण और नुकसान…)

दही का पैक बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए – Yogurt Pack for Aging symptoms in Hindi

दही में पर्याप्त मात्रा में विटामिन, मिनरल, एंजाइम और फैट जैसे तत्व पाये जाते हैं जो चेहरे को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं जिसके कारण बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती हैं। दही चेहरे के पोरों को टाइट करने में मदद करता है। दो चम्मच दही में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस, विटामिन ई का एक कैप्सूल और एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बढ़ती उम्र के लक्षण शीघ्र ही कम हो जाएंगे।

(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)

इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago