आमतौर पर ज्यादातर पतियों को यह शिकायत रहती है कि उनकी पत्नी उनके साथ रूखा व्यवहार करती हैं। इसलिए वे अक्सर शाम को दफ्तर से घर देर से लौटते हैं ताकि पत्नी के रुखे बर्ताव का सामना न करना पड़े। वास्तव में यह एक समस्या है जिससे भागने की नहीं बल्कि समझने की जरूरत होती है।
अगर पत्नी का व्यवहार पति के प्रति बदल रहा है तो यह किसी न किसी कारण से होता है। हो सकता है कि पति अपनी पत्नी को आराम करने का मौका ही न देता हो या हर काम के लिए उसी पर निर्भर रहता हो। अगर आपको भी अपनी पत्नी के बर्ताव में रुखापन दिख रहा हो तो इस लेख में हम आपको पत्नी की बेरुखी दूर करने के तरीकों (Biwi ki berukhi dur karne ke upay in hindi ) के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
वास्तव में पत्नी की बेरुखी के पीछे कई कारण होते है। यदि आप घर के किसी भी काम में अपनी पत्नी की मदद नहीं करते हैं तो वह आपसे रूखा व्यवहार कर सकती है। अगर आप अपनी पत्नी की बेरुखी दूर करना चाहते हैं तो जब भी आपको समय मिले, अपनी पत्नी का हाथ बटाएं।
संभव हो तो उससे पूछ लें कि मेरे लायक कोई काम हो तो बताओ। अगर पत्नी भी कामकाजी है तो घर के कामों को बांट लें। अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं तो हफ्ते में एक या दो दिन घर के कामों और बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी अपने ऊपर लें। अपनी वाइफ की बेरूखी दूर करने का यह सबसे उत्तम तरीका है।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
ज्यादातर पत्नियों का मानना है कि उनके पति उनको समय नहीं देते हैं। ऐसे में पति के प्रति पत्नी का व्यवहार रूखा होना स्वाभाविक है। अगर आपको सच में लग रहा है कि आपकी पत्नी का स्वभाव बदल रहा है तो आपको तुरंत उसकी बेरुखी दूर करने के लिए समय निकालना चाहिए।
माना कि आप कामकाजी हैं और आपके पास समय की कमी है लेकिन पत्नी की अनदेखी नहीं की जा सकती है। उसकी मदद के बिना आप न तो समय पर काम पर जा सकते हैं और ना ही बिना टेंशन के अपने काम पर फोकस कर सकते हैं। इसलिए अगर पत्नी के व्यवहार में रूखापन हो तो उसके साथ समय बिताएं, फर्क आपको खुद महसूस होगा।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
आमतौर पर पत्नी की बेरुखी के पीछे पति द्वारा पत्नी की अनदेखी और उसे प्राथमिकता न देना मुख्य कारण होता है। ऐसे में पति के प्रति पत्नी का व्यवहार सख्त या खराब हो जाता है। पत्नी के रूखे व्यवहार को बदलने के लिए आप अपनी पत्नी को प्राथमिकता देना सीखें।
अगर पत्नी बीमार है तो टालमटोल करने की बजाय उसे समय पर डॉक्टर के पास लेकर जाएं। पत्नी की आवश्यकता की चीजों को समय पर लाकर दें। आपकी पत्नी आपकी एक जिम्मेदारी है और उसके सुख दुख का ख्याल रखना आपका कर्तव्य है। जब आप अपनी पत्नी को भी पहली प्राथमिकता देंगे तो आपके प्रति उसकी बेरूखी अपने आप ही खत्म हो जाएगी।
(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें…)
माना जाता है कि पत्नी की बेरुखी सबसे ज्यादा तब बढ़ती है जब पति बहुत आलसी, स्थिति को न संभाल पाने वाला और जल्दी ही हार मान लेने वाले स्वभाव का होता है। ऐसी स्थिति में पति को अपनी पत्नी से सीखना चाहिए।
एक दूसरे से सीखने की आदत विकसित करने से रिश्ते बेहतर होते हैं और मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने की भी क्षमता विकसित होती है। जब पति साहसी होता है और घर में होने वाली उथल पुथल को संभाल पाता है तो पत्नी का व्यवहार भी ठीक रहता है।
(और पढ़े – मर्दों की इन खूबियों पर मर मिटती हैं महिलाएं…)
ज्यादातर पतियों की आदत होती है कि वे अपनी पत्नी से अपनी बातें शेयर नहीं करते हैं। कुछ पति बातों को छिपाते हैं तो कुछ झूठ बोलते हैं। ऐसे में पत्नी का व्यवहार दिनों दिन रूखा होने लगता है।
अगर आप अपनी पत्नी की बेरुखी दूर करना चाहते हैं तो पत्नी से हर बात शेयर करें। पत्नी को अपने काम के बारे में और अपनी सैलरी के बारे में भी बताएं। आपको किस वजह से चिंता, डिप्रेशन होता है और आपकी कमजोरी क्या है, ये सभी बातें बताएं।
जब आप पत्नी को महत्व देंगे तो जाहिर है वह आपकी पत्नी है, उसे यह जरूर अच्छा लगेगा और उसकी बेरुखी दूर हो जाएगी।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
कई बार ऐसा होता है कि पति को अपनी पत्नी के रुखे स्वभाव का कारण नहीं पता चल पाता है। इसलिए पत्नी की बेरुखी दूर करने के लिए वास्तविक कारणों को जानना बेहद जरूरी है।
इसके लिए आप अपनी पत्नी से आराम से बैठकर बातें करें, वजह जानने की कोशिश करें और अपना भी मूल्यांकन करें कि कहीं आपने कोई बात कहकर उसका दिल तो नहीं दुखा दिया।
जब आपको सही कारण पता चल जाए तो उसके आधार पर समस्या को सुलझाने की कोशिश करें और यदि आपकी गलती हो तो क्षमा मांगने में कोई बुराई नहीं है। इससे आपकी पत्नी की नाराजगी दूर हो जाएगी।
(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)
पत्नी को भी रोजमर्जा के कामों और एक निश्चित दिनचर्या से ब्रेक लेने की जरूरत होती है अन्यथा स्वभाव में रुखापन आना लाजिमी है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए पति को सप्ताह या महीने में अपनी पत्नी को कहीं घूमाने लेकर जाना चाहिए।
किसी दिन पति को खाना खुद बनाना चाहिए या अपने बजट के अनुसार बाहर खाना चाहिए। इसके अलावा आप पत्नी की बेरुखी को दूर करने के लिए उसे सरप्राइज गिफ्ट दे सकते हैं, उसके साथ डांस कर सकते हैं, मूवी जा सकते हैं और पिकनिक की भी प्लानिंग कर सकते हैं। इससे आपके प्रति उसका व्यवहार बदल जाएगा।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
कई बार पति और पत्नी के बीच गलतफहमी पैदा हो जाती है और पत्नी तुरंत नाराज हो जाती है। इसके बाद ऑफिस से लौटने पर पत्नी पति को चाय के लिए भी नहीं पूछती है बीमार बनकर लेटी रहती है। पत्नी के इस रुखे बर्ताव को सहन करना वास्तव में बहुत मुश्किल होता है।
ऐसे में आपके पास कोई विशेष तरीका नहीं बचता है क्योंकि यह पत्नी के स्वभाव में शामिल हो जाता है और आये दिन आपको इस तरह के रूखे व्यवहार का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में आपको अपनी पत्नी को लेकर वैवाहिक काउंसलिंग के लिए जाना चाहिए। वहां काउंसलर यह बताते हैं कि वैवाहिक रिश्तों के लिए क्या जरूरी है। इससे आपकी पत्नी का व्यवहार बदल सकता है।
आपको यह भी जानना चाहिए –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…