एलोवेरा के ब्यूटी बेनेफिट्स तो सब जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एलोवेरा जूस पी कर वजन कम किया जा सकता हैं (Aloe Vera Juice For Weight Loss in Hindi)। जो लोग मोटापा घटाने के घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं उनके लिए भी एलोवेरा जूस किसी रामबाण औषधी से कम नहीं है। बहुत से लोगों का कहना है कि एक्सरसाइज और डाइट के बाद भी उन्हें वजन कम करने में सफलता नहीं मिली। लेकिन इन प्रयासों के साथ यदि आप एलोवेरा जूस का सेवन करेंगें तो आपको निश्चित ही लाभ होगा। आज इस आर्टिकल में आप जानेगें वजन घटाने के लिए एलोवेरा जूस का उपयोग कैसे करें (how to use aloe vera juice for weight loss in Hindi)।
अगर आप नियमित रूप से एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं, तो आप न केवल मोटापा कम करेंगे बल्कि शरीर के अन्य रोग भी आपसे दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि आप वजन घटाने के लिए एलोवेरा के साथ क्या-क्या मिला सकते हैं और पी सकते हैं, ताकि आपका मोटापा जल्द खत्म हो सके।
विषय सूची
1. एलोवेरा जूस क्या है – Aloe Vera Juice Kya Hai in Hindi
2. एलो वेरा जूस फॉर वेट लॉस इन हिंदी – Aloe Vera Juice For weight loss in Hindi
3. वजन कम करने के लिए एलोवेरा जूस बनाने की विधि – Aloe Vera Juice banana ki vidhi in Hindi
4. वजन कम करने के लिए एलोवेरा जूस पीने के तरीके – Aloe Vera Juice pine ke Tarike in Hindi
एलोवेरा की पत्तियों से निकाले गए रस को एलोवेरा जेल या जूस कहा जाता है। जब ताजा एलोवेरा की पत्तियों को तोड़ा जाता है तब इससे हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ निकलता है, जिसे आपको हटा देना चाहिए। एलोवेरा पौधे की पत्तियों में तरल पदार्थ को इक्हट्ठा रखने की क्षमता होती है। इस पौधे की सभी पत्तियां साफ जेल भरी होती है जिसका इस्तेमाल स्किन के घाव या जलन आदि का उपचार करने के लिए उपयोग किया जाता है।
आप पानी, जूस या इसकी स्मूदी बनाकर दिन में कई बार एलोवेरा जेल पी सकते हैं। एलोवेरा कई पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें 75 सक्रिय विटामिन, खनिज, एंजाइम, कार्बोहाइड्रेट, अमीना एसिड, सैलिसिलिक एसिड और फाइटोकेमिकल्स शामिल होते हैं। ये सभी चीजें आपके वजन को आसानी से और बिना पैसे खर्च किए कम कर देंगी।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान…)
सभी लोगों की इच्छा होती है कि उनका शरीर फिट और उचित वजन वाला हो। मोटापा उस स्थिति को कहा जाता है जिसमें शरीर का वजन बीएमआई के मानक स्तर से अधिक हो जाता है। इस स्थिति को अधिक वजन या मोटापा कहा जाता है। अधिक मोटापा आंगे चलकर कई स्वास्थ्य समस्याओ का कारण भी बनता है। बहुत से लोग वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज का उपयोग करते हैं। जिससे उन्हें शायद ही पूरा लाभ मिलता है। लेकिन यदि आप इन प्रयासों के साथ ही एलोवेरा जूस का नियमित सेवन करें तो यह आपके वजन को कम करने में सहायक हो सकता है। आइए जाने किस तरह एलोवेरा जूस वजन घटाने में फायदेमंद होता है।
नोट: वजन कम करने और मोटापा घटाने के लिए एलोवेरा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें। यदि आप एलोवेरा को किसी दवा के साथ लेते हैं, तो इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, यदि आप किसी दवा के साथ एलोवेरा लेते हैं, तो आपके स्वास्थ्य पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, कृपया अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
आइये जानतें हैं वजन घटाने के लिए एलोवेरा जूस का उपयोग कैसे करें और मोटापा घटाने के लिए एलोवेरा जूस कैसे फायदेमंद होता है।
अध्ययनों से पता चलता है कि औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जूस शरीर में मौजूद विषाक्तता को दूर करने में सहायक होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि एलोवेरा जूस में पॉलीसेकेराइड (polysaccharides) और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा यह हमारे शरीर के अंदर मौजूद हानिकारक ऑक्सीडेटिव तत्वों के विकास को रोकने में सहायक होते हैं। नियमित सेवन करने पर एलोवेरा जूस हमारी आंतरिक प्रणाली को विष मुक्त रखता है। वजन कम करने और मोटापा घटाने के लिए शरीर का साफ रहना आवश्यक है। इस तरह से आप भी अपने वजन को कम करने के लिए एलोवेरा जूस का इस्तेमाल (Aloe Vera Juice For Weight Loss in Hindi) कर सकते हैं।
(और पढ़े – डिटॉक्स वाटर क्या होता है, फायदे और बनाने की विधि…)
शरीर का वजन कम करने में हमारी चयापचय प्रणाली का विशेष योगदान होता है। क्योंकि एलोवेरा जूसहमारे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। जो कि हमारे चयापचय में वृद्धि करने में सहायक होता है। एलोवेरा जूस का नियमित सेवन करने पर यह एसिड रिफ्लक्स और अल्सर जैसी समस्याओं का भी इलाज करता है। मेटाबॉलिज्म में वृद्धि होने के कारण शरीर में मौजूद अतिरिक्त वसा का शरीर के द्वारा उपयोग कर लिया जाता है। जिससे आपका मोटापा धीरे धीरे कम होने लगता है। इस तरह से एलोवेरा जूस का उपयोग आपके वजन को कम करने (Aloe Vera Juice For Weight Loss in Hindi) में प्रभावी योगदान देता है। एलोवेरा में मौजूद विटामिन बी शरीर में वसा के निर्माण को रोकने और भूख पर अंकुश लगाने में भी सहायक होती है।
(और पढ़े – चयापचय (मेटाबॉलिज्म) को बढ़ाने के तरीके…)
एलोवेरा जूस में प्राकृतिक रूप से पेट की सफाई करने वाले गुण होते हैं। नियिमत रूप से एलोवेरा जूस का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है। क्योंकि इसका सेवन करने से आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने और पेट के सभी अंगों को स्वस्थ्य रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह पेट में मौजूद हानिकारक विषाक्त पदार्थों को भी आसानी से बाहर करने में सहायक होता है। इसलिए यदि आप अपने वजन को घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो अपने वजन घटाने के डाइट प्लान में एलोवेरा जूस को शामिल करें। नियमित रूप से एलोवेरा जूस का सेवन करने पर यह आपके मोटापे को कम करने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय साबित हो सकता है।
(और पढ़े – पेट साफ करने के घरेलू उपाय…)
यदि आप पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो एलोवेरा जूस का सेवन करें। एलोवेरा के फायदे पेट और पाचन संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। एक अस्वस्थ्यकर आंत आमतौर पर वजन बढ़ने का कारण हो सकती है। लेकिन स्वस्थ्य पाचन तंत्र आपके चयापचय को बढ़ाने और वजन को नियंत्रित करने में सहायक होता है। साथ ही यह पाचन के बाद बचे हुए अपशिष्ट पदार्थ को पूरी तरह से शरीर के बाहर निकालने में भी मदद करता है। इस तरह से स्वस्थ वजन के लिए एलोवेरा जूस फायदेमंद होता हैं।
(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)
एलोवेरा जूस में एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ ही एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी अच्छी मात्रा में होते हैं। जिसके कारण नियमित सेवन करने पर एलोवेरा जूस शरीर में मौजूद सूजन के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। एलोवेरा के एंटी-इंफ्लामेटरी गुण चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम के इलाज और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। अध्ययनों के अनुसार एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण एडिमा के इलाज में भी सहायक होते हैं।
(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)
एलोवेरा हमारे रक्तप्रवाह में ग्लूकोज के स्तर को कम करने में मदद करता है। जिससे शर्करा के अवशोषण को धीमा करके वसा को जमा होने के रोका जा सकता है। इसके अलावा एलोवेरा जूस का सेवन करने से लंबे समय तक हमें भूख का एहसास भी नहीं होता है। जिससे अधिक भोजन करने से बचा जा सकता है। आवश्यकता से अधिक भोजन करना भी वजन बढ़ने का प्रमुख कारण होता है। इसलिए यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो मोटापा घटाने के लिए आज से ही एलोवेरा का उपयोग (Aloe Vera Juice For Weight Loss in Hindi) करना शुरू कर दें।
ऊपर बताए गए सभी लक्षणों के अलावा एलोवेरा में आवश्यक विटामिन, अमीनो एसिड, फैटी एसिड और खनिज पदार्थ भी उचित मात्रा में होते हैं। इस तरह से एलोवेरा जूस इन सभी आवश्यक घटकों को आसानी से उपलब्ध करा सकता है। जिससे आप अपने वजन को आसानी से कम कर सकते हैं।
(और पढ़े – भूख कम करने के घरेलू उपाय…)
आप वजन कम करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको वजन कम करने के लिए एलोवेरा जूस को बनाने का तरीका पता है? एलोवेरा जूस बनाना बहुत ही आसान है। आइए जाने आप घर पर ही एलोवेरा जूस को कैसे तैयार कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एलोवेरा की ताजा पत्तियों की आवश्यकता होती है। एलोवेरा जूस बनाने के लिए इस सरल प्रक्रिया का अनुसरण करें।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे…)
एलोवेरा जूस पीने का सबसे अच्छा तरीका है भोजन के पहले इसका सेवन करना। आप वजन कम करने के लिए नियमित रूप से भोजन करने के पहले 1 या 2 चम्मच एलोवेरा जूस का सेवन कर सकतें हैं।
यदि आप अपने वजन को कम करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन कर रहे हैं तो इसे कुछ लंबे समय (1-2 सप्ताह) तक उपयोग करें। हालांकि एलोवेरा जूस का नियमित सेवन फायदेमंद होता है। लेकिन फिर भी इससे अधिक समय तक सेवन करने के लिए अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
यहां वजन कम करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करने के अन्य तरीके भी दिए गए हैं। जिनका उपयोग आप अपने मोटापे को कम करने और वजन को कम करने में कर सकते हैं। आइए जानें वजन घटाने के लिए एलोवेरा जूस का उपयोग कैसे करें।
आप अपने वजन को कम करने के उपाय में एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा की ताजा पत्तियों से जूस निकालें और इसका सेवन करें। लेकिन ताजा पत्तियों से एलोवेरा जेल निकालते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। इस जेल को किसी मिक्सर की सहायता से पेस्ट बनाएं और इसमें जरूरत पड़ने पर थोड़ा पानी मिला लें। जिससे यह हल्का पतला हो जाए। फिर इस जूस को आप नियमित रूप से सुबह और शाम को सेवन कर सकते हैं।
(और पढ़े – वजन कम करने के लिए जूस रेसिपी…)
वजन कम करने के लिए आप प्लेन एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप जाता एलोवेरा की पत्तियों को साफ करें और इसके ऊपरी आवरण को हटा दें। इस तरह से एलोवेरा के पत्तों से प्राप्त जेल की 2 चम्मच मात्रा आप प्रतिदिन सेवन कर सकते हैं।
(और पढ़े – कमर और पेट कम करने के घरेलू उपाय…)
वजन कम करने के लिए एलोवेरा के रस का सेवन करने का एक और तरीका है इसे पतला करना। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें एलोवेरा जूस से हल्की एलर्जी होने की संभावना होती है।
इसके लिए आप 1 गिलास पानी लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाए और सेवन करें। यह आपको वजन कम करने में सहायक होता है।
(और पढ़े – वजन और मोटापा कम करने के 50 आयुर्वेदिक उपाय और टिप्स…)
आप वजन कम करने के लिए अपने पसंदीदा फल या सब्जियों के साथ एलोवेरा जूस का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी फल के जूस या सब्जी के सूप में 1 चम्मच एलोवेरा जूस मिलाएं और इसका सेवन करें। यह आपके शरीर के अतिरिक्त वसा को कम करने में सहायक है।
(और पढ़े – वजन घटाने और कम करने वाले आहार…)
इसके लिए आप 1 गिलास पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण का सेवन आपको अपना वजन कम करने में मदद कर सकता है। क्योंकि एलोवेरा और नींबू दोनों में ही वजन कम करने वाले गुण होते हैं। नियमित रूप से इसे पीने पर मोटापा कम होता है।
(और पढ़े – नींबू पानी के फायदे और नुकसान…)
शहद और एलोवेरा वजन को कम करने के लिए जाने जाते हैं। आप अपने वजन को कम करने के लिए आप इन दोनों से बने मिश्रण का सेवन कर सकते हैं।
एक गिलास एलोवेरा जूस में 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छे से चलाएं और पिएं। इसे नियमित रूप से पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, पेट दुरुस्त रहता है और तेजी से फैट बर्न होता है।
(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान…)
एलोवेरा जेल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद औषधी माना जाता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए इसके कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
एलोवेरा जूस वजन घटाने में फायदेमंद होता हैं लेकिन इसका सावधानी से और कम मात्रा में सेवन करना चाहिए। हालांकि यह भी सलाह दी जाती है कि एलोवेरा का नियमित सेवन करने के पूर्व अपने डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।
(और पढ़े – डिहाइड्रेशन से बचने के घरेलू उपाय, जानलेंगें तो कभी नहीं होगी पानी की कमी…)
अब तो आप जन गए होगें की वजन घटाने के लिए एलोवेरा जूस का उपयोग कैसे करें।
एलोवेरा जूस पी कर ऐसे कम करें बढ़ा हुआ वजन और मोटापा (how to use aloe vera juice for weight loss in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…