BB Cream In Hindi बीबी क्रीम की जानकारी, बीबी क्रीम एक मार्केटिंग शब्द है जो ब्लेमिश बाम, ब्लीम बेस, ब्लेस बाम और पश्चिमी बाजारों में सौंदर्य बाम के लिए जाना जाता है। मार्केटिंग प्रोडक्ट्स बीबी क्रीम के रूप में किया जाता है, जिन्हें एक ही बार में फाउंडेशन, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन के रूप में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया जाता है। आइये जानतें हैं बीबी क्रीम क्या होती है और बीबी क्रीम कैसे यूज़ करें साथ ही बीबी क्रीम फायदे और नुकसान के बारे में।
विषय सूची
आप अक्सर सोचते होंगे कि आखिर बीबी क्रीम क्या है तो हम आपको बता दें कि बीबी का मतलब है “ब्यूटी बाम” (beauty balm) या “ब्लेमिश बाम” (blemish balm) होता है। ये एक फाउंडेशन बेस क्रीम है। ये त्वचा के असमान रंग को समान बनाने के लिए बहुत अच्छी है। अच्छी बात ये है कि आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसने कोरिया में लोकप्रियता हासिल की है और बीबी क्रीम कुछ समय में ही ग्लोबल ब्यूटी प्रोडक्ट बन गई है।
(और पढ़े – मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स…)
अगर आप वर्किंग वुमन हैं, तो बीबी क्रीम आपके लिए बहुत फायदेमंद है। खासतौर से ऑफिस जाने वाली महिलाओं के बीच बीबी क्रीम काफी लोकप्रिय है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही क्रीम मॉइस्चराइजर, फाउंडेशन और सनस्क्रीन का काम करती है। ज्यादातर बीबी क्रीम हाइलुनोरिड एसिड (Hyaluronic acid) और ग्लिसरीन (Glycerin) से युक्त होती है, जो त्वचा में नमी बनाए रखती है। सीसी क्रीम की तुलना में बीबी क्रीम कम कवरेज देती है, इसलिए बीबी क्रीम यंग स्किन के लिए ये ज्यादा अच्छी मानी जाती है।
(और पढ़े – दमकती और चमकती स्किन के लिए शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स…)
कई लोगों का सवाल होता है कि आखिर बीबी क्रीम किस तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है। तो बता दें कि बीबी क्रीम सभी तरह की त्वचा के लिए बनी है। ये हर स्किन टोन को सूट करती है। बीबी क्रीम युवा और कोमल त्वचा के लिए अच्छा विकल्प है, लेकिन मैच्योर स्किन पर इसका असर कम देखा जाता है।
(और पढ़े – जानिये अपनी स्किन का टाइप और प्रकार…)
बीबी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले सही बीबी क्रीम का शेड चुनना जरूरी है। बीबी क्रीम सभी स्किन शेड्स के लिए नहीं बनी है, इसलिए इनमें से अधिकांश स्किन शेड्स के लिए रंगों का चयन करना होता है। बीबी क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है। थोड़ी सी बीबी क्रीम अपने हाथों पर लें और इसे अपनी त्वचा पर अच्छे से ब्लेंड करें। आप चाहें तो अपनी उंगलियों का भी प्रयोग कर सकते हैं। अब आपके चेहरे पर जहां भी डार्क स्पॉट्स, दाग-धब्बे
हैं, वहां पर क्रीम से डॉट लगा लें, फिर इसे धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर फैलाएं और गोलाई में घूमाते हुए पूरे चेहरे पर फैलाएं।अब आप चाहें तो इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे लंबे समय पर टिका रखना चाहते हैं तो बाद में चेहरे पर सेटिंग पाउडर लगाएं। बीबी क्रीम लगाने के बाद अगर आपको लगता है कि अधिक कवरेज की जरूरत है तो आप कंसीलर (Concealer) लगा सकते हैं। लेकिन अगर ये स्थिति है तो ये वक्त है अपनी क्रीम को बीबी से सीसी क्रीम में बदलने का। बता दें कि आप बीबी क्रीम को दोबारा भी लगा सकते हैं।
(और पढ़े – डार्क स्किन (सांवली स्किन) के लिए मेकअप टिप्स…)
(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)
बीबी क्रीम को त्वचा पर लगाने से कोई विशेष नुकसान नहीं होता है। लेकिन बीबी क्रीम आपकी त्वचा पर बुरा असर डाल सकती हैं – यदि आपके पास संवेदनशील त्वचा है या मुँहासे के टूटने का खतरा है, तो कृपया सावधान रहें बीबी क्रीम उन समस्याओं को बढ़ा सकती हैं जिन्हें आप हल करने की कोशिश कर रहे हैं।
(और पढ़े – गर्मी में त्वचा की देखभाल कैसे करें…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…