Bio Oil in hindi अगर आप स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के बारे में सोच रही है और किसी तेल की खोज में है तो आपने बायो आयल का नाम तो जरूर सुना होगा। जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे की बायो आयल स्किनकेयर के लिए बनाया गया उत्पाद है। इसका मुख्य घटक है पर्सल्लिन तेल है। त्वचा स्ट्रेच मार्क्स के अलावा बायो आयल के उपयोग फेस और होंठों पर भी किया जा सकता हैं। इस लेख में आप जानेगे की बायो ऑइल क्या है? इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है और बायो ऑयल के फायदे क्या-क्या है।
जब स्किन स्ट्रेच होती है तो उसकी सेल्स कमज़ोर हो जाती हैं, जिससे उसकी सेल प्रोडक्शन साईकल डिस्टर्ब हो जाती है और उसको नुकसान पहुंचता है। इस कारण आपकी त्वचा के ठीक नीचे की परत में निशान हो जाते हैं, जो शुरूआती दौर में तो गुलाबी या लाल-से लगते हैं और कुछ समय बाद ये सिल्वर या सफ़ेद लाइन में तब्दील हो जाते हैं। यानी स्किन अगर उसकी flexibility से ज़्यादा खिंच जाती है तो ये निशान हो जाते हैं। ये अधिकतर thighs, hips, lower back, breasts और घुटनों पर पाये जाते हैं।
ये स्ट्रेच मार्क्स अधिकतर गर्भावस्था के समय के दौरान होते हैं, लेकिन इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं – जैसे अचानक से वज़न का बढ़ जाना या कम हो जाना, जादा मसल्स बनाने के बाद उनका कम हो जाना आदि।
बायो ऑयल को लोग हमेशा प्रेगनेंसी के समय होने वाली स्ट्रेच मार्क्स से जोड़कर देखते हैं, लेकिन ये आपकी गलत धारणा है। बायो ऑयल स्किन के लिए बड़े काम की चीज़े है। ये ना सिर्फ स्ट्रेच मार्क्स हटाता है, बल्कि स्किन की अन्य समस्याओं जैसे दाग धब्बे, झाइयां इत्यादि से छुटकारा भी दिलाता है।
(और पढ़े – स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए लगाये इस तेल को)
Bio oil बायो ऑयल में मुख्य रूप से पुरकेलिन ऑयल (purcellin oil) होता है, जो त्वचा के रूखेपन को कम करता है। इसके अलावा इस ऑयल में विटामिन ए, विटामिन इ ,कैलेंडुला, रोजमेरी, कैमोमिल, लैवेंडर ऑयल भी होते हैं। ये सब चीज़े त्वचा सम्बंधित हर दुष्प्रभाव को रोकने के लिए प्रमाणित है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, कि इसमें कोई प्रेज़रवेटिव नहीं होता है।
(और पढ़े – सर्दियों में होठों का फटना कैसे रोके और बनाएं बेबी सॉफ्ट)
इस तेल में प्राकृतिक तेल मौजूद होता है। यह तेल चेहरे के मुहांसों और बार बार होने वाले दाग धब्बों को जड़ से दूर करने की काबिलियत रखता है। इससे टेंनिंग की समस्या, ढीली पड़ी हुई त्वचा सब में फायदा मिलता है। यदि आप इसके फायदे को देखना चाहते है, तो इसका नियमित इस्तेमाल करे, कुछ दिन में आपको फायदा दिखने लगेगा। इसका असर ४ हफ्तों में दिखने लगता है और साथ ही गर्भावस्था या डिलीवरी के बाद के लिए भी ये प्रोडक्ट काफी अच्छा है। बायो ऑयल हर उम्र के लोगों के लिए सही है।
(और पढ़े – रातों रात पिंपल से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय)
बायो आयल को त्वचा के ऊपर कम से कम तीन महीने तक लगाने पर आपको सही परिणाम प्राप्त होगे इसके लिए आप बायो आयल को अपनी उंगलियों पर लेकर उन निशान पर लगायें जिसे आप हटाना चाहती है। लगाने के थोड़ी देर बाद त्वचा इसे अपने अन्दर शोख लेगी इसके बाद आप कोई भी सनस्क्रीन लगा सकती है। कटी हुई या चोटिल त्वचा पर बायो आयल का इस्तेमाल करने से बचे।
बायो आयल गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए सुरक्षित है। गर्भावस्था के दौरान बायो ऑइल दूसरी तिमाही की शुरुआत से लगातार लगाया जाना चाहिए। यह पेट में पल रहे बच्चे के लिए हानी रहित है। स्तनपान के दिनों में भी अपने शरीर पर बायो ऑइल का उपयोग करें, लेकिन इसे निपल्स पर ना लगायें। आप को कोई भी संदेह हो तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
आप यहाँ से सबसे कम दामों में बायो ऑयल खरीद सकती हैं
बायो ऑयल के फायदे में यह एक मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है। यह हर तरह की त्वचा पर सूट करता है। इस्तेमाल के लिए नहाने के बाद अपने हाथो पर थोड़ा सा बायो आयल ले और अपनी त्वचा पर लगाए। ये बड़ी ही आसानी से आपकी त्वचा में समां जायेगा।
यदि आप इसे कम्पलीट ब्यूटी प्रोडक्ट भी कहे तो गलत नहीं होगा। बायो आयल बालो के लिए भी बहुत फायदेमंद है। प्रयोग के लिए हफ्ते में दो दिन बायो ऑइल को अपने बालो की जड़ो में लगाए।
(और पढ़े – करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के बाद कैसे रोका बालों का झड़ना)
बायो ऑइल की मालिश आपके नाखुनो में चमक और मजबूती लाने के लिए भी फायदेमंद है। अगर आप अपने नाखूनों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते है तो बायो आयल का इस्तेमाल करे। अपने नाखूनों की बायो आयल से मालिश करे आपके नाखून चमकदार होंगे और उनकी ग्रोथ भी अच्छी और जल्दी होगी।
(और पढ़े – नाखूनों को ऐसे रखें स्वस्थ और खूबसूरत)
बायो ऑयल के फायदे सिर्फ त्वचा के लिए बल्कि होंठो के लिए भी फायदेमंद है। होंठो को नरम और मुलायम बनाने के लिए आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं।
आँखों का मेकअप करना तो हर लड़की को अच्छा लगता है, लेकिन इसे निकलाना बहुत मुश्किल होता है। आँखे हमारे शरीर का इतना नाजुक अंग है की हम इस पर कठोरता भी नहीं दिखा सकते है। आँखों का मेकअप आसानी से हटाने के लिए बायो ऑइल मददगार है। बस एक रुई का टुकड़ा लीजिये उस पर थोड़ा सा बायो ऑयल लगाकर आँखों का मेकअप निकाले।
(और पढ़े – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के 6 मेकअप सीक्रेट)
ज्यादातर देखा गया है की कोहनी और घुटनों की त्वचा का रंग शरीर की अन्य जगह से डार्क रहता है और बहां की त्वचा थोड़ी रुखी भी रहती है इसलिए यदि आपकी कोहनी की त्वचा बहुत रूखी और काली हो गयी है तो बायो ऑइल लगाइये इससे आपको फायदा मिलेगा।
(और पढ़े – कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय )
आप यहाँ से सबसे कम दामों में बायो ऑयल खरीद सकती हैं
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…