Best Ways Of Kissing In Hindi इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से किस करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताएंगें और साथ ही बताएंगें कि पार्टनर को किस (kiss) कैसे करना चाहिए। किस करना प्यार जताने का एक तरीका होता है। किस करने के अलग-अलग तरीके होते हैं और हर एक तरीके का अपना एक अलग मतलब और अपना एक अलग मजा होता है। किस करने के तरीके (kiss Karne Ke Tarike) से आपकी भावना का पता चलता है जैसे सिर पर किस करने से आप व्यक्ति को सुरक्षा का भाव महसूस करवाना चाहते हैं तो वहीं लविंग पार्टनर (loving partner) के होठों पर किस करते हैं। दोस्त, माता-पिता, पार्टनर्स आदि हर रिश्ते में किस करने का एक अलग तरीका होता है। अगर पार्टनर किस करने का मजा लेना चाहते हैं तो वे अलग-अलग तरीके अपना सकते हैं।
आइए जानते हैं किस करने के अलग-अलग प्रकार कौन से हो सकते हैं।
(और पढ़े – शरीर के अलग – अलग भाग पर किस करने का क्या मतलब होता है)
विषय सूची
- गर्लफ्रेंड को प्यार जताने के लिए माथे पर किस करना – kiss Karne Ke Tarika Forehead Kiss In Hindi
- किस करने का तरीका है आंखों पर किस करना – Best Way Of Kissing Eye Kiss In Hindi
- प्यार जताने के लिए हाथ पर किस करना – kiss Karne Ke Tarika Kiss on the Hand in Hindi
- किस करने का तरीका पार्टनर की नाक पर किस करना – Best Ways Of Kissing kiss on nose in Hindi
- प्यार जताने के लिए पार्टनर की हथेली पर किस करना – Best Ways Of Kissing kiss on palm in Hindi
- पार्टनर को किस करने का तरीका फ्रेंच किस – Kiss Karne Ke Best Tarika French Kiss In Hindi
- प्यार जताने के लिए पार्टनर की सिंगल लिप किस – Best Ways of Kissing Single Lip Kiss in Hindi
- पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए इयरलोब्स पर किस – ladki ko garam karne ka tarika Earlobe Kiss in Hindi
- बॉयफ्रेंड को किस करने का तरीका लीव मार्क्स किस – Best Ways of Kissing Your Boyfriend Leave Marks Kiss in Hindi
- प्यार करने के लिए पार्टनर को करें एस्किमो किस – Best ways to kiss Eskimo Kiss in Hindi
- प्यार जताने के लिए पार्टनर को करें बटरफ्लाई किस – Type of kissing butterfly kiss in Hindi
- पार्टनर के गाल पर किस करना – Kiss Karne Ke Tarika cheek kiss in Hindi
- बिना छूए प्यार जताने के लिए करें एयर किस – Type of kissing air kiss in Hindi
- पार्टनर पर हक जताने के लिए करें लव बाइट किस – Kiss Karne Ke Best Tarika love bite kiss in Hindi
गर्लफ्रेंड को प्यार जताने के लिए माथे पर किस करना – kiss Karne Ke Tarika Forehead Kiss In Hindi
माथे पर आप अपने दोस्त या पार्टनर किसी को भी किस कर सकते हैं। माथे पर किस करना सुरक्षा का भाव देता है और दिखाता है आप उस व्यक्ति की सुरक्षा कि परवाह करते हैं और साथ ही उनके प्रति प्रशंसा का भाव भी रखते हैं।
(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है)
किस करने का तरीका है आंखों पर किस करना – Best Way Of Kissing Eye Kiss In Hindi
आंखों (eyes) पर जब आप अपने पार्टनर के किस करते हैं तो यह उन्हें रिलैक्स देता है। साथ ही दूसरे व्यक्ति को यह एहसास करवाने के लिए कि आप उनके करीब है आंखों पर किस किया जाता है।
(और पढ़े – प्यार होने पर शरीर में होने वाले बदलाव)
प्यार जताने के लिए हाथ पर किस करना – kiss Karne Ke Tarika Kiss on the Hand in Hindi
विदेशी लोगों में किसी के लिए आभार जताने या उसकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए हाथों पर किस किया जाता है। हाथ पर किस करने का यह तरीका आजकल भारत में भी काफी प्रचलित हो चुका है। पार्टनर की सुंदरता की तारीफ करने के लिए उनके हाथ पर किस करें।
(और पढ़े – खूबसूरती के अलावा महिलाओं की ये 6 ख़ूबियाँ जो पुरुषों को करती हैं आकर्षित)
किस करने का तरीका पार्टनर की नाक पर किस करना – Best Ways Of Kissing kiss on nose in Hindi
पार्टनर की नाक (nose) पर किस करने से आप उन्हें जताना चाहते हैं कि वे बेहद क्यूट (cute)हैं और इस कारण आपको उन पर प्यार आ रहा है।
(और पढ़े – एक महिला को चूमकर उत्तेजित करने के 10 हॉट स्पॉट)
प्यार जताने के लिए पार्टनर की हथेली पर किस करना – Best Ways Of Kissing kiss on palm in Hindi
हथेली (palm) पर किस करना जताता है कि आप अपने पार्टनर से प्यार करने के साथ-साथ उन पर पूरा भरोसा करते हैं। पार्टनर पर भरोसा जताने के लिए हथेली पर किस जरुर करें।
पार्टनर को किस करने का तरीका फ्रेंच किस – Kiss Karne Ke Best Tarika French Kiss In Hindi
इस किस को करने में आपको जीभ और होठों दोनों का इस्तेमाल करना पड़ता है। यह किस आप सिर्फ लविंग पार्टनर को कर सकते हैं। इसे करने के लिए पूरे रोमांस और जूनुन की जरुरत होती है और पूरे इमोशन के साथ इसे किया जाता है। आजकल लोगों में फ्रेंच किस करने का प्रचलन ज्यादा है।
(और पढ़े – महिलाओं के सबसे जादा कामुकता बाले होते है ये 8 अंग)
प्यार जताने के लिए पार्टनर की सिंगल लिप किस – Best Ways of Kissing Single Lip Kiss in Hindi
यह सैंडविच किस की तरह होता है जिसमें पार्टनर के होंठ को अपने दोनों होठों के बीच में लेकर चूसते हुए किस करना होता है। यह भी किस करने का अच्छा तरीका होता है।
(और पढ़े – सेक्स से पहले लड़कियाँ करती हैं ये तैयारियां, जिसके बारे में किसी को नहीं है पता)
पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए इयरलोब्स पर किस – ladki ko garam karne ka tarika Earlobe Kiss in Hindi
कान शरीर का संवेदनशील हिस्सा होता है इसलिए इयरलोब्स (Earlobe) पर किस करने से भी बेहद कामुकता का एहसास होता है। पार्टनर को कामुकता का एहसास करवाने और उत्तेजित करने के लिए यह किस अच्छा होता है।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें)
बॉयफ्रेंड को किस करने का तरीका लीव मार्क्स किस – Best Ways of Kissing Your Boyfriend Leave Marks Kiss in Hindi
इस किस को वुमन किस भी कहते हैं। महिलाएं लिपस्टिक लगाती है और पार्टनर को किस करते वक्स एक निशान छोड़ देती है। जान-बूझकर प्यार जताने के लिए यह निशान बनाया जाता है जिसे लीव द मार्क्स (leave marks)किस कहा जाता है।
(और पढ़े – क्या लगातार सेक्स पुरुष प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है?)
प्यार करने के लिए पार्टनर को करें एस्किमो किस – Best ways to kiss Eskimo Kiss in Hindi
यह किस एक तरह का रोमांटिक किस होता है जो कि दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे से करते हैं। इसमें दोनों पार्टनर्स नाक आपस में रगड़ते हैं और किस करते हैं। यह प्यार जताने के लिए बेहतर किस होता है।
(और पढ़े – जानिए सेक्स करने के लिए सुरक्षित समय)
प्यार जताने के लिए पार्टनर को करें बटरफ्लाई किस – Type of kissing butterfly kiss in Hindi
इस किस को करने के लिए दोनों पार्टनर्स सिर और आई लैशेज को टच करते हैं। इसमें आई लैशेज (eye lashes) और नाक को छूते हुए प्यार से एक-दूसरे को किस करते हैं।
(और पढ़े – फर्स्ट नाईट की सेक्स लाइफ को यादगार बनाने के आसन टिप्स)
पार्टनर के गाल पर किस करना – Kiss Karne Ke Tarika cheek kiss in Hindi
यह किस पार्टनर से प्यार जताने और उसे अपने स्नेह का एहसास करवाने के लिए किया जाता है। पार्टनर के साथ-साथ बच्चों, परिजनों को प्यार जताने के लिए भी गाल पर किस किया जा सकता है।
(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है)
बिना छूए प्यार जताने के लिए करें एयर किस – Type of kissing air kiss in Hindi
इस किस को आप फ्लाईंग(flying) किस के नाम से भी जानते हैं। इस किस को करने के दौरान आपको पार्टनर या किसी को भी छूने की जरुरत नहीं बल्कि हवा में किस देना होता है। सेलेब्रिटीज अपने फैन्स को भी ये ही किस देते हैं।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके)
पार्टनर पर हक जताने के लिए करें लव बाइट किस – Kiss Karne Ke Best Tarika love bite kiss in Hindi
इस किस को हिक्की किस भी कहते हैं। इस किस को करते वक्त आप पार्टनर की स्किन को धीरे-धीरे चूसें जिससे रक्त का थक्का जम जाता है और किस का निशान बन जाता है। इस किस को लव बाइट किस या हिक्की(hickey) किस भी कहते हैं।
(और पढ़े – लव बाइट क्या होता है और पुरुषों को लव बाइट बनावाना क्यों है पसंद)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment