जड़ीबूटी

बेलपत्र के फायदे और नुकसान – Bilva Leaves Benefits And Side Effects In Hindi

Bilva Leaves In Hindi: भारत में बेलपत्र का विशेष महत्‍व है क्‍योंकि बेलपत्र का उपयोग भगवान शंकर को खुश करने के लिए उपयोग किया जाता है। बेलपत्र या बिल्‍व लीफ भगवान शिव की तीनों आंखों को दर्शती हैं। हालांकि आध्‍यात्‍म की दृष्टि से बेलपत्र के फायदे होने के साथ ही यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी फायदेमंद होती है। बेल का पेड़ भारतीय संस्‍कृति में पूजनीय वृक्ष है। ऐसा कहा जाता है कि बेल के पेड़ में देवताओं का वास होता है। प्राचीन आध्‍यात्मिक ग्रंथों में भी बेलपत्र का उल्‍लेख मिलता है। आज इस लेख में आप बेलपत्र के फायदे और नुकसान संबंधी जानकारी प्राप्‍त करेगें।

विषय सूची

बेलपत्र का वैज्ञानिक नाम – Bilva Leaves scientific name in Hindi

बेलपत्र का वैज्ञानिक नाम ऐगल मार्मेलोस एल (Aeglemarmelos L) है जिसे आमतौर पर बेल के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा बेलपत्र के पेड़ को अन्‍य नामों से जैसे बंगाल क्वीन, गोल्‍डन एप्‍पल, जापानी बिटर ऑरेंज, स्‍टोन एपप्‍ल या बुड एप्पल आदि। बेल का पेड़ रटैसी (Ratasi) परिवार से संबंधित है।

बेलपत्र के औषधीय गुण – Belpatra ke ausdhiya Tatva in Hindi

बेलपत्र के फायदे इसमें मौजूद पोषक तत्‍व और औषधीय गुणों के कारण होते हैं। बेल के पत्‍तों में एंटीडायबिटिक, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीफंगल, एंटीबैक्‍टीरियल और हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं। इन सभी गुणों के कारण ही बेलपत्र को औषधीय जड़ी बूटी के रूप में उपयोग किया जाता है।

(और पढ़ें – बेल के फायदे, गुण और नुकसान)

बेलपत्र के फायदे – Bilva Leaves Benefits in Hindi

प्राचीन समय से ही बेल के फल और बेलपत्र का उपयोग आयुर्वेद में किया जा रहा है। बेल के पेड़ के लगभग सभी हिस्‍सों में औषधीय गुण होते हैं। जिनका उपयोग कई गंभीर और सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। आध्‍यात्म की दृष्टि के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेलपत्र का विशेष महत्‍व है। आइए जाने बेल की पत्‍ती का उपयोग किस प्रकार और कौन सी बीमारी के लिए किया जा सकता है।

बेलपत्र के फायदे श्वसन समस्‍याओं के लिए – Belpatra ke fayde Respiratory problems ke liye in Hindi

जिन लोगों को श्वसन संबंधी समस्‍याएं होती है उनके लिए बेल का पेड़ बहुत ही लाभकारी होता है। आयुर्वेद के अनुसार अस्‍थमा और सर्दी जैसे लक्षणों को दूर करने के लिए बेल का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। बहुत से लोग जानते हैं कि बेल से एक प्रकार का तेल निकाला जाता है। यह तेल अस्‍थमा और सर्दी के अलावा अन्‍य श्वसन संबंधी समस्‍याओं को प्रभावी रूप से ठीक करने में सहायक होता है। आप भी किसी आयुर्वेद चिकित्‍सक के परामर्श के अनुसार बेल के तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़ें – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव)

बेलपत्र के लाभ मधुमेह के लिए – Belpatra leaves for diabetes in Hindi

मधुमेह रोगी को बेलपत्र का उपयोग करना चाहिए। बेलपत्र के गुण शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। इसका कारण यह है कि बेलपत्र में पेट साफ करने वाले गुण (laxatives) होते हैं। जो शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्‍त इंसुलिन का उत्‍पादन करने में सहायक होते हैं। यदि आप भी मधुमेह रोगी हैं तो नियमित रूप से प्रतिदिन 2 से 3 बेलपत्र का सेवन करें। यह आपके शरीर में रक्‍तर्शकरा के स्‍तर को नियंत्रित कर सकता है।

