Categories: फल

खुबानी के फायदे स्वास्थ्य लाभ और उपयोग – Apricot health benefits in Hindi

Apricot in Hindi: खुबानी या एप्रीकॉट एक बीज युक्त फल है खुबानी खाने के फायदे बहुत अधिक हैं। इस छोटे से फल में कई प्रकार के विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं, खुबानी फाइबर का भी अच्छा स्रोत है।

खुबानी खाना त्वचा, आंखों, ह्रदय, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों में लाभदायक होता है। 3000 साल पहले से इसकी खेती भारत में की जा रही है। यह भारत के पहाड़ी क्षेत्र जैसे कि कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आदि में यह उगाया जाता है। खुबानी का छिलका मुलायम होता है।

आज हम आपको इस लेख में खुबानी खाने के फायदे, स्वास्थ्य लाभ, उपयोग और खुबानी के नुकसान के बारें में बताएँगे। खुबानी (Apricot) में विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन बी (Vitamin B), विटामिन सी (Vitamin C), और विटामिन ई (Vitamin E) पाए जाते हैं।

विटामिन के साथ-साथ इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस जैसे खनिज पदार्थ में पाए जाते हैं। आइए जानते हैं खुमानी खाने के फायदे क्या क्या है(Apricot benefits in Hindi) और इसे किस प्रकार से उपयोग किया जाता है।

विषय सूची

खुबानी क्या है  – What is Apricot In Hindi

खुबानी एक प्रकार का फल है, इसको अंग्रेजी में एप्रीकॉट (apricot) के नाम से जाना जाता है। खुबानी का वैज्ञानिक नाम प्रूनस आर्मेनियाका (Prunus Armeniaca) है, यह कई सारे पोषक तत्वों से भरा हुआ है। इसका सेवन ब्रेकफास्ट से लेकर स्वादिष्ट और मसालेदार भोजन बनाने में किया जाता है। खुबानी का छिलका मुलायम होता है।

खुबानी के पौष्टिक तत्व – Apricot Nutritional Value in Hindi

खुबानी में कई प्रकार के पोषक तत्व होते है, आइये इसे जानते है कि एप्रीकॉट की 100 ग्राम मात्रा निम्न मुख्य पोषक तत्व होते है –

खुबानी के फायदे – Khubani ke Fayde in Hindi

Apricot खुबानी के फायदे अनेक हैं क्योंकि इस में उपस्थित पोषक तत्व और विटामिन इसको अधिक उपयोगी बनाते है आइए जानते हैं खुबानी खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ के बारे में।

खुबानी खाने के फायदे आंखों के लिए – Khubani Khane ke Fayde for eyes in hindi

विटामिन ए (Vitamin A) विटामिन सी, केरोटीनाइट ( carotenoids) और बीटा-कैरोटीन से समृद्ध खुबानी आंखों की रोशनी संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है बीटा कैरोटीन का उच्च स्तर आंखों में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाते हैं। खुबानी का उपयोग करने पर मोतियाबिंद भी ठीक हो सकता है।

(ये भी पढ़े – आँखे खराब कर सकती हैं ये 5 गलतियां)

खुबानी के लाभ कब्ज में – Apricot benefits for Constipation in hindi

कब्ज होना एक आम समस्या के रूप में जानी जाती है जिससे ज्यादातर लोग परेशान होते हैं खुबानी में पेक्टिन की एक उच्च मात्रा होती है जो कि घुलनशील फाइबर है जो कब्ज के उपचार में मदद करता है। खुबानी खाने से आंत की अकड़न और कब्ज से राहत प्राप्त होती है इस इसके गुणों के कारण अक्सर कब्ज और पेट से संबंधित रोगियों को इसे खाने की सलाह दी जाती है इसमें पाए जाना वाला फाइबर गैस्ट्रिक और पाचक रस के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे  भोजन का पाचन आसान हो जाता है। यह पाचन को तेज कर गति प्रदान करता है। इस प्रकार खुबानी में फाइबर का उच्च स्तर बड़ी आंत के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

(और पढ़े – क्या आप जानते है पेट में खाना पच रहा है या सड़ रहा है)

