एक ऐसे पाइप की कल्पना कीजिए जिसमें पानी बह रहा है और उस पानी के साथ बहुत सी चीजें भी उसके साथ बह रही हैं। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि पानी उन सभी चीजों को साफ करने का कार्य कर रहा है। ठीक इसी प्रकार से आपके पेट के साथ भी होता है जब आप खाली पेट पानी पीते हैं। आपके पेट में भी एसे पइप है जिसके माध्यम से भोजन गुजरता है जब आप पानी पीते हैं तो वह पानी आपकी इस ट्यूब के सभी खाद्य पदार्थों को उसकी दीवारों को साफ करते हुए बाहर निकालता है। इस प्रकार पानी पीना हमारे पेट से विषाक्त पदार्थों को निकालने और उसकी सफाई करने का एक इफेक्टिव तरीका माना जाता है। आप इस लेख में खाली पेट पानी पीने के फायदे जानेगे।
जापानी लोग विशेष रूप से इस तकनीक का उपयोग सदियों से करते आ रहे है। वो ना तो ज्यादा ठंडे और ना ज्यादा ही गर्म पानी को पीते हैं बल्कि मध्यम तापमान के पानी को पीकर इसका फायदा लेते हैं। अगर आप भी इसे अपनी जीवनशैली में इसे शामिल कर लेते हैं तो आप इसके फायदे को जानकर अचंभित रह जाएंगे। आइए जानते हैं खाली पेट पानी पीने के फायदे कौन-कौन से हैं और इनसे आपको क्या लाभ प्राप्त होंगे।
खाली पेट पानी पीने के फायदे – Benefits of drinking empty stomach water in Hindi
आपको खाली पेट पानी पीने के फायदे जानने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा।
(और पढ़ें – खाली पेट नारियल पानी पीने के फायदे और नुकसान)
खाली पेट पानी पीने से पहले रखें इन बातों का ध्यान – Keep in mind these things before drinking empty stomach water in Hindi
- सुबह उठते ही ब्रश करने से पहले 600 मिलीलीटर पानी को खाली पेट पीना चाहिए।
- फिर आप अपने मुंह को ब्रश के द्वारा साफ कर सकते हैं लेकिन अगले 45 मिनट तक के लिए आपको कुछ नहीं खाना है।
- इसके बाद 7 से 90 मिनट के बाद आप नाश्ता कर सकते हैं।
- नाश्ता करने के बाद 2 घंटे तक आपको कुछ भी नहीं खाना है।
खाली पेट पानी को पीना एक आहार के समान है जिसका हमें पालन करना चाहिए। क्योंकि यह कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है आइए जानते हैं खाली पेट पानी पीने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ के बारे।
(और पढ़े – गर्म पानी पीने के फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप)
खाली पेट पानी पीने के फायदे पेट को साफ करने में – Cleansing the stomach in Hindi
पेट को साफ करने के लिए खाली पेट पानी को पीना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। यदि आपको आंत से संबंधित कोई बीमारी या समस्या है तो आप खाली पेट पानी पी कर उसे ठीक कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा। इसके साथ ही सुबह के समय पेट को खाली करने के लिए यह कहने की जरूरत नहीं है कि पानी पीना सबसे सबसे अच्छी आदतों में से एक माना जाता है। अगर आप सुबह सुबह खाली पेट पानी पीते हैं तो आपका पेट अच्छी तरह से साफ होता है।
(और पढ़ें – पेट साफ करने के घरेलू उपाय)
खाली पेट पानी पीने के फायदे कोलन को साफ करने के लिए – Clean colon in Hindi
यदि आप सुबह खाली पेट पानी पीते हैं तो आपका पेट साफ होते समय आपके पेट की आंत की दीवारों पर लगे हुए पदार्थ भी अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं और आपका पेट बिल्कुल साफ रहता है जिससे आपको पेट संबंधी समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता।
(और पढ़ें – जानिये सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिये और क्या नहीं खाना चाहिये)
खाली पेट पानी पीने के फायदे करें भूख में सुधार – Improves appetite in Hindi
जब आप खाली पेट पानी पीते हैं तो आपको अपनी भूख में बदलाव दिखता है। खाली पेट पानी पीना एक अच्छी भूख को उत्पन्न करता है जिससे आप सुबह का नाश्ता अच्छे से कर पाते हैं जो कि दिन का सबसे अच्छा भोजन माना जाता है।
(और पढ़े – क्या आप जानते है पेट में खाना पच रहा है या सड़ रहा है)
खाली पेट पानी पीने के लाभ दिलाएं सिर दर्द से राहत – Relief from headache in hindi
निर्जलीकरण सिर दर्द के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है। क्योंकि कोशिकाओं को कार्य करने के लिए उचित पानी नहीं मिल पाता। आपको बता दें कि हमारे शरीर पानी की कमी के कारण कोशिकाएं सही से कार्य नहीं कर पाती। इसलिए जब आप पर्याप्त पानी पीते है विशेष रुप से खाली पेट पानी पीने से कोशिकाओं को आवश्यक पानी प्राप्त हो जाता है। जिससे हमें सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और हमारा मूड बिल्कुल फ्रेश रहता है।
(और पढ़े – जीरे का पानी पीने के फायदे और नुकसान )
खाली पेट पानी के पीने के फायदे निकाल लें शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर – Toxins out of the body in Hindi
सुबह खाली पेट पानी पीना आंत को साफ करने का एक अच्छा तरीका है। आप अपनी आंत को साफ करके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल सकते हैं जिससे आपको बहुत सी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है। जब आप खाली पेट पानी पीते हैं तो आपकी आंतो में एक जकड़न जैसी प्रक्रिया होती है जो आंत में उपस्थित सभी विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिए प्रभावी मानी जाती है।
(और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान, बनाने की विधि)
खाली पेट पानी पीने के फायदे वजन कम करने के लिए – Lose weight in Hindi
यदि आप कैलोरी को लिए बिना पेट को भरना चाहते हैं तो आप पानी पी लें। इससे आपको भूख कम लगेगी इससे आपको पेट में भूख का एहसास कम होगा और यह आपके पेट के विषाक्त पदार्थों को भी बाहर करेगा। अगर आप खाली पेट पानी पीते हैं तो यह आपके मेटाबॉलिज्म में भी सुधार करता है और आपका मेटाबॉलिज्म अगर सही रहता है तो आप को यह वजन घटाने में भी मदद करता है।
नींबू और शहद को गर्म पानी के साथ मिलाकर पीने से आप अपनी कमर के आसपास की चर्बी को भी कम कर सकते हैं और इससे आपको पूरे दिन एक्टिव रहने के लिए एनर्जी भी प्राप्त होती है।
(और पढ़ें – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय)
खाली पेट पानी पीने के फायदे करें त्वचा की देखभाल – Skin care in Hindi
जब भी आप खाली पेट पानी को पीते हैं तो यह आपकी त्वचा के छिद्रों को साफ करता है और त्वचा को साफ और निखरा रखने में मदद करता है।
(और पढ़ें – सुबह बासी मुंह पानी पीने से शरीर में क्या होता है जानिए)
ऊपर आपने जाना खाली पेट पानी पीने के फायदे के बारे में आप इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं आप अपने दिन की शुरुआत पानी पीकर करेंगे तो आप पूरे दिन एक्टिव और फ्रेश रहेंगे और बहुत सारी बीमारियों से भी बचे रहेंगे।
Leave a Comment