Best Face Pack For Men’s Fairness Homemade In Hindi: यदि आपको लगता है कि केवल लड़कियां ही गोरा होना चाहती हैं तो आप गलत हैं, लड़के भी अपने चेहरे को गोरा करना चाहते हैं। दिन भर धूल, मिट्टी, प्रदूषण और धूप में रहने की वजह से लड़कों का फेस काला पड़ जाता हैं। इसलिए आज हम लड़कों की गोरी स्किन के लिए फेस पैक के बारे में बताएंगे।
ग्लोइंग फेस लड़कों के कॉन्फिडेंस को बढ़ा देता है, इसलिए हर लड़का चाहता है कि उसका चेहरा चमकदार हो और इसके लिए वह बाजारों में मिलने वाले कई प्रकार के मेंस ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन घर पर बने फेस पैक लड़कों की स्किन पर अधिक असरदार होते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको लड़कों के लिए गोरा होने के लिए फेस पैक के बारे में बताएंगे।
लड़के अपने चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू फेस पैक को तैयार करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़ें – पुरुषों के लिए ब्यूटी टिप्स, जो उन्हें बनाएंगी जीरो से हीरो)
लड़कों की स्किन को गोरा करने में टमाटर मदद कर सकता है। टमाटर सन टैन और सनबर्न को ठीक कर सकता है। टमाटर को प्राकृतिक एक्सफोलिएटर (Exfoliators) माना जाता है। इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स स्किन की मृत कोशिकाओं (Dead Cells) और ब्लैक हेड्स (Blackheads) को हटाने में मदद कर सकते हैं।
इसमें शहद का इस्तेमाल त्वचा को गोरा बनाने और मॉइस्चराइज करने का काम करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। एक टमाटर के पेस्ट को लेकर, इसमें एक चम्मच शहद मिलकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनिट के बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू के रस में विटामिन C होता है जो कि एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट होता है। नींबू के रस में मौजूद एसिड त्वचा के कालेपन को दूर करता है और त्वचा को गोरा करने में मदद करता है। इसलिए लकड़े अपनी स्किन पर नींबू से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के रस को कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ सप्ताह तक इसका लगातार उपयोग करने से लड़के गोरी स्किन पा सकते हैं।
बेसन से बना फेस पैक लड़कों की स्किन को गोरा करने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग प्राचीन समय से ही त्वचा के रंग को निखारने के लिए किया जाता है। यह त्वचा पर बिना खरोंच पैदा किये त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और प्राकृतिक रूप से टैनिंग हटाकर चेहरा गोरा बनाता है। इसके लिए लड़के दो चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर स्क्रब के रूप में इसका इस्तेमाल करें और कुछ देर मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
आलू से बना फेस पैक लड़कों के फेस को गोरा करने में मदद का सकता है। आलू में एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ, विटामिन बी, सी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस आदि खनिज तत्व पाए जाते है जो लड़कों की त्वचा के रंग को गोरा करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप एक आलू को पीसकर इसका रस निकाल लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद मुंह को धो लें।
चंदन का फेस पैक पुरुषों को गोरा करने में बहुत ही प्रभावी होता हैं। चंदन के पाउडर से बना फेस पैक लड़कों के फेस से टैनिंग हटाने और स्किन को गोरा करने के लिए उपयोगी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन का पाउडर लेकर 4 चम्मच गुलाब जल लेकर मिलाएं और पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट तक सूखाने के बाद नहा लें। सप्ताह में 3 बार इसका उपयोग करने से आसानी से पुरुष गोर हो सकते हैं।
एलोवेरा से बने फेस पैक का इस्तेमाल करके मर्द अपने चेहरे को गोरा कर सकते है। एलोवेरा में पाये जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। मर्द गोरा होने के लिए एलोवेरा की ताजा पत्तियों से एलोवेरा जेल निकालें और अपने चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा आप एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें संतरे के रस की भी मिला सकते हैं। क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है।
खीरे का इस्तेमाल लड़के अपने फेस पर गोरा होने के लिए भी खीरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल रोजाना रात को करने पर लड़के कुछ दिनों में गोरी त्वचा पा सकते हैं।
बादाम और दूध से बना फेस पैक लड़कों के चेहरे के दाग, पिंपल के निशान और चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को खत्म करके फेस को चमकदार बनाने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सात आठ बादाम को लेकर इसे रात भर के लिए दूध में डालकर रख दें। सुबह इन बादामों को छीलकर दूध के साथ पेस्ट बना लें। तैयार फेस पैक को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से मुंह को धो लें।
(और पढ़ें – सन टैन दूर करने के घरेलू उपाय)
लड़कों की गोरी स्किन के लिए फेस पैक (Best Face Pack For Men’s Fairness Homemade In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…