Bhang Ka Nasha Utarne Ke Upay भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय: होली का त्यौहार हो और भांग न पी जाये तो कोई मज़ा ही नही है, होली पर भांग पीना हमारे भारत में आम बात मानी जाती है। परन्तु भांग पीने के बाद जो नशा होता है वह जरूर बहुत बड़ा सर दर्द बन जाता है, क्योकि भांग पीने में तो बहुत मजा आता है, परन्तु इसका असर जब सर चढ़ कर बोलने लगता है तो व्यक्ति अपने होश में नही रहता है और अजीब तरह की हरकते करने लगता है जैसे जरूरत से ज्यादा हँसना, बोलना, रोना, खाना यह सब करता है, कभी तो भांग का नशा इतना ज्यादा हो जाता है की व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है।
लोग भांग का सेवन विभिन्न तरह से करते है कुछ लोग इसे गुजिया, मिठाई आदि में मिलाकर सेवन करते है तो कुछ लोग इसकी ठंडाई बना कर पीते है। जरूरत से ज्यादा भांग का सेवन करने से व्यक्ति का नर्वस सिस्टम काबू में नही रहता और वह किसी को पहचान भी नही पाते है। भांग का नशा ज्यादा हो जाये तो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है, इसलिए आज इस लेख में हम आपको भांग का नशा कैसे उतार सकते है (how to reduce bhang effect in hindi) और इसके क्या उपाय है उनके बारे में जानकारी देंगे।
जब आप भंग का सेवन करते है तो इसका नशा तुरंत नहीं होता है, इसमें लगभग दो से तीन घंटे लग जाते हैं। लेकिन जब आपको भांग का नशा पूरी तरह से चढ़ जाता है तो यह लभगग दो दिन तक रह सकता है।
भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय भी होते है जिनसे भांग का नशा और उससे होने वाले असर जल्दी ही ठीक हो जाते है। आईये जानते है भांग का नशा उतारने के घरेलू उपायों के बारे में।
भांग का नशा उतारने के लिए सबसे अचूक और असरदार नुस्खा है खटाई, किसी भी प्रकार की खट्टी चीज जैसे नीबू पानी, दही, छाछ या इमली इन सभी का सेवन करने से भांग का नशा निश्चित रूप से जल्दी उतर जाता है वह भी बिना किसी नुकसान के और यह स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – इमली के फायदे और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने का एक तरीका सरसों तेल भी है, यदि किसी व्यक्ति ने बहुत ज्यादा भांग पी ली हो और उसे बेहोशी होने लगे तो उसके कानो में सरसों तेल की कुछ बूंदे डालने से नशा जल्दी उतर जाता है।
(और पढ़े – सरसों के तेल के फायदे स्वास्थ्यवर्धक लाभ और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने के लिए हर्बल टी का उपाय भी कारगर साबित हो सकता है। कई लोग भांग उतारने के लिए गुलाब और चमेली से बनी हुई हर्बल टी का उपयोग भी करते है जिससे भांग का नशा तुरन्त कम हो जाता है। हर्बल टी भी एक लाभदायक उपाय हो सकता है, हर्बल टी में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो शरीर को तरोताजा रखने में मदद करते है।
(और पढ़े – हर्बल टी लिस्ट, बनाने की विधी, फायदे और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने में फाइबर युक्त भोजन भी बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। केला, संतरा, सेब, आम यह सभी फल फाइबर से परिपूर्ण होते है इनका सेवन करने से भी भांग का नशा जल्दी उतर जाता है। फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ
लेने से शरीर में कमजोरी नही लगती है और भांग का नशा भी उतर जाता है।(और पढ़े – फाइबर क्या है, स्रोत, फाइबर के फायदे और फाइबर के नुकसान…)
भांग का नशा उतारने में शुद्ध देशी घी भी बहुत सहायक हो सकता है। इसके सेवन से शरीर में मौजूद सारे नशीले तत्त्व बाहर निकल जाते है और भांग का नशा जल्दी से जल्दी उतर जाता है।
(और पढ़े – घी के फायदे और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने के लिए भुने चने और संतरे का सेवन करना लाभदायक होता है। इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भांग का नशा कम करने में मदद करते है और शरीर में उर्जा को बनाये रखते है।
(और पढ़े – संतरा खाने के फायदे और नुकसान…)
भांग की खुमारी उतारने के लिए नारियल पानी भी एक अच्छा विकल्प है। नारियल पानी में मौजूद मिनरल और इलेक्ट्रोलेट्स शरीर को स्फूर्ति देते है और शरीर में होने वाली पानी की कमी को पूरा करते है। नारियल पानी पीने से भांग का नशा भी तुरन्त कम हो जाता है और शरीर को आराम मिलता है।
(और पढ़े – नारियल पानी के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)
भांग का नशा उतारने के लिए चुटकी भर अदरक के पाउडर का सेवन करने से भी भांग का नशा तुरन्त उतर जाता है और शरीर को आराम पहुचता है। भांग का नशा कम करने के लिए अदरक भी एक अच्छा घरेलु उपाय साबित हो सकता है।
(और पढ़े – अदरक के फायदे, औषधीय गुण, उपयोग और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने के लिए कुछ आयुर्वेदिक दवाईयों का सहारा भी लिया जा सकता है, जैसे पंचद्रव्यघृत, पंचत्रिकघृत, ब्राह्मी सिपर और अश्वगंधारिष्ट यह कुछ दवाईया भांग का नशा उतारने में मदद कर सकती है और इनका शरीर पर भी कोई नुकसान नही होगा।
(और पढ़े – अश्वगंधा के फायदे और नुकसान…)
होली में हुए भांग का नशा उतारने के लिए मिल्कशेक भी एक अच्छा उपाय हो सकता है। किसी भी फल जैसे केला, सेब, गाजर आदि का मिल्कशेक शरीर से नशीले तत्त्व बाहर करता है और शरीर को स्वस्थ और उर्जावान बनाता है।
(और पढ़े – दूध के फायदे, गुण, लाभ और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने के लिए कभी भी किसी तरह की पेनकिलर का प्रयोग न करे, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और कई तरह की परेशानिया हमारे शरीर में पैदा कर सकता है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई गंभीर शारीरक बीमारी है तो बिना डॉक्टर की सलाह के ना ही भांग का सेवन करे ना ही किसी भी तरह की पेनकिलर का सेवन करे क्योकि यह हमारे शरीर को बहुत नुकसान भी पंहुचा सकती है।
(और पढ़े – भांग के बीज के फायदे और नुकसान…)
भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय (Bhang Ka Nasha Utarne Ke Upay In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…