(और पढ़ें – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

बेलपत्र चूर्ण के फायदे दस्‍त के लिए – Belpatra churna ke fayde Diarrhea ke liye in Hindi

पाचन संबंधी समस्‍याओं और विशेष रूप से दस्‍त, पेचिश आदि का उपचार करने के लिए बेल के फल और बेल की पत्तियों का उपयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि बेलपत्र में टैनिन (tannin) की अच्‍छी मात्रा होती है। टैनिन दस्‍त और पेचिश आदि के लक्षणों को दूर करने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में सहायक होता है। इस प्रकार की समस्‍या से बचने के लिए आप बेल के कच्‍चे फल या बेलपत्र के चूर्ण का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं)

बेलपत्र खाने के फायदे सूजन कम करे – Belpatra khane ke fayde sujan kam kare in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि बेलपत्र में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिसके कारण शरीर में आने वाली सूजन को दूर करने के लिए बेल के पत्‍तों का उपयोग किया जा सकता है। शरीर के किसी हिस्‍से में सूजन होने के दौरान आप बेलपत्र का पेस्‍ट बनाएं और प्रभावित क्षेत्र में लगाएं। इसके अलावा आप बेल के अर्क का उपयोग भी सूजन प्रभावित क्षेत्र में कर सकते हैं। इस तरह से आप सूजन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए आप बेलपत्र का उपयोग कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़ें – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय)

बेलपत्र जूस के फायदे संक्रमण से बचाए – Belpatra ke fayde Sankraman se bachaye in Hindi

बेलपत्र में एंटी फंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं। इन गुणों की मौजूदगी के कारण बेल के पत्‍तों के रस का उपयोग आप घाव और अन्‍य चोटों में कर सकते हैं। क्‍योंकि यह घावों में होने वाले संक्रमण को फैलने से रोक सकता है। अध्‍ययनों से भी पता चलता है कि बेलपत्र जूस के औषधीय गुण संक्रमण फैलाने वाले बैक्‍टीरिया के विकास को रोकने और उन्‍हें नष्‍ट करने में सक्षम होते हैं। यदि आपको घाव या फोड़े हैं तो आप इनका उपचार करने के लिए बेलपत्र जूस का उपयोग कर सकते हैं।

बेलपत्र का चूर्ण कब्‍ज का इलाज करे – Belpatraka Churna Kabj ka ilaj kare in Hindi

कब्‍ज की समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए बेलपत्र चूर्ण लाभकारी होता है। यदि आप भी कब्‍ज और इससे होने वाली अन्‍य समस्‍याओं से बचना चाहते हैं तो औषधीय बेलपत्र चूर्ण का उपयोग करें। कब्‍ज का उपचार करने के लिए आप बेलपत्र चूर्ण के साथ थोड़ी मात्रा में नमक और कालीमिर्च को मिलाएं। इस मिश्रण का नियमित सेवन कब्‍ज का प्राकृतिक इलाज करता है। इसके अलावा बेलपत्र चूर्ण के लाभ आंतों में मौजूद विषाक्‍तता को भी दूर कर सकते हैं।

(और पढ़ें – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं)

बेलपत्र का इस्‍तेमाल स्‍कर्वी के लिए – Belpatra ka Istemal Scurvy ke liye in Hindi

बेल को विटामिन का सबसे अच्‍छा स्रोत माना जाता है। स्‍कर्वी रोग विटामिन सी की कमी के कारण होता है। लेकिन नियमित रूप से बेल और बेलपत्र का सेवन करने से आप शरीर में विटामिन सी की कमी को दूर कर सकते हैं। जिससे आपको स्‍कर्वी के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़ें – स्कर्वी रोग क्या है, लक्षण, कारण, उपचार और रोकथाम)

बेलपत्र के आयुर्वेदिक फायदे हृदय के‍ लिए – Belpatra Use for Heart Health in Hindi

नियमित रूप से बेलपत्र का सेवन करना आपके हृदय स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देता है। इसके अलावा आप अपने हृदय को स्‍वस्‍थ रखने के लिए बेलपत्र फल का भी उपयोग कर सकते हैं। नियमित रूप से बेल फल के रस के साथ घी का सेवन करना दिल की बीमारियों को दूर कर सकता है। यह एक पारंपरिक तरीका है जिसका उपयोग प्राचीन समय से दिल के दौरे जैसी समस्‍याओं के इलाज में किया जा रहा है।

(और पढ़ें – दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ आहार)

बेलपत्र के पत्‍ते के फायदे कोलेस्‍ट्रॉल कम करे – Bilva Leaf benefits for Control Cholesterol in Hindi

बेल के पत्‍ते कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कम कर सकते हैं। कोलेस्‍ट्रॉल हृदय रोगों और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का प्रमुख कारण होता है। लेकिन दैनिक आधार पर बेल के पत्‍तों के अर्क का उपभोग रक्‍त और शरीर में मौजूद कोलेस्‍ट्रॉल की उच्‍च मात्रा को कम करता है। यदि आप भी अपने शरीर में खराब कोलेसट्रॉल को कम करना चाहते हैं तो बेल के पत्‍ते का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें – हाई कोलेस्ट्रॉल कम करने के घरेलू उपाय)

बेलपत्र के चमत्‍कार हेयर ग्रोथ के लिए – Bale Leaves for Hair growth in Hindi

स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के साथ ही आप अपने बालों के लिए भी बेलपत्र का उपयोग कर सकते हैं। बेलपत्र में ऐसे पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ अच्‍छी मात्रा में होते हैं जो बालों को बढ़ने में मदद करते हैं। इसके लिए आप अपने द्वारा उपयोग किये जाने वाले हेयर पैक में बेलपत्र पाउडर या पेस्‍ट को मिला सकते हैं। इसके अलावा बेलपत्र को अच्‍छी तरह से पीस लें और फिर थोड़े से पानी में घोलकर इस पानी से बालों को धुलें। सप्‍ताह में 1 बार नियमित रूप से बेलपत्र का उपयोग करने से कुछ ही महिनों में आपको अपने बालों में उचित परिवर्तन देखने मिलेगा।

(और पढ़ें – बालों की देखभाल के घरेलू उपाय और हेयर केयर टिप्स)

बेलपत्र का जूस कैसे बनाये – How to make Bilva Leaves  juice in Hindi

बेल के पत्‍तों का रस या बेलपत्र जूस मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। मधुमेह रोगी को अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए बेलपत्र जूस को नियमित रूप से सुबह के समय पीना चाहिए।

बेलपत्र जूस बनाने के लिए सामग्री –

बेलपत्र जूस तैयार करने के लिए आपको 1 से 2 बेलपत्र, 5 से 6 तुलसी के पत्‍ते, 2 से 3 पुदीना के पत्‍ते, 2 से 3 टहनी करी पत्‍ता, ½ आंवला और 2 चम्‍मच लौकी के जूस की आवश्‍यकता होती है।

बेलपत्र जूस बनाने की विधि –

आप इन सभी उत्पादों को एक ब्लेंडर की मदद से बारीक पेस्‍ट बनाएं। इस पेस्‍ट को पर्याप्‍त पतला करने के लिए आप इसमें पानी मिलाएं। इसके बाद आप अपने स्‍वादानुसार इसमें काला नमक मिलाएं और सेवन करें। इस बात का ध्‍यान दें कि इस जूस को अधिक देर तक न रखें। जूस तैयार करने के 1 से 2 घंटे भीतर ही इस जूस का सेवन फायदेमंद होता है।

(और पढ़ें – बेल का शरबत के फायदे और नुकसान)

बेलपत्र के नुकसान – Belpatra ke Nuksan in Hindi

सामान्‍य रूप से बेलपत्र और बेलपत्र फल का उपयोग स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में बेलपत्र का उपयोग करने के नुकसान भी हो सकते हैं। जैसे कि :

  • गर्भावस्‍था या स्‍तनपान कराने के दौरान महिलाओं को बेलपत्र का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • बेलपत्र में एंटी-फर्टीलिटी (Anti-fertility) गुण होते हैं। जिसके कारण अधिक मात्रा में इसका सेवन करना महिला और पुरुषों दोनों को प्रभावित कर सकता है।
  • अधिक मात्रा में बेलपत्र का सेवन करने से भूख कम होने की समस्‍या भी हो सकती है।
  • मधुमेह रोगियों के लिए बेलपत्र फायदेमंद होता है। लेकिन इन्‍हें भी बहुत ही कम मात्रा बेलपत्र का सेवन करना चाहिए।
  • यदि आप किसी विशेष स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या के लिए दवाओं का सेवन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बेलपत्र के नियमित सेवन के लिए आपको डॉक्‍टर से अनुमति लेना चाहिए।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago