जड़ीबूटी

अमर बेल के फायदे और नुकसान – Amar Bel (Dodder Seed) Benefits And Side Effects in Hindi

अमर बेल के फायदे और नुकसान – Amar Bel (Dodder Seed) benefits and side effects in Hindi

Amar Bel in hindi जानिए अमर बेल के फायदे और नुकसान के बारे में, यह एक प्रकार के परजीवी के रूप में दूसरे पौधों पर आश्रित पौधा होता है। इसके कई नाम है जैसे अमरबेल, आकाश बेल, निर्मली आदि। उसके रंग और पत्‍ते रहित होने के कारण आसानी से पहचाना जा सकता है। इसमें बहुत से औषधीय गुण होते है। अमर बेल कब्‍ज, यकृत, दस्‍त, सूजन आदि के उपचार में उपयोग किया जाता है। इसलिए अमर बेल स्‍वास्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद है। यह जिस भी पेड़ या पौधों पर होता है उससे ही अपना पोषण प्राप्‍त करती है यह स्‍वयं अपना भोजन नहीं बनाते है।

  1. प्रजनन शक्ति बढ़ाने में अमर बेल के फायदे – Improve Fertility Power in Hindi
  2. अमर बेल के फायदे हड्डियों के लिए – Amar bel For Strength Bone in Hindi
  3. रक्‍त परिसंचरण के लिए अमर बेल के फायदे – Improve Blood Circulation in Hindi
  4. अमर बेल के फायदे पाचन के लिए – Amar bel For Ease Digestive in Hindi
  5. अमर बेल के फायदे वजन घटाने में – Amar bel For Weight loss in Hindi
  6. अमरबेल के गुण मधुमेह के लिए – Amar bel For Diabetes in Hindi
  7. अमर बेल के फायदे  निम्‍न रक्‍त चाप के लिए – Amar bel for lower Blood pressure in Hindi
  8. अमरबेल के फायदे हृदय को स्वस्थ बनाएं – Amar bel for Maintain Cardiovascular in Hindi
  9. अमर बेल के फायदे किड़नी के लिए – Amar bel For Maintain Kidney in Hindi
  10. अमर बेल के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति के लिए – Amar bel For Immune Booster in Hindi
  11. अमरबेल के फायदे आंखों के लिए – Amar bel For Healthy Eyes in Hindi
  12. सूजन में फायदेमंद है अमरबेल – Amar bel For Inflammation in Hindi
  13. अमरबेल के फायदे कैंसर के लिए –Amar bel is Anti-Cancer in Hindi

अमर बेल के फायदे – Health Benefit of Amar Bel in Hindi

आपको बता दें कि अमर बेल एक स्‍वास्‍थ वर्धक औषधी के रूप में प्रयोग की जाती है। आइए जाने अमरबेल से होने वाले फायदो के बारे में।

अमर बेल के फायदे प्रजनन शक्ति बढ़ाने में – Amar Bel For Improve Fertility Power in Hindi

प्रजनन संबंधित समस्याओं के लिए अमर बेल एक औषधी का काम करती है। अमरबेल के फल में प्रजनन हार्मोन को बढ़ाने की क्षमता होती है। अध्ययनों से पता चलता है कि इसके फलेवोनोइड में एस्‍ट्रोजन (estrogen) जैसे प्रभाव होते है। इसके अलावा यह मानव शुक्राणुओं के लिए एक रक्षात्मक परिवेश बनाती है। यह वृषण (Testis) विकास और टेस्‍टोस्‍टेरोन के उत्पादन को प्रोत्साहित करती है। और शुक्राणु कोशिकाओं को ऑक्‍सीडेटिव क्षति और एपोप्‍टोसिस (apoptosis) से रोक सकती है। इसलिए यदि आपको ऐसी कोई समस्या हो तो आपको अमरबेल के फलों का सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – सेक्स की इच्छा कैसे बढ़ाए)

