स्किन केयर

35 के बाद चेहरे की देखभाल के लिए ब्यूटी टिप्स – Beauty Tips After 35 in Hindi

Beauty Tips After 35 in Hindi: 35 बर्ष के बाद चेहरे को अतिरिक्त देखभाल की जरुरत पढ़ने लगती है इसलिए हम आज आपको ब्‍यूटी टिप्‍स ऑफटर 35 के बारे में बता रहें हैं। 35 की उम्र पार करने के बाद धीरे-धीरे उम्र का असर त्वचा पर दिखने लगता है जीवन के हर पड़ाव का अपना विशेष महत्‍व होता है। 20 वर्ष की आयु के दौरान लड़कियों के चेहरे में चमक और सुंदरता होती है जो की उम्र बढ़ने के साथ घटने लगती है। लड़कियां 25 साल की आयु में जवान और खूबसूरत दिखने लगती हैं जबकि लड़कों में सबसे अच्छा आकर्षण 30 वर्ष की उम्र में आता है। लेकिन 35 वर्ष की आयु के समय को महिला के लिए सुंदर दिखने का एक पड़ाव माना जाता है क्योंकि इस उम्र को क्रॉस करने के बाद उनकी सुंदरता धीरे-धीरे कम होने लगती है।

इसलिए अगर इस समय स्किन का विशेष रूप से ध्यान नहीं रखा गया तो महिला सुन्दरता के साथ साथ अपना आकर्षण भी खो देगी। आइये जानतें हैं 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ब्‍यूटी टिप्‍स क्या हैं।

विषय सूची

35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ब्‍यूटी टिप्‍स – Beauty Tips For Women Over 35 in Hindi

  1. 35 की उम्र हो जाने पर स्किन केयर के लिए हाइड्रेटेड रहें – Skin Care Tips After 35 Stay hydrated in Hindi
  2. 35 के बाद स्किन की देखभाल नियमित दिनचर्या से – For 35+ Age Skin Care Follow regular routine in Hindi
  3. सुंदर त्‍वचा के लिए पैंतीस की उम्र के बाद देखभाल कैसे करें – How to Take care of skin after you cross 35 years of age in Hindi
  4. 35 वर्ष की उम्र के बाद कम उम्र का दिखने के लिए फेस मास्‍क का उपयोग करें – Use face masks To look younger and Skin Care After 35 in Hindi
  5. 35 के बाद सुंदर त्वचा के लिये घरलू उपाय चेहरे की सफाई – Skin Care After 35 Home Remedies face Exfoliate in Hindi
  6. 35 की उम्र में भी चेहरे की देखभाल करें नाइट क्रीम से – Night Cream for Skin Care After 35 At Home In Hindi
  7. 35 की उम्र के बाद कम उम्र का दिखने के लिए लोशन का उपयोग करें – To Get Beautiful Skin After 35 Use body lotion in Hindi
  8. संतुलित और स्‍वस्‍थ्‍य आहार ले 35 की आयु के बाद – Take A Balanced And Healthy Diet after 35 years of age in Hindi
  9. चेहरे की देखभाल करने के लिए 35 के बाद स्किन फेशियल करें – DO Facials at home for skin care after 35 year old in Hindi
  10. 35 से कम उम्र का लगने के लिए ऑंखों की क्रीम का उपयोग – Use of eye cream 35 Age Skin Care In Hindi
  11. आफ्टर 35 त्वचा की देखभाल के लिए सनस्‍क्रीन का उपयोग करें – Use sunscreen 35 Ke Baad Skin Ki Dekhbhal in Hindi
  12. पैंतीस वर्ष के बाद भी सुंदर त्वचा बनाये रखने के लिए चीनी से बचें – Avoid sugar for a beautiful skin even after 35 years in Hindi

35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ब्‍यूटी टिप्‍स – Beauty Tips For Women Over 35 in Hindi

जैसा की हमने ऊपर बताया कि महिलाएं 35 की उम्र के बाद अपनी सुंदरता खोने लगती हैं, यह इसलिए क्योंकि 35 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं की सुंदरता कम होने के बहुत से कारण होते हैं। जैसे की गिरता स्वास्थ्य, बिजी लाइफस्टाइल, खुद पर ध्यान ना दे पाना, अधिक जिम्मेदारियां आदि। लेकिन कुछ प्रभावी उपायों को अपना कर इस प्रकार की समस्या से बचा जा सकता है। हालांकि पूरे जीवन तो जवान बने रहना मुश्किल है ही लेकिन फिर भी इसे स्वस्थ रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। इस आर्टिकल में 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए कुछ आसान से ब्‍यूटी टिप्‍स दिये गए हैं। जिन्‍हें अपनाकर वे सौंदर्य समस्याओं से बच सकती हैं। आइए जाने ब्‍यूटी टिप्‍स ऑफटर 35 के बारे में।

(और पढ़ें – सर्दियों में घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की विधि)

35 की उम्र हो जाने पर स्किन केयर के लिए हाइड्रेटेड रहें – Skin Care Tips After 35 Stay hydrated in Hindi

35 की उम्र के बाद भी कम उम्र का लगने, अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य और सुरक्षित रखने के‍ लिए शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप पर्याप्‍त मात्रा में पानी और अन्‍य तरल पेय पदार्थों का उचित सेवन करें। पीने के पानी को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आप इसमें नींबू के रस को मिला सकते हैं। इसके अलावा आप अधिक समय तक स्‍नान करने से बचें। क्‍योंकि अधिक समय तक स्‍नान करने से आपकी त्‍वचा की नमी को दूर कर सकता है। नहाने के लिए आप गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं। नहाने के बाद आप अपनी त्‍वचा में मॉइस्चराइजिंग क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं। यह 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की सुंदरता को बनाए रखने में मदद कर सकता है।

(और पढ़ें – गर्म पानी से नहाने के फायदे और नुकसान )

35 के बाद स्किन की देखभाल नियमित दिनचर्या से – For 35+ Age Skin Care Follow regular routine in Hindi

पैंतीस वर्ष का हो जाने के बाद चेहरे की देखभाल नियमित दिनचर्या का पालन बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। क्‍योंकि अव्‍यवस्थित दिनचर्या आपके दैनिक जीवन कई नकारात्‍मक प्रभाव डालती है। आप अपनी सुंदरता को बनाए रखने और 35 वर्ष की उम्र में जवां दिखने के लिए त्‍वचा का विशेष ध्‍यान रखें। आप इसके लिए नियमित सफाई और मॉइस्‍चराइजिंग क्रीम के उपयोग को अनदेखा न करें। इसके अलावा आप समय पर और संतुलित आहार पर ध्‍यान दें। नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए समय पर सोएं और समय पर उठें। इसके अलावा आप अपने चेहरे और अन्‍य अंगों की नियमित सफाई पर भी ध्‍यान दें।

(और पढ़ें – संतुलित आहार किसे कहते हैं)

सुंदर त्‍वचा के लिए पैंतीस की उम्र के बाद देखभाल कैसे करें – How to Take care of skin after you cross 35 years of age in Hindi

त्वचा की देखभाल करने के लिए 35 की उम्र में के बाद में आप प्राकृतिक या रासायनिक किसी भी प्रकार के उत्‍पादों का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप सही और फायदेमंद उत्‍पाद चुन रही हैं। आपको ऐसे उत्पादों का उपयोग करना चाहिए जो आपकी त्‍वचा को युवा और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा आपके द्वारा उपयोग किये जाने वाले उत्‍पादों में एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन सी, ग्लाइकोलिक और हाइली रोनिक एसिड होना चाहिए। ये सभी पोषक तत्‍व उम्र बढ़ने के संकेतो और त्‍वचा के सूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं। इस तरह से ऐसे उत्‍पादों का उपयोग कर 35 वर्ष की उम्र के बाद भी महिलाएं अपनी सुंदरता को बरकरार रख सकती हैं।

(और पढ़ें – चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाए)

35 वर्ष की उम्र के बाद कम उम्र का दिखने के लिए फेस मास्‍क का उपयोग करें – Use face masks To look younger and Skin Care After 35 in Hindi

35 वर्ष की उम्र के बाद भी महिलाएं अपने चेहरे को सुंदर बना सकती हैं। इसके लिए उन्‍हें मंहगे पार्लर या स्‍पा

जाने की आवश्‍यकता नहीं है। कुछ प्राकृतिक और प्रभावी फेस मास्‍क का घर पर ही उपयोग किया जा सकता है। आप अपने रसोई घर में उपयोग होने वाले बहुत से उत्‍पादों का उपयोग कर फेस मास्‍क तैयार कर सकती हैं। ये फेस मास्‍क को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गर्म पानी से चेहरे को धो लें। यह आपकी त्‍वचा को जवां और सुंदर बनाने में मदद कर सकते हैं।

(और पढ़ें – नीम फेस पैक के फायदे, कैसे बनायें और लगाने का तरीका)

35 के बाद सुंदर त्वचा के लिये घरलू उपाय चेहरे की सफाई – Skin Care After 35 Home Remedies face Exfoliate in Hindi

चमकदार त्‍वचा थरटी प्लस होने के बाद भी प्राप्‍त करने के लिए आपको चेहरे की अच्‍छी तरह से सफाई करनी चाहिए। नियमित रूप से चेहरे की सफाई कर आप मृत कोशिकाओं को दूर कर सकती हैं। मृत कोशिकाओं और त्‍वचा में मौजूद अन्‍य गंदगी को हटाने के लिए कम से कम 3 बार चेहरे की सफाई आवश्‍यक है। आप अपने चेहरे की सफाई के लिए नींबू रस और शहद का भी उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें – क्या खाने से पिम्पल नही होते है)

35 की उम्र में भी चेहरे की देखभाल करें नाइट क्रीम से – Night Cream for Skin Care After 35 At Home In Hindi

35 की उम्र में भी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य और सुंदर रखा जा सकता है। इसके लिए ज्‍यादा कुछ करने की आवश्‍यकता नहीं है बस कुछ आसान से टिप्‍स के अपना कर आप लाभ प्राप्‍त कर सकती हैं। आप रात में सोने से पहले नाइट क्रीम का उपयोग करें। यह आपकी त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज रखने में मदद करती है। जिन लोगों की त्‍वचा शुष्‍क और परतदार होती है उनके लिए नाइट क्रीम बहुत ही फायदेमंद हो सकती है।

(और पढ़ें – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट…)

35 की उम्र के बाद कम उम्र का दिखने के लिए लोशन का उपयोग करें – To Get Beautiful Skin After 35 Use body lotion in Hindi

आफ्टर 35, आपको ध्यान रखना चाहिए की सुंदरता केवल चेहरे से नहीं होती है बल्कि पूरा शरीर आपकी सुंदरता को दर्शाता है। पूरी तरह से सुंदरता पाने के लिए आपको अपने शरीर के सभी हिस्‍सों की देखभाल करना चाहिए। इसके लिए आप बॉडी लोशन का उपयोग कर सकती हैं। नियमित रूप से दिन में दो बार बॉडी लोशन का उपयोग कर आप अपनी त्वचा में नमी ला सकती हैं। त्‍वचा में पर्याप्‍त नमी आवश्‍यक होती है। बॉडी लोशन का उपयोग उन क्षेत्रों में विशेष रूप से करना चाहिए जहां अधिक शुष्‍कता होती है। आपको नियमित रूप से अपनी कोहनी, घुटनों और एड़ीयों के साथ ही पूरे शरीर में बॉडी लोशन का उपयोग कर 35 की उम्र के बाद भी त्‍वचा को सुंदर बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़ें – 35 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्‍किन टिप्‍स)

संतुलित और स्‍वस्‍थ्‍य आहार ले 35 की आयु के बाद – Take A Balanced And Healthy Diet after 35 years of age in Hindi

आपका आहार आपकी सेहत और सुंदरता दोनों पैंतीस की उम्र क्रॉस हो जाने के बाद प्रभावित करता है। इसलिए अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित और स्‍वस्‍थ्‍य आहार लेना चाहिए। आप अपने आहार में अधिक से अधिक फलों को शामिल कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके अलावा आप हरी सब्जियां, सलाद, पूरे आनाज आदि को भी नियमित आ‍हार में शामिल करें। यह आपके शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को दूर करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप स्‍वस्‍थ्‍य और संतुलित आहार लेकर अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य और सुंदर बना सकते हैं जो 35 वर्ष की आयु के बाद भी आपको जवान बनाए रखने में मदद करती है।

(और पढ़ें – सर्दियों में रूखी त्वचा के घरेलू उपाय)

चेहरे की देखभाल करने के लिए 35 के बाद स्किन फेशियल करें – Do Facials at home for skin care after 35 year old in Hindi

35 से कम उम्र का लगने के लिए और त्‍वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए आप फेशियल का उपयोग कर सकती हैं। यह आपकी त्‍वचा को युवा और चमकदार दिखाने का एक शानदार तरीका है। यदि आप की दिनचर्या बहुत व्‍यस्‍त है तब भी आपको कम से कम महिने में 1 बार फेशियल के लिए समय देना चाहिए। यह आपकी त्‍वचा को सुंदर बनाने में अहम योगदान दे सकता है।

(और पढ़ें – फेशियल करने का तरीका)

35 से कम उम्र का लगने के लिए ऑंखों की क्रीम का उपयोग – Use of eye cream 35 Age Skin Care In Hindi

35 वर्ष की उम्र होते हैं झुर्रियां और ठीक रेखाएं अपना प्रभाव‍ दिखाने लगती हैं। लेकिन इस प्रकार की समस्‍या को दूर करने के लिए आप अच्‍छी और मॉइस्‍चराइजिंग क्रीम का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली नाइट क्रीम का उपयोग कर सकते हैं जो झुर्रियों और फाईन लाइन को दूर करती हैं। इसके अलावा नाइट क्रीम डार्क सर्कल्‍स को भी दूर रखने में सहायक होती हैं। यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्‍स दिखाई दें तो किसी प्रभावी क्रीम का उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़ें – छोटी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईमेकअप टिप्‍स)

आफ्टर 35 त्वचा की देखभाल के लिए सनस्‍क्रीन का उपयोग करें – Use sunscreen 35 Ke Baad Skin Ki Dekhbhal in Hindi

35 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सनस्‍क्रीन बहुत ही आवश्‍यक होता है। धूप में निकलने से पहले सनस्‍क्रीन क्रीम का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए आप प्राकृतिक उत्‍पादों का भी उपयोग कर सकते हैं। यह सूर्य से निकलने वाले विकिरण से त्‍वचा की रक्षा करता है। इस तरह से 35 उम्र के बाद भी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य और सुंदर रखा जा सकता है।

(और पढ़ें – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक)

पैंतीस वर्ष के बाद भी सुंदर त्वचा बनाये रखने के लिए चीनी से बचें – Avoid sugar for a beautiful skin even after 35 years in Hindi

जब आप पैंतीस साल के ऊपर के हो गयीं हो आप अपने आहार को संतुलित करें यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।आप अपने आहार में अधिक से अधिक हरी सब्जियों को लें और चीनी की मात्रा को कम करें। चीनी की अधिक मात्रा का सेवन उम्र बढ़ने के लक्षणों को बढ़ा सकता है। जिसके कारण आपकी त्‍वचा की सुंदरता में कमी आ सकती है। चीनी का अधिक सेवन आपकी त्‍वचा में सूजन को बढ़ा सकता है। इस तरह से चीनी की अधिक मात्रा आपकी सुंदरता में बाधा डाल सकती है। इसलिए सुंदरता को बचाए रखने के लिए आहार में चीनी की संतुलित मात्रा का ही उपभोग करें।

(और पढ़ें – मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago