Aloe Vera Uses For Hair in Hindi: स्वस्थ बालों का सपना हर किसी का होता हैं, अच्छे बाल आपको आकर्षक दिखने में मदद करते हैं। बालों का विकास बहुत धीरे धीरे होता हैं, एलोवेरा आपके बालों को स्वस्थ रखने और उनके विकास में मदद करता हैं। बालों की समस्याओं के लिए घृतकुमारी काफी लाभदायक माना जाता है। एलोवेरा में एमिनो एसिड और प्रोटीलाइटिक एंजाइम पाये जाते हैं जो बालों के विकास में मदद देते हैं। हम यहाँ पर आपको एलोवेरा का उपयोग बालों के लिए कैसे करें और एलोवेरा के घरेलू उपयोग बता रहें हैं, जिसका प्रयोग कर आप बालों को आसानी से बड़ा, लंबा और घना बना सकते हैं।
विषय सूची
1. बालों के लिए एलोवेरा का उपयोग करने के लाभ – Aloe Vera benefits for your hair in hindi
2. बालों में एलोवेरा कैसे लगाएं – How To Use Aloe Vera On Hair In Hindi
(और पढ़े – करी पत्ता के फायदे बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए…)
एलोवेरा में पाया जाने वाला प्रोटीलोइटिक एंजाइम जो हमारे सिर में उपस्थित क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करता हैं और बालों को तेजी से बड़ा करता हैं। एलोवेरा में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं सिर की जलन और उत्तेजना को ठीक करने में मदद करता हैं, इसमें एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण भी पाए जाते हैं जो कि डैंड्रफ़ को खत्म करते हैं। आइये जानते हैं बालों के लिए एलोवेरा के साथ और अन्य चीजों को कैसे यूज़ करें।
अंडे की जर्दी में सभी प्रकार के वसा पाए जाते हैं जो कि एक अच्छे कंडीशनिंग का कार्य करता करता हैं। जैतून का तेल को एलोवेरा में मिला के लगाने से यह आपके बालों को पोषण देता हैं जिससे आपके बाल जल्दी बड़े होते हैं। एलोवेरा का प्रयोग बालों में करने के लिए एक कटोरे में 4 चम्मच ताजे एलोवेरा के जेल को 3 चम्मच जैतून का तेल में मिला के इसमें एक अंडे के जर्दी को डाल कर अच्छे से मिला लें, अब इस पेस्ट को अपने सिर में लगायें, इसे बालों की जड़ों में अवश्य लगाये। इसे अच्छे से लगाने के बाद 20 से 25 मिनिट का इंतजार करें और इसे ठंडे पानी व शैम्पू से धो लें। बालों के विकास के लिए एलोवेरा का यह उपाय आप एक सप्ताह में एक बार करें।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल…)
नारियल का दूध बहुत गुणकारी होता हैं, इसमें एक प्रकार के कंडीशनिंग के गुण होते हैं, जो कि आपके बालों को स्वस्थ्य बनायें रखते हैं। नारियल का दूध पोषक तत्वों से भरा होता हैं जो कि आपके बालों पोषण देता हैं। नारियल का तेल बालों की जड़ों तक जाता हैं और उनको जड़ों से मजबूत करता हैं ताकि वो गिरे ना। एक कटोरी में 4 चम्मच एलोवेरा को 4 चम्मच नारियल के दूध में मिला लें, और इसमें एक चम्मच में नारियल का तेल मिला दें, अच्छे से मिलाने के बाद मिश्रण से अपने सिर की मालिश करें, इसे तब तक करते रहें जब तक कि आपके बाल पूरी तरह से गीले ना हो जाएँ। इसे 30 मिनिट तक लगाये रखें फिर बालों को शैम्पू से धो लें
। बालों की समस्याओं के लिए घृतकुमारी का उपयोग एक सप्ताह में एक बार करें।(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)
शहद नारियल के तेल के साथ मिल के एक अच्छा कंडीशनर बनता हैं जो कि आपके बालों की जड़ों को मजबूत करता हैं और सिर के ऊपर नमी बनायें रखता हैं जिसके कारण बालों में डैंड्रफ़ नहीं होता और आपके बाल लम्बे होने लगते हैं।
इसका प्रयोग बालों में करने के लिए एक कटोरे में 5 चम्मच एलोवेरा का जेल लेकर इसमें 3 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच शहद को अच्छे से मिला लें, और फिर 5 मिनिट के बाद इस मिश्रण से अपने सिर और बालों की अच्छी तरह से मालिश करें, अच्छे से मालिश होने के बाद आप 25 मिनिट का इंतजार करें। उसके बाद आप बालों को ठंडे पानी और शैम्पू से धो लें। बालों को लंबा करने के लिए शहद और एलोवेरा का यह कार्य आपको एक सप्ताह में एक बार करना हैं।
(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
आपके बाल आपकी सुंदरता और व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। इसलिए अपने बालों की देख भाल के लिए आप अरंडी के तेल का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके बालों के विकास में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अरंडी के तेल और एलोवेरा के मिश्रण को बालों में लगा सकते हैं। जिससे यह आपके बालों के विकास को तेज करने और बालों के झड़ने की दर को कम कर सकते हैं।
अरंडी के तेल का उपयोग करने के लिए आपको चाहिए : 1 कप ताजा एलोवेरा जूस, 2 बडे़ चम्मच अंरडीं का तेल, 2 बड़े चम्मच मेथी पाउडर इसके अलावा शॉवर कैप और तौलिया। उपयोग करने के लिए आप एक कटोरी में ऊपर बताई गई सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं जब तक की अच्छा पेस्ट तैयार न हो जाए। इस मिश्रण को रात में सोने से पहले अपने बालों में लगाएं। अच्छी तरह से बालों में लगाने के बाद आप शॉवर कैप का उपयोग करें। शॉवर कैप लगाने के बाद आप सो जाएं। अगली सुबह आप अपने बालों किसी हल्के शैम्पू से धो लें। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आप इस विधि का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं।
(और पढ़े – अरंडी के तेल के फायदे त्वचा और बाल में…)
नींबू का रस विटामिन सी से परिपूर्ण होता हैं जों कि कोलेजन के संश्लेषण में आवश्यक होता हैं, सिर में कोलेजन की मात्रा का स्तर आधिक होना आपके बालों के विकास में मदद करता हैं, नींबू का रस आपके सिर के ph मान को बनायें रखता हैं और उसे स्वस्थ रखने में मदद करता हैं। नींबू का प्रयोग बालों में करने के लिए 2 चम्मच ताजा एलोवेरा का जेल लेकर एक चम्मच नींबू के रस में मिला लें और इसे 5 मिनिट के लिए छोड़, मिश्रण बनाने के बाद आप इसे अपने सिर में लगायें और मालिश करें, अच्छे से मालिश होने के बाद आप इसे बालों में 20 मिनिट के लिए लगा छोड़ दें और फिर बालों को शैम्पू से धो लें। बालों के लियें एलोवेरा का यह कार्य आपको सप्ताह में एक बार करना हैं।
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)
प्याज एक बहुत ही गुणकरी औषधि हैं, इसका प्रयोग हम सामान्यतः व्यंजन को स्वादिष्ट करने के लिए करते हैं। प्याज का रस बालों के विकास का एक अच्छा उपचार हैं, यह बालों को झड़ने से रोकता हैं और बालों को घने करने में मदद करता हैं, यह सिर को सुगन्धित करने और बालों की उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करता है नियमित रूप से प्रयोग करने से यह आपके बालों के लम्बाई और मोटाई को अधिक कर देता हैं, इसका प्रयोग बालों में करने के लिए 3-4 प्याज को लेकर इसका रस निकल लें, अब इस रस को एक चम्मच एलोवेरा के जेल में मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगा के इससे मालिश करें और तब तक करते रहे जब तक बाल अच्छे से तृप्त ना हो जाएँ, इसके बाद बालों में इसे एक घंटे के लिए लगा रहने दें उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। बालों के लियें एलोवेरा का यह उपचार आपको सप्ताह में एक बार करना हैं।
(और पढ़े – प्याज रस के ये उपाय गिरते बालों के लिए…)
यह बालों को ठीक करने के उपचारों में सबसे अच्छा उपचार माना जाता हैं, मेथी एक अच्छी घरेलू औषधि हैं, यह हमारे सिर के डंड्रफ़ को खत्म करने में मदद करता हैं, इसके साथ यह आपके बालों में नमी को बनाये रखता हैं जिसके कारण आपके बाल रूखे और बेजान नहीं दिखते। मेथी हमारे सिर के बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत मददगार होती हैं। इसका प्रयोग करने के लिए दो चम्मच मेथी के बीज को लेकर पानी में डाल के रात भर के लिए रख दें, सुबह इनको पीस के इसका पेस्ट बना लें और इसमें दो चम्मच एलोवेरा के जेल को मिला दें, 5 मिनिट के बाद आप इसको सिर के बालों में लगाये इसको 30 मिनिट के लिए लगा रहने दें, उसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी और शैम्पू से धो लें। बाल घने करने के लिए इसे आप एक सप्ताह में एक बार करें।
(और पढ़े – मेथी के फायदे और नुकसान…)
विटामिन E में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं जो कि आपके बालों को जड़ो से मजबूत करता हैं जिसके कारण आपके बाल कम गिरते हैं, विटामिन E आपके बालों को मजबूत करता हैं और उनको टूटने से रोकता हैं। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल को लेकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस, एक छोटा चम्मच विटामिन E का तेल और दो चम्मच बादाम के तेल को लेक सबको अच्छे से मिला लें, अब इस मिश्रण को अपने सिर में लगायें और मालिश करें, उसके बाद इसे 20 मिनिट तक लगा रहने दें, फिर अपने सिर को धो लें, स्वस्थ बालों के लियें एलोवेरा और विटामिन ई का यह उपाय आपको सप्ताह में एक बार करना हैं।
(और पढ़े – विटामिन ई कैप्सूल के फायदे चेहरे बाल और स्किन को गोरा बनाने के लिए…)
हिबिस्कस को सामान्यतः बालों को कंडीशनर के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं, जब इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाने पर यह और भी गुणकारी हो जाता हैं, यह बालों को घना करने में और उसके विकास में मदद करता हैं। इसके लिए आप दो चम्मच गुड़हल के फूल का पेस्ट को लेकर इसमें एक कप एलोवेरा का जेल मिला के एक पेस्ट बना लें। अब इससे अपने सिर की मालिश करें, इसे 30 मिनिट के लिए छोड़ दें, और बाद में इसे शैम्पू से धो लें, बालों के लियें एलोवेरा का यह उपचार आपको सप्ताह में एक बार करना हैं।
(और पढ़े – बालों के लिए गुड़हल तेल बनाने की विधि और फायदे…)
सेब का सिरका आपके सिर से बालों के डैंड्रफ़ को खत्म करने के लिए किया जाता हैं, यह आपके बालों को स्वस्थ स्वास्थ रखता हैं और उनके विकास में मदद करता हैं, सेब के सिरके का प्रयोग बालों के लिए करने के लिए एक कप ताजे एलोवेरा का जेल लें और इसमें दो चम्मच सेब का सिरका औए एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने सिर में लगा के अच्छे से मालिश करें, 15 मिनिट के बाद अपने सिर को हल्के शैम्पू और कंडीशनर से धो लें, बालों को मजबूत करने के लिए बालों के लियें एलोवेरा का यह उपचार आपको दो सप्ताह में एक बार करना हैं।
(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…