Banana Face Pack In Hindi त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए केले से बने फेस पैक और फेस मास्क का उपयोग करना सबसे सरल और सस्ता तरीका है। बनाना फेसपैक न केवल ड्राई और ऑयली स्किन की समस्या से निजात दिलाता है, बल्कि चेहरे पर दिख रहीं झुर्रियों और मुहांसों से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको सभी प्रकार की त्वचा के लिए केले से बने घरेलू फेस पैक्स के बारे में बताएंगे।
केले में भरपूर मात्रा में मौजूद विटामिन और पोटेशियम से चेहरे को न केवल पोषण मिलता है बल्कि त्वचा प्राकृतिक रूप से भी मुलायम और स्वस्थ बनी रहती है। केले में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी, सी और डी होता है, जिसे अगर नियमित रूप से चेहरे पर लगाया जाए तो चेहरा हमेशा हेल्दी बना रहेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा यंग और खूबसूरत दिखे, तो केले से अच्छा विकल्प और कुछ नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे पर केला लगाने से आप एक नहीं बल्कि त्वचा से जुड़ी हर छोटी -बड़ी समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको केले से बने विभिन्न तरह के घरेलू फेस पैक तैयार करने होंगे।
यदि आपको भी त्वचा से जुड़ी समस्याएं हैं, तो आपके लिए भी केले से बने विभिन्न फेस पैक बहुत फायदेमंद हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है केला और घर पर आसानी से कैसे बना सकते हैं बनाना फेस पैक।
विषय सूची
1. त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है केला – How banana is good for skin in Hindi
2. त्वचा के लिए बनाना फेस पैक के फायदे – Benefits of banana face pack for skin in hindi
3. सभी प्रकार की त्वचा के लिए घरेलू बनाना फेस पैक – Homemade Banana Face Pack For All Types Of Skin In Hindi
4. केले फेस पैक के बारे में पूछे गए प्रश्न और उनके जवाब – Questions and answers about Banana face pack in Hindi
त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है केला – How banana is good for skin in Hindi
केला हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए रामबाण उपाय है। इसमें मौजूद पोषक तत्व जैसे विटामिन बी-6 और विटामिन सी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होते है। केले को अगर फेस पैक के रूप में लगाया जाए, तो यह त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है। केले में मौजूद विटामिन ए जहां चेहरे के दाग-धब्बों को हटाता है वहीं केले में भरपूर मात्रा में मौजूद विटामिन-बी, ओल्ड स्किन को हटाकर त्वचा को शुष्क होने से बचाता है। इतना ही नहीं केले में विटामिन ई भी अच्छी मात्रा में उपलब्ध होता है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां, मुहांसे और काले दाग-धब्बों जैसी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है।
इसके अलावा केले में पानी अच्छी मात्रा में होता है जो हमेशा त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है, जिससे आपकी स्किन कभी ड्राई नहीं होती और हमेशा चमकती रहती है। केले में मौजूद इतने सारे गुणों के कारण ही विशेषज्ञ भी त्वचा पर केले का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में करने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार हर मौसम में त्वचा की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए केले का उपयोग किया जा सकता है।
(और पढ़े – स्वस्थ त्वचा के लिए जरूरी विटामिन…)
त्वचा के लिए बनाना फेस पैक के फायदे – Benefits of banana face pack for skin in Hindi
- केला त्वचा को नमी प्रदान करने में फायदेमंद है।
- बनाना फेस पैक त्वचा में ऑयल बैलेंस को बनाए रखता है।
- केले से बने फेस पैक के इस्तेमाल से आप चेहरे पर दिखने वाली उम्र बढ़ने की निशानियों को रोक सकते हैं। क्योंकि इसमें एजिंग, रिंकल्स और स्किन टाइटनिंग के लिए कई गुण मौजूद हैं।
- केले को फेस पैक की तरह नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर चेहरे पर हो रहे मुहांसों से निजात पाई जा सकती है।
- बनाना फेस पैक चेहरे पर दिखने वाले गहरे दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
(और पढ़े – बढ़ती उम्र (एजिंग) के लक्षण कम करने के उपाय…)
सभी प्रकार की त्वचा के लिए घरेलू बनाना फेस पैक – Homemade Banana Face Pack For All Types Of Skin In Hindi
- तत्काल चमक के लिए केले का फेस पैक – Banana face pack for instant glow in Hindi
- हनी एंड बनाना फेस पैक फॉर ड्राई स्किन – Honey And Banana face pack for dry skin in Hindi
- ग्लोइंग स्किन के लिए बनाना एंड बटर फेस पैक – Banana and butter face pack for glowing skin in Hindi
- ड्राई स्किन के लिए बनाना एंड योगर्ट फेस पैक – Banana and yogurt face pack for dry skin in Hindi
- झुर्रियों से छुटकारा दिलाए बनाना एंड ऑलिव ऑयल फेस पैक – Banana and olive oil face pack for wrinkle skin in Hindi
- टैनिंग स्किन के लिए बनाना मिल्क क्रीम एंड ओट्स फेस पैक – Banana milk cream and oats face pack for tanning skin in Hindi
- बनाना एंड मिल्क सैंडलवुड फेस पैक फॉर ड्राई स्किन – Banana, milk and sandalwood face pack for dy skin in hindi
- स्किन वाइटनिंग के लिए लैमन एंड बनाना फेस पैक – Lemon and banana face pack for skin whitening in Hindi
- ऑयली स्किन के लिए केला बेसन और नींबू फेस पैक – Banana besan and lemon face pack for oily skin in Hindi
- पिंपल वाली स्किन के लिए बनाना और हल्दी का फेस पैक – Homemade banana and turmeric face pack for acne in Hindi
- कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बनाना फेस पैक – Recipe of banana face pack for combination skin in Hindi
- झुर्रियों के लिए बनाना फेस पैक – Natural banana face pack for wrinkles in Hindi
- स्किन टाइटनिंग के लिए एग एंड बनाना फेस पैक – Banana and egg face pack for skin tightening in Hindi
तत्काल चमक के लिए केले का फेस पैक – Banana face pack for instant glow in Hindi
चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना है तो चावल के आटे और केले से बना फेसपैक बहुत अच्छा विकल्प है। बता दें कि चावल के आटे में तेल अवशोषित करने वाले गुण होते हैं और यह एक्सफोलिएटर के रूप में भी काम करता है वहीं केला चेहरे को हाइड्रेट कर इसे मुलायम बनाता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देख सकते हैं। इंस्टेंट ग्लो के लिए चावल के आटे और बनाना फेसपैक बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री और विधि को पढ़े।
तुरंत निखार लाने के लिए बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मैश किया हुआ केला
- 3 चम्मच- चावल का आटा
- 1 चम्मच- शहद
इंस्टेंट ग्लो के लिए बनाना फेस पैक बनाने की घरेलू विधि –
चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए चावल का आटा और केले का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले केले को मैश कर इसमें चावल का आटा मिलाएं और एक अच्छा स्मूद पेस्ट तैयार करें। इसके बाद पेस्ट में शहद मिलाकर एक बार फिर अच्छे से मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर ऐसे लगाएं कि हर एरिया कवर्ड हो जाए। 15 मिनट के लिए इस फेस पैक को सूखने दें और 15 मिनट बाद अपनी हथेलियों से चेहरे की मसाज करें। अब चेहरा पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप शादी समारोह या पार्टी में जाने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं। चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा।
(और पढ़े – सर्दियों के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक…)
हनी एंड बनाना फेस पैक फॉर ड्राई स्किन – Honey And Banana face pack for dry skin in Hindi
केले और शहद से बना फेस पैक रूखी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। केले से जहां स्किन को पोषण मिलता है वहीं शहद त्वचा में नमी को बरकरार रखता है। आप घर में आसानी से केले और शहद का इस्तेमाल कर ड्राई स्किन के लिए घरेलू फेस पैक बना सकते हैं। ड्राई स्किन के लिए बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री और विधि नीचे दी जा रही है।
रुखी त्वचा के लिए बनाना एंड हनी फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मसला हुआ केला
- 1 चम्मच- शहद
- 1 चम्मच – ऑलिव ऑयल
ड्राई स्किन के लिए हनी एंड बनाना फेस पैक बनाने की होममेड विधि –
हनी एंड बनाना हनी एंड बनाना फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले केले के छोटे-छोटे टुकड़ें कर लें और इन्हें मसल लें। जब केला अच्छी तरह से मसल जाए तो इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिला लें। अब स्मूद पेस्ट बनाने के लिए केले में डाले गए शहद और ऑलिव आयॅल को अच्छे से मिला लें, जिसके बाद शहद और केले से बना हेयर पैक तैयार हो जाएगा। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के लिए फेस पैक को चेहरे पर लगा छोड़ दें और 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। यह पैक न केवल त्वचा को मॉश्चराइज करेगा बल्कि एजिंग इफेक्ट्स को भी कम करने में मदद करेगा।
(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)
ग्लोइंग स्किन के लिए बनाना एंड बटर फेस पैक – Banana and butter face pack for glowing skin in Hindi
बटर को आप अब तक ब्रेड के साथ खाते आए होंगे, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्रेड पर इस्तेमाल किया जाने वाला मक्खन चमकदार त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। मक्खन विटामिन ए का उत्कृष्ट स्त्रोत है, इसलिए जब इसका उपयोग फेसपैक के रूप में किया जाता है तो यह स्किन को एक अलग ही चमक प्रदान करता है। मक्खन न केवल डैमेज स्किन में सुधार करता है बल्कि सनबर्न स्किन का भी इलाज कर चेहरे पर अलग ही चमक लाता है। मक्खन और केले का इस्तेमाल कर आप एक प्रभावी फेस पैक नीचे दी गई सामग्री और विधि के अनुसार तैयार कर सकते हैं।
चेहरे पर चमक लेन के लिए बनाना एंड बटर फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मसला हुआ केला
- 2 चम्मच- सफेद मक्खन
ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड बनाना एंड बटर फेस पैक बनाने की विधि –
केले और मक्खन का इस्तेमाल कर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले केले को अच्छे से मसल लें और इसका स्मूद पेस्ट बना लें। अब मक्खन को चिकना होने तक फेटें। अगर आपके पास मक्खन उपलब्ध नहीं है तो फुल फैट मिल्क का भी यूज कर सकते हैं। अब आप केले के पेस्ट और फेंटे हुए मक्खन को एक बाउल में मिलाकर चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। बता दें कि केले और मक्खन का ये कॉम्बिनेशन ड्राई स्किन के लिए अल्ट्रा हाइड्रेटिंग है।
(और पढ़े – छाछ के फायदे और नुकसान…)
ड्राई स्किन के लिए बनाना एंड योगर्ट फेस पैक – Banana and yogurt face pack for dry skin in Hindi
ड्राई स्किन के लिए योगर्ट और बनाना फेस पैक बहुत अच्छा माना जाता है। केला तो रूखी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए अच्छा है ही लेकिन योगर्ट में मौजूद लेक्टिक एसिड, विटामिन बी, कैल्शियम और जिंक आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। घर पर बनाना एंड योगर्ट फेस पैक बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री और विधि को पढ़ें।
बनाना एंड योगर्ट फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मसला हुआ केला
- 1 चम्मच- योगर्ट
ड्राई स्किन के लिए घर पर केले व योगर्ट से फेस पैक बनाने का तरीका –
केले और योगर्ट के घरेलू फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले केले को मसलना होगा। जब केले का स्मूद पेस्ट बन जाए तो इसमें योगर्ट मिला लें। अब दोनों को एक बाउल में अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें और चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट तक बनाना एंड योगर्ट फेसपैक को चेहरे पर लगा रहने दें और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह फेसपैक आपकी ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही अतिरिक्त सन टैनिंग को भी दूर करेगा।
(और पढ़े – बालों के विकास के लिए दही का उपयोग और लगाने का तरीका…)
झुर्रियों से छुटकारा दिलाए बनाना एंड ऑलिव ऑयल फेस पैक – Banana and olive oil face pack for wrinkle skin in Hindi
केले और जैतून का तेल हमारी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट होममेड पैक है, केला और जैतून मिलकर त्वचा से झुर्रियों को हटाने में मदद करने के साथ ही त्वचा में नमी लाने का काम करते हैं। होममेड बनाना एंड ऑलिव ऑयल फेस पैक को बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री और विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बनाना एंड ऑलिव ऑयल फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मसला हुआ केला
- 1 चम्मच – जैतून का तेल
ऐसे बनाएं बनाना एंड ऑलिव ऑयल फेस पैक –
केले और जैतून के तेल का फेस पैक बनाने के लिए पहले केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मैश कर लें। जैसे ही कैले का स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाए वैसे ही इसमें जैतून का मिला लें। अब इस मिक्सचर को एक बाउल में अच्छे से ब्लैंड कर लें और तुरंत चेहरे पर लगा लें। इस पैक को कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और 15 मिनट पानी गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
(और पढ़े – जैतून के तेल के फायदे और उपयोग…)
टैनिंग स्किन के लिए बनाना मिल्क क्रीम एंड ओट्स फेस पैक – Banana milk cream and oats face pack for tanning skin in Hindi
केले के साथ मिल्क क्रीम और ओट्स का फेस पैक रूखी संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट माना जाता है। यह फेस पैक न केवल त्वचा को चमक देता है बल्कि सनटैन को हटाने में भी मदद करता है। ओट्स जहां स्किन को एक्सफोलिएट करता है वहीं मिल्क क्रीम में मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन ई और फैट त्वचा को पोषण देने का काम करता है। केले के साथ ओट्स और मिल्क क्रीम फेस पैक बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री और विधि का उपयोग कर सकते हैं।
बनाना मिल्क क्रीम एंड ओट्स फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक चम्मच- मसला हुआ केला
- 1 बड़ी चम्मच- मिल्क क्रीम
- 1 चम्मच- ओट्स
केले ओट्स व मिल्क क्रीम से फेस पैक बनाने का घरेलू तरीका –
क्रीम एंड ओट्स के साथ बनाना फेस पैक बनाने के लिए पहले केले को मसलें और फिर इसमें मिल्क क्रीम मिला लें। केले और मिल्क क्रीम को मिलाने के बाद इसमें ओट्स डालकर पांच मिनट के लिए ढंक कर रख दें। इससे ओट्स दूध और मसले हुए केले में अच्छे से गल जाएंगे। दोबारा इन सभी सामग्रियों को एक बाउल में अच्छे से मिलाएं और इस फेसपैक की मोटी लेयर अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट तक चेहरे पर ये फेस पैक लगा रहने दें और 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)
बनाना एंड मिल्क सैंडलवुड फेस पैक फॉर ड्राई स्किन – Banana, milk and sandalwood face pack for dy skin in hindi
केले, दूध और चंदन से बना फेस पैक ज्यादातर ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत उपयोगी है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड जहां स्किन के कॉम्प्लेक्शन को हल्का करता है वहीं चंदन ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने में सहायक है। यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए भी असरदार साबित होता है। बनाना, मिल्क एंड सैंडलवुड फेस पैक बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री और विधि को पढ़ें।
बनाना एंड मिल्क सैंडलवुड फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मैश किया हुआ केला
- 1 चम्मच- चंदन पाउडर
- 1 बड़ी चम्मच- दूध
बनाना एंड मिल्क, सैंडलवुड फेस पैक बनाने की होममेड विधि –
अगर आपके पास घर में चंदन पाउडर उपलब्ध है तो आप आसानी से इसमें दूध और केला मिलाकर अपने चेहरे के लिए अच्छा सा घरेलू फेसपैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए पहले आपको केले को मैश करना होगा। केला मैश हो जाए, तो इसमें चंदन पाउडर और दूध को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रखें और 20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो रोज इस पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं। आप देखेंगे कि स्किन की ड्रायनेस कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी।
(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे…)
स्किन वाइटनिंग के लिए लैमन एंड बनाना फेस पैक – Lemon and banana face pack for skin whitening in Hindi
अगर आप गोरा दिखने के लिए किसी घरेलू फेसपैक की तलाश कर रहे हैं तो लैमन एंड बनाना फेस पैक अच्छा ऑप्शन है। नींबू और केला दोनों ही आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाने के साथ ही स्किन पोर्स को कसने में मदद करते हैं। इस फेस पैक में नींबू के इस्तेमाल से चेहरे के रिंकल्स और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। आप केवल ड्राई स्किन के लिए ही नहीं बल्कि गोरा होने के लिए भी इस बनाना फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दी गई सामग्री और विधि के अनुसार ऐसे तैयार करें लैमन एंड बनाना फेस पैक।
गोरापन पाने के लिए लैमन एंड बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मसला हुआ केला
- 1 चम्मच- नींबू का रस
गोरा होने के लिए घर पर ऐसे बनाएं लैमन एंड बनाना फेस पैक –
अगर आप घर पर ही नींबू और केले का फेस पैक बना रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले केले को अच्छे से सॉफ्ट होने तक मसलना होगा। केले का स्मूद पेस्ट बन जाए तब इसमें नींबू का रस मिला लें और पेस्ट को चिकना होने तक ब्लैंड करें। जब पेस्ट में चिकनापन आ जाए, तो समझ जाइए कि बनाना एंड लैमन जूस फेस पैक तैयार हो चुका है। अब इसे फेसपैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
बता दें कि केले में मौजूद विटामिन ए, बी और ई समय से पहले स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। वहीं नींबू भी स्किन को हल्का महसूस कराने के साथ चेहरे पर खराब दिखने वाले दाग-धब्बों और निशानों को मिटाने में सहायक होता है, जिसके बाद आपकी स्किन का कॉम्प्लेक्शन हल्का हो जाता है। इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो या तीन बार भी लगा सकते हैं।
(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)
ऑयली स्किन के लिए केला बेसन और नींबू फेस पैक – Banana besan and lemon face pack for oily skin in Hindi
केला, नींबू और बेसन से बना घरेलू फेस पैक ऑयली स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन को टाइट करता है वहीं केले में मौजूद पोटेशियम, विटामिन सी और फॉस्फेट फ्री रेडिकल को रोकते हैं और चेहरे से ऑयल सिक्रेशन को भी रोकने में मदद करते हैं। जबकि बेसन अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने के साथ त्वचा में नमी भी बनाए रखता है। केले, बेसन और नींबू से फेस पैक बनाने के लिए सामग्री और विधि नीचे पढ़ सकते हैं।
तैलीय त्वचा के लिए लैमन एंड बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मैश किया हुआ केला
- 2 चम्मच- बेसन
- 2 चम्मच- लैमन जूस
ऑयली स्किन के लिए केला, बेसन और नींबू फेसपैक बनाने का तरीका –
नेचुरल तरीके से यह फेसपैक बनाने के लिए केले को पहले चम्मच की मदद से ज्यादा मैश कर लें । इतना कि एक चिकना और स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाएं। अब केले के पेस्ट में बेसन को अच्छे से मिलाने के बाद नींबू का रस भी मिला लें। अब फ्लैट स्पैटूला की मदद से इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 30 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। हफ्ते में एक या दो बार आप ये फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं। आपको ऑयली स्किन से छुटकारा जल्द मिल जाएगा।
(और पढ़े – स्किन के लिए बेसन के फायदे…)
पिंपल वाली स्किन के लिए बनाना और हल्दी का फेस पैक – Homemade banana and turmeric face pack for acne in Hindi
ये तो हम सभी जानते हैं कि हल्दी एक औषधीय जड़ी बूटी है। इसके अलावा ये एक अच्छी ऑयल ऑब्र्जवर भी है और त्वचा के छिद्रों को बंद करने वाले अतिरिक्त तेल को अवशोषित करती है। इसकी मदद से ही चेहरे से पिंपल हटाने में मदद मिलती है। जबकि केले में मौजूद विटामिन ए, बी, सी और ई मुहांसे के प्रकोप को रोकता है। अगर आप भी पिंपल की समस्या से जूझ रहे हैं तो घर पर केले और हल्दी से बना फेसपैक आपके बहुत काम आएगा। इस फेसपैक को बनाने में नीचे दी गई सामग्री और विधि से आपको मदद मिलेगी।
मुहांसे दूर करने के लिए बनाना और हल्दी का फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मैश किया हुआ केला
- 2 चम्मच- हल्दी
- 1 चम्मच- नींबू का रस
पिंपल्स के लिए घर पर इस विधि से बनाएं बनाना और हल्दी फेस पैक –
चेहरे के पिंपल से निजात पाने के लिए हल्दी और केले से फेस पैक बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए हर फेसपैक की तरह पहले केले को मसल लें। अब इसमें हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद नींबू का रस डालकर एक सॉफ्ट पेस्ट तैयार करें। जब ये पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें, खासतौर से उन जगहों पर जहां पिंपल्स या मुहांसे ज्यादा हों। 30 मिनट तक इस फेस पैक को सूखने दें। जब पैक सूख जाए तो 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बनाना फेस पैक – Recipe of banana face pack for combination skin in Hindi
अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन ड्राई और ऑयली दोनों है तो केले, मुल्तानी मिट्टी और पपीते का फेस पैक लगाना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि कॉम्बिनेशन स्किन पर केले का फेस पैक सबसे अच्छी तरह काम करता है। इसमें तेल को अवशोषित करने के लिए आप मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पपीते का इस्तेमाल त्वचा के मॉश्चराइजर लेवल को लॉक करने का काम करता है। पपीते में मौजूद पपैन और अल्फा हाइड्रोक्सिल त्वचा को एक्सफॉलिएट करने का काम करते हैं और डेड सेल्स को मारते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए पढ़ सकते हैं नीचे दी गई सामग्री और विधी।
मिश्रित त्वचा के लिए बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मसला हुआ केला
- 3 चम्मच मसला हुआ पपीता
- 1 चम्मच- – मुल्तानी मिट्टी
- 2 चम्मच- गुलाबजल
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घरेलू बनाना फेस पैक बनाने की विधि –
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए केले, मुल्तानी मिट्टी और पपीते का फेसपैक बनाने के लिए पहले एक बड़ा बाउल लें। इस बाउल में केल और पपीते को मैश कर लें। इसके बाद मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल को केले और पपीते के पेस्ट में मिला लें। अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धो लें। फिर ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर फेस पैक लगाएं। 30 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में पानी से धो लें।
(और पढ़े – घर पर बनायें पपीता का फेस पैक…)
झुर्रियों के लिए बनाना फेस पैक – Natural banana face pack for wrinkles in Hindi
शायद आप नहीं जानते हों, लेकिन झुर्रियों को कम करने के लिए भी बनाना फेस पैक बहुत फायदेमंद है। केला त्वचा के लिए एक ऐसा फल है जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है। कॉलेजन वह टिशू है जो त्वचा की मजबूती के लिए जिम्मेदार है। खासतौर से केले के साथ एलोवेरा मिलाकर लगाया जाए तो यह हमारे शरीर को डिटॉक्सीफाई करने के अलावा चेहरे पर विकसित होने वाली झुर्रियों को बढऩे से रोकता है। तो रिंकल फ्री स्किन पाने के लिए एलोवेरा और केले से बने फेस पैक को नीचे दी गई सामग्री और विधि के अनुसार तैयार कर सकते हैं।
बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मैश किया हुआ केला
- 2 चम्मच- एलोवेरा जूस
रिंकल फ्री स्किन के लिए बनाना फेस पैक बनाने की घरेलू विधि –
रिंकल फ्री स्किन के लिए केल और एलोवेरा का फेस पैक आप आसानी से घर में ही बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए मैश किए केले में एलोवेरा मिला लें। आपके पास केले और एलोवेरा का एक फेस पैक तैयार हो जाएगा। इस फेस पैक को लगाने से पहले चेहरा अच्छे पानी से धो लें और फिर फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। 30 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। ये प्रकिया आप हफ्ते में दो से तीन बार अपना सकते हैं। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां काफी हद तक कम हो जाएंगी।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)
स्किन टाइटनिंग के लिए एग एंड बनाना फेस पैक – Banana and egg face pack for skin tightening in Hindi
स्किन टाइटनिंग के लिए आप केले और अंडे से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। अंडा में जहां त्वचा को कसने की जादुई शक्ति होती है वहीं केला त्वचा की लोच में सुधार कर टिशू को टाइट बनाता है। एग एंड बनाना फेस पैक बनाने के लिए नीचे दी जा रही सामग्री और विधि का उपयोग कर सकते हैं।
चेहरे की स्किन टाइट करने के लिए एग एंड बनाना फेस पैक बनाने की सामग्री –
- एक मैश किया हुआ केला
- 1 अंडे का सफेद भाग
- 2 से 3 बूंद- बादाम का तेल
त्वचा में कसाव लाने के लिए घर पर एग एंड बनाना फेस पैक बनाने का तरीका –
स्किन टाइटनिंग के लिए बनाना फेस पैक आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। एग एंड बनाना फेस पैक बनाने के लिए पहले केले को अच्छे से मैश कर लें और पेस्ट बना लें। अब अंडे का सिर्फ सफेद भाग पेस्ट में मिलाएं और तब तक फेटें जब तक की उसमें छाग ना आ जाए। जैसे ही छाग आना शुरू हो इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिला दें। एग एंड बनाना फेस पैक बनकर तैयार है। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट तक इसे सूखने दें । जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में एक से दो बार ये फेस पैक लगाने से आपकी स्किन में टाइटनेस आने लगेगी।
(और पढ़े – बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अंडे का मास्क करें इस्तेमाल…)
केले फेस पैक के बारे में पूछे गए प्रश्न और उनके जवाब – Questions and answers about Banana face pack in Hindi
- केला चेहरा के लिए अच्छा होता है या नहीं – banana good for skin or not in Hindi
- केला मुंहासों वाली त्वचा के लिए कैसा है – Is banana bad for acne in Hindi
- केले के छिलके को चेहरे पर रब करने से क्या होता है – What happens when applying banana peel on the face in Hindi
- केला ड्राई स्किन पर कैसे काम करता है – How banana works for dry skin in Hindi
केला चेहरा के लिए अच्छा होता है या नहीं – banana good for skin or not in Hindi
चेहरे पर केले का इस्तेमाल आपको ग्लोइंग स्किन देता है। पोटेशियम और नमी से भरपूर केला शुष्क त्वचा को मॉश्चराइज और हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा नरम और कोमल हो जाती है। यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो केले का फेस मास्क लगाने के लिए पके हुए केले को कांटे की मदद से अच्छे से मसल लें और चेहरे पर लगा लें। आपकी स्किन में चमक दिखने लगेगी।
(और पढ़े – गोरा होने के घरेलू उपाय और नुस्खे…)
केला मुंहासों वाली त्वचा के लिए कैसा है – Is banana bad for acne in Hindi
केला मुंहासों वाली त्वचा के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। क्योंकि ये आपकी स्किन को और ऑयली बनाने का काम करता है। अगर आपकी कॉम्बिनेशन और ऑयली स्किन है तो भी केला खाने से बचें। वरना इसके ज्यादा सेवन से आपकी त्वचा खराब हो सकती है।
(और पढ़े – ऑयली स्किन पर दिखने वाले पिंपल्स को दूर करने के घरेलू उपाय…)
केले के छिलके को चेहरे पर रब करने से क्या होता है – What happens when applying banana peel on the face in Hindi
अगर आप केले के छिलके को चेहरे पर रब करेंगे तो चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम होने में मदद मिलेगी। क्योंकि केले में मौजूद पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट और ल्यूटिन त्वचा को कसने और टोन करने का काम करता है।
(और पढ़े – सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल…)
केला ड्राई स्किन पर कैसे काम करता है – How banana works for dry skin in Hindi
कई लोगों का सवाल है कि केला ड्राई स्किन पर कैसे काम करता है, तो हम आपको बता दें कि केला पोटेशियम से भरपूर होता है जो रूखी और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को हाइड्रेट करने में मदद करता है। केले में मौजूद विटामिन ई भी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और विटामिन ए चेहरे की त्वचा में नमी लाने का काम करता है।
(और पढ़े – सर्दियों में त्वचा को चाहिए अतिरिक्त देखभाल, इन बातों का रखें ध्यान…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment