Betnovate N skin cream in hindi बेटनोवेट एन स्किन क्रीम एक कॉर्टिकोस्टेरॉयड ड्रग है जो शरीर में होने वाले एलर्जी में इस्तेमाल होती है। Betnovate N skin cream glaxo smithkline Pharmaceutical द्वारा निर्मित ड्रग है। आइये इस क्रीम के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होती है, कैसे काम करती है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे लेख में आप जानेगे Betnovate N skin cream के लाभ, उपयोग करने के तरीके और साइड इफेक्ट्स, नुकसान के बारें में।
बेटनोवेट एन स्किन क्रीम एक तरह का कॉर्टिकोस्टेरॉयड ड्रग है। आइये जानते हैं कि इस क्रीम का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।
बेटनोवेट एन स्किन क्रीम एक कॉर्टिकोस्टेरॉयड ड्रग है। यह शरीर में बैक्टीरिया को मारकर एलर्जी, इन्फेक्शन और खुजली आदि को दूर करता है।
बेटनोवेट एन स्किन क्रीम का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
(और पढ़े – एलर्जी लक्षण, बचाव के तरीके और उपचार)
अगर आप इस क्रीम के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो।
यदि आप बहुत अधिक मात्रा में बेटनोवेट एन स्किन क्रीम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे:
यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों को बताये।
जी हाँ आप स्किन में होने वाले बैक्टीरियल इन्फेक्शन में इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले आप डॉक्टर से जरुर सलाह लें।
जी हां आप बेटनोवेट एन स्किन क्रीम (Betnovate N skin cream) को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार घाव द्वारा होने वाले इन्फेक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप इस क्रीम को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए। इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से जरुर पूछें।
जी हां इस क्रीम को अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से आपकी स्किन में लाल लाल निशान पड़ सकते हैं। इसलिए इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
जी हां इस क्रीम को आप इस तरह के इन्फेक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
आप प्रेगनेंसी के समय बेटनोवेट एन स्किन क्रीम (Betnovate N skin cream) का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें जिससे आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…