Amla Reetha and Shikakai for Hair in Hindi खूबसूरत बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। घने, काले और चमकदार बाल हर किसी की पसंद होती है लेकिन अगर आप अपने बालों का सही तरह से ख्याल नहीं रखते तो इससे बाल कमजोर होकर झड़ना शुरु हो जाते हैं। धूल, प्रदूषण, सूर्य की हानिकार यूवी किरणें, रुसी आदि आपके बालों को कमजोर बना देते हैं। जिससे बाल समय से पहले झड़ने शुरु हो जाते हैं और आप असमय ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। बालों का ख्याल रखने के लिए आप शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले शैंपू और कंडीशनर में बहुत सारे हानिकारक केमिकल होते हैं जिनके बहुत सारे साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं। आज आप जानेगे की बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं।
हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे प्राचीन काल से भारतीय लोग बालों को खूबसूरत बनाने के लिए प्रयोग में लेते आए हैं। आंवला रीठा और शिकाकाई बालों को ना सिर्फ पोषण देते हैं बल्कि झड़ने से भी रोकते हैं । आइए जानते हैं बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला रीठा और शिकाकाई इस्तेमाल करने के फायदे।
आंवला को इंडियन गूसबेरी भी कहा जाता है इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। आंवला में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्कैल्प की कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं और बालों को कमजोर नहीं होने देते हैं। एंटी-ऑक्सीडे्ंट कोशिकाओं को डैमेज से बचाते हैं। बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए यह जरुरी है की आपकी स्कैल्प स्वस्थ हो, अगर आपकी स्कैल्प स्वस्थ होती है तो आपके बाल मजबूत बने रहते हैं। इसलिए बालों के लिए आंवला का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – टूटते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय)
रीठा को सोप नट भी कहा जाता है। यह आयरन से भरपूर होता है। इसमें तीन तरह के एंटी-ऑक्सीडे्ंट मौजूद होते हैं। रीठा में एंटी -ऑक्सीडेंट एंजाइम्स, एंटी-ऑक्सीडेंट न्यूट्रीएंट और एंटी-ऑक्सीडेंट साइटोकेमिकल्स मौजूद होते हैं। रीठा में स्कैल्प को साफ करने के अद्भुत गुण होते हैं इसके इस्तेमाल से रुसी तो खत्म होती ही है साथ ही संक्रमण का खतरा भी नहीं रहता है। इसलिए रीठा का इस्तेमाल बालों को खूबसूरत बनाता है।
(और पढ़ें – रीठा के फायदे और नुकसान)
रीठा से आयरन का अवशोषण करने के लिए आपको विटामिन c की जरुरत होती है और विटामिन सी एक एंटी-ऑक्सीडेंट भी होता है। शिकाकाई में पर्याप्त मात्रा में विटामिन C होता है इसलिए बालों के लिए शिकाकाई भी काफी उपयोगी होता है।
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला,रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल एक साथ शैंपू बनाकर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला,रीठा और शिकाकाई इस्तेमाल एक साथ कैसे कर सकते हैं।
(और पढ़ें – शिकाकाई के फायदे और उपयोग)
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आंवला,रीठा, शिकाकाई को मिलाकर बालों पर इस्तेमाल करने के लिए आप इनका शैंपू बना सकते हैं। इसके गुण बढ़ाने के लिए आप इसमें गुलाब जल, पानी या दूध भी मिला सकते हैं या आप चाहें तो थोड़ा सा ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं जिससे आपके बाल बेहद खूबसूरत बनते हैं। इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इस शैंपू का इस्तेमाल करने से एक रात पहले सिर पर तेल की मालिश कर लें और बालों पर ब्रश की सहायता से आंवला रीठा और शिकाकाई से बना शैंपू लगा लें। ये शैंपू करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें और आंवला रीठा और शिकाकाई शैंपू से आपको खूबसूरत बाल मिलते हैं।
(और पढ़ें – आमला, रीठा और शिकाकाई से बनाएं होमेमेड शैंपू)
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…