अमर बेल के फायदे हड्डियों के लिए – Amar Bel For Strength Bone in Hindi

अमर बेल के फलों का सेवन करने से हड्डियों (Bones) को मजबूती मिलती है, क्योंकि इसमें उपस्थित कैल्शियम हड्डियों की कोशिकाओं को पोषण देने का काम करता है। यह ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) के लक्षणों से बचाने और हड्डियों को फ्रैक्‍चर से बचाने में मदद करता है। खास तौर पर ये बुजुर्गों के लिए जो सामान्य रूप से ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे है।

(और पढ़ें – फ्रैक्चर (हड्डी टूटना) क्या होता है, लक्षण, कारण, प्रकार, जांच और इलाज)

रक्‍त परिसंचरण के लिए अमर बेल के फायदे  – Amar Bel For Improve Blood Circulation in Hindi

शरीर में रक्‍त प्रणाली के व्‍यवस्थित रूप से काम करने और उन्‍हें मजबूत बनाने के लिए अमर बेल के बीज लाभदायक होते है। इन बीजों में उपस्थित पोषक तत्‍व मस्तिष्‍‍क और तंत्रिका तंत्र (nervous system) में आक्‍सीजन की आपूर्ति करने में मदद करते है। इसलिए अमरबेल के फलों का सेवन कर शरीर में रक्त परिसंचरण को सही बनाया जा सकता है।

(और पढ़ें – ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के घरेलू उपाय)

अमरबेल के चूर्ण के फायदे पाचन के लिए – Amar Bel For Ease Digestive in Hindi

अमर बेल के फलो में फाइबर (fiber) उपयुक्त मात्रा में होते है जोकि पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है । यह आंतों की जकड़न को दूर कर उनको मजबूत बनाने का काम करते है। यह फैट को अवशोषित कर पाचन क्रिया को मजबूत करता है।

(और पढ़ें – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय)

अमर बेल के फायदे वजन घटाने में – Amar Bel For Weight Loss in Hindi

अमर बेल (mistletoe) के बीजों में उपस्थित फाइबर वसा के अवशोषण और पाचन प्रक्रिया को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसलिए यह वजन घटाने वाले उत्‍पादों में अपनी जगह बना चुका है। इसमें कोई संदेह नहीं कि अमर बेल के बीज बजन को नियंत्रित करने और स्‍वस्‍थ वजन को बनाए रखने में फायदेमंद है।

(और पढ़े – जानिए परिणीति चोपड़ा ने कैसे घटाया अपना वजन)

अमरबेल के गुण मधुमेह के लिए – Amar Bel For Diabetes in Hindi

इसके बीजों में रक्‍त शर्करा को नियंत्रित करने की क्षमता होती है। इसलिए यह मधुमेह रोगीयों के लिए लाभकारी उत्‍पाद हो सकता है। अमरबेल के बीजों नियमित रूप से सेवन करने पर आपके खून में चीनी की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

अमर बेल के फायदे  निम्‍न रक्‍त चाप के लिए – Amar Bel For Lower Blood Pressure in Hindi

अमर बेल के बीज ब्‍लड प्रेशर को भी नियंत्रित कर सकते है। यह आपके उच्‍च रक्‍तचाप को कम करने में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि आपको उच्‍च रक्‍तचाप की समस्‍या है तो यह आपके लिए एक औषधी का काम कर सकता है।

(और पढ़े – निम्न रक्तचाप के कारण, लक्षण और इलाज )

अमरबेल के फायदे हृदय को स्वस्थ बनाएं – Amar bel for Maintain Cardiovascular in Hindi

अमर बेल में हृदय को स्वस्थ रखने की क्षमता होती है। इसके सेवन से स्‍ट्रोक या दिल का दौरा जैसे हृदय संबंधी रोगों से बचाने में मदद कर सकता है। अमरबेल (mistletoe) के बीज कोलेस्‍ट्रोल के स्तर को बनाए रखने और रक्त प्रवाह को भी ठीक तरह से काम करने में मदद करते है।

(और पढ़े – कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में अंतर )

बेल के फायदे किड़नी के लिए – Amar Bel For Maintain Kidney in Hindi

कुछ लोग गुर्दे (kidney) की समस्‍याओं के लिए दवा के रूप में अमरबेल के बीजो का उपयोग करते हैं।इसलिए यह आमतौर पर पेशाब से संबंधित रोगों में भी काम करता है। अमर बेल के बीज दर्द को कम करने और गुर्दे (kidney) को स्‍वास्‍थ्‍य बनाए रखने में मदद कर सकता है। साथ ही यह महत्‍वपूर्ण पोषक तत्‍वों को अवशोषित करने और विषैले पदार्थो को बाहर निकालने में गुर्दे की शक्ति को बढ़ाता है।

(और पढ़े – किडनी फ़ैल, कारण, लक्षण, निदान और उपचार )

अमर बेल के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति के लिए – Amar Bel For Immune Booster in Hindi

अमर बेल में प्रतिरोधक क्षमता होती है जो कि इसका एक विशेष गुण है जिसके कारण हमारे स्‍वास्‍थ के लिए बेहद फायदे मंद होती है। इसका सेवन करने से हमारे शरीर की प्रतिरोध शक्ति (resistance power) में वृद्धि होती है। और यह हमे विभिन्‍न रोगों से लडने में समर्थ बनाता है। यह हमारे शरीर को मजबूत और स्‍वस्‍थ बनाए रखने में मदद करता है। अमरबेल के इन अनोखे गुणों के कारण यह हमारे स्‍वास्‍थ के लिए फायदेमंद होता है।

इसलिए अपनी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने के लिए अमर बेल का उपभोग कर कर सकते है।

अमरबेल के फायदे आंखों के लिए – Amar Bel For Healthy Eyes in Hindi

अमर बेल के बीजों का उपयोग ऑंखों के उपचार के लिए भी किया जाता है। यह स्‍वस्‍थ आंखों के प्रबंधन में महत्‍वपूर्ण भूमिाक निभाती है। और आंखों की बीमारीयों को रोकता है। इसमें उपस्थित विटामिन A आंखों के लिए जरूरी होता है। इसका सेवन करने से मोतियाबिंद (cataracts) और उसके होने की संभावना से बचा जा सकता है। यह मुख्‍य रूप से वृद्ध लोगों के लाभकारी होती है जिन्‍हें मोतियाबिंद जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आंखों से संबंधित रोगों को रोकने के लिए अमरबेल लाभकारी विकल्‍प है और इसका सेवन नियमित रूप से करना चाहिए।

(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप)

सूजन में फायदेमंद है अमरबेल – Amar Bel For Inflammation in Hindi

सूजन को कम करने की एक और विशेष क्षमता अमर बेल के बीजों में होती है। इसलिए यह सूजन को कम करने का एक लाभकारी व प्रभावी विकल्‍प हो सकता है। यह दर्द तथा सूजन को ठीक करने में सक्षम होता है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय)

अमरबेल के फायदे कैंसर के लिए – Amar Bel Is Anti-Cancer in Hindi

आकाश बेल के बीजों का उपयोग कैंसर के उपचार के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प होता है। इसका सेवन करने से नई लाभप्रद कोशिकाओं के निमार्ण को गति दे सकता है और नुकसान दायक कोशिकाओं के निमार्ण को कम करने में सहायक होती है। इस कारण कैंसर विरोधी औषधी के रूप में काम करती है। और कैंसर के जीवाणूओं की वृद्धि को नियंत्रित या कम करती है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

अमरबेल के नुकसान –  Amar Bel Side Effects in Hindi

अमरबेल (Dodder seeds) एक आयुर्वेदिक औषधी है, पर कभी कभी इसके उपयोग से कुछ समस्‍याएं हो सकती है इसलिए इनका उपयोग पूरी जानकारी होने पर ही करना चाहिए नहीं तो यह हमारे लिए बड़ा नुकसान बन सकता है। आइए आनते है अमरबेल से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में ।

आकाश बेल से होने वाले नुकसानों की सूची बहुत छोटी है। लेकिन फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि इसका सेवन धीरे-धीरे और थोड़ी मात्रा में करके देखें जिससे कि आपके स्‍वास्‍थ पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। और अमर बेल का सेवन करते समय किसी औषधीय विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें ताकि आप इसके नुकसान से बच सकें।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration