जड़ीबूटी

अश्वगंधा के फायदे और नुकसान – Ashwagandha Health benefit and side effects in hindi

Ashwagandha ke fayde hindi me अश्वगंधा के फायदे और नुकसान और अश्वगंधा का प्रयोग की जानकारी: अश्वगंधा, जिसका नाम सुनते हमारा ध्‍यान आयुर्वेदिक उपचार की तरफ चला जाता है। जी हां आज हम आपका परिचिय अश्वगंधा से कराते है। अश्वगंधा का प्रयोग सेकड़ो सालो से आयुर्वेद विज्ञान में औषधी के रूप में किया जा रहा है। अश्वगंधा एक औषधीय जड़ी बूटी है। जिसका प्रयोग पारंपरिक चिकित्‍सा पद्यतियों में विविध प्रकार की स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह पौरूष ताकत बढ़ाने और आपके शरीर के तनाव प्रबंधन मे मदद कर सकता है।। यह आपके शरीर के संतुलन को बनाए रखता है। आइए हम आपको अश्वगंधा के फायदे और नुकसान से अवगत कराते है। यह सामान्‍य तौर पर हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर उसे मजबूत बनाती है।

अश्वगंधा क्‍या है – What is Ashwagandha In Hindi

क्‍या आप अश्वगंधा से परिचत है अश्वगंधा एक औषधीय पौधा है जिसका नाम संस्‍कृत से लिया गया है अश्वगंधा का शाब्दि अर्थ ‘’घोडे़ की गंध’’ से है। अलग अलग स्‍थानों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है जिसका कई प्रकार से उपयोग किया जाता है । इसका एक अच्‍छा उदाहरण जड़ीबूटी “ब्राम्‍ही” है, जो चेतना को सक्रिय करने के लिए उपयोगी है ।अश्वगंधा का उपयोग व्यापक रूप से भारत के प्राचीन चिकित्‍सा प्रणाली में किया जाता रहा है। अश्वगंधा बारहमासी होता है जो हिमालय की तलहटी और आसपास के शुष्‍क मैदानों में विस्त्रित रूप से मिलती है। जैसा कि हम जानते है कि यह एक जड़ी बूटी है, यह अपने विशेष गुणों के कारण बहुत लोकप्रीय हो रही है।

आइए हम अश्वगंधा के फायदे और लाभों के बारे में जानते है।

अश्वगंधा पौधे का विवरण – Plant Description in Hindi

Ashwagandha का नाम विथानिया सोमनिफेरा (Withania somnifera) है। लेकिन इस जड़ी बूटी को आमतौर पर भारतीय जीन्सेंग के रूप में जाना जाता है। यह औषधीय पौधा बारहमासी होता जिसकी लम्‍बाई तीन फीट या इससे अधिक हो सकती है। अश्वगंधा में पीले होते है,यह ऊनी बालों के आवरण से ढका रहता है जिससे पौधे को हल्‍का हरा रंग‍ मिलता है। अश्वगंधा की जड़ का औषधीय रूप में ज्‍यादा प्रयोग की जाती है जो कि सूखे टुकड़ों के रूप में प्रयोग में लाई जाती है । इनका उपयोग चाय के रूप में किया जाता है। इसमें घोडे़ के समान हल्‍की सी गंध आती है जो पौरूष ताकत बढ़ाने के काम आती है।

अश्वगंधा के फायदे और स्वास्थ्य लाभ – Ashwagandha ke fayde hindi me

नियमित अश्वगंधा का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारीयों से छुटकारा पाया जा सकता या उनके प्रभावों को कम किया जा सकता है। चलिए हम आपको बताते है कि अश्वगंधा के प्रयोग से कौन-कौन सी बीमारीयों की रोकथाम की जा सकती है।

अश्वगंधा के फायदे कॉलेस्‍ट्रोल घटाने में – Ashwagandha benefits Control Cholesterol Levels in Hindi

यह कोलेस्‍ट्रोल के स्‍तर को नियंत्रित करती है अपने गुणों के कारण तनाव व हृदय संबंधी समस्‍याओं को दूर करती है, यह हृदय की मांसपेशियों को मजबूत करता है। एरिजोना विश्रवविद्यालय में एक अध्‍ययन ने यह संकेत दिया कि इसमें हाइपोलिपीमिक गुण है जो रक्‍त कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम करने में मदद करता है।

(और पढ़े – कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए भारतीय घरेलू उपाय और तरीके)

कोर्टिसोल स्‍तर को कम करने में अश्वगंधा के फायदे – Ashwagandha benefits  Reduce Cortisol Levels in Hindi

Ashwagandha कोर्टिसोल स्‍तर को कम कर करती है कोर्टिसोल को ‘’तनाव हार्मोन’’ के रूप में जाना जाता है क्‍योंकि आपके अधिवृक्‍क ग्रंथियां तनाव की स्थिति में इसे छोड़ती  है। अश्वगंधा आपके रक्‍त से शुगर स्‍तर को कम करने में सहायक है। कोर्टिसोल का स्‍तर बढने से रक्‍त में शर्करा का भी बढ़ता है। लंबे समय से तनावग्रस्‍त वयस्कों के नियंत्रित के लिए अध्ययनों से पता चला है कि अश्वगंधा कोर्टिसोल में काफी अधिक कटौती करता है।

(और पढ़े – कोर्टिसोल (तनाव हार्मोन) को कम करने के उपाय)

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे तनाव व चिंता को दूर करने में – Ashwagandha churna benefits Reduce Stress in Hindi

अश्वगंधा तनाव को कम करने की अपनी क्षमता के लिए बहुत मशहूर है। शोधकर्ताओं ने चूहे के दिमाग पर इसके प्रभावों को देखा, उन्‍होने बताया कि तंत्रिका तंत्र में रासायनिक सिग्‍नल को नियंत्रित करके तनाव को कम करता है। अश्वगंधा का प्रयोग करके हम अपने तनाव और चिंता विकार के लक्षणों को कम कर सकते है।

हमारे आधुनिक जीवन शैली में तनाव में वृद्धि हुई है, जिससे निपटना शायद हमारे लिए संभव नहीं है। अश्वगंधा के सेवन से हम तनाव विरोधी गुणो से लड़ सकते है । परंपरागत रूप से यह एक व्‍यकित पर सुखदायक ओर शांत प्रभाव पैदा करने के लिए जाना जाता है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव दूर करने के घरेलू उपाय)

अश्वगंधा के औषधीय गुण मधुमेह के लिए -Ashwagandha ke fayde Fights Diabetes in Hindi

अश्वगंधा का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्‍सा में मधुमेह के लिए बहुत लंबे समय से किया जा रहा है जिसके परिणाम भी बहुत अच्‍छे मिलते है। मधुमेह के लिए अश्वगंधा के प्रयोग पर अनुसंधान ने सकारात्‍मक परिणाम दिखाए है। प्रयोगो से पता चलता है कि अश्वगंधा के सेवन से उपवास और दोपहर के भोजन के दौरान खून में रक्‍त शर्करा के स्‍तर में काफी कमी आती है। अत: मधुमेह से ग्रसित व्‍यक्ति को डॉक्टर की सलाह पर अश्वगंधा का उपयोग जरूर करते रहना चाहिए।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

कैंसर के उपचार में सहायक अश्वगंधा – Ashwagandha ke fayde Treats Cancer in Hindi

यदि आपके आस पास को कैंसर पीडित व्‍यक्ति है तो आप उसे अश्वगंधा के सेवन की सलाह दे सकते है क्योंकि इसमें कैंसर को कम करने की क्षमता का पता चला है। अश्वगंधा ट्यूमर कोशिका को नष्‍ट करने वाली कीमोथेरेपी के दुष्‍प्रभाव को कम करने के लिए जानी जाती है। अश्वगंधा की एंटी ऑक्सिडेंट ओर प्रतिरोधक गुण आंशिक रूप से कैसर को कम करने में सहायक होते है अश्वगंधा की पत्तियों का उपयोग ट्यूमर को हटाने के लिए किया जाता है, और कई प्रकार के कैंसर के उपचार के लिए इसकी जड़ो का उपयोग भी किया जाता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

अश्वगंधा चूर्ण के फायदे ऊर्जा बढ़ाने में सहायक – Ashwgandha provides an energy boost in Hindi

क्‍या आप थकान कमजोरी या मानसिक तनाव से ग्रसित है, तो घबराएं नही आपके लिए हम आयुर्वेद के खजाने की बहुमूल्‍य औषधी से आपका परिचय कराते है। जी हां यदि आप अश्वगंधा का प्रयोग नही करते है तो प्रारंभ कर दीजिए क्‍योकि यह आपकी थकान और कमजोरी को दूर कर सकती है। इसके प्रयोग से आपको आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि का अनुभव होगा साथ ही साथ बिना थके काम करने की क्षमता और सहनशक्ति में स्‍पष्‍ट रूप से अंतर देखने को मिलता है।

अनुसंधानो से पता चला है कि अश्वगंधा का प्रयोग शरीर संरचना सुधारने तथा ताकत बढाने में सहायक है।

(और पढ़े – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज)

अश्वगंधा का उपयोग एकाग्रता बढ़ाने में सहायक – Ashwagandha ke fayde helps increase in Hindi

क्‍या आपके बच्‍चों का मन पढाई में नही लगता यदि ऐसा है तो आप उन्‍हें अश्वगंधा का सेवन जरूर कराऐं, क्‍योंकि यह उनकी मानसिक स्थिति को स्थिर करने में सहायक होता है। यह आपकी शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार की क्षमताओं को बढ़ाता है। दूध के साथ इसका सेवन करने से स्‍मरण शक्ति में वृद्धि होती है।

अश्वगंधा के फायदे चिंता कम करने में सहायक – Ashwagandha churna ke fayde Reduces Anxiety in Hindi

अश्वगंधा चिंता या अवसाद को कम करने में मदद करता हे भारत में अश्वगंधा को पारंपरिक रूप से आयुर्वेद में प्रयोग किया जाता है ताकि शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो सके। अवसाद पर इस दवा के प्रभाव का बहुत अधिक होता है।

(और पढ़े – मानसिक व्यग्रता (चिंता))

अश्वगंधा थायराइड ग्रैंड को उत्‍तेजित करती है  – Ashwagandha ke fayde Stimulates the Thyroid Gland in Hindi

हाइपोथायरायडिज्‍म के मामलों में, अश्वगंधा का उपयोग थायरॉयड ग्रंथि को उत्‍तेजित करने के लिए किया जा सकता है। थायरॉयड ग्रंथि पर अश्वगंधा के प्रभावों पर एक अध्‍ययन ने बताया कि अगर दैनिक आधार पर अश्वगंधा दिया जाए तो थायराइड हार्मोन का स्राव बढ़ेगा।

(और पढ़े – थायराइड के लक्षण कारण व घरेलू उपचार)

अश्वगंधा में होते है एंटी-इनफ्लॉमेंट गुण – Anti-inflammatory Properties in Hindi

विभिन्‍न प्रकार के संधिशोथ समस्‍याओं से लड़ने के अश्वगंधा का प्रयोग प्रभावी पाया गया है। जड़ी-बूटीयों को एक cyclooxygenase अवरोधक के रूप में कार्य करने के लिए जाना जाता है जो सूजन और दर्द कम करता हे। अश्वगंधा में एंजाइमों का गुणधर्म है जो कि एल्‍कैलाइड्स, सेपोनिन ओर स्‍टेरॉयड लैक्‍टोन से मिलता है।

अश्वगंधा के फायदे यौन प्रदर्शन को बेहतर बनाते है – Ashwagandha improves sexual performance in Hindi

जैसा की आप जानते ही है कि अश्वगंधा घोड़े की पोष्टिकता को संदर्भित करता है, और इस अर्थ में अश्वगंधा को आयुर्वेद विज्ञान के द्वारा प्रमुख यौन पुनर्स्‍थापनाओं में से एक माना जाता है जो बांझपन के उपचाार से संबंधित है।

यह अश्वगंधा के ऐतिहासिक उपयोगों में एक है, जिसने इसे बहुत लोकप्रिय बनााने में मदद की थी। ‘कामसूत्र’ या ‘आर्ट ऑफ लव’ मानव संबंधों की सफलता के लिए समर्पित एक प्राचीन भारती पाठ है। यह संतोषजनक यौन जीवन के महत्‍व पर बल देता है, ओर इक्षा शकित बढ़ाने, प्रदर्शन में सुधार, ओर दोनों भागीदारों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए लाभदायक होता है।

अश्वगंधा आपकी यौन ऊर्जा का दोहन करने ओर संतुलन को अपने जीवन में लाने में मदद करने का एक अच्छा तरीका है, साथ ही साथ आम अंत:स्रावी और प्रजनन संबंधी मुद्दों जैसे बांझपन, पॉलीसिस्टिक डिम्‍बग्रंथि रोग और स्तंभन दोष आदि में अश्वगंधा का उपयोग लाभदायक होता है।

(और पढ़े – यौन शक्ति बढ़ाने के लिए प्राक्रतिक जड़ी बूटी)

अश्वगंधा का प्रयोग पुरूषों के लिए लाभदायक – Benefits of ashwagandha for male in Hindi

हमने देखा है कि कैसे अश्वगंधा तनाव को दूर करने में सहायक होता है जो कोर्टिसोल के स्‍तर के संतुलन के कारण तनाव को कम करने में मदद कर सकता है। अश्वगंधा का अन्‍य हार्मोनो पर एक समान प्रभाव होता है, जो पुरूष जीवन शक्ति को प्रभावित करते हैं,

अश्वगंधा पुरूष प्रजनन क्षमता को प्रभावित करने वाले हार्मोन को स्थिर करने में मदद करता है अनुसंधान से पता चलता है कि यह शक्तिशाली जड़ी बूटी टेस्‍टोस्‍टेरोन ओर लाइटीनिंग हार्मोन के सीरम स्‍तर को बढ़ा सकती है टेस्‍टोस्‍टेरोन उत्‍पादन उत्‍तेजना के लिए जिम्‍मेदार एक हार्मोन होता है।

हार्मोन संतुलन/असंतुलन केवल प्रजनन क्षमता को प्रभावित नहीं करता वल्कि एक स्‍वस्‍थ प्रोस्‍टेट, आदर्श शरीर का वजन, यौन कार्य शक्ति और मांसपेशियों के विकास, ओर तेज मस्तिष्‍क व अन्‍य हार्मोनस को सं‍तुलित करता है।

अश्वगंधा पुरूषों में प्रजनन क्षमता बढाता है – Ashwagandha churna ka sevan Increases Fertility in Men in Hindi

कामेच्‍छा को बढ़ाने के अलावा, अश्वगंधा पुरूषों में वीर्य की गुणबत्‍ता में सुधार करने में सहायक होता है। हाल ही में वैज्ञानिको ने यह पता लगाया है कि अश्वगंधा एक कामोत्‍तेजक के रूप में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है ओर शुक्राणूओं की संख्‍या बढ़ाकर वीर्य की गुणवत्‍ता में सुधारता है। यही कारण है कि लोग बिस्‍तर पर अपने साथी को खुश करने के लिए अश्वगंधा को दवा के रूप में प्रयोग कर रहे है।

अश्वगंधा के फायदे महिलाओं के स्‍वास्‍थ के लिए – Ashwagandha Health Benefits for Women in Hindi

महिलाओं द्वारा अश्वगंधा का उपयोग महिलाओं को स्वस्थ्य रखने और उनके हार्मोन-संतुलन को बढावा देता है। यदि इसका सेवन नियमित किया जाए तो घबराहट और तनाव जैसे लक्षणों से मुक्ति मिल सकती है। हाल ही एक अघ्‍ययन से पता चलता है कि अश्वगंधा के साथ पूरक होने से ऊर्जा के स्‍तर को सुधारने में मदद मिलती है, जबकि तनाव संबंधी स्थितियों में कमी आती है साथ ही साथ अश्वगंधा रक्‍त प्रवाह बढ़ाना और तनाव को कम करके महिलाओं में यौन इच्‍छा ओर संतोष को बढ़ाने में मदद कर सकती है।

अश्वगंधा महिलाओं में प्रजन्‍न क्षमता को बेहतर बनाने में भी मदद करती है, जो कि कारकों से प्रतिकूल रूप से प्रभावित होता है, जैसे कि अश्वगंधा को प्रभावित-तनाव, हार्मोन असंतुलन, बीमारी और पोषक तत्‍व की कमी को पूरा करने में समर्थ है। इसका सबसे ज्‍यादा लाभ मस्तिष्‍क को होता है क्‍योंकि ये एंटी ऑक्सिडेट से भरपूर होती है जो मस्तिष्‍क से मुक्‍त होने वाले कणो की रक्षा करने में मदद करता है

इसलिए महिलाओं को चाहे वे किसी भी उम्र की हों सामान्‍य तौर पर अश्वगंधा का सेवन कर बहुत सारे लाभ प्राप्‍त कर सकती है।

(और पढ़े – महिलाओं में हार्मोन असंतुलन के कारण, लक्षण और इलाज)

अश्वगंधा के अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित है – Ashwagandha is Safe for Most People in Hindi

अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि अश्वगंधा का उपयोंग आपके लिए सही है या नहीं  तो बतादें कि अधिकांश लोगों के लिए अश्वगंधा एक सुरक्षित पूरक का कार्य करती है। हांलाकि, कुछ व्‍यक्तियों और गर्भवती महिलाओं या स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ प्रतिरक्षा रोगों वाले लोगों भी अश्वगंधा के प्रयोग से बचना चाहिए, इसमें रूमेटीयस गठिया, लुपस, हाशिमोटो के थायरायराइटिस ओर टाइप १ डायबिटीज जैसी परिस्थितियों वाले लोग शामिल है।

अश्वगंधा से होने वाले नुकसान – Ashwagandha Side Effects in Hindi

जैसा कि हम जान चुके है कि अश्वगंधा बहुत सारे औषधीय गुणो से परिपूर्ण है लेकिन फिर भी कुछ एक मामलों में इसके सेवन से नुकसान हो सकता है इसलिए हमे इनका उपयोग सोच समझकर या पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद ही करना चाहिए। जब कोई मरीज जो फार्मास्‍यूटिकल्‍स से संबंधित दवाएं ले रहा हो तो भी साइड इफेक्‍ट होने की संभावना होती है। ड्रग्‍स और जड़ी बूटीयों में अक्‍सर सहक्रियात्‍मक प्रभाव होते हैं, लेकिन कभी कभी प्रभाव का विरोध हो सकता है या जब दोनो का सेवन साथ में किया जाता है तो इसके दुष्‍प्रभाव सामने आ सकते है

अश्वगंधा नर्वस स्थितियों के लिए बहुत ही प्रभावशाली कारणों में से एक है कि इसमें विभिन्‍न प्रकार के फाइटोकेमिकल्‍स शामिल है जो मस्तिष्‍क में जीएबीए जैसी गतिविधि को बढावा देते हैं। अत: आपको सलाह दी जाती है यदि आप किसी अन्‍य प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे है तब तक आप अश्वगंधा का प्रयोग न करें या उचित सलाहकार के अनुसार इसका सेवन करें।

अश्वगंधा का प्रयोग गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानप्रद हो सकता है, इसलिए उन्‍हें गर्भवावस्‍था में इसके सेवन से बचना चाहिए।

चिकित्‍सा संबंधो का खतरा अश्वगंधा का प्रयोग करने से पहले चिकित्‍सक का परामर्श जरूरी है क्‍योकि यह उन व्‍यक्तियों को नुकसान पहुचा सकते है जो नियमित रूप से मधुमेह, ब्‍लडप्रेशर, अनिद्रा जैसी बीमारीयों से संबंधित दवाएं ले रहे है।

अश्वगंधा का प्रयोग अधिक मात्रा में न करें क्‍योंकि इसका दुष्‍प्रभाव जैसे कि दस्‍त, पेट दर्द या मतली हो सकती है। हमे उम्‍मीद है कि आपको इन बातों से उपयोगी जानकारी मिली हो।

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago