Babool ke fayde in hindi सदियों से भारत और कई देशों में स्वास्थ्य की द्रष्टि से बबूल (कीकर) का देशी चिकित्सा पद्धति में खासा उपयोग किया रहा है। आज के इस लेख में हम आपको बबूल के फायदे (Acacia Benefits) स्वास्थ्य लाभ और बबूल के नुकसान के बारे में बताएँगे। बबूल के फायदे मुंह से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के साथ साथ संम्पूर्ण स्वास्थ के लिये फायदेमंद होते हैं। आइये जानते है कि बबूल के फायदे क्या है। बबूल की पत्तियां, गोंद और छाल सभी चीज़ें बड़ी ही काम की होती हैं। आइये जानते है बबूल की पत्ती के फायदे, बबूल की छाल के फायदे और बबूल की गाद के फायदे के बारें में।
बबूल का पेड़ कैसा होता है – Babool Tree in Hindi
कांटे दार बबूल के पेड़ घने एवं बड़े होते है एवं इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है यह काली मिट्टी में सबसे ज्यादा पाये जाते है। इसके पत्ते आंवले के पत्ते की अपेक्षा बहुत छोटे एवं घने होते हैं। बबूल की छाल मोटी एवं खुरदुरी होती है इसके फूल पीले एवं कम सुगंध वाले होते हैं। बबूल की फलियां जो की लगभग 7 से 8 इंच लंम्बी होती है एवं इनकी आकृति चपटी होती है।
बबूल के फायदे – Babool Ke Fayde in Hindi
प्राचीन समय से ही कई प्रकार की औषधियों को बनाने में बबूल की पत्तियां, छाल और गोंद आदि का उपयोग किया जा रहा है। आइए जाने बबूल के पेड़ से प्राप्त होने वाले फायदे क्या हैं।
बबूल की पत्ती खाने के फायदे दस्त में – Babool Leaf For Diarrhea in Hindi
दस्त को ठीक करने के लिए बबूल का उपयोग कर सकते हैं। बबूल की पत्तियों का लगभग 12 ग्राम पेस्ट बनाकर इस मिश्रण का दिन में तीन बार सेवन करें। साथ ही साथ इसकी छाल से बने अर्क को भी दिन में तीन बार लिया जा सकता है।
(और पढ़े – दस्त ठीक करने के घरेलू उपाय)
बबूल के फायदे घाव भरने में उपयोगी – Acacia Benefits For Wound Healing in Hindi
औषधीय गुणों से भरपूर बबूल के पत्तियां को घाव भरने में बहुत ही फायदे मंद माने जाते हैं। बबूल के पत्तों का इस्तमाल रक्त स्राव एवं संक्रमण रोकने में किया जा सकता है साथ ही बबूल से घावों को ठीक किया जाता है।
(और पढ़ें – फोड़े फुंसी का घरेलू उपचार, उपाय और नुस्खे)
बालों की सुरक्षा के लिए बबूल के फायदे – Acacia Benefits For Hair in Hindi
इसके पत्तो से बालों को काफी फायदा होता है बालों के झड़ने से रोकने के लिए इसके पत्तो का बालों पर पेस्ट लगाएं और अच्छे गुणवत्ता वाले शैम्पू के साथ 30 मिनिट बाद बालो को धो ले एवं हमेशा अपने बालों को धेाने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें।
(और पढ़े – टूटते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय)
बबूल के फायदे दांतों की सुरक्षा के लिये – Acacia Benefits For Teeth in Hindi
पोषक तत्वों से भरपूर बबूल की छाल चबाने से मसूडो में आने वाले खून को ठीक किया जा सकता है एवं मसूड़ो केा मजबूत करने में इससे मदद मिलती है। इस पाउडर का निर्माण करने के लिए 60 ग्राम बबूल की लकड़ी का कोयला एवं 34 ग्राम भुनी हुई फिटकरी साथ ही 12 ग्राम सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है।
(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग)
बबूल की पत्ती के फायदे आंख आने पर – Babool For Conjunctivitis in Hindi
आँखों का आना एक आम समस्या है इसे ठीक करने के लिए आप बबूल की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात में आने वाली ऑख पर बबूल के पत्ते पीस कर लगा कर एवं किसी साफ कपडे से बॉध दें। आप सुबह देखगें तो आपकी ऑख का दर्द खत्म हो जाएगां।
(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप)
बबूल के फायदे टॉन्सिल में – Acacia Benefits In The Tonsils in Hindi
टॉन्सिल को ठीक करने में बबूल का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप बबूल की छाल से गरम काढा बनाये एवं उसमें काला नमक मिला कर गरारा करे इससे आपके टॉन्सिल जल्द ही ठीक हो जाएगें।
(और पढ़ें – टॉन्सिल के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव)
बबूल के फायदे पसीना आने से रोकने में – Acacia Benefits To Stop Sweating in Hindi
यदि आपके शरीर से बहुत ज्यादा पसीना आता है और आप पोंछ-पोछ कर बेहाल हो रहे हैं तो बबूल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप बबूल की पत्तियां पीसकर पूरे शरीर पर मसलें और कुछ ही देर बाद नहा लें। ऐसा करने पर कुछ दिन बाद आपको बहुत पसीना आना बंद हो जाऐगा।
(और पढ़ें – ज्यादा पसीना आने के कारण, लक्षण और घरेलू उपाए)
बबूल की फली के फायदे घुटने के दर्द में – Acacia Benefits For Knee Pain in Hindi
घुटनों के दर्द को कम करने के लिए बबूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए आप बबूल की फली को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें एवं दिन में 2 से 3 बार घुटनो पर लगाये अतः ऐसा करने पर घुटनो का दर्द स्वतः ही समाप्त हो जायेगां।
(और पढ़ें – घुटनों में दर्द के लक्षण, कारण, जाँच, इलाज और घरेलू उपचार)
बबूल के उपयोग से बांझपन दूर करना – To Remove Infertility Using Acacia in Hindi
महिलाओं के लिए बबूल किसी औषधी से कम नहीं है। बबूल के पेड़ के तने से एक फोडा सा निकलता है जिसे बांदा भी कहा जाता है। इसे पीसकर और छाया में सुखाकर चूर्ण बना ले एंव इस चूर्ण को तीन ग्राम की मात्रा में माहवारी के खत्म होने के अगले दिन से तीन दिनो तक सेवन करे।
(और पढ़ें – महिला बांझपन के कारण, लक्षण, निदान और इलाज)
बबूल का उपयोग मुंह के छालों को दूर करने में – Using Acacia To Remove Mouth Ulcers in Hindi
मुंह में छाले मिटाने के लिए बबूल का उपयोग किया जाता है। इसके लिए आपको बबूल की छाल को सूखाकर चूर्ण बनाना होगो एवं छाले वाली जगह पर यह चूर्ण लगा ले ऐसा करने पर छाले कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाऐगे।
(और पढ़ें – मुंह के छाले का इलाज और घरेलू उपाय)
बबूल की पत्ती के फायदे सीने में जलन को कम करने में – Benefits Of Acacia In Reducing Irritation Of The Chest in Hindi
सीने में जलन को कम करने के लिए आप बबूल की पत्ती का उपयोग कर सकते है इसके लिए आप बबूल की पत्तियो को उबाल कर दिन में 3 से बार पीने से सीने की जलन मिटाने में उपयोग किया जाता है ।
बबूल की छाल का लिकोरिया में उपयोग – Babool Ki Chhal For Leucorrhoea in Hindi
औषधीय बबूल की छाल का उपयोग लिकोरिया को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग करने के लिए आपको बबूल की छाल का काढा बानकर दिन में 2 से 3 बार पीना होगा।
(और पढ़े – योनि से सफ़ेद पानी आना (श्वेत प्रदर, ल्यूकोरिया) लक्षण, कारण और घरेलू उपचार)
बबूल के नुकसान – Babool Ke Nuksan in Hindi
ऊपर आपने जाना की बबूल के फायदे (Babool ke fayde ) हमारे लिए कितने अधिक लाभकारी और उपयोगी हैं। लेकिन इसकी सही मात्रा और सही तरीके से उपयोग करना जरूरी होता है। नहीं तो आपको बबूल के नुकसान भी उठाने पढ़ सकते हैं। वैसे तो बबूल के नुकसान काफी कम है आइये जानते है बबूल के नुकसान क्या है।
- कुछ लोगों को बबूल के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है इससे बचने के लिए पहले थोड़ी मात्र में बबूल का सेवन करें।
- बबूल का अधिक मात्र में सेवन करने से बचे इसका अधिक सेवन शरीर के अंगों जैसे की लीवर व किडनी को ख़राब कर सकता है।
Leave a Comment