स्किन केयर

सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने से मिलते हैं ये फायदे – Benefits Of Coconut Oil In Winter In Hindi

Benefits Of Coconut Oil In Winter In Hindi: नारियल का तेल खाने से लेकर लगाने तक कई प्रकार से उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आपको सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे पता हैं।

सर्दियों में ड्राई स्किन होना एक आम समस्या है जिसमें स्किन फटने लगती है, क्योंकि इस मौसम में वातावरण शुष्क हो जाता है। सर्दी में चेहरे की नमी बरकरार रखने के लिए नारियल का तेल बहुत उपयोगी हैं।

नारियल का तेल सबसे लोकप्रिय तेलों में से एक माना जाता है। इस तेल में सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिससे इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू बहुत ज्यादा हो जाती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।

विषय सूची

सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे – Benefits Of Coconut Oil In Winter In Hindi

ठंड में मौसम में नारियल तेल को स्किन पर लगाने से निम्न लाभ होते है।

(और पढ़ें – सर्दियों में रूखी त्वचा के घरेलू उपाय)

सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए नारियल का तेल – Coconut oil For Dry Skin In Winter in Hindi

नारियल का तेल हर कोई बालों में लगता है क्योंकि यह आपके बालों को लंबा, घना और मज़बूत बनाता है, लेकिन क्या आपको पता है यह स्किन के लिए भी बेहतरीन मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है, खासतौर पर सर्दियों के मौसम में। नारियल का तेल ड्राई स्किन में लगाने पर उसे मॉइस्चराइज़ कर हाइड्रेट रखता है।

रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल से चेहरे की मालिश करने से सर्दियों में भी त्वचा मुलायम सॉफ्ट बनी रहती है।

सर्दी के मौसम में स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए लगाएं नारियल तेल – Coconut Oil In Winter for soft skin In Hindi

ठंड के मौसम में नारियल तेल को स्किन पर लगाने से यह त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद करता है। रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल का तेल जरूर लगाएं।

(और पढ़ें – सर्दियों में क्‍यों हो जाता है चेहरा ड्राई, जानें कैसे चेहरे की नमी बरकरार रखें)

चेहरे से अशुद्धियों को हटाने के लिए सर्दियों में नारियल तेल लगाएं – Coconut Oil In Winter for Remove impurities from face In Hindi

सर्दियों में अपने फेस से धूल मिट्टी जैसी अशुद्धियों को हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। आप अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए और फेस को क्लीन करने के लिए नारियल तेल को सीधे ही अपने चेहरे पर लगाएं। फिर हाथों से चेहरे को रगड़ें, इससे आपका चेहरा आसानी से साफ हो जाएगा।

(और पढ़ें – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे)

सर्दियों में डेड स्किन को हटाने के लिए नारियल तेल लगाएं – Coconut Oil In Winter for Remove dead skin In Hindi

सर्दी के महीने में स्किन ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से डेड स्किन अधिक दिखाई देने लगती है। सर्दियों में डेड स्किन को हटाने के लिए नारियल तेल लगाना लाभदायक होता है। कोकोनट ऑयल स्किन को गहराई तक मॉइस्चराइज भी करता है और मृत त्वचा को हटाता है।

ठंड के मौसम में नारियल तेल का उपयोग लिप बाम के रूप में – Coconut Oil Use As A Lip Balm In Winter In Hindi

ठंड में फटे हुए होंठ आपकी सुंदरता को कम कर सकते हैं। आप अपने फटे होंठों का उपचार करने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप नियमित रूप से नारियल तेल को अपने होठों में लगाएं। यह आपके होंठों को मॉइस्‍चराइज करता है और इन्‍हें फटने से रोकता है। इस तरह से आप सर्दियों में चेहरे और होंठों को सुंदर बनाने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।

सर्दियों में नारियल तेल का उपयोग बॉडी लोशन के रूप में करें – Use coconut oil as body lotion in winter In Hindi

नारियल तेल का उपयोग आप बॉडी लोशन के रूप में भी कर सकते है, या आपके पूरे शरीर को मॉइस्‍चराइज करता है। नमी ख़त्म होने की वजह से त्वचा रूखी दिखाई देती है। नारियल के तेल को आप नाईट क्रीम की तरह भी उपयोग कर सकते है।

ठंड के मौसम में नारियल तेल के लाभ नाखूनों को हेल्दी रखने में – Benefits Of Coconut Oil In Winter for Healthy nails In Hindi

सर्दियों में अपने नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। कोकोनट ऑइल को लेकर अपने हाथों और पैरों के नाखूनों में लगाएं। रात में सोने से पहले पैरों के नाखूनों में नारियल तेल लगा कर, पैरों में मौजे पहनकर सोएं।

(और पढ़ें – नाभि में नारियल तेल लगाने के फायदे)

विंटर में कोकोनट ऑइल का उपयोग शेविंग क्रीम में – Winter me coconut oil ka upyog shaving cream me

ठंड के मौसम में जब वातावरण से नमी ख़त्म हो जाती है तो हमारी स्किन भी सख्त हो जाती है। सख्त त्वचा पर सेविंग करने से रेजर बर्न जैसी समस्या होने लगती है। स्किन को सॉफ्ट करने के लिए नारियल तेल को शेविंग क्रीम की तरह उपयोग कर सकते है। इसके लिए आप नारियल तेल को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर सेविंग करें।

(और पढ़ें – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान)

सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे (Benefits Of Coconut Oil In Winter In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago