घरेलू उपाय

बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय – Bachon Ki Khansi Ka Gharelu Upay In Hindi

Bachon Ki Khansi Ka Gharelu Upay बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय एक अच्छा माध्यम होता हैं। छोटे बच्चों में शीत और खांसी होना आम बात हैं, खांसी रोगाणुओं से लड़ने और बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करने में मदद करती हैं। खांसी आमतौर पर श्वास नली में जलन के कारण होता हैं। जब बच्चा बीमारी से लड़ रहा होता हैं या सर्दी से परेशान रहता तब श्वास नली श्लेष्म के कारण बंद होने लगती हैं। तब खांसी उस श्लेष्म को धक्का देके श्वास नली के मार्ग को खोलने का प्रयास करती हैं, इससे बच्चे को आराम मिल सकता हैं।

परन्तु लम्बे समय तक चलने वाली खांसी आपके बच्चे से लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। यह बच्चे के गले में असुविधा पैदा कर सकती हैं और यह रात के समय बच्चे की नीद को ख़राब कर सकती हैं। बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय से ठीक किया जा सकता हैं। आइये बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

1. बच्चों की खांसी के प्रकार – Types of Cough in Hindi

2. बच्चों की खांसी के लिए घरेलू उपचार – Bacho ki khansi ke gharelu upay in Hindi

बच्चों की खांसी के प्रकार – Types of Cough in Hindi

बच्चों की खांसी कई प्रकार की होती हैं आइये इसे विस्तार से जानते हैं-

गीली खांसी – Wet Cough in Hindi

गीली खांसी को कफ वाली खांसी के नाम से भी जाना जाता हैं, गीली खांसी वह खांसी होती हैं जिसमे श्लेष्म आपकी श्वास नाली के मार्ग में जम जाता हैं जो आपके छाती में शीत प्रभाव को छोड़ सकता हैं, जिसके कारण निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, ठंड, बुखार,और फ्लू जैसे कई कारण से एक गीली खांसी हो सकती हैं।

(और पढ़े – खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ…)

सूखी खांसी – Dry Cough in Hindi

इस प्रकार की खांसी आमतौर पर सामान्य फ्लू और ठंड के कारण होती हैं, अस्थमा जैसे श्वसन नाली में संक्रमण के कारण सुखी खांसी होती हैं। यह धूल और धुंए के कारण भी हो सकती हैं।

सुखी खांसी में किसी भी प्रकार का कफ और श्लेष्म उत्पन्न नहीं होता हैं।

(और पढ़े – सूखी खांसी के लिए घरेलू उपचार…)

काली खांसी – Whooping Cough in Hindi

काली खांसी एक संक्रमण हैं जो की जीवाणु के संक्रमण के कारण होता हैं इसे पर्टुसिस के नाम से भी जाना जाता हैं। काली खांसी की विशेषताएं शुष्क खांसी के सामान होती हैं, पर यह खांसी लम्बे समय तक चल सकती हैं और यह आपके गले को कष्ट दे सकती हैं।

(और पढ़े – काली खांसी क्या है इसके कारण, लक्षण, इलाज, और घरेलू उपचार…)

घरघराहट वाली खांसी – Wheezing Cough in Hindi

जब आपकी श्वास नाली के मार्ग में सूजन आ जाती हैं तो गले के वायुमार्ग संकुचित हो जाते हैं जिसके कारण श्लेष्म श्वास नाली के मार्ग में अवरुद्ध उत्पन्न करने लगता हैं इसके कारण खांसी में घरघराहट की आवाज आने लगती हैं, यह खांसी श्वास मार्ग को खोलने का प्रयास करती हैं इसे ही Wheezing Cough  यानि घरघराहट वाली खांसी बोली जाती हैं।

(और पढ़े – गले की खराश को ठीक करने के घरेलू उपाय…)

बच्चों की खांसी के लिए घरेलू उपचार – Bacho ki khansi ke gharelu upay in Hindi

खांसी सर्दी और फ्लू के कारण होती हैं और सर्दी और फ्लू का कोई इलाज नहीं किया जा सकता हैं, लेकिन खांसी के कारण हुए ख़राब गले को ठीक करने के लिए बहुत सारे घरेलू उपचार हैं जो आपकी खांसी में आरामदायक होते हैं। आइये शिशु खांसी के लिए घर उपचार को विस्तार से जानते हैं-

बच्चों की खांसी का उपचार शहद –  Honey for gharelu nuskhe for cough for babies in Hindi

बच्चों की खांसी के लिए शहद बहुत हैं अच्छा उपचार माना जाता हैं, शहद में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में संक्रमण तथा ठंड से लड़ने में मदद करते हैं। शहद का मीठा स्वाद हमारे मुँह में अधिक लार उत्पन्न करता हैं जो कि श्लेष्म को पतला करता हैं, शहद को लेने के लिए आप हल्के गर्म पानी में एक चम्मच शहद को लिए ताजे नींबू के रस को मिला के इसका सेवन करें। इससे खांसी में आराम मिलेगा। हलाकि एक साल से कम उम्र के बच्चों को शहद ना खिलाएं।

(और पढ़े – नींबू और शहद के साथ गर्म पानी के फायदे…)

बच्चों की खांसी के लिए घरेलू उपचार भाप – Steam bacho ki khansi ke gharelu nuskhe in Hindi

गीली खांसी (Wet Cough) का कारण आपकी श्वास नाली में कप जमा कफ होता हैं, इसे कफ को पिघलने के लिए भाप लेना बहुत ही असरदायक होता हैं, बच्चों में बंद नाक और साँस लेने के मार्ग को अच्छे से खोलने के लिए यह एक अच्छा उपाय हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में पानी को उबाल लें और उसमे नीलगिरी के तेल

की कुछ बुँदे डाले, अब अपने बच्चें को नाक से भाप लेने दें। यह बच्चें की खांसी में आराम देगा।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

ह्यूमिडिफायर से करें बच्चों की खांसी दूर – Make Use of  Humidifier in Hindi

ह्यूमिडिफायर एक उपकरण हैं जो नमी युक्त वायु को निकलता हैं। जब जलवायु में परिवर्तन होता है और मौसम शुष्क हो जाता हैं तो हमारे श्वसन मार्ग में श्लेष्म सूख जानें के कारण जमने लगता हैं। यह गीली खांसी में होता हैं। ह्यूमिडिफायर को आप रात में जहाँ पर आपका बच्चा सोता हैं बहा पर चला दें, या दिन में जहा पर बच्चा अधिक समय तक रहता हैं उस कमरे में चलायें, इससे बच्चें को खांसी में आराम मिलेगा।

(और पढ़े – बंद नाक खोलने के घरेलू उपाय और नुस्खे…)

बच्चों की खांसी ठीक करने के लिए विक्स वेपोरब – Bacho ki khansi ke gharelu upay Vicks Vaporub in Hindi

विक्स वेपोरब में मेंथोल और हर्बल तेल होते हैं जो कि आपको खांसी और सर्दी में आराम देते हैं, यह आपकी नाक में जमे श्लेष्म को साफ करने में मदद करता हैं और साथ में यह शरीर को गर्मी भी देता हैं जिससे आपके बच्चे को सोने में आसानी होती हैं। पर विक्स का इस्तमाल करने से पहले ध्यान रखें की दो साल से कम उम्र के बच्चों पर विक्स का प्रयोग नहीं करना चाहिएं।

(और पढ़े – विक्स वेपोरब के हैरान करने वाले फायदे बजन कम करने और स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए…)

बच्चों की खांसी के लिए घरेलू नुस्खे हाइड्रेटेड रखें –  Keep your Child Hydrated in Hindi

खांसी आपके बच्चे के गले को खराब कर सकती हैं इसलिए खांसी में अपने बच्चे के गले को गीला रखना आवश्यक होता हैं, खांसी में बच्चे को लगातार तरल पेय पदार्थ देते रहना चाहिएं, तरल पदार्थ आपकी नाक में जमे श्लेष्म को पिघला के पतला कर देता हैं। और खांसी को ठीक करने में मदद करता हैं।

(और पढ़े – घर में कफ सिरप बनाने का तरीका…)

नमक के पानी से खांसी ठीक करें ­­- Use saline nasal drops for babies cough in Hindi

बच्चों की खांसी के लिए नमक का पानी एक अच्छा उपचार होता हैं यह बच्चों की सुखी खांसी को ठीक करने में मदद करता हैं, यह गले के के लिए भी आरामदायक होता हैं, खांसी में इसका प्रयोग करने के लिए गर्म पानी में आधा चम्मच नमक लेके उसको मिला लें, अब इस घोल की दो बुँदे बच्चे की नाक में डालें,  यह नाक में के मार्ग में जमे श्लेष्म को पिघला देगा और बहार निकल देगा जिससे आपके बच्चे की खांसी ठीक हो जाएगी।

(और पढ़े – सोडियम क्या है – स्रोत, मात्रा, फायदे और नुकसान…)

बच्चों की खांसी का देसी इलाज अदरक से – Bachon ki khansi ka desi ilaj Ginger in Hindi

अदरक में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इसे साथ ही यह ठंड से लड़ने में मदद करता हैं, यह बच्चों की खांसी को को दूर कर के गले को ठीक करता हैं। अदरक का स्वाद तीखा होने के कारण बच्चे इसे खाने से माना कर देता हैं इसके लिए आप शहद का प्रयोग कर सकते हैं। खांसी में राहत पाने के लिए एक चम्मच कुचला या किसा हुआ अदरक लेकर इसमें काली मिर्च को मिला लें इसमें सेब का सिरका या शहद को एक चम्मच मिला के सीरप बना लें।

(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)

बच्चों की खांसी के लिए घरेलू उपचार हल्दी और दूध –  Milk and Turmeric se kare bachon ki khansi dur in Hindi

बच्चों की खांसी और गले की खराश को ठीक करने के लिए हल्दी और दूध बहुत ही पुराना इलाज हैं हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो वायरल संक्रमण से हमारी रक्षा करते हैं। खांसी में हल्दी और दूध का प्रयोग करने के लिए दूध को थोडा सा गर्म कर लें और इसमें एक चम्मच हल्दी को डाले और मिला लें, बच्चे को रात में सोने से पहले इसे पिला दें, इससे खांसी में आराम मिलेगा।

(और पढ़े – हल्दी और दूध के फायदे और नुकसान…)

हर्बल चाय से करें बच्चों की खांसी ठीक – Herbal Tea for Treatment of children’s cough in Hindi

बिना कैफीन वाली हर्बल चाय बच्चों की खांसी में राहत देती हैं, और यह बच्चे के शरीर को भी गर्म रखती हैं, घर में हर्बल चाय बनाने के लिए यह ध्यान दे की उसम कैफीन ना हो, इसे बनाने के लिए एक चम्मच लेमनबाम चाय (lemon balm tea) को लेकर 8 से 10 मिनिट तक उबाल लें और अपने बच्चे को रोज आधा कप पिलायें इससे खांसी में आराम मिलेगा।

(और पढ़े – हर्बल टी लिस्ट, बनाने की विधी, फायदे और नुकसान…)

शिशु खांसी के लिए घर उपचार एलोवेरा – Bachon ki khansi ka desi ilaj Aloe Vera in Hindi

वैसे तो एलोवेरा के गुणों से तो आप परिचित हैं ही पर क्या आपको पता हैं की यह बच्चों की खांसी को भी ठीक करने में मददगार होता हैं इसका प्रयोग खांसी में करने के लिए आप लौंग पाउडर और एलोवेरा के रस को मिला के बच्चे को दिन में दो बार दें इससे उसकी खांसी में आराम मिलेगा।

(और पढ़े – एलोवेरा के फायदे और नुकसान…)

बच्चों की खांसी का उपाय नींबू से – Lemon for cough for babies in Hindi

नींबू में बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली को सुधारने का गुण पाया जाता हैं जो उसे बीमारियों से लड़ने में मदद करता हैं, यह एक प्रकार की दवा का कार्य करता हैं। यह बच्चे की खांसी को ठीक करने के साथ गले की खराश को भी ठीक करता हैं। इसका प्रयोग खांसी में करने के लिए नींबू के रस को शहद में मिला के सीरप बना लें और अपने बच्चे को खिलाएं।

(और पढ़े – नींबू के फायदे और नुकसान…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago