Benefits Of Coconut Oil In Winter In Hindi: नारियल का तेल खाने से लेकर लगाने तक कई प्रकार से उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आपको सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे पता हैं।
सर्दियों में ड्राई स्किन होना एक आम समस्या है जिसमें स्किन फटने लगती है, क्योंकि इस मौसम में वातावरण शुष्क हो जाता है। सर्दी में चेहरे की नमी बरकरार रखने के लिए नारियल का तेल बहुत उपयोगी हैं।
नारियल का तेल सबसे लोकप्रिय तेलों में से एक माना जाता है। इस तेल में सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिससे इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू बहुत ज्यादा हो जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे। आइये इसे विस्तार से जानते है।
ठंड में मौसम में नारियल तेल को स्किन पर लगाने से निम्न लाभ होते है।
(और पढ़ें – सर्दियों में रूखी त्वचा के घरेलू उपाय)
नारियल का तेल हर कोई बालों में लगता है क्योंकि यह आपके बालों को लंबा, घना और मज़बूत बनाता है, लेकिन क्या आपको पता है यह स्किन के लिए भी बेहतरीन मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है, खासतौर पर सर्दियों के मौसम में। नारियल का तेल ड्राई स्किन में लगाने पर उसे मॉइस्चराइज़ कर हाइड्रेट रखता है।
रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल से चेहरे की मालिश करने से सर्दियों में भी त्वचा मुलायम सॉफ्ट बनी रहती है।
ठंड के मौसम में नारियल तेल को स्किन पर लगाने से यह त्वचा को कोमल बनाए रखने में मदद करता है। रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल का तेल जरूर लगाएं।
(और पढ़ें – सर्दियों में क्यों हो जाता है चेहरा ड्राई, जानें कैसे चेहरे की नमी बरकरार रखें)
सर्दियों में अपने फेस से धूल मिट्टी जैसी अशुद्धियों को हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। आप अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए और फेस को क्लीन करने के लिए नारियल तेल को सीधे ही अपने चेहरे पर लगाएं। फिर हाथों से चेहरे को रगड़ें, इससे आपका चेहरा आसानी से साफ हो जाएगा।
(और पढ़ें – नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के फायदे)
सर्दी के महीने में स्किन ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से डेड स्किन अधिक दिखाई देने लगती है। सर्दियों में डेड स्किन को हटाने के लिए नारियल तेल लगाना लाभदायक होता है। कोकोनट ऑयल स्किन को गहराई तक मॉइस्चराइज भी करता है और मृत त्वचा को हटाता है।
ठंड में फटे हुए होंठ आपकी सुंदरता को कम कर सकते हैं। आप अपने फटे होंठों का उपचार करने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप नियमित रूप से नारियल तेल को अपने होठों में लगाएं। यह आपके होंठों को मॉइस्चराइज करता है और इन्हें फटने से रोकता है। इस तरह से आप सर्दियों में चेहरे और होंठों को सुंदर बनाने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।
नारियल तेल का उपयोग आप बॉडी लोशन के रूप में भी कर सकते है, या आपके पूरे शरीर को मॉइस्चराइज करता है। नमी ख़त्म होने की वजह से त्वचा रूखी दिखाई देती है। नारियल के तेल को आप नाईट क्रीम की तरह भी उपयोग कर सकते है।
सर्दियों में अपने नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। कोकोनट ऑइल को लेकर अपने हाथों और पैरों के नाखूनों में लगाएं। रात में सोने से पहले पैरों के नाखूनों में नारियल तेल लगा कर, पैरों में मौजे पहनकर सोएं।
(और पढ़ें – नाभि में नारियल तेल लगाने के फायदे)
ठंड के मौसम में जब वातावरण से नमी ख़त्म हो जाती है तो हमारी स्किन भी सख्त हो जाती है। सख्त त्वचा पर सेविंग करने से रेजर बर्न जैसी समस्या होने लगती है। स्किन को सॉफ्ट करने के लिए नारियल तेल को शेविंग क्रीम की तरह उपयोग कर सकते है। इसके लिए आप नारियल तेल को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर सेविंग करें।
(और पढ़ें – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान)
सर्दियों में नारियल तेल को स्किन पर लगाने के फायदे (Benefits Of Coconut Oil In Winter In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…