बच्चो की देखभाल

बच्चे का रंग गोरा करने के घरेलू उपाय – How To Fair Baby Skin Colour in hindi

हर माँ आपने बच्चों के बारे में बहुत सी चीज़ों के लिए चिंतित रहती है। उनमें से एक है बच्चे की त्वचा। अक्सर मायें चाहती हैं की उनके बच्चे की त्वचा निखरी और दाग धब्बो रहित हो।  और ये भी सच है की अक्सर जन्म के बाद बच्चे का रंग थोड़ा छिप जाता है जो बाद में अपने आप उम्र बढ़ने के साथ-साथ ठीक हो जाता है। वास्तव में इसका कारण त्वचा में मौजूद मिलानिन पिगेमेंट (melanin pigment) होता है जिसके अधिक होने पर त्वचा का रंग सांवला होता है। इसके अतिरिक्त अनुवांशिक कारणों यानी माँ बाप के रंग की वजह से भी कई बार बच्चे का रंग सांवला हो जाता है।

ऐसे में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सही समय आने पर बच्चे का रंग अपने आप ही साफ़ हो जाता है। इसके अलावा भी कुछ तरीके और उपाय है जिनकी मदद से आप अपने बच्चे के रंग को साफ़ कर सकती है। इन उपायों से आपका बच्चा और बच्चों की तरह बिलकुल गोरा तो नहीं होगा लेकिन हां, उसकी त्वचा के रंग में कुछ फर्क जरूर आएगा। और अगर आप सोच रही है की मालिश करने से आपका बच्चा गोरा हो जाएगा तो समझ लें की मालिश करने से बच्चा गोरा नहीं होता बल्कि उसकी हड्डियां और मासपेशियां मजबूत होती है।

(और पढ़े: क्या सच में गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय है गर्भावस्था में केसर का सेवन)

यहाँ हम आपको उन्ही कुछ उपायों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। बच्चे की त्वचा को गोरा और दाग रहित बनाने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे हैं। लेकिन चूँकि बच्चे की त्वचा कोमल और नाजुक होती है। सभी नुस्खे बच्चो के संवेदनशील त्वचा के लिए ठीक भी नहीं होते है। इसीलिए इस लेख में उन उपायों के बारे में जिक्र किया गया है जिनसे बचे की त्वचा सुरक्षित रहती है तो आइये जानते है क्या है वे उपाय।

बच्चे का रंग गोरा करने के घरलू टिप्स – Home remedies for fair baby skin in Hindi

1. गर्म नारियल तेल की मालिश

शिशु के दबे हुए रंग को निखारने के लिए आप उसकी नारियल तेल से मालिश करें। क्योंकि, यह सिर्फ त्वचा को निखारने में ही मदद नहीं करता है बल्कि इसे लगाने से बच्‍चे के शरीर में इंफेक्‍शन का भी डर नहीं रहता। साथ ही यह तेल, नाजुक त्‍वचा के लिए काफी लाभकारी होता है।

(और पढ़े: सर्दियों में इस तेल से शिशु की मालिश करने के है कई फायदे)

2. गुनगुने पानी और दूध से बच्चे को नेहलायें

छोटे बच्चों को नहलाने के लिए न बहुत ज्यादा ठंडे और न बहुत ज्यादा गर्म पानी की आवश्यकता है। क्योंकि उनकी त्वचा बहुत संवेदनशील होती है। ऐसे में अगर आप बहुत ठंडे या बहुत गर्म पानी का प्रयोग करेंगे तो दुष्परिणाम सामने आ सकते है। जिससे उसकी त्वचा का रंग और सांवला हो सकता है। इसीलिए छोटे बच्चों को हमेशा गुनगुने पानी से ही नहलाना चाहिए। एक कप कच्चे दूध को लेकर अपने नवजात शिशु के पूरे शरीर में हल्के हाथों से मलें, उसके बाद गुनगुने पानी से नहला दें। इससे बच्चे के रंग में निखार तो आएगा ही साथ ही बच्चे की त्वचा कोमल और मुलायम भी बनी रहेगी।

(और पढ़े: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल)

3. बेबी के लिए बेसन और दूध उबटन

अपने बच्चे को बेसन और दूध का बना हुआ पैक भी लगा सकती हैं यह उबटन केवल नवजात शिशुओं के लिए बनाया जाता है जिससे उनकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता और उनके रंग में भी फर्क आ जाता है। इसके लिए आप बेसन, पानी, दूध और बेबी आयल को बराबर मात्रा में एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से बच्चे के शरीर को हलके हाथों से रगड़ें। इसके प्रयोग से बच्चे की स्किन में चमक भी आएगी और रक्त परिसंचरण भी बेहतर होगा।

(और पढ़े: स्किन के लिए बेसन के फायदे)

4. बच्चे का रंग गोरा करने के लिए मॉइस्चराइज़र

बच्चे की स्किन बहुत अधिक ड्राई होती है, जिससे बच्चों की त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए आप मॉइस्चराइज़र का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए हमेशा अच्छे और बेस्ट क्वालिटी और ब्रांड वाले मॉइस्चराइज़र का ही प्रयोग करें। बच्चे की स्किन को रुखा होने से बचाने के लिए 4 घंट के अंतराल में उसकी त्वचा पर मॉइस्चराइज़र लगाते रहे। ऐसा करने से बच्चों का रंग तो साफ होगा ही साथ-साथ त्वचा का रूखापन भी दूर हो जाएगा। यदि आप शरीर पर बेबी लोशन लगाना चाहती हैं तो किसी अच्छी कंपनी के क्रीम्‍स या लोशन खरीदें।

(और पढ़े: त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घरेलू फेस पैक)

5. साबुन का इस्तेमाल न करें

छोटे बच्चों की स्किन पर कभी भी साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि साबुन बच्चों की त्वचा की बाहरी परत को हटा देता है जिससे वे रूखी और बेजान हो जाती है। इसकी बजाय आप दूध, क्रीम (मलाई) या गुलाबजल से बच्चे की स्किन साफ़ कर सकती है। चाहे तो ग्लिसरीन और क्रीम से बने बेबी वाश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

(और पढ़े: स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे और उपयोग)

6. बच्चे को धुप से दे विटामिन डी

धुप बच्चों के लिए बहुत अच्छी होती है। क्योकि धुप से विटामिन डी प्राप्त होता है ये उनके शरीर में रक्त संचार को बढ़ाती है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप उसे रोजाना धुप में ले जाएँ। क्योंकि लम्बे समय तक धुप के सम्पर्क में रहने से बच्चे का रंग सावला हो सकता है। इसलिए आप सुबह की हलकी धूप में ही अपने बच्चे को रखे अल्प समय की धुप उसको बहुत से फायदे प्रदान करती है।

(और पढ़े: सूरज की धूप लेने के फायदे)

7. फलो का रस पिलायें

6 महीने के बाद के बच्चों का रंग साफ़ करने के लिए फलों का रस वाकई एक जादुई उपाय है। अंगूर का रस पिलाने से बच्चे की त्वचा का रंग अच्छा होने लगता है। सेब और नारंगी जैसे फलों का रस भी उसका रंग निखारने में मदद कर सकते है। ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप अपने बच्चों के रंग को सावला होने से बचा भी सकती है और उसे कुछ कम भी कर सकती है।

(और पढ़े: फलों और सब्जियों के रंगों से जानें उनके गुणों और पोषक तत्‍व के बारे में)

Tina singh

Share
Published by
Tina singh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago