बालो का गिरना

केले से बने हेयर मास्क बालों के लिए – Banana Hair Mask in Hindi

Banana Hair Mask in Hindi: बालों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लिए केले से बने हेयर मास्क का उपयोग करना बहुत ही लाभदायक होता है। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल काले, घने, लंबे और खुबसूरत हों, इसलिए हम आपको बालों की ग्रोथ के लिए बनाना हेयर मास्‍क के बारे में बताएंगे।

काले घने और लंबे बाल देखने में अच्छे लगते है और यह किसी भी लड़की की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है। केला से बना हेयर मास्क बालों की ग्रोथ करने के अलावा स्कैल्प के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देने में मदद करते है। केला आपके बालों को पोषण देता है जिससे बालों का विकास अच्छी तरह से होता है।

यदि आप भी अपने बालों की समस्या से परेशान है तो इस आर्टिकल में हम आपको बालों को बढ़ाने के लिए केले से बने हेयर मास्क को बनाने की विधि और उसे लगाने के तरीके के बारे में बताएंगे।

विषय सूची

हेयर मास्क क्या होता है – What is hair mask in Hindi

हेयर मास्क बालों का एक ऐसा चमत्कारिक ट्रीटमेंट है जो ऑइल, फ्रूट और अन्य हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से मिलकर बनता है। हालांकि इनसे बालों को पोषण शैंपू या किसी कंडीशनर के मुकाबले देर से मिलता है, लेकिन एक बार इस्तेमाल करने पर ही इसके फायदे बालों पर नजर आते हैं। हीट स्टाइलिंग और धूल के कारण कई बार हमारे बाल बहुत खराब हो जाते हैं, ऐसे में हेयर मास्क आपको हेयरब्रेकेज से बचाने के अलावा हेल्दी बनाने में भी मदद करता है।

(और पढ़े – हेयर सीरम क्या है, लगाने का तरीका और बनाने की विधि…)

बनाना हेयर मास्‍क बालों के लिए – Banana hair mask homemade in Hindi

यदि आप अपने बालों को लंबा करना चाहती है तो केले से बने हेयर मास्क को बालों की ग्रोथ के लिए उपयोग कर सकती है। बालों को बढ़ाने के लिए बनाना से तैयार किये गए हेयर मास्क निम्न हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए केले का मास्क – Balo ki growth ke liye kele ka Mask

केले में विटामिन ई और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जो बालों को लंबा करने में मदद करते है। इसमें लगभग सभी प्रकार के पोषक तत्व होते है जो बालों के लिए जरूरी है। केला बालों को पोषण देकर उनको मजबूत करता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • केले को सबसे पहले छीलकर छिलका हटा दें।
  • अब केले को मैश करके सीधे बालों में लगाएं।
  • बनाना हेयर मास्क को लगाने के बाद शॉवर कैप पहन लें।
  • 20 मिनट के बाद सामान्य पानी से सिर को धो लें।

दही और केला का हेयर मास्‍क – Curd and Banana Hair Mask in Hindi

केले और दही का हेयर मास्क रूखे और बेजान बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों में नमी को बनाएं रखने में मदद करता है। हेयर मास्क में शहद को भी मिलाया जाता है। रूखे बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए केला, योगर्ट और हनी से बना घरेलू हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है। जो हेयर डैमेज की समस्या को रोकते हैं।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें।
  • अब केले में दही और शहद को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस हेयर मास्क को अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • एक घंटे बाद अपने बालों को शैंपू के साथ धो लें।

एलोवेरा और केला का हेयर मास्‍क – Aloe Vera and Banana Hair Mask in Hindi

केला और एलोवेरा हेयर मास्क बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा में एमिनो एसिड और प्रोटीलाइटिक एंजाइम पाये जाते हैं जो बालों के विकास में मदद देते हैं।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें।
  • अब केला और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिला लें।
  • एलोवेरा और केला का हेयर मास्‍क को अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 45 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ धो लें।

नारियल तेल और केला का हेयर मास्‍क – Coconut oil and Banana Hair Mask in Hindi

केला और नारियल तेल मिलकर बालों के लिए एक बेहतरीन हेयर मास्‍क बनाते हैं जो बालों को रेशमी, नमी युक्त करते हैं। डैमिज बालों के रोम का इलाज करने के लिए अपने बालों में नारियल तेल और केला का हेयर मास्क को आज़माएँ।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें।
  • अब केला और नारियल तेल को अच्छी तरह से मिला लें।
  • तैयार हेयर मास्‍क को अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 30 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ धो लें।

बादाम का तेल और केला का हेयर मास्‍क – Almond oil and Banana Hair Mask in Hindi

बालों को काला, घना और लंबा करने के लिए केला और बादाम के तेल का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते है। बादाम का तेल मैग्नीशियम का एक बढ़िया स्रोत है और बालों को गिरने से बचाने में सहायक है। इसलिए ज्यादातर बालों की देखभाल संबंधी उत्पादों में बादाम का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें।
  • अब केला और बादाम का तेल को अच्छी तरह से मिला लें।
  • बादाम के तेल और केला का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 15-20 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ धो लें।

अंडे और केला का हेयर मास्‍क – Egg and Banana Hair Mask in Hindi

केला और अंडे का हेयर मास्क बालों को बढ़ाने, सिल्की और ग्लॉसी हेयर के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होता है। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देकर उनकी ग्रोथ करता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला में अंडे को फोड़ कर इसकी जर्दी को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अंडे और केला का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 10-15 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

शहद और केला का हेयर मास्‍क – Honey and Banana Hair Mask in Hindi

शहद एंटीऑक्सीडेंट में समृद्ध होता है, यह आपके स्कैल्प को कंडीशन (condition) करता है और सूखी त्वचा में नमी को भी बढ़ावा देता है। यह मास्क डैंड्रफ के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यह आपके बालों में नमी को बनाए रखता है।

सामग्री

  • 2 पके केले
  • 2 चम्मच शहद

उपयोग करने का तरीका

  • पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला में शहद को अच्छी तरह से मिला लें।
  • केले और शहद का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 10-15 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

एवोकैडो और केला का हेयर मास्‍क – Avocado and Banana Hair Mask in Hindi

केले और एवोकैडो हेयर मास्क आपके बालों के रूखेपन को दूर करके उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है। एवोकैडो के बालों के लिए कई फायदे होते हैं। इस वसा युक्त फल में खनिज और प्रोटीन होते प्रचुर मात्रा में होता हैं। केले के साथ एवोकैडो को मिक्स करना बालों के लिए विशेष रूप से अच्छा है जो बालों को सफेद होने और झड़ने से रोकता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला में एवोकैडो को अच्छी तरह से मिला लें।
  • केले और एवोकैडो का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 10-15 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

सरसों के तेल और केला का हेयर मास्‍क – Mustard oil and Banana Hair Mask in Hindi

केला और सरसों के तेल का हेयर मास्‍क बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है। सरसों के तेल को बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कई प्रकार से उपयोग किया जाता है। इसमें विटामिन E होता है जो बालों की वृद्धि में सहायक होता है। यह हेयर मास्क बालों के रूखेपन को दूर करने में सहायक होता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला के पेस्ट में सरसों के तेल को अच्छी तरह से मिला लें।
  • केले और सरसों के तेल का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 10-15 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

पपीता और केला का हेयर मास्‍क – Papaya and Banana Hair Mask in Hindi

केले और पपीता का हेयर मास्‍क बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए बहुत प्रभावी होता है। पपीता बालों की जड़ों को पोषण देने के लिए जाना जाता है। पपीते के पोषक तत्व आपके बालों को मजबूत करते हैं और बालों के झड़ने को रोकते हैं। यह समय से पहले होने वाले गंजेपन को भी रोकता है और रूसी को कम करने में मदद करता है। पपीता और केला का हेयर मास्क एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता है, जो आपके बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला के पेस्ट में पपीता को अच्छी तरह से मिला लें।
  • केले और पपीता का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 30 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

जैतून का तेल और केला का हेयर मास्‍क – Olive oil and Banana Hair Mask in Hindi

डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए जैतून के तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को टूटने और दो मुहे बाल को कम करने में मदद करते हैं। जैतून का तेल और केला का हेयर मास्क विटामिन ए, विटामिन ई, और एंटीऑक्सिडेंट से भी समृद्ध है। इसके अलावा आप अपने कंडीशनर को इस हेयर मास्क से बदल सकते हैं क्योंकि यह आपको कुछ मुलायम और रेशमी बाल देता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला के पेस्ट में जैतून के तेल को अच्छी तरह से मिला लें।
  • केले और जैतून के तेल का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 20 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

दूध की मलाई और केला का हेयर मास्‍क – Milk cream and Banana Hair Mask in Hindi

दूध की मलाई में मौजूद विटामिन और प्रोटीन बालों के रोम को पोषण और मजबूती देते हैं। यह मलाई और केला का हेयर मास्‍क रूखे बालों के लिए अद्भुत काम करता है।

सामग्री

उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले केले को छीलकर उसे मैश कर लें और पेस्ट बना लें।
  • अब केला के पेस्ट में दूध की मलाई को अच्छी तरह से मिला लें।
  • केला और मलाई का हेयर मास्‍क अपने बालों में जड़ों तक लगाकर शॉवर कैप पहन लें।
  • 30 मिनिट बाद अपने बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें।

केले से बने हेयर मास्क बालों के लिए (Banana Hair Mask in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago