Bhulne Ki Bimari Ka Gharelu Upay भूलने की बीमारी की समस्या को लोग ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते है, परन्तु कभी कभी यह बड़ी और गंभीर समस्या बनकर भी उभर सकती है क्योकि इस बीमारी में मेमोरी लॉस होने की भी संभावना होती है। इसलिए इसे नजरंदाज़ करना ठीक नहीं है यदि आपको भूलने की बीमारी के कोई लक्षण दिखे तो डॉक्टर से तुरन्त इसके बारे में बात करें। वैसे तो भूलने की बीमारी के घरेलू उपाय भी हैं जिससे इस समस्या को ठीक किया जा सकता है। परन्तु अगर आपको भूलने की बीमारी में ज्यादा परेशानी हो तो डॉक्टर से बात करने में ना घबराएं।
तो आईये आज इस लेख में जानते है की भूलने की बीमारी के घरेलू उपाय और नुस्खे क्या हो सकते है जिसे अपनाकर इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।
विषय सूची
वैसे तो भूलने की बीमारी की कोई दवा बाजारों में उपलब्ध नहीं है इसलिए ज्यादातर लोग इसके इलाज के लिए घरेलू तरीकों की तलाश करते है। कुछ खानपान में बदलाव और अपनी दिनचर्या में सुधार करके आप अपनी भूलने की बीमारी को ठीक कर सकते है। इसलिए आज हम आपको भूलने की बीमारी का इलाज करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बतायेंगे।
भूलने की बीमारी के सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है सूखे मेवे। सूखे मेवे जैसे बादाम, अखरोट, काजू आदि याददाश्त को मजबूत करते हैं और दिमाग की कार्यप्रणाली को सुचारु रुप से चलाते हैं। इन सभी नुस्खों में हमारे दिमाग और मस्तिष्क को पोषण देने वाले तत्वों की प्रचुरता होती है।
(और पढ़े – ड्राई फ्रूट्स के फायदे और नुकसान…)
सुबह सुबह अंडा खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और यह एक अच्छा घरेलू तरीका भी है। सुबह के नाश्ते में भी कई लोग इसे खाना पंसद करते हैं, और अंडे वैसे भी जल्दी बन जाते हैं तो आप इनका उपयोग भूलने की बीमारी ठीक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत सारे पोषक तत्वों से भरा अंडा आपकी याददाश्त को भी बेहतर करता है। अंडे में मौजूद कोलाइन दिमाग के लिए बहुत ही जरूरी पोषक तत्त्व होता है। अगर आपको भी चीजें जल्दी-जल्दी भूलने की आदत है, तो अपनी डाइट में अंडा जरूर शामिल करें और इसके फायदे देखें।
(और पढ़े – अंडे खाने के फायदे और नुकसान…
)यदि आप अपनी याददाश्त को तेज़ बनाना चाहते हैं तो सूरजमुखी के बीज आपके लिए रामबाण इलाज साबित हो सकती है। विटामिन ई से भरपूर सूरजमुखी के बीज के अलावा इसके तेल का प्रयोग अपने खाने में करने से भी फायदा होगा।
(और पढ़े – सूरजमुखी के फायदे और नुकसान…)
आपने कई बार सुना और पढ़ा होगा कि ओमेगा 3 फेटी एसिड दिमाग के लिए बहुत जरूरी है और ये एक अच्छा घरेलू उपाय भी है भूलने की बीमारी के लिए। इसके लिए मछली से बेहतर से कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। खासकर गर्भवती महिलाओं को इसे खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसे खाने से आने वाले बच्चे की दिमागी सेहत भी अच्छी रहती है। आपको बता दें कि सॉलमन और टूना मछली में भी ओमेगा की अच्छी मात्रा होती है।
(और पढ़े – ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ…)
भूलने की बीमारी का सबसे अच्छा आयुर्वेदिक इलाज पालक भी है। पालक की सब्जी या जूस पीने से भी आप अपनी मेमरी यानि कि याददाश्त को अच्छा रख सकते है। इसमें ल्यूटिन नामक पदार्थ मौजूद होता है जो आपके याद रखने की क्षमता को और बेहतर करता है। इसके अलावा आपके सेहत को भी दुरुस्त रखता है।
(और पढ़े – पालक खाने के फायदे और नुकसान…)
चुकंदर हमारे शरीर को कई पोषक तत्व उपलब्ध कराता है इसलिए यह भूलने की बीमारी का इलाज करने के लिए भी यह अच्छा उपाय है। चुकंदर का जूस शरीर के अंदर खून के स्त्राव को सही रखता है। यह आपके शरीर में आयरन को बढ़ाता है साथ ही इसके इस्तेमाल से याददाश्त और दिमागी सेहत पर बेहतर असर भी होता है।
(और पढ़े – चुकंदर खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ…)
यदि आपको चॉकलेट खाना पसंद है तो थोड़ी मात्र में चॉकलेट रोजाना खाएं, इससे आपको कई फायदे दिखाई देंगे। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिमाग को बेहतर बनाने का संकेत देते है। इसके लिए सबसे जरूरी यह होगा कि आप डार्क चॉकलेट खाएं, लेकिन इसकी मात्रा को सीमित भी रखें।
(और पढ़े – क्या आप जानते हैं चॉकलेट खाने के फायदे और नुकसान के बारे में…)
अगर आप भी भूलने की बीमारी से छुटकारा पाना चाहते है तो आप योग और मैडिटेशन का सहारा ले सकते है, इससे आपकी मेमोरी शार्प होती है और मस्तिष्क की नसों को आराम मिलता है।
(और पढ़े – मेडिटेशन क्या होता है , प्रकार और करने के फायदे…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…