सौंदर्य उपचार

चुकंदर का फेस पैक कैसे बनाएं और चेहरे पर लगाने के फायदे – Beetroot Face Pack Benefits In Hindi

चुकंदर का फेस पैक कैसे बनाएं और चेहरे पर लगाने के फायदे - Beetroot Face Pack Benefits In Hindi

Beetroot Face Pack Benefits In Hindi: चुकंदर खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता ही है साथ में स्किन के लिए भी बीटरूट बहुत लाभदायक होता है। लेकिन क्या आपको चुकंदर फेस पैक के फायदे पता है। आज हम आपको चुकंदर का फेस पैक कैसे बनाएं और बीटरूट फेस पैक बेनिफिट्स फॉर स्किन के बारे में बताएंगे।

चुकंदर में विटामिन ए, विटामिन सी, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते है जो मुँहासे का उपचार करने और त्वचा में निखार लाने में मदद करते है। इसके अलावा चुकंदर स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता और मृत कोशिकाओं हटाकर चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है।

अगर आप चेहरे से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान है तो आज का यह आर्टिकल चुकंदर का फेस पैक कैसे बनाएं और बीटरूट फेस पैक बेनिफिट्स फॉर स्किन आपकी मदद कर सकता है। आइये चुकंदर फेस मास्क के बारे में विस्तार से जानते है।

चुकंदर फेस पैक बनाने का तरीका – Chukandar ka face pack kaise banaye

चुकंदर फेस पैक बनाने का तरीका - Chukandar ka face pack kaise banaye

चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए आप निम्न फेस स्टेप्स को फॉलो करें।

(और पढ़ें – चुकंदर के जूस के फायदे और नुकसान)

नींबू और चुकंदर का फेस पैक – Lemon and Beetroot face pack in Hindi

नींबू और चुकंदर का फेस पैक - Lemon and Beetroot face pack in Hindi

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो चेहरे की गंदगी को साफ करने में मदद करता है और स्किन के छिद्रों को खोलने में मदद करता है।

सामग्री:

फेस फैक बनाने का तरीका

  • नींबू और चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर और नींबू का रस अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक को आप सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें।

शहद और चुकंदर का फेस पैक – Honey and Beetroot face pack in Hindi

शहद और चुकंदर का फेस पैक - Honey and Beetroot face pack in Hindi

शहद में जीवाणुरोधी और प्रोबायोटिक गुण होते हैं और यह आपकी त्‍वचा को हाइड्रेट भी रखता है। यदि आपके चेहरे में मुँहासे या एक्जिमा (Eczema) जैसी समस्‍याएं हैं, तो शहद आपको ऐसी सभी प्रकार की समस्‍याओं से छुटकारा दिला सकता है।

सामग्री:

  • एक चम्मच चुकंदर का रस
  • दो बड़े चम्मच शहद

फेस फैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक कटोरी में शहद और चुकंदर का रस अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  • फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर हफ्ते में दो बार करें।

(और पढ़े – चुकंदर खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)

एलोवेरा और बीटरूट फेस पैक – Aloe vera and Beetroot face pack in Hindi

एलोवेरा और बीटरूट फेस पैक - Aloe vera and Beetroot face pack in Hindi

एलोवेरा के साथ बना ये बीटरूट फेस पैक चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है। अपने चेहरे से पिंपल्स के दागों को हटाने और ग्लोइंग स्किन पाने में एलोवेरा बहुत ही लाभदायक होता है।

सामग्री:

फेस फैक बनाने का तरीका

  • बीटरूट फेस पैक फॉर फेस व्हाइटनिंग बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर का रस और एलोवेरा जेल अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  • फिर 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर हफ्ते में एक बार करें।

गुलाब जल और चुकंदर का फेस पैक  – Rose water and Beetroot face pack in Hindi

गुलाब जल और चुकंदर का फेस पैक  - Rose water and Beetroot face pack in Hindi

गुलाब जल में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे पर कील मुंहासे होने से रोकने में मदद करता है। चुकंदर का रस रूप को निखारने में मदद करता है। गुलाब जल और चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

सामग्री:

फेस फैक बनाने का तरीका

  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब जल और चुकंदर का रस मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • लगभग 10 मिनट के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर हफ्ते में एक बार करें।

चावल पाउडर और बीटरूट जूस फेस पैक  – Rice powder and Beetroot face pack in Hindi

चावल पाउडर और बीटरूट जूस फेस पैक  - Rice powder and Beetroot face pack in Hindi

चावल पाउडर के साथ बना ये फेस पैक चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। राइस पाउडर अच्छा क्लिंजर है जो स्किन के दाग-धब्बे दूर करने में मदद है। आप अपने चेहरे को सुंदर और गोरा बनाना चाहते हैं तो चावल के आटे और बीटरूट जूस से बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

सामग्री:

फेस फैक बनाने का तरीका

  • इन फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर के रस में चावल के आटे को मिला लें।
  • अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर हफ्ते में एक बार करें।

पत्ता गोभी और चुकंदर का फेस पैक – Cabbage and Beetroot face pack in Hindi

पत्ता गोभी और चुकंदर का फेस पैक - Cabbage and Beetroot face pack in Hindi

अपनी स्किन को हेल्दी बनाने के लिए आप पत्ता गोभी से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। पत्ता गोभी के अंदर काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जिसकी वजह से पिंपल जैसी समस्या भी नहीं होती है।

सामग्री:

फेस फैक बनाने का तरीका

  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर और पत्ता गोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • अब इन दोनों को मिक्सी में डालकर पीस लें।
  • तैयार पेस्ट को एक कटोरी में भरकर फ्रिज में रख दें।
  • जब यह ठंडा हो जाएँ तो इसे अपने फेस पर लगाएं। इससे आपको फेश फील होगा।
  • इस फेस मास्क का इस्तेमाल गर्मियों में कभी भी कर सकते है।

(और पढ़ें – त्वचा के लिए चुकंदर के फायदे और लाभ)

चुकंदर का फेस पैक कैसे बनाएं और चेहरे पर लगाने के फायदे (Beetroot Face Pack Benefits In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration