Best Valentine Gift For Boyfriend In Hindi: वैलेंटाइन डे को प्यार करने वाले कपल्स का त्योहार कहा जाता है। इस प्यार के त्योहार पर अपनी प्रमी को प्यार का तोफा दिया जाता है। इसलिए आपको बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।
वैलेंटाइन डे साल भर में एक बार आता है और इसका इंतजार सभी लवर्स (Lovers) को होता है। वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड को कैसा गिफ्ट दें, यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो आज हम आपको बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड के बारे में बताएंगे।
इस वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए बॉयफ्रेंड को यहाँ दिए गए गिफ्ट को देकर आप अपने प्यार का इजहार कर दें। इन गिफ्ट को पाकर आपका बॉयफ्रेंड रोमांटिक हो जाएगा। आइये बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड को विस्तार से जानते है।
इस वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को निम्न गिफ्ट दें।
(और पढ़े – वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है जानें इसके पीछे की रोमांचक कहानी…)
सभी लड़कों को अपनी जींस में पर्स रखना पसंद होता है। वैलेंटाइन डे के स्पेशल मौके पर अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को पर्स गिफ्ट करेंगी तो वह एकदम खुश हो जाएगा। वॉलट एक ऐसा सामान है जो काफी लंबे समय तक चलता है और इसकी जरूरत हर लड़के को पड़ती है।
गिफ्ट में वॉलट देने के पीछे सबसे खास बात यह है कि आपका दिया हुआ पर्स आपके पार्टनर के पॉकेट में हमेशा रहेगा और वह जब भी इसे इस्तेमाल करेगा, आपकी याद कहीं न कहीं उसे जरूर छू जाएगी और वह आपको याद करके मुस्कुरा उठेगा।
(और पढ़ें – वेलेंटाइन डे के लिए 10 खास गिफ्ट)
आप अपने बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन डे गिफ्ट में घड़ी भी दे सकती है, लड़कों को घड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। मार्केट में ब्रांडेड घड़ियों के साथ कई तरह की फैशनेबल घड़ियां मिलती हैं। आप अपने बॉयफ्रेंड को हैण्ड वाच गिफ्ट करके इस मौके को खास बना सकती हैं। इसके अलावा आप बॉयफ्रेंड को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकती हैं। स्मार्ट वॉच आज मार्केट में कम कीमत में भी उपलब्ध है।
आपकी गिफ्ट की हुई घड़ी हमेशा उसकी कलाई में सजी रहेगी और उसे आपकी याद दिलाती रहेगी। आपका प्रेमी जब भी उस घड़ी को देखें तो आपको याद करके मुस्कुरा उठे। आप चाहें तो गिफ्ट देते हुए बोले –“समय बहुत कीमती है मेरी जान” जैसे जुमले भी कह सकती हैं।
और पढ़े – लड़को को क्या पसंद होता है लड़कियों में)
लड़कियों की तरह लड़कों को भी परफ्यूम या बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करना पसंद होता हैं। लड़कों द्वारा लगाए गए परफ्यूम की ताजी खूशबू लड़की के दिल में उतर जाती है। इस खास मौके पर अपने ब्वॉयफ्रेंड को उसकी पसंद का कोई अच्छी सुगंध वाला परफ्यूम खरीदकर उसे गिफ्ट करें। थोड़े रोमांटिक मूड में उसे परफ्यूम गिफ्ट करें ताकि आपका पार्टनर जब भी परफ्यूम लगाए तो आपको याद करते हुए जरूर गुनगुनाए कि- “ये तेरा जिक्र है या इत्र है..जब जब करता हूं, महकता हूं।“
(और पढ़े – 8 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई लड़का आपको पसंद करता है…)
हर लड़के को बेल्ट (Belt) की आवश्यकता होती है फिर चाहे वह जींस पहनता हो या ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनता हो। इसलिए वैलेंटाइन गिफ्ट में अपने बॉयफ्रेंड को बेल्ट गिफ्ट करें। बेल्ट अधिक समय तक ख़राब नहीं होता है और जब जब आपका बॉयफ्रेंड बेल्ट को लगायेगा आपको जरूर याद करेगा।
(और पढ़े – बॉयफ्रेंड को कैसे इंप्रेस करें…
)प्यार के इस त्यौहार पर आप अपने बॉयफ्रेंड को ब्रांडेड कपड़े गिफ्ट कर सकती है। लड़कियां वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड को शर्ट या टीशर्ट गिफ्ट करें, इसे पाकर आपका प्रमी खुश हो जायेंगा। जब किसी रंग की ड्रेस आपके बॉयफ्रेंड पर अधिक अच्छी लगती है और उस ड्रेस में वह जब भी आपके साथ होता है तो आप बस उसे निहारती रह जाती हैं।
तो वेलेंटाइन डे के इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर को उस खास रंग की कोई शर्ट या टीशर्ट सप्राइज गिफ्ट कर सकती हैं। इससे आपका पार्टनर सिर्फ खुश ही नहीं होगा बल्कि आपके प्रति उसका प्यार और बढ़ जाएगा।
(और पढ़े – किसी लड़के को कैसे आकर्षित करें…)
फोटो फ्रेम एक खास तरह का तोहफा है जिसे देने वाले को हमेशा याद किया जाता है। अगर आप वेलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड को फोटो फ्रेम गिफ्ट करेंगी तो वह जरूर खुश हो जाएगा। उस फोटोफ्रेम में आप अपनी और उसकी किसी यादगार लम्हे की फोटो लगाकर दें, ताकि यह तस्वीर बॉयफ्रेंड के दिल में उतर जाए और यादों से उसका कमरा भर जाए।
(और पढ़ें – जानिए प्रपोज डे कब और क्यों मनाते हैं, प्रपोज डे पर क्या गिफ्ट दें)
इस वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने बॉयफ्रेंड को कॉफी मग देकर भी उसका दिल जीत सकती है। कॉफी मग को सबसे अच्छा गिफ्ट माना जाता है। इसे स्पेशल बनाने के लिए आप कॉफी मग पर उसकी फोटो, नाम या कोई प्यार भरा मैसेज भी प्रिंट करा सकती है।
आप अपने बॉयफ्रेंड को इस वैलेंटाइन डे को ईयरफोन या हैडफ़ोन गिफ्ट में दे सकती है। आज कल सभी को ईयरफोन की जरूरत होती है चाहे मोबाइल में गाने सुनना हो या फिर फ़ोन में मूवी देखना हो। ईयरफोन आपको बाजार में कम कीमत में आसानी से मिल जायेंगे।
सभी लड़कों को शूज पहनना पसंद होता है, ऐसे में अपने बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन डे पर जूते गिफ्ट करना अच्छा इडिया हो सकता है। जूतों को आपका बॉयफ्रेंड रोज पहनेगा और आपको याद भी करेगा।
अपने बॉयफ्रेंड को वैलेंटाइन गिफ्ट में कलर चेंजिंग मैजिक कॉफी मग भी दे सकती है। यह गिफ्ट आज कल बहुत ट्रेंड में है। इस कॉफ़ी कप में गर्म कॉफ़ी डालने पर इसका रंग बदल जाता है। आप चाहें को तो इस पर उनकी फोटो भी प्रिंट करा सकती है या दिल को बनवा सकती है है। आपका बॉयफ्रेंड जब भी चाय या कॉफ़ी पिएगा उसको आपकी याद जरूर आयेगी।
(और पढ़ें – 10 बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर गर्लफ्रेंड)
बेस्ट वैलेंटाइन गिफ्ट फॉर बॉयफ्रेंड (Best Valentine Gift For Boyfriend In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…