खुबानी बेनिफिटस रखें हड्डियों को मजबूत – Khubani ke Fayde for bones in Hindi

हड्डियों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम (Calcium) की आवश्यकता होती है खुबानी में हड्डियों के विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए खुबानी का नियमित सेवन करने से हड्डियों के विकास में मदद मिलती है यह ऑस्टियोपोरोसिस सहित अन्य आयु के संबंधित जो रोग हड्डियों में होते हैं उनकी स्थिति को रोकता है और उनके खतरे को कम करता है खुबानी की एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी (anti-inflammatory properties) शरीर में सूजन को कम करती है और गठिया और गठिया बाव (arthritis pain and gout) से राहत देता है।

(और पढ़े – कैल्शियम की कमी के लक्षण और इलाज)

खुबानी के बीज के फायदे कैंसर में – Apricot Seeds for cancer in Hindi

Apricot खुबानी एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) का उत्कृष्ट स्रोत होता है मुक्त कण जो आमतौर पर प्रदूषण, सूर्य के कारण और अन्य पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण होते हैं वे कोशिका वृद्धि की प्रक्रिया में बाधा डालते हैं जिससे कोशिकाओं के DNA में परिवर्तन हो सकता है यह शरीर में कैंसर कोशिकाओं के गठन का कारण बनता है इसलिए अपने आप को कैंसर से बचाने के लिए नियमित आधार पर खुबानी (Apricot) का सेवन करना लाभदायक माना जाता है इसके अलावा अध्ययनों से पता चला है कि खुबानी बीज में बी 17 नामक एक यौगिक शामिल है जो कैंसर के उपचार में मदद करता है इसके साथ साथ खूब पानी में विटामिन ए और विटामिन सी की उच्च मात्रा पाई जाती है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देती है जो कि कैंसर की सेल्स से लड़ने में हमरी हेल्प करते हैं।

(और पढ़ें – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

खुबानी के औषधीय गुण बनाए शरीर में द्रव का संतुलन – Apricot for fluid balance in hindi

शरीर में मुख्य रूप से दो खनिज पदार्थ सोडियम और पोटेशियम की मात्रा के स्तर को बनाए रखना आवश्यक होता है। खुबानी में पोटेशियम के संतुलन को बनाए रखने की क्षमता होती है। शरीर में उर्जा सभी अंगों में समान रूप से वितरित हो इसके लिए इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन होना बहुत जरूरी है। इसलिए खुबानी के सेवन करने से शरीर में पाए जाने वाले द्रव के स्तर में संतुलन बनाने में मदद मिलती है। जिससे हमारे शरीर के सभी अंग और मांसपेशियां ठीक तरह से कार्य कर पाती हैं इस प्रकार खुबानी के सेवन से हम अधिक उर्जा के साथ कार्य को कर पाते हैं और हमें मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द की समस्या भी नहीं होती।

(और पढ़ें – मांसपेशियों में खिंचाव (दर्द) के कारण और उपचार)

खुबानी का जूस बुखार ठीक करने में – Apricot juice for fever in hindi

बुखार को ठीक करने के लिए खुमानी के रस का सेवन लाभदायक माना जाता है। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले विटामिन और पोषक तत्व के साथ साथ इसकी एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी के कारण शरीर के तापमान को कम करने में मदद मिलती है। जिससे बुखार में इसका सेवन करने से बुखार को जल्दी ही ठीक किया जा सकता है। खुबानी के रस का उपयोग पानी के साथ मिलाकर करना चाहिए इसके लिए आप खुबानी के रस को निकालकर पानी में मिला लें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद को मिलाएं। इसे दिन में 2 बार पिएं इससे ठंड से हुई खांसी और बुखार को राहत प्राप्त हो सकती है।

(और पढ़े – ऐसे दूर रहें वायरल फीवर से)

खूबानी का तेल कान दर्द ठीक करने में – Apricot oil benefits for ears in Hindi

कान के दर्द को ठीक करने के लिए खुबानी के तेल (Apricot oil) का उपयोग किया जा सकता है कान में दर्द होने पर खुबानी के तेल की कुछ बूंदें में कान में डालने पर कान दर्द से जल्दी राहत प्राप्त होती है।

(और पढ़ें – कान का संक्रमण दूर करने के घरेलू उपाय और नुस्‍खे)

खूबानी का उपयोग हृदय को स्वस्थ रखने में – Khubani for heart in Hindi

दिल को स्वस्थ रखने के लिए खुबानी एक उत्कृष्ट फल माना जाता है। कई शोधों में पाया गया है कि जो लोग विटामिन C से समृद्ध खाद्य पदार्थ खाते हैं उनमें हृदय रोगों का खतरा कम होता है। खुबानी में फाइबर (dietary fibre) की उच्च मात्रा प्राप्त होती है जिससे धमनियों में अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को दूर करने में सहायता प्राप्त होती है जिससे हृदय पर पड़ने वाला दबाव कम होता है। इसके अलावा यह ऑक्सीकरण से कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन की रक्षा करता है और हृदय को अन्य हृदय रोग जैसे कि हार्ट अटैक

और स्ट्रोक (heart diseases and stroke) के खतरे को रोकता है। खुबानी में पोटेशियम (Potassium) पाया जाता है जो की रक्त वाहिकाओं और धमनियों के तनाव को आराम देकर रक्तचाप को नियंत्रित करने का कार्य करता है जिससे रक्तचाप को नियंत्रित किया जाता है।

(और पढ़े – हाई बीपी (उच्च रक्तचाप) लक्षण, कारण और बचाव के उपाय)

(और पढ़े – निम्न रक्तचाप के कारण, लक्षण और इलाज)

हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आप प्रतिदिन खुबानी का सेवन कर सकते हैं और अपने हृदय को स्वस्थ रख सकते हैं।

सुखी खुबानी के फायदे बचाए़ं एनीमिया – Apricot benefits for Anaemia in Hindi

एनिमिया जो कि खून की कमी के कारण होता है जिसे खुबानी का सेवन कर दूर किया जा सकता है। खुबानी आयरन का एक अच्छा स्रोत होता है हमारे शरीर में आयरन का कार्य हीमोग्लोबिन को बढ़ाना है। हिमोग्लोबिन रक्त का एक घटक है जिसकी कमी के कारण एनीमिया रोग होता है। इसके साथ-साथ खुबानी में तांबे (copper) की मात्रा भी शामिल होती है जो कि हमारे शरीर में लोहे के अवशोषण को बढ़ाता है। हमारे शरीर में रक्त प्रवाह को आसान बनाता है। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण हमारा शरीर ठीक से कार्य नहीं कर पाता और हमें थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है इनसे निपटने के लिए खुबानी का सेवन करना लाभदायक होता है जो कि हमें एनीमिया ठीक करने में में सहायता प्रदान करता है।

(और पढ़े – क्या है एनीमिया? कारण, लक्षण और आहार)

एप्रीकॉट के फायदे गर्भावस्था में – Dry fruit Apricot benefits for Pregnancy in Hindi

गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को खुमानी का सेवन सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व भ्रूण के विकास में मदद करते हैं। किंतु इसका अधिक उपयोग गर्भावस्था के समय अन्य समस्या उत्पन्न कर सकता है। गर्भवती महिलाओं को सूखे खुबानी (dry apricot)का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। इसमें उच्च मात्रा में आयरन होता है जो कि उनके शरीर में रक्त के उत्पादन में सहायता करता है और एनीमिया को रोकता है। क्योंकि गर्भावस्था के समय खून की कमी एक मुख्य समस्या होती है। इससे निपटने के लिए गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में खुबानी का सेवन करना चाहिए। खून बढ़ाने के साथ साथ खुबानी अपच और कब्‍ज जैसी समस्या को भी दूर करता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था में आहार जो देगा माँ और बच्चे को पूरा पोषण)

खुबानी का उपयोग त्वचा के लिए – Khubani benefits for Skin in hindi

त्वचा से संबंधित अनेक समस्याओं जैसे की ड्राई स्किन, खुजलीमुहासों और अन्‍य कई समस्याओं को दूर करने के लिए खुबानी का उपयोग किया जाता है। साथ ही साथ खुबानी का उपयोग फाइन लाइनों और झुर्रियों से छुटकारा पाने में भी किया जाता है खुबानी का तेल त्वचा की देखभाल के लिए बहुत उपयोगी है यह त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाता है। इसे लगाने के बाद त्वचा ऑयली नहीं लगती है आइये समझते हैं खुबानी के फायदे त्वचा के लिए क्या है।

(और पढ़ें – माथे की झुर्रियां हटाने के घरेलू उपाय)

खुबानी का तेल मुंहासे दूर करने में – Apricot oil ke fayde for pimple in Hindi

खुबानी तेल के एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी (anti-inflammatory properties) के कारण मुहांसों के साथ-साथ मुंहासे के लाल निशानों का इलाज इसके द्वारा किया जा सकता है। मुंहासे को ठीक करने के लिए खुबानी के पेस्ट बनाकर आप इसे अपने मुंहासों पर लगा सकते हैं। इसके साथ-साथ खुबानी के पत्ते का उपयोग खुजली और एक्जिमा के इलाज के लिए उपयोगी होता है। खुबानी त्वचा के ब्लैकहेड्स को कम करता है और पोर्स को ओपन कर त्वचा को अंदर से साफ करता है जिससे हमें मुहांसों से मुक्ति मिल जाती है।

(और पढ़ें – मुंहासे दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय)

खूबानी के लाभ मालिश के रूप में – Apricot benefits for massage in Hindi

शरीर और त्वचा की मालिश करने के लिए खुबानी के तेल का उपयोग लाभदायक होता है यह त्वचा को स्वस्थ रखने और हमारे तंत्रिका तंत्र को मजबूती देने का कार्य करता है।

(और पढ़ें – बॉडी मसाज के लिए बेस्ट तेल और इनके फायदे)

खुबानी बेनिफिट्स है झुर्रियां कम करने में – Khubani benefits for wrinkles in Hindi

नियमित रूप से खुबानी का सेवन त्वचा में कसाव उत्पन्न करता है। क्योंकि खुबानी में विटामिन ए पाया जाता है जो कि वृद्धावस्था के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप खुबानी का सेवन करने के साथ साथ इसका उपयोग अपने चेहरे पर पेस्ट के रूप में भी कर सकती हैं जिससे आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी।

(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय)

सूखे खुबानी है वजन घटाने में लाभदायक – Dry Apricot for weight  loss in Hindi

वजन घटाने के लिए खाने में कम कैलोरी का होना आवश्यक होता है। खुबानी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है जो आपके वजन घटाने में आपको सहायता प्रदान करती है। 100 ग्राम खुबानी खाने में आपको केवल 45 कैलोरी ही प्राप्त होती है और इसमें अघुलनशील फाइबर (insoluble fibre) की मात्रा उच्च होती है जो कि हमारे शरीर में पानी के अवशोषण को बढ़ाता है। जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आपको भूख कम लगती है इसलिए वजन कम करने के लिए खुबानी का उपयोग करना बहुत ही लाभकारी है।

(और पढ़े – जीएम डाइट है वजन कम करने का सबसे तेज तरीका)

खुबानी खाने का सही तरीका – Khubani Khane ka sahi tarika

ऊपर दिए गए खुबानी के लाभों को प्राप्त करने के लिए आपको खुबानी खाने का सही तरीका पता होना चाहिए। आप फल के रूप में इसका सेवन सुबह या दोपहर किसी भी समय कर सकते है। खुबानी खाने के लिए आप निम्न तरीके से इसका उपयोग कर सकते है।

  • आप सूखी खुबानी या इसके बीजों का सेवन भी कर सकते है।
  • खुबानी धोकर ऐसे ही फल की तरह खाएं।
  • सलाद के रूप में खुबानी खाएं
  • इसको दही या दलिया के साथ खाएं।
  • मिल्क शेक के साथ पियें।

खुबानी के नुकसान – Khubani ke Nuksan in Hindi

  • कुछ लोगों को खुबानी खाने से एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • सूखे खुबानी में एक जहरीले पदार्थ सल्फाइड की मात्रा पाई जाती है सल्फाइड का स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है इसलिए अधिक मात्रा में सूखे खुबानी खाने से बचना चाहिए।
  • दमा के शिकार व्यक्तियों को सुखी खुबानी का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • मधुमेह रोगियों को सुखी खुबानी का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • गर्भावस्था के समय खुबानी का सेवन अधिक मात्रा में नहीं किया जाना चाहिए।
  • खुबानी का अधिक मात्रा में सेवन निम्न रक्तचाप से संबंधित व्यक्तियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

ऊपर आपने जाना खुबानी खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ के बारे में एक निश्चित मात्रा में खुबानी खाने के बहुत अधिक फायदे हैं इसलिए इसका सेवन लाभदायक होता है क्योंकि खुमानी में पोषक तत्वों की एक लंबी श्रंखला पाई जाती है। जिसमें बीटा कैरोटीन (beta-carotene) Vitamin A, C, E, and K भी पाया जाता है।

इसके अलावा यह खनिज तत्वों में लोहे पोटेशियम मैग्नीशियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम से पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट और डाइटरी फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है जो कि स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही उपयोगी होता है।

खुबानी के फायदे स्वास्थ्य लाभ और उपयोग (Apricot health benefits in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Sneha

Share
Published by
Sneha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago